आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि Pinterest, एक विजुअल डिस्कवरी ऐप को कैसे शुरू करना है, जहाँ आप रेसिपी, डेकोरेशन, हेयर स्टाइल, क्राफ्ट और क्रिएटिव आइडिया पाएंगे जो प्रेरणा देते हैं। जैसे ही आप साइट को ब्राउज करते हैं और पिन को डिस्कवर करते हैं, जो कि एक तरीके के विजुअल बुकमार्क होते हैं, आप उन्हें व्यवस्थित रखने के लिए बोर्ड पर सेव कर सकते हैं। एक बार आप इन बेसिक स्किल को सीख लेते हैं, तो आप Pinterest की दुनिया में गहरी डुबकी लगाने के लिए तैयार हो जाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

Pinterest को नैविगेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप Pinterest ऐप को अपने फोन या टैबलेट पर टैप करके, या https://www.pinterest.com पर जाकर ऐसा कर सकते हैं।
    • यदि आप साइन इन नहीं हैं, तो ऐसा करने के लिए Log in पर क्लिक या टैप करें।
    • यदि आपने अभी तक Pinterest अकाउंट नहीं बनाया है, तो इसे बनाने के लिए Sign up पर क्लिक या टैप करें।
  2. होम पेज वह पहली चीज होती है जिसे आप Pinterest को ओपन करने पर देखेंगे। यह वह जगह होती है, जहाँ आपको आपकी एक्टिविटी के अनुसार रिकमेंडेड पिन के साथ आपके फॉलो किए जाने वाले टॉपिक, लोगों, और बोर्ड्स के पिन दिखेंगे। [१]
    • आप वेब पर Pinterest लोगो (व्हाइट “p” के साथ रेड सर्कल) पर क्लिक करके, या मोबाइल ऐप में निचले-बाएँ कोने को टैप करके कभी भी होमपेज पर वापस जा सकते हैं।
    • होम पेज भी वह जगह होती है जहाँ आप दूसरे नेविगेशन टैब— Today और Following पाएँगे। Pinterest की डेली इन्स्पीरेशन देखने के लिए Today पर, या आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले लोगों द्वारा शेयर किए गए कंटेंट को देखने के लिए Following पर क्लिक या टैप करें।
  3. पिन को विजुअल बुकमार्क मानें। लोग ऐसी चीजों को पिन बनाते हैं, जो उन्हें इंटरनेट पर प्रेरणा देती हैं—आपको रेसिपी, करंट इवेंट, DIY प्रोजेक्ट, आर्ट एंड ग्राफिक्स, एजुकेशनल ऐड, फैशन, और जो दूसरे टॉपिक आप सोच सकते हैं, उनके पिन मिलेंगे। जब आप एक पिन को सेलेक्ट करते हैं, तो छोटे डिस्क्रिप्शन और कुछ ऑप्शन के साथ उस इमेज का बड़ा वर्जन दिखाई देगा।
    • यदि पिन किसी वेबसाइट को लिंक करते हैं, तो पूरा कंटेंट देखने के लिए वेब लिंक (या मोबाइल ऐप में Visit को टैप करें) पर क्लिक करें।
    • जब आपको कोई पिन मिलता है जिसे आप पसंद करते हैं, तो आप इसे बोर्ड पर सेव करने के लिए Save पर क्लिक या टैप कर सकते हैं। बोर्ड के बारे में अधिक पिन को बोर्ड में सेव करना मेथड में सीखें।
    • प्रत्येक पिन में इसे बनाने वाले व्यक्ति का लिंक होता है। यदि आप उस व्यक्ति के और पिन देखना चाहते हैं, तो उनके नाम के पास Follow बटन पर टैप करें। दूसरों को फॉलो करने के बारे में अधिक सीखने के लिए बोर्ड और लोगों को फ़ॉलो करना मेथड को देखें।
