आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपका कंप्यूटर स्लो है, और आपकी उम्मीदों पर पूरा उतरने की कोशिश में लगातार उसकी रफ़्तार मंद पड़ती जा रही है? नए कंप्यूटर पर सैकड़ों यहाँ तक कि हजारों रूपए खर्च करने के पहले, आप यह जान सकते हैं कि आपका विंडोज या मैक कंप्यूटर सिर्फ कुछ आसान क़दमों को उठा कर ज्यादा तेजी से चल सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

शुरुवात करने के पहले

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हम में से ज्यादातर लोग ऐसा महसूस करते हैं कि हमारा सारा जीवन हमारे कंप्यूटर में स्टोर्ड है--सुहानी यादों के फोटोज, हमारे संगीत की पसंद का विकास, स्कूल का काम, टैक्स रिटर्न्स और, ज्यादा औरज्यादा, वो सब कुछ जिसकी हमें काम करने के लिए जरूरत पड़ने वाली है। किसी भी बड़े परिवर्तन के पहले, महत्वपूर्ण फाइल्स का बैकअप लेनाहमेशा ही एक अच्छा आईडिया होता है। [१]
    • ऐसी एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव ख़रीदे जो आपकी उस ड्राइव से बड़ी हो जिसका आप बैकअप लेना चाहते हों। [२] एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के यूएसबी (USB) को इन्सर्ट करने पर आपके कंप्यूटर को स्वतः ही ड्राइव को बैकअप के लिए उपयोग करने का विकल्प देना चाहिए। यदि आपको ज्यादा मदद की जरूरत हो, तो हमारे लेख एक हार्ड ड्राइव का बैकअप कैसे लें को पढ़ें।
    • अगर आप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के खोने या डैमेज होने को लेकर चिंतित हैं, तो आप ऑनलाइन फाइल्स का ऑनलाइन बैकअप ले सकते हैं। एक सिक्योर बैकअप सर्विस (जैसे कार्बोनाइट (Carbonite) या SOS ऑनलाइन बैकअप) को सब्सक्राइब करें। आप अपने कंप्यूटर को एक शेड्यूल के अनुसार क्लाउड बैकअप के लिए सेट कर सकते है या ऐसे सकते हैं कि जैसे ही आप किसी फाइल में कोई परिवर्तन करें तो उसका बैकअप हो जाये। [३]
    • आप सीडी (CD) या DVD (डीवीडी) पर हमेशा बैकअप ले सकते हैं, पर उन्हें सुरक्षित जगह पर रखें ताकि उनमे स्क्रैच, टूट-फूट, या डैमेज ना हो।
  2. :यह अस्थाई रूप से मेमोरी को रिफ्रेश करके आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकता है। रीस्टार्ट करें, या कंप्यूटर को पूरी तरह शट डाउन करें , कुछ सेकण्ड्स इन्तजार करें, और फिर से इसे ओन कर लें। [४]
    • सुनिश्चित करें कि कंप्यूटर बंद करने के पहले आपने ऐसे किसी भी प्रोजेक्ट को सेव कर लिया हो जिस पर आप काम कर रहे थे!
