आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक अच्छा बॉयफ्रेंड बनना हमेशा आसान नहीं होता है, भले ही आपके पास एक बहुत अच्छी गर्लफ्रेंड हो। एक अच्छा बॉयफ्रेंड जानता है कि उसे कब बोलना है, कब सुनना है; कब सलाह देनी है और कब संवेदना व्यक्त करनी है; कब उस पर ध्यान है और कब उसे कुछ निजी समय देना है। आपको एक ऐसा व्यक्ति बनना है, जिस पर वह भरोसा करे और जिसे वह पसंद कर सके, कोई ऐसा जो उसे एक बेहतर गर्लफ्रेंड बनाना चाहता हो। [१] एक अच्छा बॉयफ्रेंड स्थिति को स्वीकार करता है और उसे पता होता है कि यह एक हमेशा चलने वाली प्रोसेस है। [२] आइये पढ़ते हैं यह लेख (kaise accha boyfriend bane)।

विधि 1
विधि 1 का 2:

भावनाएं व्यक्त करना और शेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी रिश्ते में कामयाबी और मजबूती के लिए उसके प्रति ईमानदारी बहुत जरूरी है। यदि आप अपने रिश्ते की शुरुआत से ही ईमानदार हैं, तो आपके परेशानी में पड़ने की संभावना बिल्कुल कम होंगी। [३]
    • सच को उससे छुपाए बिना आपको उसे वह सच्चाई बतानी चाहिए, जिसे जानना उसके लिए जरूरी है। उदाहरण के लिए यदि पहले आपका कोई गंभीर रिश्ता रहा हो, तो आप अपने पुराने रिश्ते की हर छोटी-छोटी बात ना कहते हुए इस बारे में उसे बता सकते हैं।
    • सहृदयता से अपनी ईमानदारी को जताएँ। ऐसा न सोचें कि आपके द्वारा दी गई हर प्रतिक्रिया की हमेशा तारीफ़ ही हो। ऐसा करने के बजाय वैकल्पिक प्रस्ताव रखें। जैसे, यदि वह आपसे पूछती है कि जो वह पहन रही है वह आपको पसंद है, तो उसे बताएं यह ठीक लग रहा है लेकिन आपको लगता है कि नीला रंग अब भी आपका पसंदीदा है क्योंकि इस रंग में उसकी आँखें बहुत प्यारी लगती हैं।
    • ईमानदारी से व्यवहार करते वक़्त न सिर्फ आपको सहज होना चाहिए, बल्कि उसकी ईमानदारी को भी स्वीकार करना चाहिए। यदि आप एक अच्छे बॉयफ्रेंड बनना चाहते हैं, तो आपको सच संभालने में सक्षम होना चाहिए।
  2. अपनी गर्लफ्रेंड पर भरोसा करें और उसे आप पर भरोसा करने की वजह भी दें। विश्वास को अपने रिश्ते का आधार बनाना चाहिए। इससे आपको एक दूसरे के प्रति अधिक खुला रिश्ता बनाने में मदद मिलेगी, इससे यह भी समझना आसान होगा कि आपका साथी क्या चाहता है, क्या सोचता है और उसकी जरूरत क्या है। [४]
    • अपनी गर्लफ्रेंड को अपने बारे में कुछ ऐसी बात बताकर जिसे कई लोग नहीं जानते हैं, ऐसा करके आप यह दिखा सकते हैं कि आपको उस पर भरोसा है।
    • यदि वह आपको कुछ व्यक्तिगत और उससे जुड़ी जरूरी बात बताती है, तो उसके प्रति अपनी परवाह और चिंता दिखाकर आप उसके विश्वास को खुद में सुरक्षित रख सकते हैं।
  3. जब आप बात करते हैं, तो बातचीत में संतुलन बनाये रखने का प्रयास करें। यदि आप बहुत चुप-चुप रहते हैं तो उसे लग सकता है कि आपकी रुचि उसमें कम हो रही है। यदि आप बहुत बातूनी हैं, तो उसे लग सकता है कि आप खुद से पीड़ित या असभ्य हैं। [५]
    • बातचीत का सम्बन्ध कुछ लेने और देने से है। रिश्ते के साथ भी कुछ ऐसा ही है। एक तरफ़ा रिश्ता और बातचीत कभी सफल नहीं होती है।
