आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है कि कैसे, Windows या macOS का इस्तेमाल करके, एक XML फ़ाइल को Microsoft Excel में इम्पोर्ट किया जाए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

Windows

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप Excel को, Windows मेन्यू के, All Apps एरिया के, “Microsoft Office” ग्रुप में पाएंगे।
  2. पर क्लिक करें: यह Excel के ऊपरी-बाएँ कोने में है।
    • अगर आप Excel 2007 का प्रयोग कर रहे हैं, तो इसके बजाय, गोल बटन, जिसके अंदर Microsoft Office का लोगो है, उसको दबाएँ। [१]
  3. पर क्लिक करें: यह फ़ाइल ब्राउज़र को खोलता है।
  4. फ़ाइल के फ़ारमैट पर निर्भर करते हुए, आपको इस फ़ाइल को खोलने के लिए कुछ अतिरिक्त कदम उठाने पड़ सकते हैं:
    • अगर आप Import XML नाम का एक डाइलॉग बॉक्स देखें तो, तो फ़ाइल कम से कम एक XSLT स्टाइल शीट को रिफ्रेन्स करती है। स्टैंडर्ड फ़ारमैट चुनने के लिए, Open the file without applying a style sheet को सिलैक्ट करें, या डाटा को स्टाइल शीट के अनुसार फ़ारमैट करने के लिए, Open the file with the style sheet applied को सिलैक्ट करें।
    • अगर आप Open XML dialog देखें तो, As a read-only workbook को सिलैक्ट करें।
  5. मेन्यू पर क्लिक करें:
  6. पर क्लिक करें:
  7. उस फोंल्डर पर जाएँ जिसमे आप फ़ाइल को सेव करना चाहते हैं।
  8. “Save as type” ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Excel Workbook को सिलैक्ट करें।
  9. पर क्लिक करें: XML डाटा अब Excel फ़ाइल के रूप मे सेव हो गया है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

macOS

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे आप Applications फोंल्डर में पाएंगे।
    • macOS के लिए Excel, दूसरे सोर्स से XML डाटा नहीं इम्पोर्ट कर सकता है, लेकिन वह आपको XML स्प्रैडशीट फ़ाइल्स को खोलने देगा। [२]
  2. मेन्यू पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के ऊपर है। [३]
  3. पर क्लिक करें: यह एक फ़ाइंडर विंडो खोलता है।
  4. ऐसा करने के लिए, उस फोंल्डर तक ब्राउज़ करें जिसमे वह स्थित है, फिर फ़ाइल के नाम पर एक बार क्लिक करें।
  5. पर क्लिक करें: XML फ़ाइल के कंटेंट्स (contents) दिखाई पड़ेंगे।
  6. मेन्यू पर क्लिक करें:
  7. पर क्लिक करें:
  8. पर क्लिक करें: XML फ़ाइल अब आपके Mac पर एक .CSV के रूप में सेव हो गयी है।

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
Excel में शीट्स को लिंक करें
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
पेंट में किसी बैकग्राउंड को ट्रांसपेरेंट बनाएँ (Make a Background Transparent in Paint)
Photoshop में लेअर्स को अनलॉक करें (Unlock Layers in Photoshop)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?