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. माय कंप्यूटर (My Computer) में जाएँ , लोकल ड्राइव को राइट क्लिक करें, फिर प्रॉपर्टीज (Properties) पर क्लिक करें। वहां आपको अपनी फ्री स्पेस और यूज्ड स्पेस का पाई चार्ट दिखेगा। अगर आपकी डिस्क ज्यादातर भरी हुई है, तो आपको प्रोग्राम्स और फाइल्स निकालने की जरूरत पड़ेगी; अगर हार्ड डिस्क में काफी जगह अब भी खाली है, तो ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ समस्या हो सकती है।
    • एक नियम के तौर पर, अपने कंप्यूटर को बिना किसी समस्या के चलाने के लिए आपको अपनी हार्ड ड्राइव का कम से कम 15% हिस्सा खाली रखना चाहिए।
    • अगर आप पाएं कि आपको ज्यादा स्पेस की जरूरत है, तो अपनी हार्ड डिस्क का साथ देने या उसका स्थान लेने के लिए एक नई सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) खरीदने पर विचार करें। वे हार्ड ड्राइव से तेज और बहुत अधिक सुरक्षित होती हैं।
  2. ऐसे किसी भी प्रोग्राम को निकाल दें जिसका आप उपयोग नहीं करते: कंट्रोल पैनल (Control Panel) में जाएँ, ऐड ऑर रिमूव प्रोग्राम्स (Add or Remove Programs) पर क्लिक करें (या "Uninstall a Program" पर , ये आपके ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर करता है) इससे आपको आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल सभी प्रोग्राम्स की मास्टर लिस्ट मिल जाएगी। आपको तुरंत कुछ अनुपयोगी चीजें मिल जाएँगी, जिस स्थिति में आप उन्हें तुरंत निकाल सकते हैं। दूसरी कुछ चीजे आपको समझ नहीं आयेगीं और उन पर थोड़ी जांच पड़ताल की जरूरत हो सकती है।
    • ये देखना कि आप एक प्रोग्राम का कितनी बार उपयोग करते है मददगार हो सकता है। अगर आप अपनी प्रोग्राम लिस्ट के ऊपर किसी कॉलम टाइटल पर राइट क्लिक करते हैं, तो आप ऐसे अतिरक्त करैक्टरस्टिक्स जोड़ पाएंगे जिनसे प्रोग्राम को व्यवस्थित करना है। Last Used On को चेक करें और आपको यह दिखाता हुआ एक कॉलम कि आपने किस प्रोग्राम को अंतिम बार कब उपयोग किया था, आपके सामने आ जायेगा। यह आपको जल्दी से दिखा देगा कि किस प्रोग्राम का आप काफी बार उपयोग करते है और किसका आपने वर्षों से उपयोग नहीं किया।
    • अपनी रीसायकल बिन को खाली करना ना भूलें।
  3. अनावश्यक प्रोग्राम्स को कंप्यूटर के बूट होने के साथ चालू होने से रोकें: कुछ प्रोग्राम्स आपके कंप्यूटर के चालू होने के साथ ही चालू हो जातें है, और बैकग्राउंड में चलते रहते है ताकि आप जब उन्हें खोले तो वो जल्दी से लोड हो सकें। स्टार्ट मेनू (Start Menu) को खोलें और "msconfig" को सर्च करें। उन प्रोग्राम्स को देखने के लिए जो आपके कंप्यूटर के बूट होने के साथ चालू होते हैं स्टार्टअप (Startup) पर क्लिक करें और किसी भी अनावश्यक चीज को अनचेक कर दें।
    • स्टार्टअप पर चलने वाले प्रोग्राम्स को देखने के लिए आप टास्कबार को भी देख सकते हैं (सुनिश्चित करें कि आप शो हिडन आइकॉन (Show Hidden Icons) पर क्लिक करे ताकि कुछ छूट ना जाये।