    • जाहिर तौर पर ऐसे मौके होते होंगे जब आप बहुत ज्यादा बोलते हों (जैसे जब कभी कुछ जरूरी या रोमांचक होता हो) या जब आप बातचीत से पीछे हट जाते हों (जैसे, जब कुछ बुरा घटित हो जाता हैं)। कुल मिलाकर देखें तो संतुलित वार्तालाप ही आपका उद्देश्य होना चाहिए।
  4. बोलने के लिए अगली बात सोचने के बजाय या कुछ और करने या कहने से पहले उसे सुनने पर ध्यान दें। जो वह कह रही है उस पर ध्यान दें। उसकी मौजूदगी में हमेशा पूरी तरह व्यस्त और वार्तालाप में रोचकता पूर्ण नजर आयें। [६]
    • याद रखें गर्लफ्रेंड के साथ होने वाली आपकी बातचीत महज सुनने भर के लिए नहीं है, बल्कि इसे याद भी रखना है। यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपको किसी महत्वपूर्ण अनुभव के बारे में बता रही है, तो इसमें मानसिक तौर पर भी शामिल हों।
    • यदि वह आपको किसी बात को पहले ही दो बार कुछ बता चुकी है और आपको कोई अंदाजा नहीं है कि वह किस बारे में बात कर रही है, क्योंकि वास्तव में आप उसे नहीं सुन रहे हैं। यह उसे पता चल जाएगा और इससे वह खुश नहीं होगी।
    • उसकी अनकही बातों को भी "सुनें"। जब कोई बात उसे परेशान कर रही हो, तो उसके कहे बिना भी उसे यह बताना सीखें। उसे बताएं उसके भावों के बारे में, उसकी बॉडी लैंग्वेज के बारे में, यहाँ तक कि किस तरह वह अपने बालों को घुमा कर रखती है?, यह भी उससे कहें।
  5. कॉमप्रोमाइज़ या समझौता सफल बातचीत का बहुत बड़ा हिस्सा है। यदि आप और आपकी गर्लफ्रेंड बिना बड़े झगड़े के असहमत नहीं हो सकते हैं, तो फिर आप किसी बड़ी समस्या में हैं। समझौते में अच्छा बनने के लिए आपको अपनी जरूरत और चाहत के बारे में बोलने में समर्थ होना चाहिए, उसके पक्ष को नजरंदाज करने के बजाय, यह समझें कि आपकी गर्लफ्रेंड को क्या परेशान कर रहा है। [७]
    • किसी स्थिति के बारे में आप और आपकी गर्लफ्रेंड द्वारा चर्चा कर लेने के बाद आप साथ में मिलकर सही-गलत की सूची बना सकते हैं और तय करें कि आप दोनों के लिए सबसे अच्छा क्या रहेगा।
    • कभी-कभी आप और आपकी गर्लफ्रेंड को एक दूसरे को कुछ देने के लिए तैयार रहना होगा। यह ठीक है, जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जायेंगे। यदि डेट वाली रात के लिए उसने मूवी को चुना है तो उदाहरण के लिए आपको डिनर का स्थान चुनना चाहिए।
    • असहमत होने पर समझौता करने के लिए आपको शान्ति और संतुलित आवाज़ का उपयोग करना सीखना चाहिए। भले ही आप कितने भी गुस्सा क्यों ना हों, लेकिन उस पर कभी चिल्लाएं नहीं, कसम ना खाएं, कभी भी (किसी भी स्थिति में कभी भी) उस पर हाथ नहीं उठायें। यदि आपको ऐसा कुछ लगे, तो थोड़ी देर के लिए टहलने निकल जाएँ और जब आप आराम से बात करने लायक हों, तब वापस आयें। [८]
