आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

काफ़ी समय के बाद आख़िरकार Netflix पर हाल ही में देखे गई मूवी या शो को, अब आप के Netflix अकाउंट से "recently watched" लिस्ट पर जा कर डिलीट किया जा सकता है। Netflix के दर्शक अब आप मज़े करें क्योंकि आप के शर्मनाक भेद के बारे में अब कोई भी पता नही लगा सकेगा। आप "Profiles" फीचर का उपयोग कर के भी अपनी "recently watched" लिस्ट को अकाउंट उपयोग करने वाले अन्य लोगों से दूर रख सकते हैं।

Netflix के मोबाइल एप पर हाल ही में देखे हुए शो या मूवी को डिलीट कर पाना संभव नहीं है। ऐसा करने के लिए आप को कंप्यूटर ब्राउज़र का उपयोग करते हुए अपने Netflix अकाउंट पर लॉगिन करना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

हाल ही में देखी गई मूवी या शो को डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंप्यूटर या टैब्लेट पर, इंटरनेट ब्राउज़र के ज़रिए http://www.netflix.com पर लॉगिन करें। Netflix ग्राहक सुविधा के अनुसार, मोबाइल एप इस विकल्प पर नहीं जा सकते, लेकिन मोबाइल इंटरनेट ब्राउज़र ऐसा कर सकता है।
    • यदि आप की मोबाइल डिवाइस पर ब्राउज़र नहीं है, तो कंप्यूटर के ज़रिए लॉग ऑन करें। आप के द्वारा किए गए बदलाव 24 घंटे के अंदर अन्य डिवाइस पर भी लागू हो जाएँगे।
  2. यदि लॉगिन करने के बाद में नामों की एक लिस्ट सामने आती है, तो अपनी प्रोफाइल का चयन करें। हर एक प्रोफाइल पर देखे गए शो की एक अलग ही लिस्ट होगी।
    • यदि कोई भी लिस्ट नहीं दिख रही है तो नाम और एक वर्गाकार छवि (एक चेहरे की तरह) को पाने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने पर देखें। यदि यह आप की प्रोफाइल नहीं है, तो इमेज पर क्लिक करें और अपने प्रोफाइल आइकान को चुनें।
  3. अपने हाल ही में देखे हुए शो की लिस्ट देखने के लिए https://www.netflix.com/WiViewingActivity पर जाएँ। [१] आप यहाँ पर, ऊपरी दाएँ कोने में स्थित प्रोफाइल आइकान पर क्लिक कर के, ड्रॉप डाउन मेनू से Your Account बटन को चुन कर और My Profile सेक्शन पर से Viewing Activity को चुन कर भी जा सकते हैं।
    • यदि आप कंप्यूटर के अलावा किसी और डिवाइस पर Netflix का उपयोग कर रहे हैं और Watched पेज खाली है, तो डिवाइस को बंद करने के बाद इसे दोबारा चालू करें। [२]
  4. यह आप के हाल ही में देखे गए शो की हिस्ट्री को डिलीट कर देगा। यह अन्य डिवाइस पर से हिस्ट्री को हटाने में लगभग 24 घंटे लेगा, लेकिन आमतौर पर इसे गायब होने में कम समय लगता है।
  5. टेलिविज़न की एक पूरी श्रंखला को डिलीट करें:उस श्रंखला के सामने मौजूद X पर क्लिक करें। दिखने वाले मेसेज के साथ में Remove series? ; बटन भी मौजूद होगी, इस बटन पर क्लिक करें और अगले 24 घंटे के अंदर इस की सारी श्रंखला आप की हिस्ट्री से डिलीट हो जाएगी।
    • इसे नॉर्थ अमेरिकन सेन्स में "series" के रूप में दर्शाया जाता है, जिस का तात्पर्य, बहुत सारे सालों में देखे गए हर एक एपिसोड से होता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