  4. अपने डेस्कटॉप के पावर प्लान को हाई परफॉरमेंस (High Performance) पर बदलें: कंट्रोल पैनल (Control Panel) में जाकर पावर ऑप्शंस (Power Options) को सेलेक्ट करें। यहाँ आपको पावर प्लान्स की एक लिस्ट मिलेगी जो सामान्यतः बैलेंस्ड (Balanced), पावर सेवर (Power Saver), और हाई परफॉरमेंस (High Performance) होते हैं। ये सेटिंग्स इस बात को नियंत्रित करतीं है कि आपका कंप्यूटर पावर का इस्तेमाल कैसे करता है--बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए परफॉरमेंस को कम करके, पावर के बड़े उपयोग से परफॉरमेंस को अधिकतम पर ले जाकर, या इन दोनों विकल्पों में संतुलन बना कर। हाई परफॉरमेंस को सेलेक्ट करने से आपके कंप्यूटर की स्पीड और पूरा परफॉरमेंस बढ़ सकता है। [५]
    • यह तभी उपयोगी है जब आप एक डेस्कटॉप कंप्यूटर को इस्तेमाल कर रहे हो--लैपटॉप पर हाई परफॉरमेंस सेटिंग का इस्तेमाल करना आपकी बैटरी को बहुत जल्दी खत्म कर सकता है।
  5. विंडोज कॉन्टेक्स्ट मेनू (Windows Context Menu) से किसी भी अनावश्यक एंट्री को निकाल दें: आपके किसी चीज को राइट क्लिक करने पर आने वाला मेनू कॉन्टेक्स्ट मेनू होता है। कई बार प्रोग्राम्स इस मेनू में जुड़ने के लिए पूछते हैं, कुछ प्रोग्राम्स स्वतः ही इस में जुड़ जाते हैं। प्रोग्राम्स को निकालने के लिए, रन बॉक्स खोलने के लिए Win + R दबाएं। "regedit" टाइप करके OK पर क्लिक करें। [६] अब HKEY_CLASSES_ROOT → * → shellex → ContextMenuHandlers को क्लिक करें। इस लिस्ट से, उन ऍप्लिकेशन्स को डिलीट कर दें जिन्हे आप कॉन्टेक्स्ट मेनू में सम्मिलित नहीं करना चाहते।
    • रजिस्ट्री का उपयोग करके कुछ भी एडिट करते समय बहुत ज्यादा सावधानी बरतें, क्योंकि इसका गलत उपयोग आपके सिस्टम को डैमेज कर सकता है। अगर आप रेजएडिट (regedit) का उपयोग करने में सहज महसूस नहीं करते, तो ऐसा कोई फ्रीवेयर ढूढ़ें जो आपको कॉन्टेक्स्ट मेनू को एडिट करने दे।
  6. एक एंटीवायरस प्रोग्राम, स्पाईवेयर स्कैनर, और एक एंटी-मैलवेयर को इनस्टॉल करें: आपके कंप्यूटर को जितने कम बग्स, वायरसेस और एडवेयर को सम्भालना पड़ेगा, उसके पास दूसरे कामों के लिए उतना ही ज्यादा समय होगा। [७]
    • विंडोज को अप-टू-डेट रखे। इससे ना सिर्फ विंडोज खुद अच्छे से चलेगी, पर उन अपडेट्स के साथ कुछ वायरस आ जाते हैं जिन्हे उपलब्ध होने के लम्बे समय बाद डाउनलोड लिया जाता है (और इसलिए इनकी देखरेख उतने अच्छे से नहीं होती)। [८]
  7. टेम्पररी फाइल्स, अनावश्यक सिस्टम फाइल्स को डिलीट करके और रीसायकल बिन को खाली करके इससे सैकड़ों मेगाबाइट्स स्पेस को खाली/साफ़ किया जा सकता है। [९] माय कंप्यूटर (My Computer) पर क्लिक करें, हार्ड ड्राइव को राइट क्लिक करें, फिर प्रॉपर्टीज (Properties)को क्लिक करें। डिस्क क्लीनअप को क्लिक करें (जनरल टैब के अंदर)। एक विंडो पॉप अप होकर आपसे पूछेगी कि आप किन फाइल्स को निकालना चाहते हैं। उन फाइल्स को चेक कर दें जिन्हे आप निकालना चाहते हैं और क्लीनअप चला दें। [१०]
    • आप अपनी गेम फाइल्स (अगर आप अपने सेव किये हुए गेम्स डिलीट नहीं करना चाहे तो) और सेटअप फाइल्स को बचा कर रखना चाहेंगे।