  6. आप उपस्थित रहकर, उसे ध्यान से सुनकर और उसके द्वारा बताई जाने वाली चीजों में रुचि दिखा कर अपनी सहायता दर्शा सकते हैं। जब आप साथ में समय बिताएं, तो उसके लिए मौजूद रहने और उसकी जरूरत पर ध्यान देने का प्रयास करें। मददगार बनकर आपको रिश्ते में सुरक्षा का भाव और पारस्परिकता को मजबूत करने में मदद मिलेगी। और यदि आप उसके सपनों और लक्ष्यों में मदद करते हैं, तो बदले में वह भी आपको सहायता करेगी। [९]
    • जब उसे किसी बड़ी परीक्षा की तैयारी करनी हो या कॉलेज की एप्लीकेशन पूरी करनी हो या वह ऐसी किसी बात से तनाव में है जो उसके भविष्य को प्रभावित कर सकती है, तो ऐसे मौकों पर आप वहां रहें।
    • यदि वह सप्ताह या माह के लिए व्यस्त है, तो उसके लिए लंच लेकर आना, उसे क्लास तक लेकर जाना जैसे छोटे-छोटे काम करके उसकी मदद करने के लिए आपको वहां रहना चाहिए ताकि उसके दिन को कुछ आसान बनाने में मदद करें।
  7. यदि कोई बात उसके लिए मायने रखती है, तो उस बात के मायने आपके लिए भी होने चाहिए। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपकी रुचि उस समस्या में ना भी हो और वह समस्या उसकी नहीं हैं -- रिश्तों का मतलब अनुभव साझा करना और एक दूसरे के लिए सहायक बने रहना है। जब वह उदास हो, तो खुद को उसके स्थान पर रखकर उसकी समस्या को समझने का प्रयास करें। उसकी भावनाओं को नजरअंदाज ना करें, क्योंकि आपको लग सकता है कि “यह कोई बड़ी बात नहीं हैं”। [१०]
    • हमेशा इस बात की पुष्टि कर लें कि जब आप उसे आश्वाशन दे रहे है तो आप उसकी बात भी सुन रहे हों और समझदारी से बोल रहे हों। यदि आपको नहीं लगता है कि आपको वास्तव में खेद है, तो अपने सोचने का तरीका बदलने का प्रयास करें। उसके दृष्टिकोण से चीजों के बारे में सोचें।
    • कभी-कभी उसकी केवल रोने की इच्छा हो सकती हैं। उसकी समस्याओं को उसी वक्त सुलझाने का प्रयास न करें। बजाय, व्यवहारिक बनने से पहले उसकी भावनाओं और इच्छा को पूर्ण कर लेने दें उसके बाद उस समस्या को लेकर अआप अपने सुझाव और सांत्वना दे सकते हैं।
    • यदि वह निराश है। यह जरूरी है कि आप उससे पूछें "क्या तुम इस बारे में बात करना चाहती हो?" उसे ऐसा महसूस हो कि आपको वास्तव में उसकी परवाह है। और यदि वह बात करने को तैयार नहीं है, तो उस बारे में बात ना ही करे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

प्यार जतायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्नेहमय बनकर अपनी गर्लफ्रेंड को यह दिखाएँ कि आप उससे प्रेम करते हैं। हल्के स्पर्श, गले लगना, किस करना और स्नेह के माध्यम से जुड़े रहने के लिए प्रेम का सार्वजनिक प्रदर्शन (पीडीए) करने के कुछ तरीके हो सकते हैं। [११] [१२]
    • इसे बहुत ज्यादा ना करें- आप उसे असहज नहीं करना चाहते हैं। उसके संकेतो को समझे और उन्हें याद रखें और यदि उसका मन नहीं है, तो उसे किस ना करें।
    • कई बार एक हल्की छुअन भी सराहनीय होती है। यदि आपकी गर्लफ्रेंड रोमांटिक है, तो कई दिनों बाद उसे पहली बार देखने पर उससे कहें "मैंने तुम्हें मिस किया।" और उसकी कमर में हाथ डालकर उसे प्यार से गले लगा लें।