  4. यदि आप फोन या टैबलेट यूज़ कर रहे हैं, तो पेज के निचले-दाएं कोने में पर्सन आइकन पर टैप करें। यदि आप कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र यूज़ कर रहे हैं, तो ऊपरी-दाएँ कोने में पर्सन आइकन (या अगर है, तो अपने अवतार) पर टैप करें। एक बार आप बोर्ड बना लेते हैं और पिन को सेव कर लेते हैं, तो आप उन्हें यहाँ पा सकते हैं।
    • आपके द्वारा बनाए गए बोर्ड को देखने के लिए Boards पर क्लिक या टैप करें।
    • आपके द्वारा सेव किए गए पिन की लिस्ट को देखने के लिए Pins पर क्लिक या टैप करें।
  5. आप अपनी Pinterest प्रोफाइल को पर्सनलाइज कर सकते हैं और पेंसिल (कंप्यूटर पर) पर क्लिक करके या गियर आइकन पर टैप करके अपनी सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं।
    • फोटो सहित अपनी पर्सनल जानकारी को डालने के लिए Edit Profile को सेलेक्ट करें।
    • जनरल टास्क, जैसे कि आप कैसे लॉग इन करते हैं बदलना, अपना ईमेल एड्रेस और लोकेशन अपडेट करना, या अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए Account settings को सेलेक्ट करें।
    • आप नई एक्टिविटी को कैसे नोटिफाई करना चाहते हैं इसे कंट्रोल करने के लिए Notifications को सेलेक्ट करें।
    • सर्च इंजन पर अपनी विजिबिलिटी कंट्रोल करने के साथ Pinterest आपके डाटा को कैसे यूज करता है, मैनेज करने के लिए Privacy & data को सेलेक्ट करें।
    • अपने पासवर्ड को मैनेज करने के लिए और 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को टर्न ऑन करने के लिए Security को सेलेक्ट करें।
  6. यदि आप फोन या टेबलेट यूज़ कर रहे हैं, तो सर्च बार लाने के लिए बॉटम में मैग्नीफाइंग ग्लास पर टैप करें। यदि आप कंप्यूटर पर हैं, तो सर्च बार होम पेज के टॉप पर है। इससे कुछ केटेगरी सजेशन और आपकी मोस्ट रीसेंट सर्च के साथ सर्च पेज आ जाता है।
    • कुछ पर्टिकुलर सर्च करने के लिए, सर्च बॉक्स में टाइप करें जो आप खोज रहे हैं। जब आप टाइप करते हैं, तो आपको सर्च बार के नीचे सर्च सजेशन दिखाई देंगे। जो आप खोज रहे हैं उस पर टैप करें, या बिलकुल वैसी ही सर्च को रन करने के लिए Enter या Return दबाएं।
    • सजेशन के नीचे ऐसे एकाउंट्स हैं जो आपके टाइप किए गए से मैच करते हैं—आप यूजर की प्रोफाइल, बोर्ड, और पिन चेक करने के लिए किसी भी एक अकाउंट पर टैप कर सकते हैं।
  7. यहां आपको आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले लोगों की नई पोस्ट, नए फॉलोवर, आपके दोस्त की एक्टिविटी के अलर्ट मैसेज दिखाई देंगे। आप Pinterest को कैसे देख रहे हैं उसके अनुसार वह अलग-अलग होता है:
    • कंप्यूटर पर: होम पेज से, ऊपरी-दाएँ कोने में बैल आइकन पर क्लिक करें।
    • फोन या टैबलेट पर: स्क्रीन की बॉटम में 3 डॉट वाले स्पीच बबल आइकन को टैप करें—इससे आपके इनबॉक्स की Updates टैब ओपन हो जाती है, जहां आपकी नोटिफिकेशन होगी।
  8. अंदर 3 डॉट वाले चैट बबल आइकन पर क्लिक या टैप करें (यह वेब पेज के ऊपरी-दाएं कोने में, और मोबाइल ऐप में स्क्रीन की बॉटम में है)। यदि आप मोबाइल ऐप यूज कर रहे हैं, तो अपने मैसेज को पाने के लिए Inbox टैब पर टैप करें। [२]