    • अगर आपके पास एक से ज्यादा ड्राइव या पार्टिशन्स हैं, तो आपको उस सेलेक्ट करना होगा जिसे आप क्लीन करना चाहते हैं। [११]
  8. जब डेटा फ्रेग्मेंटेड हो तो, आपके कंप्यूटर को फाइल्स के फैले हुए हिस्से ढूढ़ने के लिए पूरी हार्ड डिस्क में ढूढ़ना पड़ता है। डीफ्रॅग्मेंटिंग आपके डेटा को व्यवस्थित करेगा और और स्पेस को खाली करेगा ताकि आपका कंप्यूटर ज्यादा तेजी से डेटा को एक्सेस कर सके। [१२] माय कंप्यूटर (My Computer) को क्लिक करें, फिर हार्ड रिवे को राइट क्लिक करें। अपने राइट क्लिक करने के बाद, प्रॉपर्टीज (Properties), टूल्स (Tools), फिर डीफ्रेगमेंट नाउ (Defragment Now) पर क्लिक करें।
    • फ्रेग्मेंटेड डेटा आपकी हार्ड डिस्क या रिमूवेबल ड्राइव्स, जैसे USB और फ़्लैश ड्राइव पर हो सकता है। [१३]
  9. ऐसे 20 विज़ुअल इफेक्ट्स होते हैं जिन्हे आप बंद या चालू कर सकते हैं। सभी इफेक्ट्स को बंद करने और परफॉर्मेंस को अधिकतम पर ले जाने के लिए, कंट्रोल पैनल (Control Panel), सिस्टम (सिस्टम) पर क्लिक करें, फिर एडवांस्ड सिस्टम सेटिंग्स (Advanced System Settings) पर क्लिक करें। उस बुलेट को सेलेक्ट करें जो कहती हो "एडजस्ट फॉर बेस्ट परफॉरमेंस (Adjust for best performance)"। [१४]
    • अगर आप सभी विज़ुअल इफ़ेक्ट नहीं छोड़ना चाहते तो, लेट विंडोज चूज़ व्हाट'स बेस्ट फॉर माय कंप्यूटर (Let windows choose what's best for my computer) का चुनाव करके देखें। [१५]
  10. ये देखने के लिए कि क्या आपको रैम की जरूरत है Ctrl + Alt + Del को दबा कर विंडोज टास्क मैनेजर को खोलें। परफॉरमेंस टैब नीचे, फिजिकल मेमोरी (MB) वाले एरिया को देखें। अगर "Available" के पास उपलब्ध नंबर कुल मेमोरी के 25% से कम है, आपको अधिक रैम की जरूरत हो सकती है। [१६]
    • रैम बढ़ाना आवश्यक रूप से आपके कंप्यूटर की गति को तेज नहीं करेगा। अगर आपका कंप्यूटर विंडोज या टास्क के बीच स्विच करने में स्लो है या आप प्रायः ब्राउज़र की बहुत टैब्स एक साथ खोल कर काम करते है, तो अतिरिक्त रैम सहायक हो सकता है। [१७]
    • रैम बढ़ाने अपने कंप्यूटर को किसी एक्सपर्ट के पास ले जा सकते हैं या आप खुद ही रैम बढ़ाने का निर्णय कर सकते हैं। बस ऐसा खुद करने के पहले अपनी तैयारी ठीक से कर लें।
  11. डेस्कटॉप पर राइट क्लिक और गैजेट्स पर क्लिक करें। उस गैजेट को राइट क्लिक करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं और अनइंस्टॉल को क्लिक करें। [१८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैकिनटोश

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एप्पल मेनू में जाएँ (अपनी स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में स्थित एप्पल आइकॉन), फिर अबाउट दिस मैक (About This Mac), मोर इन्फो (More Info), फिर स्टोरेज (Storage) को क्लिक करें। यह आपको दिखायेगा कि आपकी हार्ड डिस्क में कितनी खाली स्पेस है, यह आपके वर्तमान उपयोग को भी विभाजित करके यह भी दिखायेगा कि आपके म्यूजिक, मूवी, फोटो और ऍप फाइल्स ने कितनी कितनी स्पेस ले रखी है। [१९]