    • उसकी पसंद के अनुसार उसके होंठों/गाल/माथे/गले पर हल्के से किस करने का प्रयास करें, केवल यह दिखाने के लिए आपको उसकी मौजूदगी वाकई अच्छी लगती है। उसे कसकर गले लगाकर उसे अपने होठों के पास लेकर आयें और उसके हाथों पर किस करें।
    • यदि आप इस बारे में आश्वस्त नहीं हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड को सार्वजनिक तौर पर प्यार का प्रदर्शन करने पर क्या महसूस होता है, इसलिए पहले सावधानी बरतें। आप यह बात मानें या नहीं, हर लड़की को सार्वजनिक तौर पर ऐसा करना पसंद नहीं होता है।
  2. सुन्दर दिखने के लिए जब वह अतिरिक्त प्रयास करे, तो उसकी सराहना भी ज्यादा करें, इस बात पर भी आश्वस्त हो जाएँ कि वह जानती है कि वह आपके साथ आराम से और जैसे है वैसे ही रह सकती है। उसे ऐसा महसूस ना कराएं कि उसे हमेशा ही किसी परी के समान दिखना चाहिए। आपको उसे यह बताना चाहिए कि वह हमेशा प्यारी ही दिखती है चाहे वह तैयार होने में एक घंटा अतिरिक्त लगाये या अभी अभी नींद से जाग कर आई हैं। [१३]
    • यदि वह नया हेयरकट कराती है या नए कपड़े लेकर आती है, तो उसे बताएं कि आपने इस पर ध्यान दिया और वह बहुत अच्छी दिख रही हैं।
    • कोई व्यक्ति कैसा दिख रहा है इसकी प्रशंसा सही ढंग से करें। जब आप सच में किसी की परवाह करते हैं, तो किसी स्थिति से फर्क नहीं पड़ता वह आपको खूबसूरत ही दिखेगी। इस तरह से जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में सोचें, तो उसे बताएं।
  3. जब भी आपको मौका मिले, आपको अपनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ करनी चाहिए, केवल वह कैसी दिखती है उसी की तारीफ ना करे बल्कि उसके व्यवहार की भी प्रसंशा करें। इस तरह उसे पता चलेगा कि आपको उसके होने की परवाह रहती है, जब आपकी प्रसंशाओं से उसका अआत्मविश्वास भी बढ़ेगा। [१४]
    • साधारण वक्तव्यों (स्टेटमेंट) से आगे जाएँ। उदाहरण के लिए "तुम अच्छी दिखती हो" केवल यह कहने के बजाए यह कहें कि "तुम्हारी खूबसूरती ने मेरी आँखों को रोशन कर दिया" या "तुम्हारा हेयर कट तुम्हारे चेहरे की बनावट पर जंचता है।" आप जितने अधिक विशिष्ट हों, आपके मुंह से भी उतनी ही प्रशंसनीय और अनूठी तारीफें निकलेंगी।
    • भले ही छोटी और भोली लगने वाली तारीफ भी अर्थपूर्ण हो सकती है। इस तरह की बातें कहना जैसे "तुम्हारी हैण्डराइटिंग वाकई खूबसूरत है" या "तुम समान्तर पार्किंग बड़े कमाल की करती हो" ये बातें समझदारी से कहने पर उसके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मददगार हो सकती है। इससे यह भी पता चलता है कि आप उस पर ध्यान दे रहे हैं।
  4. कोई भी अच्छी रिलेशनशिप अकेले उपहार के दम पर ही नहीं टिक सकती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उपहार कितना महंगा या कीमती है। हालांकि, सोच और उद्देश्य के साथ उपहार देने से आपकी रुचि, स्नेह और विनम्रता को व्यक्त करने का मौका मिल सकता है। [१५]
    • जन्मदिन, वेलेंटाइन डे, क्रिसमस या सालगिरह उपहार या किसी अन्य विशेष मौके पर अपनी सोच का कमाल दिखाएँ। ऐसा उपहार पसंद करें जो उचित और विचारशील हो, जरूरी नहीं कि वह महंगा हो, बस यह ध्यान रखें कि वह कौन है और उसे क्या पसंद है।