व्यूवर सेटिंग को प्रोफाइल के साथ प्रबन्धित कर के

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप को PS3, PS4 या फिर Windows 8 Netflix app की ज़रूरत होगी। [३] Netflix पर लॉग ऑन करें ऊपर दांई ओर मौजूद वर्गाकार प्रोफाइल इमेज और नाम पर जाएँ। Manage Profiles पर क्लिक करें और यह आप को नीचे मौजूद सेटिंग्स तक ले जाएगा। आप कोई भी बदलाव करते हैं, यह सारी डिवाइस पर लागू हो जाएगा, हालाँकि इस के लिए आप को सारी डिवाइस को रिस्टार्ट करना होगा।
  2. देखे गए शो की हिस्ट्री को अलग रखने के लिए प्रोफाइल का उपयोग करें: Add Profile बटन पर क्लिक कर के अपने परिवार के हर सदस्य की एक प्रोफाइल (5 प्रोफाइल तक) बनाएँ, और एक नाम एंटर करें। अब आप जब भी लॉगिन करेंगे तो Netflix आप से हर बार आप की प्रोफाइल के बारे में पूछेगा, और आप की रेटिंग और देखी गई हिस्ट्री को अन्य प्रोफाइल से लगा उसी प्रोफाइल में सेव करेगा।
    • प्रोफाइल पासवर्ड से सुरक्षित नहीं होती, तो कोई भी इन पर जा सकता है। यह सिर्फ़ आप के द्वारा देखे गये वीडियो को सब से अलग रखने के लिए अच्छी विधि है, लेकिन आप की इन जानकारियों को आप के परिवार से छिपाने के लिए यह सही तरीका नहीं है।
  3. हाल ही के देखे गए वीडियो को एड करने से बचने के लिए एक अस्थाई प्रोफाइल बनाएँ: ऐसा शो जिसे आप प्राइवेट रखना चाहते हैं, को देखने से पहले Add Profile पर क्लिक करें या फिर सामने मौजूद एक बड़े प्लस (+) साइन पर क्लिक करें। वीडियो देख लेने के बाद वापस प्रोफाइल मैनेजमेंट पेज पर जाएँ और अस्थाई प्रोफाइल नेम के सामने मौजूद Edit बटन क्लिक करें और फिर Delete Profile क्लिक करें। पॉपअप मेसेज में Delete Profile बटन क्लिक करें।
    • ध्यान रहे कि आप के पास एक समय पर केवल पाँच ही सक्रिय प्रोफाइल रह सकतीं हैं।
  4. नई प्रोफाइल पर जाकर अपनी सारी Netflix हिस्ट्री को साफ कर दें: इस से आप की सारी रेटिंग्स और "My List" कंटेंट हट जाएँगे, तो इस बात को ध्यान में रख कर कि आगे के समय में आप को इन कंटेंट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, तब ही आगे कदम बढ़ाएँ। Add Profile बटन का उपयोग कर के एक नई प्रोफाइल बनाएँ और पुरानी प्रोफाइल डिलीट कर दें।
  5. अपने बच्चे की प्रोफाइल के सामने Edit बटन क्लिक करें। अब यह बटन Adults एक ड्रॉप-डाउन लिस्ट बन जाएगी। अब आप Teens, Older Kids या Little Kids को चुन सकेंगे, और फिर बदलावों को सहेजने के लिए Done क्लिक करें। अब इस उम्र के लोगों के लिए Netflix के हिसाब से ही मूवी और शो की लिस्ट आएगी। [४]
    • यहाँ पर अपनी प्रोफाइल को पासवर्ड से सुरक्षित रखने का कोई भी तरीका नहीं है, तो संभावना है कि कोई बच्चा किसी और व्यक्ति की प्रोफाइल पर जा कर कुछ वयस्क गतिविधियों को भी देख सकता है।
    • सिर्फ़ जर्मनी में इस तरह की वयस्क मूवी देखने के लिए पासवर्ड देना होता है। [५]

सलाह

  • यदि इन में से कोई भी विधि काम नहीं कर रही है, तो आप लिस्ट में से बहुत सारी मूवी को कुछ समय के लिए देख कर, पुरानी मूवी को लिस्ट में नीचे करते जाएँगे। आप को हाल ही में देखी गई मूवी को पूरी तरह से हटाने के लिए लगभग सौ या और भी ज़्यादा मूवी देखनी होगी, लेकिन आप की कुछ शर्मनाक हिस्ट्री को अचानक सामने आने की संभावना को कम करने के लिए दस या बीस मूवी देखना काफ़ी है।
  • Netflix शायद एक ऐसे "प्राईवेसी मोड" की जाँच कर रहा है, जो आप की देखी गई हिस्ट्री को आप की प्रोफाइल के साथ ना जोड़े। [६] यदि आप Netflix के नए फीचर्स को उन के रिलीज़ होने से पहले ही उपयोग करने का मौका पाना चाहते हैं, तो कंप्यूटर के माध्यम से लॉगिन करें और Your Account , पर जाएँ फिर Test Participation पर जाएँ। पॉपअप में आई हुई बटन को "ON" स्थिति में रखने के लिए क्लिक करें।

चेतावनी

  • प्रोफाइल डिलीट करने से भी आप की सारी रेटिंग्स और फिल्मों की "My List" लिस्ट भी डिलीट हो जाएगी।
  • प्रोफाइल पासवर्ड से सुरक्षित तो नहीं होती। यहाँ तक कि एक बच्चा भी एक प्रोफाइल से दूसरी प्रोफाइल पर जा सकता है और कुछ ऐसी मूवी भी देख पाएँगे जो शायद उन्हें नहीं देखना चाहिए।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?