    • यह जानना कि किस प्रकार की फाइल्स ने आपकी ज्यादातर स्पेस ले रखी है, आपको क्या निकाल देना है इसका शुरुआती बिंदु उपलब्ध करवाएगा (डिलीट करके या एक्सटर्नल ड्राइव में स्थानांतरित करके)। अगर आपको पता लगे कि आपका विशाल म्यूजिक कलेक्शन आपकी लगभग सारी स्पेस को घेरे हुए है, तो आप अपनी आईट्यून्स लाइब्रेरी को एक्सटर्नल ड्राइव में स्थानांतरित करके जल्दी से समस्या को सुलझा सकते हैं।
    • अपनी ड्राइव की कम से कम 15% स्पेस को खाली रखने का प्रयास करें ताकि कंप्यूटर साधारण रखरखाव (general maintenance) को चला सके। [२०]
    • अगर आपको अपनी हार्ड डिस्क स्पेस कभी पर्याप्त नहीं लगती तो, एक सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) खरीदने और इनस्टॉल कर पर विचार करें। वो सामान्यतः अधिक टिकाऊ और हार्ड ड्राइव से काफी तेज होतीं हैं, इससे आपका कंप्यूटर कंप्यूटर की तरह तेजी से चलने लगता है। [२१]
  2. यह जानने के लिए कि कौन सी एप्लीकेशन आपकी ज्यादातर मेमोरी का उपयोग कर रही है अपने एक्टिविटी मॉनिटर का उपयोग करें: लाइब्रेरी (Library), ऍप्लिकेशन्स (Applications) में जाएँ और यूटिलिटीज (Utilities) पर क्लिक करें। लिस्ट से एक्टिविटी मॉनिटर पर क्लिक करके उसे चालू करें। "%CPU" कॉलम को सेलेक्ट करें और देखें कौन से प्रोग्राम्स सबसे ऊपर हैं। अगर यह 50% से ज्यादा कुछ भी इस्तेमाल कर रहा है, तो उस प्रोग्राम को चलाने से बाकी सब चीजें स्लो हो सकती हैं। [२२]
    • अगर आपको पता लगे की एक विशेष एप्लीकेशन आपके सेंट्रल प्रोसेसिंग सिस्टम (CPU) को स्लो कर रही है, तो आप उस एप्लीकेशन को डिलीट करके चीजों की रफ़्तार बड़ा सकते हैं और उस प्रोग्राम का तेज विकल्प का उपयोग कर सकते हैं, या उस प्रोग्राम का उपयोग करते समय बाकी सभी ऍप्लिकेशन्स को बंद कर सकते हैं।
    • सफारी (Safari) प्रायः सीपीयू (CPU) की लिस्ट में टॉप पर होता है। किसी अलग ब्राउज़र जैसे क्रोम या फायरफॉक्स पर स्विच करने पर विचार करें। [२३]
  3. आप या तो ऍप्स को ट्रैश में ड्रैग करके मैनुअली अनइंस्टॉल कर सकते हैं या ऐसे किसी प्रोग्राम को डाउनलोड करके भी ऐसा कर सकते हैं जो आपको इन प्रोग्राम्स को सॉर्ट और डिलीट करने दे। [२४] आईमूवी (iMovie), गैराज बैंड (Garage Band) और आईफोटो (iPhoto) बड़े प्रोग्राम्स हैं जिन्हे कई लोग उपयोग नहीं करते, और सफाई की शुरुवात करने के लिए अच्छे विकल्प हैं।
    • संदेह में होने पर, ऐसी किसी भी चीज को ना निकले जिसे आप ना पहचानते हों: यह आपके कंप्यूटर के या किसी अन्य ऍप्लिकेशन के चलने के लिए अत्यावश्यक जो सकतें हैं।
  4. बड़ी और अनावश्यक फाइल्स को डिलीट, कंप्रेस करें या निकाल दें: फाइंडर (Finder) को खोल के और Command + F को दबा के आप बड़ी फाइल्स को खोज सकते हैं। काइंड बटन (Kind Button) पर क्लिक करके और अदर (other) को सेलेक्ट करें। जहाँ पर साइज (size) हो वहां स्क्रॉल डाउन करें और इसे "इन मेनू (In Menu)" में शामिल करने के लिए बॉक्स को चेक कर दें और ओके (OK) पर क्लिक करें। एक बार ऐसा होने पर, आप बड़ी फाइल के लिए सर्च कर सकते हैं-- "200 MB से बड़ी फाइल्स शुरुवात करने के लिए (files greater than 200 MB to begin with) को आजमाएं। कोई भी फाइल जिसे आप बैकअप ड्राइव में सेव करना चाहते हैं उसे कंप्रेस या मूव करें या डिलीट कर दें।