    • कुछ विशेष करने के बारे में सोचें, जैसे नैकलेस पर उसका नाम अंकित करवाना या एक ऐसा पेंडेंट जो उससे जुड़ी जरूरी बात को व्यक्त करता हो, जैसे अगर उसे पसंद हो तो स्नोफ्लेक या उसे किसी इंस्ट्रूमेंट को बजाने का शौक हो तो म्यूजिकल नोट, इत्यादि।
    • साथ में बाहर जाने पर उसकी रुचियों को नोटिस करें। किसी शॉप विंडो में वह कोई ऐसी बात बता सकती है जो उसे पसंद हो या कुछ ऐसा जिसे करने का उसका मन हो जैसे घुड़सवारी करना। तोहफे के रूप में केवल वस्तुओं के बारे में ही न सोचें, उपहार के तौर पर उसके किसी पसंदीदा कार्य या जो उसे पसंद है उन क्रियाओ को करना तोहफे से कई ज्यादा रोचक हो सकता हैं।
    • कभी-कभार उसके लिए उपहार लें "बस यूंही"। पसंद की चीजों से परे जाकर (जैसे पसंदीदा नीले रंग के अलावा कुछ और लेना) भी कभी उसके लिए कुछ लें और फिर उसे दें, सिर्फ इसलिए क्योंकि आप “उसके बारे में सोच रहे थे”। इस तरह के उपहार का बड़ा महत्व होता है क्योंकि ये बहुत अप्रत्याशित और यादगार होते हैं।
  5. हालांकि, मैत्रीयता रिश्ते का एक सबसे अहम पहलू है, लेकिन हमेशा एक ही तरह की चीजें करने का प्रयास ना करें। संभवतः आपकी एक या दो नियमित बातें ऐसी होंगी जिन्हें साथ में करने में आप दोनों को अच्छा लगता हो, केवल ऐसी ही चीजों को बार बार लगातार करने से बचें। [१६]
    • इसके बजाए नई जगह घूमने का, नई गतिविधियों को आगे बढ़ाने और शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाने का प्रयास करें। भले ही नई गतिविधियाँ आपकी आशा के अनुरूप ना हों, लेकिन कम से कम आपने अनुभव तो साझा किये और इससे आपको एक दूसरे को पहले से बेहतर जानने का अवसर भी मिलता हैं।
    • चीजों को मिलाते हुए आप अपने रिश्ते में रोमांच बरक़रार रख सकते हैं और साथ में अपनी आउटिंग को तरोताजा बना सकते हैं। आप ऐसी यादें भी बना रहे हैं जो अनुभवों से परे हमेशा याद रहेंगी।
    • कुछ हटकर करके अपनी गर्लफ्रेंड को आश्चर्यचकित करें, ये कुछ भी हो सकता है जैसे टहलने की जगह तक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दौड़ लगाना, बिना संगीत के नाचना या लेगो ईंटों का टब लेकर आना और उससे आप दोनों को व्यक्त करने वाली कोई चीज बनाने के लिए उसे प्रोत्साहित करना।
    • किसी सरप्राइज ट्रिप पर जाएँ। आप पहले ही कोई स्थान चुन सकते हैं या बिना उसे बताये कि आप कहाँ जा रहे हैं, उसे पैकिंग करने को कहें। उसकी पसंद के अनुसार अपने सबसे अच्छे निर्णय को ही चुनें। शायद उसे ये बिना नियोजित और किसी अज्ञात जगह पर जाने का रोमांच पसंद आ भी सकता है या शायद नहीं भी।
    • यदि उसने आपको बताया हो कि उसने नेशनल पार्क कभी नहीं देखा या वह नया शहर जो आपके निवास स्थल से ज्यादा दूर नहीं है, बिना उसे बताये कि आप कहाँ जा रहे हैं, उस जगह पर लेकर जाएँ। वह इस स्वछंदता को प्रेम करेगी और आपको उसे सुनने का वक़्त भी मिलेगा।
