PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ आपको आईक्लाउड पर, जो कि एप्पल (Apple) का एक क्लाउड-बेस्ड एप और स्टोरेज सोल्यूशन है, पर आपकी फाइल्स और डेटा को देखना, स्टोर करना और एक्सेस करना सिखाएगा। ऐसा हर एक इंसान, जिसके पास में एप्पल आईडी (Apple ID) है, उसे ऑटोमेटिकली आईक्लाउड पर 5 GB फ्री स्टोरेज मिल जाती है। अगर आप चाहें तो अपने आईक्लाउड स्टोरेज को अपनी फैमिली शेयरिंग (Family Sharing) के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वेब पर आईक्लाउड एक्सेस करना (Accessing iCloud on the Web)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईक्लाउड वेबसाइट (iCloud website) पर जाएँ: ऐसा अपने किसी भी ब्राउज़र से करें, जिसमें विंडोज (Windows) पर चलने वाले कंप्यूटर और क्रोमबुक्स (Chromebooks) भी शामिल हैं।
  2. 3
    ➲ पर क्लिक करें: ये पासवर्ड फील्ड के राइट साइड पर होगा।
    • अगर आपने टू-फ़ैक्टर ऑथेन्टकैशन (Two-Factor Authentication) को एनेबल किया हुआ है, तो फिर दूसरी डिवाइस में Allow पर टैप या क्लिक करें और फिर आपकी ब्राउज़र विंडो पर आपको मिले हुए 6-डिजिट के वेरिफिकेशन कोड को एंटर करें।
  3. आईक्लाउड वेब एप्स आपको आपके द्वारा आईक्लाउड पर स्टोर या सिंक किए हुए किसी भी डेटा को एक्सेस करने या उसके ऊपर काम करने की सुविधा देते हैं।
    • आईक्लाउड पर सिर्फ वही फाइल्स और डेटा उपलब्ध रहेगा, जिसे आपने आईक्लाउड पर सिंक (sync) या स्टोर किया हुआ है।
    • आईफोन (iPhone), आईपैड (iPad) पर मौजूद बैकअप्स या डेस्कटॉप टू आईक्लाउड एक्सेस नहीं हो सकेगा। बल्कि, ये तो सिर्फ आपकी डिवाइस पर आपकी सेटिंग्स और डेटा को रिस्टोर करने के लिए यूज किए जाते हैं।
  4. पर क्लिक करें: ऐसा करने से आप आपके द्वारा सभी आईक्लाउड डिवाइसेस पर शेयर की हुई फोटोज को व्यू, डाउनलोड, या डिलीट कर सकेंगे।
    • अपनी फोटोज देखने के लिए Albums पर क्लिक करें। ये विंडो के टॉप-लेफ्ट साइड में ही कहीं पर मौजूद होगा।
    • All Photos पर क्लिक करें। ये स्क्रीन पर मौजूद एल्बम्स में से एक होगा, जो संभावित तौर पर अपर-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद होगा। आपकी डिवाइसेस के आईक्लाउड के साथ सिंक हो जाने के बाद, आपकी डिवाइस की फोटोज इस फोल्डर में दिखने लगेंगी।
    • फोटो डाउनलोड करने के लिए, आप जिस फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें, फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। ये विंडो में सबसे ऊपर मौजूद एक नीचे की ओर फेस किए हुए क्लाउड आइकॉन की तरह नजर आएगा।
    • सामने नजर आने वाले डायलॉग बॉक्स में से आपकी फोटोज को सेव करने की लोकेशन चुन लें।
  5. क्लिक करें: ये आपके आईक्लाउड ड्राइव (iCloud Drive) इंटरफेस को ओपन करेगा, जिसे आमतौर पर डॉक्यूमेंट्स और फाइल्स को अपलोड और डाउनलोड करने के लिए यूज किया जाता है।
    • आप जिस भी डॉक्यूमेंट को ड्राइव स्क्रीन पर सेव करना चाहते हैं, उसे क्लिक और ड्रैग कर लें। अब आपका डॉक्यूमेंट किसी भी सिंक की हुई डिवाइस पर मौजूद रहेगा, जिसमें आईफोन या आईपैड भी शामिल हैं।
  6. क्लिक करें: ये वो कांटैक्ट्स हैं, जिन्हें आपने अपनी डिवाइस से सिंक किया है। आपके द्वारा आईक्लाउड एप पर किया हुआ कोई भी चेंज आपकी सिंक हुई डिवाइसेस पर भी नजर आएगा।
  7. क्लिक करें: आपके द्वारा आपकी सिंक हुई डिवाइस पर आपके कैलेंडर एप में एड किए हुए इवैंट्स और अपोइंटमेंट्स यहाँ पर नजर आएंगे। अगर आप अपने आईक्लाउड एप पर कोई इवैंट एड या एडिट करते हैं, तो आपके द्वारा किए हुए चेंजेस उस डिवाइस के साथ-साथ आपकी सारी सिंक हुई डिवाइसेस पर भी दिखेंगे।