    • किसी चीज को कंप्रेस करने के लिए, Ctrl बटन को दबाए रख के आइटम पर क्लिक करें और कंप्रेस (compress) का चयन करें। ज़िप फाइल पर डबल क्लिक करके उसे डीकंप्रेस किया जा सकता है।
    • डाउनलोड्स फोल्डर को खोलें। सुनिश्चित करें कि आप फाइल्स को एक लिस्ट की तरह देख रहे हों और फिर साइज हैडर पर क्लिक करें जिससे सबसे बड़ी फाइल्स सबसे ऊपर दिखें। ऐसी किसी भी चीज को हटा दें जिसकी आप को आवश्यकता ना हो। [२५]
    • सामान्यतः मूवीज सबसे बड़ी फाइल्स होतीं हैं--वो 1-2 GB के बीच की हो सकती हैं। ऐसी किसी भी चीज को निकालने पर विचार करें जिसे आप जल्द ही नहीं देखने वाले या बिलकुल ही नहीं देखने वाले। [२६]
    • ट्रैश बिन को खाली करना याद रखें। अगर आप आईफोटो (iPhoto) या अपर्चर (Aperture) से फोटोज डिलीट करते हैं, तो आपको उस प्रोग्राम की ट्रैश बिन को खाली करना ही होता है, अन्यथा फाइल्स डिलीट नहीं होंगी। [२७]
  5. मैक के बूट होने के साथ ही चालू होने वाले अनावश्यक प्रोग्राम्स को रोकें: कंप्यूटर के चालू होते समय जितने ज्यादा प्रोग्राम्स साथ में चालू होने होने का प्रयास करेंगे, उतनी ही हर चीज स्लो हो जायेगी। एप्पल मेनू से, सिस्टम प्रैफरेंसेज (System Preferences), एकाउंट्स (Accounts) में जाएँ और लोगिन आइटम्स (Login Items) पर क्लिक करें। ऐसे सभी आइटम्स को सेलेक्ट करें जिनकी जरूरत नहीं हों और उन्हें निकालने के लिए माइनस ("-") चिन्ह पर क्लिक करें।
    • आपके डेस्कटॉप से आइकॉन कम करना भी प्रोसेस को तेज करेगा, क्योंकि कंप्यूटर स्टार्टअप के समय कंप्यूटर को ये आइटम्स लोड करने ही पड़ते हैं। अपने डेस्कटॉप की फाइल्स को फ़ोल्डर्स में स्थानांतरित करें या आइकोन्स को डिलीट करें, और कोशिश करें कि आप चीजों को सीधे डेस्कटॉप पर डाउनलोड ना करें। [२८]
  6. ऍप्लिकेशन्स (Applications), यूटिलिटीज (Utilities) में जाएँ, फिर रन डिस्क यूटिलिटी (Run Disk Utility) पर क्लिक करें और स्टार्टअप डिस्क (startup disk) को सेलेक्ट करें। फिर फर्स्ट ऐड (First Aid) को सेलेक्ट करें और रिपेयर डिस्क परमिशन्स (click Repair Disk Permissions) को क्लिक करें। इस प्रक्रिया के चलने के दौरान, आपका कंप्यूटर आपकी हार्ड ड्राइव पर परमिशन सेटिंग्स को सर्च करेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि फाइल्स उन्ही यूजर और ऍप्लिकेशन्स के लिए एक्सेसिबल हैं जिन्हे ऐसा करने की परमीशन हो। [२९] डिस्क रिपेयर रन करने के बाद हमेशा अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें।
    • अगर आपकी डिस्क की परमिशंस ठीक से सेट नहीं हैं, तो आपको कंप्यूटर के कुछ बेसिक कामों को करने में परेशानी होगी, जैसे प्रिंटिंग, लोग इन करना, या प्रोग्राम्स को खोलना। [३०]
    • हर कुछ माह के बाद इस प्रक्रिया को चलाने की सलाह दी जाती है ताकि समय रहते बड़ी समस्याओं को पकड़ा जा सके, और वो कंप्यूटर के उपयोग में बाधक ना बनें। [३१]