  6. अपनी गर्लफ्रेंड को जरूरी, सहयतापूर्ण और प्रशंसनीय महसूस कराएं, लेकिन बहुत ज्यादा जरूरतमंद या निर्भर ना बनें। साफ़-सुथरे रहें, अपने लक्ष्य तय करें और मेहनत करें। यदि आप अपनी जिम्मेदारी नहीं उठा रहे हैं, तो आप एक अच्छे बॉयफ्रेंड नहीं बन सकते हैं। [१७]
    • अपनी उपस्थिति पर और दुनिया के सामने खुद को जिस तरह पेश करते हैं, इस बात पर गर्व करें। अपने आप को अच्छा बनाकर (वास्तविक उपस्थिति में और जिस तरह आप खुद से पेश आते हैं, दोनों प्रकार से) आप उसकी दिखावट को भी अच्छा बनाते हैं और वह इस बात की सराहना करेगी।
    • रिश्ते में उसके लिए आनंद नहीं रह जायेगा यदि उसे ऐसा महसूस होने लग गया कि वह केवल एक या दो बात के लिए आपको परेशान कर रही है या सता रही है, हालाँकि वह आपकी परवाह करना चाहती है, लेकिन वह आपकी माँ तो नहीं बनना चाहती है।
  7. सिर्फ इसलिए कि आपकी गर्लफ्रेंड आपके लिए अन्य जरूरी है, इसका मतलब यह नहीं होता है कि वह आपकी है, जैसे किसी तरह का स्वामित्व हो। एक अच्छे रिश्ते के लिए यह जरूरी नहीं कि आप हमेशा उसके आसपास ही रहें। वास्तव में अगर आप उसे हर 5 सेकेण्ड में टोके बिना उसे उसकी रुचि के काम करने देंगे, तो वह आपको पहले से पसंद करने लगेगी। [१८]
    • एक दूसरे को अकेले समय बिताने दें, इसमें संतुलन बनाएं। अपने खुद के दोस्तों के साथ समय बिताएं और एक दूसरे के साथ वक़्त गुजारें।
    • अपने खुद के दोस्तों के साथ समय बिताने से आप जब एक दूसरे से मिलेंगे तो दूसरे की अधिक सराहना करने लगेंगे।
    • अलग-अलग सामाजिक गतिविधियों में शामिल होने से भी आपको दुबारा आपस में मिलने पर एक दूसरे को बताने लायक कुछ अनुभव होंगे।
    • कुछ शौक का भी अलग से निर्वहन करें। अपने शौक, खेल और अन्य रुचियों को आगे बढाएं, जिनमे आप एक दूसरे से मिलने से पहले शामिल हुआ करते थे। इस दौरान ऐसी किसी गतिविधि का पता लगाना भी बहुत अच्छा रहेगा, जो आप दोनों को पसंद हो। अपने साथ फ़ुटबाल देखने के लिए आपको उससे जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए, अगर वह ऐसा नहीं करना चाहती हो और यदि आप भी कुछ नया नहीं करना चाहते हैं, तो आपको भी उसके साथ योगा के लिए नहीं जाना चाहिए।
    • अलग-अलग अपनी रुचियों का निर्वहन करने से आपको एक दूसरे को समझने में और अकेले बढ़ने में मदद मिलेगी, जिससे आप साथ साथ में बढ़ पाएंगे।

सलाह

  • हमेशा असली बने रहें! क्योंकि इसी वजह से आपका साथी आपके साथ हैं।
  • उससे यह पूछें कि उसे आप में क्या पसंद है और अपना यही पक्ष उसे ज्यादा दिखाएँ। उदाहरण के लिए यदि उसे आपकी मुस्कान पसंद है, तो अक्सर ज्यादा हँसें, यदि उसे आपके साथ रेस करना पसंद है तो रेस करें लेकिन उसकी गति से मेल करते हुए, फिर गति धीमी करते हुए, उसे पकड़ते हुए, उससे आगे जा कर फिर पीछे आते हुए। उसे ख़ुशी देने वाले छोटे-छोटे काम करने के लिए वह आपकी अधिक सराहना करेगी।
  • उससे नियमित बात करें। उसे मैसेज करें, कॉल करें, यह बताने के लिए कि आपको उसकी परवाह है!