    • मैसेज भेजने के लिए, पेंसिल आइकन पर क्लिक करें या New Message को सेलेक्ट करें, और फिर 10 तक रेसिपिएंट को सेलेक्ट करें। यदि आप एक पिन भेजना चाहते हैं, तो जिसे भेजना चाहते हैं उसे सर्च करने के लिए पुशपिन पर क्लिक या टैप करें। अपना मैसेज डालें और इसे भेजने के लिए पेपर एयरप्लेन आइकन या Send को सेलेक्ट करें।
    • आपके पास एक नया मैसेज आने पर, उसे ओपन करने के लिए इनबॉक्स में इस पर टैप करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

पिन को एक बोर्ड पर सेव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जो भी खोज रहे हैं उसे सर्च बार में डालें और रिजल्ट प्राप्त करें।
    • यदि आप एक फोन या टेबलेट यूज़ कर रहे हैं, तो सर्च बार लाने के लिए बॉटम में मैग्नीफाइंग ग्लास पर टैप करें।
  2. इससे उस पिन के बारे में अधिक जानकारी आ जाती है।
  3. यदि आपने पहले बोर्ड बनाए हैं, तो आपको उन बोर्ड की लिस्ट यहां दिखेगी। यदि आप पहली बार पिन को सेव कर रहे हैं (या आप जिन पिन को सेव कर रहे हैं उनके लिए बस नया बोर्ड बनाना चाहते हैं), तो आप नया बोर्ड बना सकते हैं।
  4. पर क्लिक या टैप करें: यह लिस्ट की बॉटम में है। इससे बोर्ड बनाने का फ़ॉर्म ओपन हो जाता है, जहां आप कुछ बेसिक जानकारी डालेंगे।
  5. बोर्ड का टाइटल ऐसा डालें जो आपके द्वारा इस बोर्ड पर सेव किए जाने वाले कंटेंट को बताए। उदाहरण के लिए, यदि आप हेयर कट के आइडिया को सेव कर रहे हैं, तो आप Curly Haircuts या Hair Ideas जैसा कुछ यूज़ कर सकते हैं। यदि आप फोन या टेबलेट यूज़ कर रहे हैं, तो आपको कुछ ऑप्शनल निर्णय भी लेने पड़ते हैं:
    • यदि आप अपने बोर्ड को किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं, तो आप "Secret" स्विच को On पोजीशन पर टॉगल कर सकते हैं।
    • यदि आप बोर्ड पर किसी और के साथ कलैबरेट करना चाहते हैं, तो किसी को चुनने के लिए "Collaborators" के नीचे बटन पर टैप करें।
  6. पर क्लिक करें या Next पर टैप करें: यदि आप मोबाइल ऐप यूज कर रहे हैं, तो आपको अपने बोर्ड से संबंधित कुछ दूसरे टॉपिक को लाने के लिए Next पर टैप करना पड़ सकता है जिन्हें आप चाहे तो ऐड कर सकते हैं। यदि आपको पसंद नहीं है, तो Skip पर टैप करें और आपका बोर्ड बन जाएगा। अब जबकि आपने एक बोर्ड बना लिया है, तो भविष्य में आपके द्वारा चीजों को पिन करने पर यह एक ऑप्शन के रूप में दिखाई देगा।
  7. अपने बोर्ड पर डिस्क्रिप्शन और दूसरी जानकारी डालने के लिए:
    • प्रोफाइल आइकन पर क्लिक या टैप करें और Boards सेलेक्ट करें।
    • अपने बोर्ड पर क्लिक या टैप करें।
    • यदि आप कंप्यूटर यूज कर रहे हैं तो पेज के बाएं तरफ पेंसिल आइकन पर क्लिक करें। यदि आप फोन या टैबलेट यूज कर रहे हैं, तो ऊपरी दाएं कोने में मेनू पर टैप करें और Edit को सेलेक्ट करें।