  7. चाहे आपने डैशबोर्ड एक्टिवेट नहीं भी किया हो, ये विजेट्स आपकी रैम को बैकग्राउंड अपडेट करने में उपयोग कर सकती हैं जब आप कुछ और करने का प्रयास कर रहे हों।
    • अगर आपके पास OS X 10.4.2 या उसके बाद का संस्करण है, तो विजेट्स मैनेजर का उपयोग करें: डैशबोर्ड में जाएँ और कोने में स्थित प्लस ( + ) चिन्ह को क्लिक करके विजेट्स बार को खोलें। मैनेज विजेट्स (Manage Widgets) को क्लिक करें और फिर आप या तो उन्हें डिसएबल करने के लिए डीसेलेक्ट कर सकते हैं या, अगर वो थर्ड-पार्टी विजेट्स हैं, लाल डिलीट बटन को दबा के उन्हें पूरी तरह से निकाल दें, जो एक सर्किल होता है जिसमे एक लाइन जा रही होती है। कन्फर्म करने के लिए ओके (OK) पर क्लिक करें।
  8. अगर आप मैक ओएस एक्स (Mac OS X) का उपयोग करते हैं, तो मोनोलिंगुअल (Monolingual) नाम के फ्री प्रोग्राम को डाउनलोड करें। ओएस एक्स (OS X) के साथ, आपकी हार्ड डिस्क का बहुत सा हिस्सा वर्चुअल मेमोरी के लिए उपयोग में आता है और लैंग्वेज अवेलेबिलिटी प्रोग्राम में खप जाता है। मोनोलिंगुअल आपको उन भाषाओं को निकालने देता है ताकि स्पेस को फ्री किया जा सके।
    • भले ही आप कोई भी भाषा का उपयोग करें, कभी भी इंग्लिश भाषा की फाइल्स को डिलीट ना करें। ऐसा करने पर ओएस एक्स (OS X) ख़राब हो सकता है। [३२]
  9. यह विशेषतः तब मददगार होता है जब आपका कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स खोलने में या चल रहे प्रोग्रामों के बीच स्विच करने में स्लो हो। [३३] यह देखने के लिए कि आपको ज्यादा रैम की जरूरत है या नहीं, एक्टिविटी मॉनिटर को खोले (Library → Applications → Utilities) और सिस्टम मेमोरी को क्लिक करें। पाई चार्ट के रंगों को देखें: अगर यह ज्यादातर हरा और नीला हो, तो आपका रैम ठीक है। अगर पाई चार्ट का ज्यादा हिस्सा पीला और लाल हो, तो आपको ज्यादा रैम इनस्टॉल करने पर विचार करना चाहिए। [३४]
    • यह देखने के लिए कि आपका मैक किस प्रकार की रैम का उपयोग करता है, एप्पल मेनू में जाएँ, फिर अबाउट थिस मैक (About This Mac) फिर मोर इन्फो (More Info) पर क्लिक करें। हार्डवेयर टैब में मेमोरी के नीचे आप अपने कंप्यूटर द्वारा उपयोग किये जा रहे मेमोरी के साइज और प्रकार को देख सकते हैं। [३५]
    • अगर आप खुद रैम इनस्टॉल करने का निर्णय करते हैं, तो एप्पल सपोर्ट पेज पर "रैम" और अपने कंप्यूटर के टाइप को सर्च करें। एप्पल अपने कई कंप्यूटर्स पर रैम इंस्टॉल करने के निर्देश उपलब्ध करवाता है। [३६]

सलाह

  • ऑपरेटिंग सिस्टम का क्लीन इंस्टालेशन आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाएगा, पर सारी फाइल्स को मिटा देगा।
  • एक सामान्य नियम के तौर पर, ऐसी किसी चीज से छेड़छाड़ ना करें जिसके बारे में आप आश्वस्त ना हों। किसी भी चीज को करने के पहले इंटरनेट पर उपलब्ध गाइड्स से पता कर लें कि आप क्या करने जा रहें हैं।
  • किसी भी प्रोग्राम को अनइंस्टॉल करने या कोई परिवर्तन करने के पहले एक सिस्टम रिस्टोर पॉइंट बना लेना सबसे अच्छा है, ताकि आप कुछ गलत हो जाने पर सुरक्षित पॉइंट पर वापस आ सकें।