  • उसे बताएं, आप कैसा महसूस करते हैं। यदि आप उदास, गुस्सा या खुश हैं, तो उसे बताएं, जब आप हताश होते हैं, तो आपको बेहतर महसूस कराने में लडकियां मदद करती हैं।
  • रिश्ते में जल्दबाजी न करें, बस इसे एक स्थिर गति से आगे बढ़ाते चलें।
  • अगर आपकी गर्लफ्रेंड को आपकी सबसे अच्छी महिला मित्र पसंद नहीं है, तो उसे बताएं कि इस बारे में चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है और आप हमेशा भरोसेमंद रहेंगे।
  • यदि उसके किसी और से बात करने से आपको जलन होती है, तो निराश और पागलपन ना करें। इससे उसको सिर्फ यही महसूस होगा कि आप उसके लिए पागल हैं। इस बारे में उससे बात करें और निश्चित ही वह बदल जायेगी।
  • खुद पर विश्वास रखें। इससे उसे आप पर भरोसा करने में मदद मिलेगी। साथ ही कुछ लड़कियां थोड़ा साहस भी चाहती हैं, लेकिन इसे बहुत ज्यादा न करें।
  • यदि कोई उसके साथ फ्लर्ट कर रहा हो, उसे परेशान करता हो या इस बारे में मजाक करता हो, इस बारे में कुछ करते वक़्त कोई मतलब ना निकालें। ऐसा करने से उसे यह महसूस हो सकता है कि आप उसके प्रति पागल हो गए हैं।
  • पथरीले रास्ते पर चलने के दौरान कौन सही है यह तय करने के बजाय सही चीजें करते रहने पर ध्यान दें।
  • यदि आपकी गर्लफ्रेंड निराश है, तो उसे इसी मूड में रहते हुए आपको सोने के लिए ना जाने दें। तो उससे बात करें और पता लगाएं कि वह ऐसा क्यों महसूस करती है ताकि उसे पता चल पाए कि आप उसकी परवाह करते हैं।
  • जब आप उसे कह सकते हैं कि कौन सी बात उसे परेशान कर रही है इस बारे में उससे पूछेंगे तो वह आपको जरूर बताएगी, लेकिन यदि वह आपको नहीं बताती है, तो उससे बार बार नहीं पूछे। बताने के लिए सहज होने पर वह स्वतः ही आपको बता देगी।
  • याद रखें कि वह अपने दोस्तों से बात करती है। यदि आपको नहीं पता है कि वह अभी क्या चाहती है, तो उनसे पूछें, संभावना है कि उन्हें पता हो उसकी सबसे पसंदीदा डेट क्या है, पसंदीदा स्थान, पसंदीदा ब्रांड क्या हैं और उसे वास्तव में नफरत किस चीज से है। हालांकि, यदि आप दोनों के बीच में झगड़ा हुआ है, तो उसके दोस्तों से ना पूछें कि उसे क्या समस्या है। क्योंकि वे हमेशा उसी का पक्ष लेंगे और आपकी कही बातें आप पर ही लौट के आ जायेंगी। उसके दोस्तों के लिए अच्छे बनें क्योंकि यदि वे आपको पसंद नहीं करते हैं, तो हो सकता है कि वे उसे आपके साथ रहने के खिलाफ सलाह दें।
  • उसे आप पर किसी भी तरह से संदेह ना करने दें।

चेतावनी

  • ऐसे काम और ऐसी बात ना कहें जिससे आपको पछताना पड़ें, अन्यथा आप बुरी स्थिति में फंस जायेंगे। यदि आपको पता है कि आप कुछ धमाका करने वाले हैं या उससे कुछ पछताने लायक बात कहने वाले हैं, तो सबसे अच्छा ये है कि उसे अकेला छोड़ दें। यह देखने के लिए कि वह ठीक है फिर कुछ घंटे बाद उसे एसएमएस करें और उससे बात करें।