    • अब आप बोर्ड का नाम एडिट कर सकते हैं, डिस्क्रिप्शन डालें, टॉपिक/ कैटेगरी चुने, और दूसरों के लिए बोर्ड की विजिबिलिटी को कंट्रोल करें। यदि आप चाहें तो आप कलैबरेटर को भी इनवाइट कर सकते हैं।
    • भविष्य में, आप बोर्ड को किसी दूसरे के साथ मर्ज करने, इसे आर्काइव करने, यह परमानेंटली डिलीट करने के लिए वापस आ सकते हैं।
    • अपने चेंज को सेव करने के लिए Done पर क्लिक या टैप करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक पिन बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इससे आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाती है जहां आपको अपने बोर्ड और पिन मिलेंगे। फोटो अपलोड करके या एक वेबसाइट को लिंक करके अपने स्वयं के पिन बनाने के लिए इस मेथड को यूज करें।
  2. पर क्लिक या टैप करें: यह आपकी बोर्ड लिस्ट के ऊपर पेज के दाएं तरफ है।
  3. सेलेक्ट करें: यदि आप फोन या टैबलेट यूज कर रहे हैं, तो आपको इस पॉइंट पर ऐप को अपनी गैलरी की परमिशन देनी पड़ेगी।
  4. यदि आप एक वेबसाइट को सीधे सेव करके पिन बनाना चाहते हैं, तो इस स्टेप को छोड़ दें और अगले स्टेप पर जाएं।एक फोटो से पिन बनाने के लिए:
    • यदि आप एक फोन या टेबलेट यूज़ कर रहे हैं, तो फोटो को सिलेक्ट करें और next पर टैप करें.
    • यदि आप कंप्यूटर पर हैं, तो अंदर एरो वाले बड़े बॉक्स को क्लिक करें, इमेज को सेलेक्ट करें, और फिर Open पर क्लिक करें।
    • टाइटल और डिस्क्रिप्शन डालें। यदि आप चाहते हैं कि लोग आपके पिन को सर्च में देख सकें, तो डिस्क्रिप्शन डालना और उचित कीवर्ड यूज़ करना सुनिश्चित करें।
    • यदि आप पिन को किसी वेबसाइट से लिंक करना चाहते हैं, तो Destination ऑप्शन पर क्लिक या टैप करें और मनचाही URL को पेस्ट करें।
    • पिन के लिए एक बोर्ड सिलेक्ट करें: यदि आप फोन या टैबलेट पर हैं, Next पर टैप करें और बोर्ड को सेलेक्ट करें। यदि आप कंप्यूटर पर हैं, तो ड्रॉप-डाउन मेनू में से बोर्ड को चुनें और Save पर क्लिक करें।
  5. यदि आप अपनी स्वयं की फोटो अपलोड नहीं करना चाहते हैं और आप जिस साइट को लिंक कर रहे हैं उनमें से कोई एक यूज़ करना चाहते हैं, तो आप उसकी जगह यह करेंगे:
    • Save from site पर क्लिक करें या ग्लोब पर टैप करें।
    • साइट की डायरेक्ट लिंक डालें जिसे आप पिन करना चाहते हैं। यदि आप फोन या टैबलेट पर हैं, तो आप साइट को सर्च भी कर सकते हैं।
    • साइट से इमेज की लिस्ट को ओपन करने के लिए Enter या Return दबाएं जिन्हें आप अपने पिन के लिए यूज कर सकते हैं।
    • उस इमेज पर क्लिक या टैप करें जिसे आप यूज़ करना चाहते हैं और Next (phone/tablet) या Add to Pin (computer) को सेलेक्ट करें।
    • यदि आप एक कंप्यूटर यूज़ कर रहे हैं, तो पिन का टाइटल और डिस्क्रिप्शन डालें और ड्रॉप-डाउन मेनू से बोर्ड सेलेक्ट करें। यदि आप फोन या टैबलेट पर हैं, तो बस बोर्ड सेलेक्ट करें। आप पिन के नाम और डिस्क्रिप्शन को बाद में एडिट कर सकते हैं।
  6. अपने पिन को बनाने के बाद, आप इसके नाम, डिस्क्रिप्शन और दूसरी डिटेल को एडिट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए:
