आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
ये विकिहाउ आपको अपने फोन से सेलुलर डेटा यूज करते हुए, कई सारे लोगों (multiple recipients) को एक-साथ मेसेज के साथ में फोटो, वीडियो या ऑडियो कंटेन्ट भेजना सिखाएगा।
चरण
-
सेटिंग्स (Settings) ओपन करें: ये गियर्स (⚙️) वाला एक ग्रे एप होता है और इसे आमतौर पर होम स्क्रीन पर पाया जाता है।
-
नीचे स्क्रॉल करें और Messages टैप करें: ये भी मेल (Mail) और नोट्स (Notes) जैसे दूसरे एप्पल (Apple) एप्स के ही ग्रुप में होता है।
-
"Send as SMS" को "On" पोजीशन पर स्लाइड कर दें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे ही कहीं पर होता है। ये आपके आईफोन को आईमेसेज (iMessage) उपलब्ध नहीं होने पर सेलुलर डेटा यूज करते हुए मेसेज भेजने देता है।
-
नीचे स्क्रॉल करें और "MMS Messaging" को “On” पोजीशन पर स्लाइड कर दें: ये SMS/MMS सेक्शन में लोकेट होता है और ग्रीन हो जाएगा। ये आपको आपके केरियर के डेटा प्लान का यूज करते हुए आपको आपके फोन से पिक्चर्स और वीडियो के साथ मेसेज भेजने देता है।
- एमएमएस (MMS) आईमेसेज से अलग होता है, जिसे सेंडर और रिसिपिंट्स (इसे पाने वाले) के पास आईमेसेज के एनेबल होने पर वाई-फ़ाई सिग्नल्स यूज करते हुए सेंड किया जा सकता है। ये वाई-फ़ाई के उपलब्ध होने पर सेलुलर डेटा का यूज नहीं करता है।
-
"Group Messaging" को “On” पोजीशन पर स्लाइड कर दें: ये उसी सेक्शन में "MMS Messaging" के ठीक नीचे होता है। ये आपको ग्रुप मेसेज सेंड करने देता है, जो कि एक MMS की तरह कई सारे लोगों को टेक्स्ट सेंट करता है।
- सारे ग्रुप मेसेजिंग रिसिपिंट्स दूसरे रिसिपिंट्स को देख सकते हैं। रिप्लाई भी सिर्फ अकेले आप को मिलने की बजाय, पूरे ग्रुप को मिलेंगे।
-
सेटिंग्स (Settings) ओपन करें: ये गियर्स (⚙️) वाला एक ग्रे एप होता है और इसे आमतौर पर होम स्क्रीन पर पाया जाता है।
-
Cellular टैप करें: ये मेन्यू में सबसे ऊपर ही कहीं पर होता है।
- अगर आपके आईफोन की लेंग्वेज U.K. English पर सेट हुई, तो ये मेन्यू Mobile Data की तरह लेबल होगा।
-
“Cellular Data” को “On” पोजीशन पर स्लाइड कर दें: ये ग्रीन हो जाएगा।
- अगर आपके पास, आपके केरियर का टेक्स्ट पैकेज़ है, जिसमें MMS भी शामिल हैं, तो फिर आपको MMS सेंड करने के लिए, शायद सेलुलर डेटा ऑन नहीं करना होगा।
-
चेक करें, कि आपकी डिवाइस और सर्विस कंपेटिबल है: MMS यूज करने के लिए, आपको एक आईफोन 3G या इसके बाद के, आईओएस 3.1 या इसके बाद के, एक सेलुलर डेटा प्लान औए एक डोमेस्टिक एमएमएस प्लान की जरूरत होगी। [१] X रिसर्च सोर्स
- आप चाहें तो सेटिंग्स के मेन मेन्यू में General टैप करके और फिर About टैप करके अपने आईओएस वर्जन को चेक कर सकते हैं।
