आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी डिवाइस के कंटेन्ट (जिसमें पिक्चर, ऑडियो या वीडियो शामिल हैं) को दूसरी डिवाइस पर स्ट्रीम करने के लिए AirPlay टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप नहीं चाहते कि आपकी डिवाइस ऑटोमेटिकली AirPlay से कनेक्ट हो, या फिर कोई भी रैनडम पर्सन डिवाइस पर कंटेन्ट स्ट्रीम कर सके, तो आपको अपनी डिवाइस पर AirPlay को डिसेबल करना या अपनी मर्जी के अनुसार सेटिंग्स को सिलेक्ट करना होगा। या फिर क्या आप अपने iPhone, iPad, या Mac को एक AirPlay डिवाइस पर मिरर या स्ट्रीम करना पूरी तरह से बंद करना चाहते हैं? एक AirPlay स्पीकर, टीवी या अन्य डिवाइस से डिस्कनेक्ट करना बहुत आसान काम है, लेकिन आप एक एप के जरिए अपनी स्क्रीन को मिरर कर रहे हैं, ऑडियो प्ले कर रहे हैं या वीडियो स्ट्रीम कर रहे हैं, उसके आधार पर इसके स्टेप्स जरा अलग हो सकते हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको iPhone, iPad, या Mac पर AirPlay को बंद करना सिखाएगी और साथ ही AirPlay के साथ अपने iPhone या iPad को ऑटोमेटिकली कनेक्ट होना रोकने का तरीका बताएगी। इसके साथ ही अपने Mac और Apple TV पर भी इनकमिंग AirPlay कनैक्शन को रोकना भी बताएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 7:

iPhone और iPad AirPlay Mirroring को रोकें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप अभी अपने iPhone या iPad की स्क्रीन को किसी दूसरी डिवाइस (जैसे टीवी या फिर मॉनिटर पर) पर मिरर कर रहे हैं, तो आप Control Center से AirPlay को बंद कर सकते हैं।
    • अगर आपके iPhone या iPad पर Face ID एनेबल है, तो फिर Control Center ओपन करने के लिए स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने से नीचे तक स्वाइप करें।
    • अगर आपके iPhone या iPad पर एक Home बटन है, तो Control Center ओपन करने के लिए स्क्रीन के नीचे से ऊपर तक स्वाइप करें।
    • अगर आप एक ऐसे एप से मिररिंग कर रहे हैं, जिस पर अपना खुद का बिल्ट-इन AirPlay ऑप्शन है (जैसे कि Apple TV एप), तो आप जिस एप में स्ट्रीम कर रहे हैं, उसमें AirPlay या Casting आइकॉन को टेप करें। एप के आधार पर ये आइकॉन निचले-सेंटर एरिया पर एक ट्राएंगल के साथ स्क्वेर की तरह या ऊपर से निकलने वाले सर्कल्स की तरह दिखता है। फिर, अपनी AirPlay डिवाइस पर एप मिररिंग को रोकने के लिए Turn off AirPlay को टेप करें।
  2. टेप करें: इस टाइल को आप Control Center में देखेंगे। ये दो ओवर्लेप होते हुए स्क्वेर वाला एक टाइल होता है।
  3. टेप करें: ये AirPlay सेशन को खत्म कर देता है।
विधि 2
विधि 2 का 7:

IPhone और iPad पर ऑडियो AirPlay को बंद करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप अपने आईफोन या आईपैड से स्पीकर्स पर या किसी दूसरी AirPlay-एनेबल्ड डिवाइस पर ऑडियो प्ले कर रहे हैं, तो आप Control Center से आसानी से AirPlay को बंद कर सकते हैं।
    • अगर आपके iPhone या iPad पर Face ID एनेबल है, तो फिर Control Center ओपन करने के लिए स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने से नीचे तक स्वाइप करें।
    • अगर आपके iPhone या iPad पर एक Home बटन है, तो Control Center ओपन करने के लिए स्क्रीन के नीचे से ऊपर तक स्वाइप करें।
  2. ये सबसे ऊपर कई सर्कल्स के साथ वाला एक ट्राएंगल का आइकॉन होता है। अब आपको डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें वो भी मौजूद होगी, इस समय जिस पर आप AirPlay कर रहे हैं।
  3. उदाहरण के लिए, अगर आप एक iPhone यूज कर रहे हैं, तो आप iPhone टेप करेंगे। ये ऑडियो स्ट्रीम को वापिस आपके iPhone के (या iPad के) बिल्ट-इन स्पीकर पर स्विच कर देगा।
विधि 3
विधि 3 का 7:

iPhone और iPad पर ऑटोमेटिक AirPlay को डिसेबल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस गियर आइकॉन को आप Home स्क्रीन पर या एप लिस्ट में पाएंगे। अगर आप लगातार गलती से AirPlay को एक्टिवेट कर देते हैं और अपने iPhone या iPad को तुरंत किसी AirPlay-एनेबल्ड डिवाइस से कनेक्ट होने से रोकना चाहते हैं, तो फिर ऑटोमेटिक AirPlay को डिसेबल करने के लिए अपनी सेटिंग्स में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
  2. टेप करें: इसे आप सेटिंग्स के तीसरे ग्रुप में सबसे ऊपर पाएंगे।
  3. टेप करें: ये सेटिंग्स के दूसरे ग्रुप में होता है।
  4. टेप करें: ये लिस्ट में मौजूद पहली सेटिंग है।
  5. टेप करें: ये ऑटोमेटिक AirPlay को डिसेबल कर देगा।
विधि 4
विधि 4 का 7:

Mac पर AirPlay मिररिंग को रोकें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में दो स्लाइडर वाला एक आइकॉन होता है। अगर आप किसी दूसरे मॉनिटर पर या Apple टीवी पर अपने Mac की स्क्रीन को मिरर कर रहे हैं, तो ये मेथड Mac को उस डिवाइस से डिस्कनेक्ट करने में मदद करेगी।
  2. क्लिक करें: ये डिवाइस की एक लिस्ट को ओपन कर देता है, जिसमें वो डिवाइस भी मौजूद होगी, इस समय जिससे आप जुड़े हैं। [१]
  3. आप जिस डिवाइस पर स्क्रीन मिरर कर रहे हैं, उसे सिलेक्ट करें: ये उस डिवाइस को डीसिलेक्ट कर देता है, जिससे AirPlay के जरिए आपकी स्क्रीन को मिरर करना रुक जाता है। [२]
    • अगर आप अपने Mac को एक दूसरे मॉनिटर से कनेक्ट करने के लिए AirPlay का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Screen Mirroring मेनू पर Display Preferences क्लिक करें, "AirPlay Display" मेनू क्लिक करें और फिर Off चुनें।
विधि 5
विधि 5 का 7:

Mac पर AirPlay ऑडियो को डिस्कनेक्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में दो स्लाइडर वाला एक आइकॉन होता है। अगर आप AirPlay स्पीकर के जरिए ऑडियो प्ले कर रहे हैं, तो ये तरीका स्पीकर को डिस्कनेक्ट करने में आपकी मदद करेगा, जिससे फिर आप सीधे Mac पर से ऑडियो सुन सकेंगे।
  2. ये "Sound" के अंतर्गत ऊपर सर्कल्स के साथ मौजूद एक ट्राएंगल होता है।
  3. ये AirPlay से डिस्कनेक्ट कर देता है और ऑडियो वापिस अपने इंटरनल स्पीकर पर शुरू कर देता है। [३]
विधि 6
विधि 6 का 7:

Mac पर AirPlay Receiver डिसेबल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे Apple मेनू में पाएंगे, जो स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में होगा। अगर आप दूसरी डिवाइस को आपके Mac पर AirPlay के जरिए कंटेन्ट को स्ट्रीम करने की सुविधा देने वाले फीचर को ऑफ करना चाहते हैं, तो ये मेथड आपको इसे करना सिखाएगी। [४]
  2. क्लिक करें: ये आपके System Preferences पैनल में मौजूद फोल्डर आइकॉन होता है।
  3. अगर आपका Mac अन्य डिवाइस से AirPlay की सुविधा देता है, तो आपको बाएँ पैनल में "AirPlay Receiver" के सामने एक चेकमार्क दिखाई देगा। ये चेकमार्क आपके Mac के AirPlay Receiver को बंद कर देता है।
    • अगर आप कुछ डिवाइस को आपके Mac पर AirPlay करने में सक्षम होने की सुविधा देना चाहते हैं, तो इस चेकमार्क को कुछ न करें और इसकी बजाय "Allow AirPlay for" को Current user (केवल आपकी Apple ID से जुड़ी डिवाइस के लिए) या Anyone on the same network (आपके नेटवर्क में मौजूद डिवाइस के AirPlay कनैक्शन को रोकने के लिए) के लिए चेंज करें।
विधि 7
विधि 7 का 7:

Apple TV पर AirPlay लिमिट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपनी एप्पल टीवी की होम स्क्रीन पर गियर स्क्रीन को सिलेक्ट करके ऐसा कर सकते हैं। अगर आप नहीं चाहते कि कोई भी रैनडम व्यक्ति आपकी एप्पल टीवी पर कंटेन्ट AirPlay कर सके, तो आप अपनी सेटिंग्स से AirPlay पर एक्सेस को रेस्ट्रिक्ट कर सकते हैं। [५]
  2. सिलेक्ट करें: अतिरिक्त विकल्प यहाँ पर दिखाई देंगे।
  3. सिलेक्ट करें: ये आपके सामने सारी AirPlay पर्मिशन को डिस्प्ले कर देता है, जिनमें से आप चुन सकते हैं।
    • किसी को भी उसकी पसंद से कुछ भी AirPlay करने की अनुमति देने के लिए Everyone सिलेक्ट करें।
    • आपके होम के Wi-Fi नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों को AirPlay की अनुमति देने के लिए Anyone on the Same Network सिलेक्ट करें।
    • अगर आप खास यूजर्स को होम शेयरिंग (Home Sharing) पर एड किया है और केवल उन्हीं यूजर्स की इस टीवी पर स्ट्रीम करने की अनुमति देना चाहते हैं, तो Only People Sharing This Home सिलेक्ट करें।
    • अपनी एप्पल टीवी के लिए एक पासवर्ड क्रिएट करने के लिए Require password सिलेक्ट करें—केवल जिन लोगों के पास ये पासवर्ड होगा, वो ही इस टीवी पर AirPlay कर पाएंगे।
    • आपके आसपास मौजूद किसी को भी कंटेन्ट स्ट्रीम करने की अनुमति देने के लिए Also Allow Nearby to AirPlay सिलेक्ट करें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?