चेतावनी

  • विंडोज में कभी भी सिस्टम32 (system32) फाइल्स को डिलीट ना करें । ये सिस्टम को ठीक से चलाने के लिए अति महत्वपूर्ण होती हैं और आप इनके बिना कंप्यूटर का उपयोग ही नहीं कर पाएंगे।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
  1. http://windows.microsoft.com/en-us/windows-vista/start-disk-cleanup
  2. http://windows.microsoft.com/en-us/windows-vista/start-disk-cleanup
  3. http://windows.microsoft.com/en-us/windows/improve-performance-defragmenting-hard-disk#1TC=windows-7
  4. http://windows.microsoft.com/en-us/windows/improve-performance-defragmenting-hard-disk#1TC=windows-7
  5. http://windows.microsoft.com/en-us/windows/optimize-windows-better-performance#optimize-windows-better-performance=windows-7
  6. http://windows.microsoft.com/en-us/windows/optimize-windows-better-performance#optimize-windows-better-performance=windows-7
  7. http://www.pcworld.com/article/2691193/do-the-research-before-you-upgrade-your-ram.html
  8. http://www.pcadvisor.co.uk/how-to/pc-upgrades/should-i-boost-my-pcs-memory-3464779/
  9. http://windows.microsoft.com/en-us/windows7/desktop-gadgets-frequently-asked-questions
  10. http://www.cnet.com/news/options-for-checking-free-hard-drive-space-in-os-x/
  11. http://macs.about.com/od/faq1/f/How-Much-Free-Drive-Space-Do-I-Need.htm
  12. http://www.pcmag.com/article2/0,2817,2404258,00.asp
  13. http://www.macworld.com/article/2026650/mac-troubleshooting-what-to-do-when-your-computer-is-too-slow.html#tk.nl_mwhelp
  14. http://www.macworld.com/article/2026650/mac-troubleshooting-what-to-do-when-your-computer-is-too-slow.html#tk.nl_mwhelp
  15. http://www.maclife.com/article/howtos/ask-how-remove-unwanted-apps
  16. http://www.macworld.com/article/2599241/how-to-free-up-space-on-a-packed-hard-drive.html
  17. http://www.cnet.com/news/options-for-checking-free-hard-drive-space-in-os-x/
  18. http://www.macworld.com/article/2599241/how-to-free-up-space-on-a-packed-hard-drive.html
  19. http://www.hongkiat.com/blog/ways-to-speed-up-mac
  20. http://www.macworld.com/article/1052220/repairpermissions.html
  21. http://www.macworld.com/article/1052220/repairpermissions.html
  22. http://www.macworld.com/article/1052220/repairpermissions.html
  23. https://ingmarstein.github.io/Monolingual/faq.html
  24. http://www.macworld.com/article/1049263/speedram.html
  25. http://www.macworld.com/article/1049263/speedram.html
  26. http://www.macworld.com/article/1049263/speedram.html
  27. http://www.macworld.com/article/1049263/speedram.html

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,९२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?