  • आपने उसके लिए जो किया और फिर किसी कारण से आपने वैसा करना बंद कर दिया, इस बारे में उससे कभी कुछ ना कहें। जैसे यह कहना कि "मैंने तुम्हारे लिए यह उपहार लाने के बारे में सोचा, लेकिन फिर अपना विचार बदल लिया " या "तुम्हारे साथ समय बिताने के लिए में काम से छुट्टी लेने वाला था और फिर मुझे लगा कि यह बेकार का विचार है। " वह यह नहीं सोचेगी कि आप विचारशील थे, उसे लगेगा कि वह इसके लायक नहीं थी।
  • यदि आपके साथी को लगता है कि आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसका आसानी से गलत मतलब निकाला जा सकता है, तो यह न कहें "तुम जो सोचती हो ऐसा नहीं है " या "यह जैसा दिखता है, वैसा नहीं है" उसके हाथों को थामें (सामान्यता वह अपने हाथ छुडाने का प्रयास करेगी) फिर उसकी आँखों में देखें और उसे बताएं आप उसे प्रेम करते हैं और आपके लिए सिर्फ वही है। और फिर उसे समझाएं कि जैसा आपको नजर आया असल में वैसा था नहीं।
  • कभी नहीं कहें कि उसके परिवार की गतिविधि उसके खिलाफ हैं। उसका परिवार क्या कहता और क्या करता है, इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता है। आप उससे साझा कर सकते हैं कि कोई कुछ कहता या करता है, इससे आपको कष्ट होता है, लेकिन ऐसा करने के बाद इस बात को छोड़ दें।
  • बहुत चिपकू न बनें। आप ही की तरह वह भी निजी समय व्यतीत करना चाहती है। यदि वह आपके बजाय अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट करना चाहती है या कुछ और करना चाहती है, तो उसे ऐसा करने दें।
  • उसे शर्मिंदा न करें। यदि आप अंतरवस्त्रों, स्वच्छता, प्यार करने और इस तरह की बातों के बारे में सार्वजनिक तौर पर बोलते हैं, तो इससे ज्यादातर लोग शर्मिंदा हो जाते हैं। याद रखें ये बातें आपको आकर्षित कर सकती हैं, लेकिन उसके दृष्टिकोण से ये ऐसी बातें हो सकती हैं, जिनके बारे में वह सार्वजनिक तौर पर बात ना करना चाहती हो। साथ ही उसकी सहमति के बिना इस बारे में कोई मजाकिया कहानी ना सुनाएँ, खासतौर पर अगर वह आपको रोकने का प्रयास कर रही है, तो बात कहना जारी ना रखें। इससे उसकी भावनाएं आहत होंगी, क्योंकि इससे उसे ऐसा लगता है कि उसे वेवकूफ ना महसूस कराने की तुलना में अपने दोस्तों को प्रभावित करना और उन्हें हँसाना आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है।
  • जब वह गुस्से में हो, तो उस पर पलट कर न चिल्लाएं। उसे शांत होने दें और सभ्य ढंग से स्थिति को संभालें। इससे हर चीज नियंत्रण में रहेगी और कम संघर्ष के साथ समस्या हल करने में आपको मदद मिलेगी।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,९३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?