- MMS यूज करने के लिए, आपको एक ऐसे डेटा प्लान के साथ में एनरोल होना चाहिए, जो MMS सपोर्ट करता है।
-
अपने वाई-फ़ाई को ऑफ कर दें और एक वेबपेज लोड करके देखें: इससे आपको पता चलेगा, कि आपका डेटा प्लान सही तरह से चल रहा है। अगर ये काम नहीं करता, तो फिर आपको आपके डेटा कनैक्शन को फिक्स करने के लिए अपने केरियर से कांटैक्ट करना होगा।
-
अगर आप MMS सेंड कर पा रहे हैं, तो iMessage को ऑफ कर दें: अगर आपका iMessage एनेबल किया हुआ है, तो आपका फोन पहले आईमेसेज (iMessage) भेजने की कोशिश करेगा। ऐसे में मुश्किल उस वक़्त होती है, जब आपके किसी फ्रेंड ने अभी आईफोन छोड़कर एंड्रॉयड यूज करना शुरू किया हो और उसने आईमेसेज को डीएक्टिवेट न किया हो। आपका आईफोन अभी भी एमएमएस को उन्हें, उनके नंबर पर भेजने की बजाय, उनके आईमेसेज अकाउंट पर ही भेजने की कोशिश करेगा। [२] X रिसर्च सोर्स
- Settings ओपन करें।
- Messages टैप करें।
- iMessage को ऑफ पर स्लाइड कर दें।
- एमएमएस मेसेज सेंड या रिसीव करने की कोशिश करें।
-
अपनी नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करें: ये आपकी सेलुलर कनैक्शन सेटिंग्स रिलोड करेगा, जो आपकी MMS सर्विस में मौजूद किसी भी प्रॉब्लम को फिक्स कर देगा।
- Settings ओपन करें।
- General टैप करें।
- Reset टैप करें।
- Reset Network Settings टैप करें। अगर आपका पासकोड होगा, तो आप से उसे एंटर करने के लिए बोला जाएगा।
-
अपने केरियर को कांटैक्ट करें: MMS एक केरियर फीचर है, जिसका मतलब, कि आपका केरियर आपके आईफोन से दूसरे फोन पर और दूसरे फोन से आपके आईफोन पर भेजे जाने वाले सर्वर्स को मेनेज करता है। अगर आपको हमेशा ही MMS की प्रॉब्लम बनी रहती है, तो आपका केरियर शायद अपनी ओर से कनैक्शन की प्रॉब्लम्स को फिक्स करके, MMS सर्विस को रीसेट कर सके।
-
अपने आईफोन को रिस्टोर (Restore) करें और इसे एकदम नए की तरह सेटअप करें: ये उस वक़्त यूज किया जा सकता है, जब और किसी चीज़ से कोई मदद न मिल रही हो। आप रिस्टोर के पहले बैकअप तैयार कर सकते हैं, जो आपको बाद में आपका सारा डेटा पाने में मदद करेगा।
- अपने आईफोन को रिस्टोर करने के ऊपर इन्सट्रक्शन पाने के लिए, इससे जुड़े हमारे दूसरे आर्टिकल देखें।
सलाह
- एसएमएस (SMS) को भेजने के लिए सिर्फ सेल सिग्नल की ही जरूरत पड़ती है, लेकिन MMS को भेजने के लिए आईफोन पर सेल डेटा (मतलब कि, 3G, 4G) होना जरूरी होता है।
- आप मेसेज के कलर से पता लगा सकते हैं, कि आपका आईमेसेज (iMessage) किस प्रोटोकॉल का यूज कर रहा है। ब्लू मतलब आईमेसेज यूज किया जा रहा है, जबकि ग्रीन मतलब मेसेज SMS/MMS यूज कर रहा है। मल्टीमीडिया के साथ ग्रीन मेसेज को भेजने या पाने के लिए सेल डेटा की जरूरत होती है।