आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने विंडोज (windows) या मैकओएस (macOS) कंप्यूटर से डिलीट हुई फाइल को रीस्टोर करना सिखाएगी। यदि आपने हाल ही में किसी फ़ाइल को डिलीट किया है, तो आप आमतौर पर इसे रिसाइकिल बिन (PC) या ट्रैश (Mac) से तुरंत रीस्टोर कर सकते हैं। अगर आपने अपने कंप्यूटर का बैकअप किया है, तो आप अपने सबसे मौजूदा बैकअप में से किसी एक से डिलीट की हुई फाइल्स को रिस्टोर कर सकते हैं। अगर आपके पास में और कोई ऑप्शन नहीं है, तो फ़ाइल को रिकवर करने के आपके चान्स को बढ़ाने के लिए आप फ़ाइल रिकवर सॉफ़्टवेयर, जैसे कि Recuva (विंडोज) या Disk Drill (मैक) का यूज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 7:

विंडोज पर रिसाइकिल बिन से रीस्टोर करना (Restoring from Recycle Bin on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको आमतौर पर यह ट्रैशकेन (trashcan) आइकॉन आपके डेस्कटॉप पर मिलेगा। यदि आप इसे नहीं देखते हैं, तो स्टार्ट मेनू के साइड में विंडोज सर्च बार खोलें, recycle टाइप करें, और फिर सर्च रिजल्ट्स में Recycle Bin पर क्लिक करें।
    • अपनी हार्ड ड्राइव से फ़ाइल्स को डिलीट करना आमतौर पर उन्हें परमानेंटली डिलीट किए जाने से पहले कुछ समय के लिए रिसाइकिल बिन में डाल देता है। यह आमतौर तब तक होता है, जब तक रिसाइकिल बिन एक निश्चित साइज़ तक नहीं पहुंच जाता है।
    • आप रिसाइकिल बिन को मैन्युअली भी खाली कर सकते हैं—यदि आपने फ़ाइल को डिलीट करने के बाद से ऐसा किया है, तो आप इस मेथड का यूज नहीं कर पाएंगे।
  2. उस फ़ाइल को सिलैक्ट करें, जिसे आप रीस्टोर करना चाहते हैं: नीचे स्क्रॉल करें और फ़ाइल को सिलैक्ट करें, या फ़ाइल नाम से सर्च करने के लिए स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर "सर्च" बार का यूज करें। एक बार फाइल को क्लिक करने पर यह हाइलाइट हो जाएगा।
  3. बटन पर क्लिक करें: यह आइकॉन है, जो विंडो के टॉप पर ग्रीन कलर के एरो या तीर के साथ पेपर की शीट जैसा दिखता है। यह फ़ाइल को उसके ऑरिजिनल लोकेशन पर वापस भेज देता है।
विधि 2
विधि 2 का 7:

विंडोज 10 बैकअप से रीस्टोर करने के लिए फ़ाइल हिस्ट्री का यूज करना (Using File History to Restore from a Windows 10 Backup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह बार आमतौर पर स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में स्टार्ट मेनू के साइड में होती है, हालाँकि आपको इसे खोलने के लिए स्टार्ट मेनू या एक मेग्निफ़ाइंग ग्लास पर क्लिक करना पड़ सकता है।
    • यदि आपके पास अपने विंडोज 10 पीसी पर फ़ाइल हिस्ट्री बैकअप सेट है, तो आप इसका यूज उन फ़ाइल्स और फ़ोल्डर को रीस्टोर करने के लिए कर सकते हैं, जिन्हें आपने अलग-अलग डेटा से हटा दिया है या ओवरराइट कर दिया है। [१]
    • यदि आप अपने विंडोज पीसी को किसी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर बैकअप देते हैं, तो उस हार्ड ड्राइव को आगे बढ़ाने से पहले कनेक्ट करें।
  2. पर क्लिक करें: इसे सर्च रिजल्ट्स में सबसे ऊपर होना चाहिए।
    • यदि आप एक मैसेज देखते हैं, जिस पर "No file history was found" रहता है, तो इसका मतलब कि फ़ाइल हिस्ट्री बंद है और आपको दूसरा तरीका ट्राई करने की जरूरत होगी।
  3. यदि फ़ाइल को कई बार बैकअप लिया गया है, तो आप ऐरो बैक-अप वर्जन के द्वारा ब्राउज़ करके बैकअप वर्जन ढूंढ सकते हैं और जो आप चाहते हैं उसे सिलैक्ट करें।
    • आप फ़ाइल नाम या किसी दूसरे क्राइटेरिया से सर्च करने के लिए विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में स्थित सर्च बॉक्स का यूज कर सकते हैं। [२]
  4. पर क्लिक करें: यह फ़ाइल के सिलैक्टेड वर्जन को उसके ऑरिजिनल लोकेशन पर ले जाता है।
    • यदि आप इसके बजाय एक अलग फ़ोल्डर में रीस्टोर की गई फ़ाइल को रखना चाहते हैं, तो Restore पर राइट-क्लिक करें, Restore To पर क्लिक करें और फिर एक लोकेशन चुनें।
विधि 3
विधि 3 का 7:

विंडोज के लिए डेटा रिकवरी टूल का यूज करना (Using a Data Recovery Tool for Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप रिसाइकिल बिन या बैकअप से अपनी डिलीट की गई फ़ाइल को रीस्टोर नहीं कर पा रहे हैं, तो आप डेटा रिकवरी टूल का यूज कर सकते हैं। आपको कुछ ऐप फ्री में मिल सकते हैं, जो डिलीट की गई फ़ाइल्स को रिकवर करने का क्लेम करते हैं, लेकिन भुगतान किए गए ऑप्शन आमतौर पर बेहतर रिज़ल्ट देते हैं। इंटेल रिलाइबल प्रोग्राम के रूप में Piriform Recuva, स्टेलर डेटा रिकवर (Stellar Data Recover) और डिस्क ड्रिल (Disk Drill) रिकमेंड करता है। [३]
    • इस बचे हुए मेथड में आप Recuva का यूज करेंगे, क्योंकि एक फ्री ऑप्शन है, जो एडवांस फ़ाइल रिकवर कर सकता है। दूसरे ऐप्स को भी इसी तरह काम करना चाहिए।
  2. ब्राउज़र में https://www.piriform.com/recuva/download पर जाएँ: यह Recuva के लिए ऑफिशियल डाउनलोड साइट है।
    • सॉफ्टवेयर हाल ही में CCleaner द्वारा खरीदा गया है, इसलिए यदि आपको डाउनलोड साइट के CCleaner वर्जन पर रीडाइरैक्ट कर दिया गया है, तो चिंता न करें। [४]
  3. आपको इस पॉइंट पर डाउनलोड स्टार्ट करने के लिए Save या किसी दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जा सकता है।
  4. इंस्टॉलर फ़ाइल को "rcsetup153.exe" जैसा कुछ कहा जाएगा और इसे आपके डिफ़ॉल्ट डाउनलोड फ़ोल्डर में सेव किया जाएगा। इंस्टॉलर को लॉन्च करने के लिए फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें, या फ़ाइल नेम पर एक बार क्लिक करें यदि यह आपके वेब ब्राउज़र के निचले किनारे के साथ दिखाई देता है।
    • यदि एप्लिकेशन को चलाने के लिए प्रॉम्प्ट हो, तो Yes पर क्लिक करें।
  5. यह आपके कंप्यूटर पर ऐप इंस्टॉल करता है। जब इंस्टॉल पूरा हो जाता है, तो आपको एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें "Recuva v.153 Setup Completed" लिखा होता है।
  6. यह विंडो के बीच में होता है।
  7. रिकवरी विजार्ड स्टार्ट करने के लिए Next पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है।
  8. यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि किस टाइप की फ़ाइल को सिलैक्ट करना है, तो लिस्ट में सबसे ऊपर All Files चुनें।
  9. अपने कंप्यूटर पर फ़ाइल लोकेशन में से एक के बाएँ तरफ स्थित बॉक्स को चेक करें, या हर जगह देखने के लिए सिलैक्ट करने के लिए I'm not sure सिलेक्ट करें।
  10. पर क्लिक करें।
  11. यह विंडो के नीचे होता है। यह Recuva को आपके कंप्यूटर का एक एडवांस स्कैन करने देगा, जिससे संभावना बढ़ जाती है कि आप फ़ाइल को रिकवर कर लेंगे।
  12. पर क्लिक करें: यह विंडो के नीचे होता है। Recuva अब हटाई गई फ़ाइल्स के लिए स्कैन करेगा।
    • एक डीप स्कैन (Deep Scan) को पूरा होने में कई घंटे लग सकते हैं, खासकर यदि आपने पहले All Files और I'm not sure ऑप्शन चुनें हों। स्कैन के दौरान स्क्रीन पर एक प्रोग्रैस बार और यह कितना समय लेगा, इसकी इन्फॉर्मेशन होगी।
    • स्कैन कंप्लीट होने के बाद, डिलीट किए गए फ़ाइल्स की एक लिस्ट दिखाई देगी।
  13. अपनी डिलीट की गई फ़ाइल को लोकेट करें और उसको सिलैक्ट करें: स्कैन कंप्लीट होने के बाद, उस फ़ाइल के साइड में स्थित चेक बॉक्स पर क्लिक करें, जिसे आप रीस्टोर करना चाहते हैं।
    • सर्च रिजल्ट्स को कम करने के लिए, कुछ लोकेशन को चुनने या स्पेसिफिक फ़ाइल टाइप्स में सर्च को रिफाइन करने के लिए विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर पर Switch to advanced mode बटन पर क्लिक करें।
  14. बटन पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। यह सिलैक्टेड फ़ाइल को उसके ऑरिजिनल लोकेशन को रीस्टोर करता है।
विधि 4
विधि 4 का 7:

एक मैक पर ट्रैश से रीस्टोर (Restoring from Trash on a Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डॉक स्क्रीन के नीचे आमतौर पर पाए जाने वाले आइकॉन की लाइन है।
    • यदि आपने पिछले 30 दिनों के अंदर अपने मैक से एक फ़ाइल को हटा दिया है, तो आप आमतौर पर इसे ट्रैश से रिकवर कर सकते हैं।
  2. अपनी डिलीट की गई फ़ाइल देखने के लिए ट्रैश विंडो में फ़ाइल्स के द्वारा नीचे स्क्रॉल करें।
    • यदि ट्रैश में बहुत सारी फाइल्स हैं, तो आप फाइल को नाम से सर्च कर सकते हैं। विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में "Search" बार में फ़ाइल नाम के सभी भाग या सभी नाम टाइप करें, फिर सर्च करने के लिए Return दबाएं। आपको ट्रैश बिन में केवल फाइल्स दिखाने के लिए रिजल्ट्स के ऊपर Trash टैब पर क्लिक करना पड़ सकता हैं। [५]
    • यदि आप जिस फ़ाइल की तलाश कर रहे हैं वह अब आपके ट्रैश में नहीं है, तो आप इसे एक टाइम मशीन बैकअप से या आपके iCloud ड्राइव से रिकवर कर सकते हैं।
  3. डिलीट किए गए फ़ाइल को किसी दूसरे फ़ोल्डर में ड्रैग करें: आप इसे आसान एक्सैस के लिए डेस्कटॉप पर ड्रैग कर सकते हैं, या बस इसे विंडो के बाएं पैनल में पसंद के फ़ोल्डर में ड्रैग कर सकते हैं। यह फ़ाइल को रीस्टोर करता है।
विधि 5
विधि 5 का 7:

मैक पर टाइम मशीन से रिस्टोर करना (Restoring from Time Machine on a Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह डॉक पर टू-टोन स्माइलिंग फ़ेस आइकॉन है, जो आमतौर पर स्क्रीन के निचले भाग में रहता है। यदि आप अपने मैक पर फ़ाइल्स का बैकअप लेने के लिए टाइम मशीन का यूज करते हैं, तो आप एक आसान स्पॉटलाइट सर्च के साथ डिलीट किए गए फ़ाइल्स को रीस्टोर कर सकते हैं। [६]
    • यदि आप अपने मैक पर फ़ाइल्स का बैकअप लेने के लिए टाइम मशीन का यूज नहीं करते हैं, तो आपको दूसरे तरीके का यूज करने की जरूरत होगी।
    • अगर आपकी फाइल्स आईक्लाउड पर बैकअप हैं, तो इसकी बजाय आईक्लाउड से रिस्टोर करने वाली मेथड देखें।
  2. सर्च बार में फ़ाइल का नाम टाइप करें और Return दबाएँ: यह फ़ाइंडर विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। यह मैचिंग रिजल्ट्स की एक लिस्ट डिस्प्ले करता है।
    • आप खोज विंडो के दाएँ तरफ प्लस + ​​पर क्लिक करके और अलग-अलग क्राइटेरिया को सिलैक्ट करके अपनी सर्च को और भी स्पष्ट कर सकते हैं। [७]
  3. यह स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर, आमतौर पर समय के बाएँ तरफ होता है। आइकॉन एक घड़ी की तरह दिखता है जिसके चारों ओर घुमावदार एरो या तीर होता है। मेनू का एक्सपांड होगा।
    • यदि आपको यह आइकॉन दिखाई नहीं देता है, तो टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित ऐप्पल (Apple) मेनू पर क्लिक करें, System Preferences को सिलैक्ट करें, Time Machine पर क्लिक करें, और फिर "Show Time Machine in menu bar" को सिलैक्ट करें। तब आइकॉन दिखाई देना चाहिए।
  4. मेनू पर क्लिक करें।
  5. आप जिस फ़ाइल को खोजते हैं, उसमें बैकअप खोजने के लिए आप तीर और/या टाइमलाइन का यूज कर सकते हैं।
  6. यह फ़ाइल को उसके ऑरिजिनल लोकेशन पर रीस्टोर करता है।
विधि 6
विधि 6 का 7:

एक मैक या पीसी पर iCloud से रीस्टोर करना (Restoring from iCloud on a Mac or PC)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेब ब्राउज़र में https://www.icloud.com पर जाएँ: यदि आप अपने कंप्यूटर पर फ़ाइल्स का बैकअप लेने के लिए iCloud का यूज करते हैं, तो आप डिलीट किए गए फ़ाइल्स को रीस्टोर करने के लिए iCloud वेबसाइट का यूज कर सकते हैं। आपको यह सुनिश्चित करने की जरूरत होगी कि फ़ाइल को डिलीट किए 30 दिन से भी कम समय हुआ है। [८]
  2. अपने कंप्यूटर, फोन या टैबलेट पर iCloud में साइन इन करने के लिए आपके द्वारा यूज की जाने वाली ऐप्पल आईडी का यूज करें।
  3. पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप-सेंटर भाग में आपके नाम के नीचे ब्लू लिंक होता है।
  4. पर क्लिक करें: यह पेज के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर के पास "Advanced" हैडर के अंतर्गत है। आपको इसे सर्च के लिए नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता है।
  5. वह फ़ाइल सिलैक्ट करें, जिसे आप रीस्टोर करना चाहते हैं: आप चाहें तो कई फाइल्स पर क्लिक कर सकते हैं।
    • यदि आप वह फ़ाइल नहीं देखते हैं, जिसे आप रीस्टोर करना चाहेंगे, तो इसे अब iCloud में सेव नहीं किया गया है। फ़ाइल को रीस्टोर करने के लिए किसी दूसरे तरीके को ट्राई करें।
  6. पर क्लिक करें: यह फ़ाइल को आपके कंप्यूटर पर ऑरिजिनल लोकेशन पर वापस ले जाता है।
  7. अब फ़ाइल को रीस्टोर कर दिया गया है।
विधि 7
विधि 7 का 7:

मैकओएस के लिए डेटा रिकवरी टूल का यूज करना (Using a Data Recovery Tool for macOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपने ट्रैश, टाइम मशीन और आईक्लाउड से रिकवर करने की कोशिश की है और अभी भी आपकी फ़ाइल को रीस्टोर नहीं कर पाया है, तो आप डेटा रिकवरी प्रोग्राम का यूज कर सकते हैं। भले ही मैकओएस (macOS) के लिए डेटा रिकवरी प्रोग्राम में आम तौर पर पैसे खर्च होते हैं, रेपुटेबल ऐप आपको एक फ्री स्कैन करने देता हैं, ताकि आप पैसे खर्च करने से पहले यह पता लगा सकें कि क्या वो फ़ाइल रिकवर करने योग्य है। [९] Stellar Data Recovery Pro, Disk Drill, और Data Rescue 5 ये Macworld और दूसरी विश्वसनीय साइट्स से रिकमेंड किए जाने वाले कुछ एप्स हैं।
    • इस बचे हुए तरीके पर आप डिस्क ड्रिल का यूज करेंगे, हालांकि दूसरे ऑप्शन को इसी तरह काम करना चाहिए।
  2. https://www.cleverfiles.com पर जाएँ: यह डिस्क ड्रिल की ऑफिशियल वेबसाइट है।
  3. यह पेज के सेंटर पर होता है। यह इमेज को आपके डाउनलोड फ़ोल्डर में डाउनलोड करता है।
  4. इसे "diskdrill.dmg" कहा जाता है और डाउनलोड फ़ोल्डर में है।
  5. एप्लिकेशन फ़ोल्डर पर डिस्क ड्रिल आइकॉन ड्रैग करें: यह आपके मैक पर डिस्क ड्रिल इन्स्टाल करता है।
  6. आप एप्लिकेशन फ़ोल्डर में या लॉन्चपैड पर Disk Drill पर डबल-क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।
    • यदि डिलीट की गई फ़ाइल एक्सटर्नल ड्राइव पर थी, तो सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा आगे बढ़ने से पहले ड्राइव कनैक्ट है।
  7. ये सेटिंग्स डेवलपर द्वारा रिकमेंड हैं। [१०]
  8. डिस्क ड्राइव को अपने ड्राइव को स्कैन करने की पर्मिशन दें: अपने पासवर्ड को वेरिफाई करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें और ऐप को चलाने की पर्मिशन दें।
  9. को सिलैक्ट करें: आप मिसिंग फ़ाइल के लिए स्कैन करने के लिए ऐप के बेसिक (फ्री) वर्जन का यूज कर सकते हैं। यदि फ़ाइल को रीस्टोर किया जा सकता है, तो ऐप आपको अपग्रेड करने का ऑप्शन देगा, ताकि आप इसे रीस्टोर कर सकें।
  10. उदाहरण के लिए, यदि फ़ाइल आपके यूएसबी (USB) ड्राइव पर थी, तो उसे सिलैक्ट करें।
  11. डिस्क ड्रिल आपको सही फाइल खोजने में मदद करने के लिए अलग-अलग स्कैन के द्वारा आगे बढ़ेगी।
  12. अपनी फ़ाइल का लोकेट करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें: यदि डिस्क ड्रिल का पहला स्कैन आपके द्वारा देखी जा रही फ़ाइल को वापस नहीं करता है, तो आपको एक क्विक स्कैन करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा। यदि वह आपकी फ़ाइल को ड्रैग नहीं करता है, तो आखिरी ऑप्शन डीप स्कैन करना है।
    • यदि डीप स्कैन आपकी फ़ाइल्स को ढूँढता है और दूसरे स्कैन नहीं किए गए है, तो यह फ़ाइल नेम को डिस्प्ले नहीं कर पाएगा। आपको उस फ़ाइल के वहाँ होने की जांच के लिए रिजल्ट्स को सॉर्ट और प्रिव्यू करना होगा।
  13. जिस फ़ाइल को आप रीस्टोर करना चाहते हैं, उसके साइड में स्थित बॉक्स को चेक करें: यदि बहुत सारी फाइल्स मिलती है, तो आप विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में सर्च बॉक्स में फ़ाइल नाम या कीवर्ड टाइप करके सर्च को रिफाइन कर सकते हैं। आप रिज़ल्ट को डेट और फ़ाइल टाइप से भी सीमित कर सकते हैं। जिस फ़ाइल को आप रीस्टोर करना चाहते हैं, उसके साइड में स्थित बॉक्स को चेक करें।
    • यदि आप इस तरीके का यूज करके अपनी डिलीट की गई फ़ाइल को खोजने में डिसेबल हैं, तो फ़ाइल रिकवर करने योग्य नहीं हो सकती है। आपको अपग्रेड के लिए भुगतान करने या इस मेथड के साथ आगे बढ़ने की जरूरत नहीं होगी।
  14. बटन पर क्लिक करें: यह विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में होती है।
  15. प्रो वर्जन में अपग्रेड करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें: इसके लिए आपको भुगतान करना होगा। एक बार आपका पेमेंट प्रोसीड हो जाने के बाद, आपको उन सर्च रिजल्ट्स पर वापस लौटा दिया जाएगा, जहाँ आप रिकवर शुरू करने के लिए फिर से Recover पर क्लिक कर सकते हैं। एक बार फ़ाइल को रीस्टोर करने के बाद, यह अपने ऑरिजिनल लोकेशन पर होगा।

सलाह

  • फ्युचर में, अपने डेटा को किसी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव और/या ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज सर्विस में बैकअप करना याद रखें।

चेतावनी

  • अधिकतर मैक रिकवरी सॉफ़्टवेयर रूपये 6000 से रूपये 7500 प्राइज रेंज में उपलब्ध हैं। बिना टाइम मशीन बैकअप के, आपको अपने डिलीट किए गए डेटा को वापस लाने के लिए रिकवरी सॉफ़्टवेयर के लिए भुगतान करना होगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,२६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?