  8. क्लिक करें: जब आप आपकी एप्पल डिवाइस पर "Find My..." को ऑन करते हैं, तब दी हुई लोकेशन को आईक्लाउड के द्वारा ट्रेक किया जाता है। इस सर्विस और एप को आपके आईफोन, आईपैड, मैक (mac) और यहाँ तक कि एयरपॉड्स तक को लोकेट करने के लिए यूज किया जा सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड के साथ सिंक करना (Syncing with iCloud on iPhone or iPad)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक एप है, जिस पर गियर्स (⚙️) मौजूद होते हैं और ये आमतौर पर आपकी होम स्क्रीन पर रहता है।
  2. ये मेन्यू में सबसे ऊपर का वो सेक्शन होता है, जिसमें आपका नाम और अगर आपने अपनी इमेज एड की होगी, तो वो भी नजर आती है।
    • अगर आप साइन इन नहीं हैं, तो Sign in to (Your Device) टैप करें, आपकी एप्पल आईडी और पासवर्ड एंटर करें, फिर Sign In टैप करें।
    • अगर आप आईओएस (iOS) के एक पुराने वर्जन का यूज कर रहे हैं, तो फिर आपको इस स्टेप को करने की जरूरत नहीं होगी।
  3. टैप कर दें: ये मेन्यू के दूसरे सेक्शन में होगा।
  4. आप आईक्लाउड पर जिस तरह के डेटा को स्टोर करना चाहते हैं, उस टाइप को चुनें: ऐसा करने के लिए "Apps Using iCloud" के अंतर्गत मौजूद एप्स की लिस्ट के सामने मौजूद बटन को स्लाइड करके "On" (ग्रीन) या "Off" (व्हाइट) पोजीशन पर ले आएँ।
    • आईक्लाउड को एक्सेस कर सकने लायक सारे एप्स की एक पूरी लिस्ट देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
  5. टैप करें: ये ऊपर "Apps Using iCloud" सेक्शन के पास में होगा। [१]
    • आपके कैमरा रोल से ऑटोमेटिकली अपलोड और स्टोर करने के लिए iCloud Photo Library को ऑन कर दें। एनेबल किए जाने पर, आपके सारे फोटो और वीडियो लाइब्रेरी को किसी भी मोबाइल या डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म से एक्सेस किया जा सकेगा।
    • वाई-फ़ाई (Wi-Fi) से कनेक्ट होने पर, आपके सारे नए फोटोज को ऑटोमेटिकली अपलोड करने के लिए My Photo Stream को ऑन कर दें।
    • अगर आप एक ऐसा फोटो एल्बम तैयार करना चाहते हैं, जिसे आपके फ्रेंड्स वेब के जरिए या फिर उनकी एप्पल डिवाइस से एक्सेस कर सकें, तो iCloud Photo Sharing को ऑन कर दें।
  6. टैप कर दें: ये स्क्रीन के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में होगा।
  7. ये "Apps Using iCloud" सेक्शन में नीचे ही कहीं पर मौजूद होगी।
  8. ये ग्रीन (हरा) हो जाएगा। ऐसा करने से आपके स्टोर पासवर्ड्स और पेमेंट इन्फोर्मेशन हर उस डिवाइस पर उपलब्ध हो जाएंगी, जिस पर आप अपनी एप्पल आईडी से लॉगिन करेंगे।
    • एप्पल को इस एंक्रिप्टेड इन्फोर्मेशन पर एक्सेस नहीं होता है।
  9. टैप करें: ये स्क्रीन के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में होगा।
  10. ये "Apps Using iCloud" सेक्शन में नीचे ही कहीं पर होगा।
  11. ऐसा करने से आप किसी कंप्यूटर या मोबाइल प्लेटफॉर्म में आईक्लाउड पर लॉगिन करके और फिर Find My iPhone पर क्लिक करके, अपनी डिवाइस को लोकेट कर सकेंगे।
    • बैटरी के एकदम लो हो जाने पर आपकी डिवाइस के द्वारा इसकी लोकेशन इन्फोर्मेशन को एप्पल तक भेजना एनेबल करने के लिए, Send Last Location ऑन कर दें।
  12. टैप करें: ये स्क्रीन के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में होगा।
  13. ये "Apps Using iCloud" सेक्शन में नीचे ही कहीं पर होगा।