    • अपनी प्रोफाइल को ओपन करें और Pins को सिलेक्ट करें।
    • यदि आप कंप्यूटर पर हैं, आप जिस पिन को एडिट करना चाहते हैं माउस को उसके ऊपर ले जाएं, और फिर दिखने वाले पेंसिल आइकन पर क्लिक करें। यदि आप फोन या टैबलेट पर हैं, तो पिन को टैप करें और होल्ड करें, और फिर पेंसिल आइकन को सिलेक्ट करें।
    • आपके द्वारा एडिट की जा सकने जानकारी पिन के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। यदि आपने किसी वेबसाइट से लिंक किया, तो आप बस एक नोट डाल सकते हैं और बोर्ड को अपडेट कर सकते हैं। यदि आपने फोटो अपलोड की थी, तो आप डिस्क्रिप्शन टाइप कर सकते हैं और वेबसाइट को ऐड या एडिट कर सकते हैं।
    • Save पर क्लिक या Done पर टैप करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

बोर्ड और लोगों को फ़ॉलो करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप फोन या टेबलेट पर हैं, तो स्क्रीन की बॉटम में मैग्नीफाइंग ग्लास पर टैप करें। यदि आप कंप्यूटर पर हैं, तो बस होम पेज के टॉप पर सर्च बार पर क्लिक करें।
  2. अपने पसंदीदा कंटेंट से संबंधित शब्द को सर्च करें: उदाहरण के लिए, यदि आप एक ऐसे बोर्ड को फॉलो करना चाहते हैं जो बिल्ली के बच्चों की फोटो पोस्ट करता है, तो आप सर्च बार में "kittens" टाइप कर सकते हैं। यदि आप किसी स्पेसिफिक व्यक्ति को खोज रहे हैं, तो उनका यूजरनेम (या उनका नाम, यदि आपको लगता है कि वे इसे Pinterest पर यूज़ करते हैं) टाइप करें।
  3. यदि आप फोन या टैबलेट पर हैं, तो अपने फोन के Enter या search key को यूज़ करें। आपकी सर्च से कुछ पिन डिस्प्ले होंगे जो आपके कीवर्ड से मैच करते हैं।
  4. आप रिजल्ट में उन People या Boards को दिखाने के लिए फ़िल्टर कर सकते हैं जो आपके द्वारा टाइप किए से मैच करते हैं। यदि आप कंप्यूटर पर हैं, तो सर्च बार के दाएं में All Pins वाले मेनू पर क्लिक करें और फ़िल्टर ऑप्शन सेलेक्ट करें। यदि आप फोन या टैबलेट पर हैं, तो ऑप्शन को सेलेक्ट करने के लिए ऊपरी-दाएँ तरफ स्लाइडर जैसे फ़िल्टर आइकन को टैप करें।
  5. किसी व्यक्ति या बोर्ड को चेक करने के लिए इस पर क्लिक या टैप करें: यदि आप सेलेक्ट किए गए व्यक्ति या बोर्ड को फ़ॉलो नहीं करने का फ़ैसला करते हैं, तो किसी दूसरे रिज़ल्ट को ट्राई करने के लिए बस बैक बटन को टैप करें।
  6. बटन पर क्लिक या टैप करें: इससे पर्सन या बोर्ड आपकी फ़ालोइंग लिस्ट में जुड़ जाता है। आप जो भी फ़ॉलो कर रहे हैं उन सभी को देखने के लिए, होम पेज पर वापिस जाएँ और टॉप पर Following सेलेक्ट करें।

सलाह

  • कुछ भी पोस्ट करने से पहले Pinterest की उपयोग की शर्तों को रिव्यू करें जिससे कि आप परिचित हो जाएं आप क्या पोस्ट (और नहीं) कर सकते हैं।
  • कॉपीराइट कंटेंट को अपलोड करना और उसे अपना होने का दावा करने पर आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,८४९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?