आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कोई नहीं चाहेगा कि वो किसी को खौफनाक, यानी अजीब या डरावना लगे, खासतौर से तब जब आप किसी ऐसे लड़के की तारीफ करने की कोशिश कर रही हैं, जिसे आप पसंद करती हैं या उसे प्रभावित करना चाहती हैं। अच्छी बात ये है कि ऐसे कुछ तरीके हैं जिनकी मदद से आप किसी को बिना अजीब लगे या क्रोधित किए ऐसा कर सकते हैं। आपकी मदद के लिए, इस गाइड में ऐसी सलाह और स्ट्रेटजीज की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिनका इस्तेमाल आप, अजीब या डरावना लगने की चिंता किए बिना, किसी लड़के की तारीफ करने में कर सकती हैं।

ये गाइड, The Awakened Lifestyle के संस्थापक, हमारे प्रोफेशनल डेटिंग कोच, जॉन कीगन के साथ इंटरव्यू पर आधारित है। यहाँ पर पूरा इंटरव्यू चेक करें । (10 Great and Classy Ways to Compliment a Guy Without Being Creepy in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 10:

ईमानदार रहें (Be sincere)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप किसी लड़के की तारीफ करने का तरीका खोजने की बहुत ज्यादा कोशिश करती हैं, तो आप न केवल लोगों को बहुत अजीब लग सकती हैं, बल्कि इसकी वजह से ऐसा भी लग सकता है कि आप जो कह रही हैं, असल में आपके लिए वो कोई मायने नहीं रखता है। जब भी आप किसी तारीफ के बारे में सोचें, तो एक उसी तारीफ को चुनें, जो आप वास्तव में सोचते हैं। इस तरह से ये अधिक नेचुरल भी लगेगी।
    • यदि आप सच में अपनी तारीफ के साथ ईमानदार रहती हैं, तो वह आपकी प्रशंसा की सराहना करेगा और संभावित रूप से उसे आपकी प्रशंसा डरावनी भी नहीं लगेगी।
    • उदाहरण के लिए, अगर किसी लड़के का दिन मुश्किल गुजरा है और वो सच में बहुत थका हुआ और उदास दिखता है, तो ऐसा न कहें, "अरे वाह, तुम बहुत अच्छे दिख रहे हो!"
विधि 2
विधि 2 का 10:

ज्यादा चापलूसी भी न करें (Don't fawn over him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब भी आप किसी लड़के की तारीफ करती हैं, उसके बाद में और कोई बात कहने से और आपने जो कहा, उसे एक्सप्लेन करने की कोशिश से बचें। इससे ऐसा लग सकता है कि आपने जो कहा, असल में आपके लिए वो कोई मायने नहीं रखता है या ये थोड़ा हताश भी दिख सकती हैं। इसकी बजाय, उसकी तारीफ करें और इसके बारे में बहुत बड़ा मुद्दा बनाए बिना अपनी बातचीत को आगे बढ़ाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 10:

उसे लिमिट में कॉम्प्लिमेंट दें (Give him compliments in moderation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे बहुत ज्यादा भी न करें, नहीं तो आपकी तारीफ झूठी लग सकती है: एक बार में केवल एक या 2 कॉम्प्लिमेंट ही यूज करें। अगर आप उससे ज्यादा उसकी तारीफ करती हैं, तो आप बहुत ज्यादा बोल्ड लग सकती हैं और उसे असहज कर देंगी। यदि आप उसकी आगे और तारीफ करना जारी रखती हैं, तो उसे ऐसा लग सकता है कि आप आपकी पिछली तारीफ के साथ में ईमानदार नहीं थीं।
विधि 4
विधि 4 का 10:

उसकी पर्सनेलिटी के लिए तारीफ करके देखें (Try complimenting his personality)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तारीफ जितनी अधिक विशिष्ट होगी, उतना ही बेहतर होगा: उसकी उदारता, परिपक्वता या साहस के लिए उसकी तारीफ करें। प्रशंसा करने के लिए उसकी पर्सनेलिटी के बारे में ऐसी बातों को सोचने की कोशिश करें, जो तारीफ के लायक हैं और उसे उनके लिए क्रेडिट दें। उसे ये देखकर खुशी होगी कि आप उसके गुणों को स्वीकार करती हैं और वो आपकी तारीफों से नहीं डरेंगे।
    • उदाहरण के लिए, यदि उसने ऑफिस में या कॉलेज में अपने लिए आवाज उठाई है, तो आप ऐसा कह सकती हैं, "तुम बहुत हिम्मत वाले हो" या "तुम हमेशा सही का साथ देते हो।"
    • पर्सनेलिटी के केवल उन्हीं पहलुओं के बारे में बात करें, जो सच में उसके पास में हैं। उदाहरण के लिए, अगर वह वास्तव में थोड़ा कंजूस टाइप का है, तो उसे "आप हमेशा इतने उदार होते हैं" न कहें, नहीं तो ऐसा लगेगा जैसे आप उसे चिढ़ा रही हैं या व्यंग्य कर रही हैं।
विधि 5
विधि 5 का 10:

उसे बताएं कि वो एक अच्छा श्रोता है (Tell him he’s a great listener)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वह इसकी सराहना करेगा और आप इस तरह शांत और आत्मविश्वासी दिखाई देंगे: यदि आप किसी ऐसे लड़के से बात कर रहे हैं, जिसकी आप उसकी तारीफ करना चाहते हैं, तो उसे सरल रखें और उसे बताएं कि वह आपकी बात बहुत अच्छी तरह से सुनता है और आप इसके लिए कितने आभारी हैं। उसे बताएं कि किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना वास्तव में अच्छा लगता और मन को खुश कर देता है, जो इस बात की परवाह करता है कि दूसरे लोग क्या कहते हैं।
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "तुम एक बहुत अच्छे श्रोता हो। मुझे सच में ऐसा लगता है। ये सच में बहुत अच्छी बात है।”
    • आप ऐसा कुछ भी आजमा सकते हैं, "क्या आप जानते हैं कि किसी ऐसे व्यक्ति से बात करना वाकई अच्छा लगता है, जो वास्तव में बातों को सुनता है? आप वास्तव में अच्छा कर रहे हैं।"
विधि 6
विधि 6 का 10:

उसकी आँखों की तारीफ करें (Compliment his eyes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर किसी को अपनी आँखों के बारे में कुछ अच्छा सुनना अच्छा लगता है: इसके अलावा, ये एक ऐसी सिम्पल तारीफ है जिसे आप लगभग किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं। आप उसे, उससे बात करते समय ये बता सकते हैं या फिर यदि आप अचानक कहीं पर उससे कहीं टकरा जाते हैं, उस समय भी आप ये तारीफ कर सकते हैं। विशेष रूप से उसकी आँखों का वर्णन करने के लिए एक दिलचस्प तरीके को चुनने की कोशिश करें ताकि उसे ये तारीफ सच्ची लग सके।
    • उदाहरण के लिए, आप उसके बात खत्म करने का इंतजार कर सकते हैं और फिर ऐसा कह सकते हैं, "आपकी आंखें हरे और नीले रंग का एक बहुत ही दिलचस्प मिश्रण हैं, ये वास्तव में सुंदर हैं!"
    • आप चाहें तो किसी लड़के की आँखों में तारीफ करते समय "गहरी," "दयाभाव से भरी" या "चमकदार" जैसे अन्य वर्णनात्मक शब्द भी आज़मा सकते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 10:

उसे कहें कि वो क्यूट है (Tell him he’s cute)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी लड़के को क्यूट कहने के लिए जरूरी नहीं है कि उसके लिए आपके मन में रोमांटिक फीलिंग हो होनी चाहिए, लेकिन यदि आपके मन में ये फीलिंग हैं, तो ये और भी बेहतर है! केवल उसके सामने आएँ और इसके बारे में बहुत बड़ी बात बनाए बिना, उसे कहें कि वो क्यूट है। वो इसे सुनकर खुश हो जाएगा और हो सकता है कि थोड़ा ब्लश भी करे।
    • ऐसा कुछ आज़माएँ, "तुम क्यूट हो", या "तुम एक क्यूटी पाई हो।"
    • यदि उसने कुछ अच्छा और सोच-समझकर किया है, तो आप ऐसा ट्राई कर सकते हैं, "तुम बहुत अच्छे हो" या "तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हो" या "यह बहुत अच्छा है कि आप मेरे लिए ऐसा कर रहे हैं।"
विधि 8
विधि 8 का 10:

उसके शरीर की तारीफ करें (लेकिन इसमें बहुत आगे न जाएँ)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अजीब लगे बिना, किसी के शरीर की तारीफ करना मुमकिन है: अधिकांश लड़कों के मन में अपने शरीर के बारे में ऐसी एक बात होती है, जिस पर उन्हें गर्व होता है, इसलिए इसका लाभ उठाएं! ये जो भी हो, उसकी तारीफ करें और उसे आपकी ये तारीफ बहुत पसंद आएगी। आप ऐसा कुछ चुन सकते हैं, जो आपको पर्सनली पसंद है और उसके लिए उसे क्रेडिट भी दें। [1]
    • अगर उसे ऐसे टैंक टॉप और शर्ट पहनना पसंद है, जिसमें उसकी आर्म्स दिखती हैं, तो कहें, "वाह! इस शर्ट में तुम्हारी आर्म्स बहुत अच्छी दिखती हैं।”
    • अगर आपको सच में उसकी नाक का टेक्सचर अच्छा लगता है, तो उसके बारे में उसे एक अच्छा कॉम्प्लिमेंट दें। उसे कहें, "तुम्हारी नाक कितनी अलग है। मुझे ये बहुत पसंद है!"
विधि 9
विधि 9 का 10:

उसे बताएं कि उसके बाल अच्छे दिखते हैं (Tell him his hair looks great)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बालों के लुक, कलर, टेक्सचर या पूरे बालों के बारे में ही बात करें: ज़्यादातर लड़के अपने बालों को स्टाइल करने में काफी समय और ध्यान (भले वो ऐसा दिखाते हैं, जैसे उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता) लगाते हैं। उसे उसके प्रयासों के लिए तारीफ दें और उन पर ध्यान दें और और उन्हें बताएं कि आपने इसे नोटिस किया है। [2]
    • ऐसा कहें, "मुझे तुम्हारे बालों को सेट करने का तरीका बहुत अच्छा लगता है। ये तुम पर परफेक्टली सूट होता है।”
    • आप ऐसा कुछ भी बोल सकते हैं, "तुम्हारे बाल बहुत हेल्दी हैं। तुम इनका बहुत अच्छी तरह से ख्याल रखते हो।"
विधि 10
विधि 10 का 10:

उसकी स्टाइल के लिए तारीफ दें (Give him props for his style)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर कोई लड़का अच्छी तरह से तैयार होने के लिए काफी प्रयास करता है, तो उसे बताएं कि आपने उसके प्रयासों को नोटिस किया है। उसके द्वारा पहनी हुई किसी ऐसी चीज के बारे में बात करें, जो उस पर अच्छी दिखती है या फिर उसके लुक के बारे में और भी अच्छी तरह से बात करें। दोनों ही तरह से, वो आपकी तारीफ की सराहना करेगा। [3]
    • आप चाहें तो और भी बड़े कॉम्प्लिमेंट दे सकते हैं, "तुमने अपने आउटफिट को कंप्लीट करने में बहुत प्रयास किए हैं।," "अरे वाह! तुम कितने सफाई से रहते हो," या फिर "तुम बहुत अच्छे दिखते हो।"
    • आप इसके साथ में थोड़ा और विशिष्ट भी बन सकते हैं, "ये शूज तुम्हारे उस आउटफिट के साथ में बहुत अच्छे दिखते हैं" या "मुझे तुम्हारी वॉच बहुत अच्छी लगती है। ये तुम्हारे पूरे लुक को बेहतर बना देती है।"

सलाह

  • वो लड़का जिन चीजों के बारे में परवाह करता है, उन चीजों के ऊपर ध्यान दें। यदि वो अपने काम पर बहुत ध्यान देता है या उसे अपनी कार पसंद है, तो ये तारीफ करने के लिए आसान चीजें हैं!

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२८१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?