  14. "iCloud Backup" के सामने मौजूद बटन को "On" (राइट) पोजीशन में स्लाइड कर दें: जब भी आपकी डिवाइस प्लग इन, लॉक और वाई-फ़ाई से कनेक्ट हो, तब अपनी सारी फाइल्स, सेटिंग्स, एप डेटा, पिक्चर्स और म्यूजिक को आईक्लाउड पर ऑटोमेटिकली सेव करने के लिए ऐसा करें। जब भी आप अपनी डिवाइस रिप्लेस करते हैं या अपनी डिवाइस को इरेज़ करते हैं, तब आईक्लाउड बेकअप (iCloud Backup) आपके डेटा को आईक्लाउड से रिस्टोर करने देता है।
  15. ऐसा करने से एप्स को आपकी आईक्लाउड ड्राइव पर एक्सेस और डेटा स्टोर करने की पर्मिशन मिल जाती है।
    • iCloud Drive के नीचे मौजूद कोई भी एप, अगर उसके सामने मौजूद बटन "On" (ग्रीन) पोजीशन में होगा, तो ये इसकी स्टोरेज को एक्सेस कर सकेगा।
    • अब आप आपके द्वारा "On" किए हुए, Cloud Drive, Photos, Calendars या Pages जैसे किसी भी एप के जरिए आईक्लाउड को एक्सेस कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर आईक्लाउड के साथ सिंक करना (Syncing with iCloud on Mac)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये स्क्रीन के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद  आइकॉन होगा।
  2. पर क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू का सेकंड सेक्शन होगा।
  3. क्लिक करें: ये विंडो की लेफ्ट साइड में मौजूद होगा।
    • अगर आप ऑटोमेटिकली लॉगिन नहीं हैं, अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड एंटर कर दें। [२]
  4. ये राइट पेन में सबसे ऊपर होगा। अब आप आईक्लाउड पर फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस और एडिट कर सकते हैं।
    • किसी भी "Save" डायलॉग बॉक्स में "iCloud Drive" चुनकर या फिर फाइल्स को फ़ाइंडर (Finder) विंडो के लेफ्ट पेन में मौजूद iCloud Drive पर ड्रैग करके ऐसा करें।
    • डायलॉग बॉक्स में "iCloud Drive" के सामने मौजूद Options बटन को क्लिक करके चुनें, कि आईक्लाउड पर किन एप्स को एक्सेस मिलेगा।
  5. आईक्लाउड के साथ में सिंक होने लायक डेटा के टाइप को चुनें: "iCloud Drive" के नीचे मौजूद बॉक्सेस को चेक करते हुए ऐसा करें। उदाहरण के लिए, अगर आप आईक्लाउड पर फ़ोटोज़ को एक्सेस या बैकअप करना चाहते हैं, तो "Photos" चेक कर दें। अब, आपके द्वारा सिलेक्ट किया हुआ डेटा आईक्लाउड पर स्टोर और उपलब्ध रहेगा।
    • आपको आपके सारे सिलेक्शन को देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करना होगा।
    • अब अगली बार जब कभी भी आप आपके मैक पर Photos, Calendars, या Pages जैसे सिंक किए हुए एप यूज करेंगे, आप आईक्लाउड के साथ में सिंक और एक्सेस करेंगे।

सलाह

  • आप आपके आईक्लाउड अकाउंट में 5 गीगा बाइट्स (gigabytes) के साथ शुरुआत करते हैं। अगर आप और ज्यादा स्टोरेज खरीदना चाहते हैं, तो आप सेटिंग्स (Settings) एप के अंदर मौजूद "Storage" सेक्शन के अंतर्गत ऐसा कर सकते हैं।
  • अगर आपको ज्यादा स्टोरेज की जरूरत महसूस होती है, आप इसके लिए पे करें, उसके पहले आईक्लाउड में स्पेस क्लियर करने के तरीके जान लें।
  • अगर आपने "Live" एनेबल रखते हुए फ़ोटोज़ शॉट लिए हैं, तो आप एक बार उन्हें खोलने के बाद, उनके टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद "Play" ट्राएंगल को क्लिक करके उन फ़ोटोज़ के लाइव वर्जन के साथ प्ले कर सकते हैं।

चेतावनी

  • ऐसी कुछ फाइल्स, जिन्हें आप आईक्लाउड ड्राइव के ऊपर स्टोर कर सकते हैं, वो आईओएस कोंटेक्स्ट पर कंपेटिबल या व्यू करने लायक नहीं होंगी।
  • अगर आपका आईफोन, आईपैड या मैक इसके ओएस के लेटेस्ट वर्जन पर नहीं चल रहा है, तो फिर आपको आईक्लाउड फंक्शनालिटी में कुछ मुश्किलें नजर आ सकती हैं।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,२६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?