आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप इंटरनेट पर हैं—विशेषतः जब आप बिंग या गूगल पर सर्च करते हैं, आपके पोर्न से सामना होने की सम्भावना है। आपको ये देखने की कोई जरूरत नहीं हैं, और और आपके बच्चों को तो निश्चित रूप से ये देखने की जरूरत नहीं है। खैर, ये लेख आपको कुछ ऐसी चीजें दिखाएगा जो आप इस अश्लीलता को निकाल फेकने के लिए कर सकते हैं, और ज्यादा मानवीय इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं। भाग्यवश किसी के लिए भी, पोर्न साइट्स को ब्लॉक करना कुछ क्लिक्स और थोड़ी युक्तियों की दूरी पर ही होता है।

विधि 1
विधि 1 का 6:

गूगल सेफ सर्च

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Google.com Search Settings पर जाएं: सबसे ऊपर, आपको सेफ सर्च फ़िल्टर (SafeSearch filter) दिखेगा। सेफ सर्च पे स्विच करने के लिए "Filter explicit results" पे चेक कर दें।
    • इसे ठीक से सेट करने पर आपकी सर्चों से पोर्नोग्राफिक इमेजेज ब्लॉक हो जाएंगी; चाहे वो सर्च उत्तेजक ही क्यों ना हों, जैसे "सेक्स" जैसे शब्द के लिए आने वाले इमेज सांकेतिक हो सकतीं हैं, पर टेलिविज़न नेटवर्क पर पाये जाने वाले मटेरियल के वो कम ही होगा।
  2. एक फ़िल्टर अच्छा होता है, पर जैसा आपका बारह वर्षीय बच्चा बताएगा (संभवतः नहीं), इस सेटिंग से पार पाना बहुत आसान है। अच्छे स्तर की सुरक्षा प्रदान करने के लिए, आप आप अपनी सेफसर्च (SafeSearch) सेटिंग को लॉक कर सकते हैं, ताकि आपको अपना लोगिन बदलना पड़े। अपने सेटिंग्स पेज से, सेफसर्च लॉक (SafeSearch Lock) पर क्लिक करें, जैसा आगे दिखाया गया है:
    • आपको अपने अकाउंट और पासवर्ड से लोगइन करने की जरूरत पड़ेगी, और सेफ सर्च तब तक चालू रहेगा जब तक आप उसे बंद नहीं कर देते। इसके अलावा, अप्प एक नजर में बता सकते है कि ये चालू है कि नहीं: कुछ रंगीन बॉल्स स्क्रीन के ऊपरी दायें हिस्से में दिखेंगी जब तक सेफसर्च लॉक चालू है।

  3. जब आप अपनी सेफसर्च सेटिंग कर चुकें, तो सुनिश्चित करें कि आपने स्क्रीन के सबसे नीचे स्थित सेव बटन को दबा दिया है, अन्यथा आपके प्रैफरेंसेज सेव नहीं होंगे।
विधि 2
विधि 2 का 6:

बिंग सेफ सर्च

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Bing.com SafeSearch पर नेविगेट करें: सबसे ऊपर आपको सेफसर्च फ़िल्टर दिखेगा। डिफ़ॉल्ट द्वारा, ये मॉडरेट स्थिति में होगा। कड़ी फ़िल्टरिंग लागू करने के लिए सबसे ऊपर के रेडियो बटन पर क्लिक करें।
    • गूगल के विपरीत, ब्लिंग पर स्ट्रिक्ट सेटिंग सब कुछ ब्लॉक कर देगी। उदाहरण के लिए, "सेक्स" शब्द को सर्च करना आपको कोई बिंग पर कोई परिणाम देगा ही नहीं। यह बताता है कि बिंग परिणाम के कंटेंट को फ़िल्टर नहीं कर रहा बल्कि पूरी सर्च को ही रोक रहा है। अपनी व्यक्तिगत भावनाओं के अनुसार, ये अच्छी या बुरी दोनों चीजें हो सकती हैं। किसी भी तरीके से, बिंग सर्चेज और गूगल सर्चेज में स्पष्ट अंतर है।

    • नोट: बिंग स्ट्रिक्ट फ़िल्टरिंग लॉक का कोई तरीका उपलब्ध नहीं करवाता।
  2. जब आप सेफ सर्च सेटिंग कर चुके हों, सुनिश्चित करें कि आप सबसे नीचे स्थित नीले सेव बटन को क्लिक करें, अन्यथा आपके प्रेफ्रेंसेस सेव नहीं होंगे।
विधि 3
विधि 3 का 6:

माइक्रोसॉफ्ट फैमिली सेफ्टी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. http://go.microsoft.com/fwlink/?LinkId=253189 Family Safety website पर विजिट करें। आप ये किसी भी कंप्यूटर से कर सकते हैं। इन कामो का अनुशरण करें और साइन इन करें:
  2. ये सॉफ्टवेयर हर उस कंप्यूटर में आवश्यक रूप से इनस्टॉल किया जाना चाहिए जिसे आप सुरक्षित करना चाहते हैं। ये आपके बच्चो के कंप्यूटर के उपयोग के दौरान मॉनिटर करेगा कि आपके द्वारा चुनी गई सेफ्टी सेटिंग का पालन हो।
  3. ये विंडोज 7 के कुछ संस्करणों में प्री-इन्सटाल्ड आता है। जांचने के लिए, Start बटन पर क्लिक करें, फिर All Programs पर क्लिक करें, तब Windows Live पर क्लिक करे, तब यदि यह इन्सटाल्ड हैं, Windows Live Family Safety आपको दिखेगा।
    • अगर फैमिली सेफ्टी इंस्टॉल नहीं है, तो Windows Live Family Safety डाउनलोड पेज पर जाएँ, और Download पर क्लिक करें। फिर अाने वाले प्रॉम्प्ट्स का इंस्टालेशन के लिए अनुशरण करें।
  4. विंडोज लाइव आईडी (Windows Live ID) का उपयोग करते हुए, साइन इन करें और उस व्यक्ति को "प्राइमरी पैरेंट (primary parent)" असाइन करे जिसे आप सेटिंग को नियंत्रित करने देना चाहते हैं। आप भविष्य में ये सेटिंग बदल नहीं सकते। अगर आपके पास विंडोज लाइव आईडी नहीं है, तो आपको साइन अप करने की जरूरत पड़ेगी।
  5. जिससे आप मॉनिटर करवाना चाहते हैं उसका चुनाव करें: हर उस परिवार के सदस्य के विंडोज अकाउंट के बाद वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करें जिसे आप मॉनिटर करवाना चाहते हैं, फिर Next या Save पर क्लिक करें।
    • जो व्यक्ति लिस्ट में नहीं है और आप उसे मॉनिटर करना चाहते हैं, तो आपको एक नया विंडोज अकाउंट बनाना होगा। माइक्रोसॉफ्ट घर के हर सदस्य के लिए खुद के एक अलग अकाउंट की सलाह देता है।
    • गेस्ट एकाउंट्स को डिसएबल कर दें—बच्चे फ़िल्टर से बचने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
  6. अगर आप पहली बार फैमिली सेफ्टी का उपयोग कर रहे हैं, तो इस कदम को छोड़ दें।
    • अगर आप पहले से फैमिली सेफ्टी का उपयोग करते हैं, फैमिली सेफ्टी मेंबर लिस्ट में हर सदस्य के नाम को हर विंडोज अकाउंट से मैच करें। अगर किसी विंडोज अकाउंट के साथ फैमिली सेफ्टी नाम ना हो तो उसे एड करने के लिए क्लिक करें।
    • जब आपका काम पूरा हो जाए, तो Save बटन को क्लिक करना ना भूलें।
  7. अगर आपके पास विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर का या उन एकाउंट्स का जिनसे आप मॉनिटर कर रहे हैं उसका पासवर्ड नहीं है तो आपको पासवर्ड बनाने की स्क्रीन दिखेगी। एड पासवर्ड्स पर क्लिक करें।
  8. Next पर क्लिक करें और आपको वो विंडोज अकाउंट दिखेगा जिसे फैमिली सेफ्टी आपके कंप्यूटर पर मॉनिटर कर रही है।
    • आपके विंडोज अकाउंट का पासवर्ड होना महत्वपूर्ण हैं। उसके बिना आपके बच्चे आपके अकाउंट से लोगिन कर पाएंगे और फैमिली सेफ्टी सेटिंग को बाईपास कर सकेंगे, उस वेबसाइट पर जा पाएंगे जिसे आप उन्हें नहीं देखने देना चाहते, और आप उनकी ऑनलाइन गतिविधियों की रिपोर्ट नहीं देख सकेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 6:

ओपन डीएनएस (Open DNS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. OpenDNS पर साइन अप करें: अगर आप इंटरनेट पर क्या चले और क्या ना चले इसको फ़िल्टर करना चाहते हैं तो आप ओपन डीएनएस (OpenDNS) का उपयोग कर सकते हैं। स्कूलों और सरकारी ऑफिसों में इसका उपयोग होता है, और मुफ्त विकल्प भी उपलब्ध हैं।
  2. एक बार आपका अकाउंट बन जाने पर, अपनी इंटरनेट सेटिंग को ओपन डीएनएस (OpenDNS) के आईपी एड्रेसों को अपने डोमेन सर्वर के रूप में उपयोग करने के लिए सेट करें। फिर आप अपने फ़िल्टर प्रैफरेंसेस को सेट कर पाएंगे।
विधि 5
विधि 5 का 6:

कमर्शियल सॉफ्टवेयर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपके कंप्यूटर पर अनचाही वेबसाइट्स को ब्लॉक कर सकते हैं और पोर्नोग्राफ़िक वेबसाइट्स को फ़िल्टर कर सकते हैं। लोकप्रिय प्रोग्राम्स में से कुछ ये हैं:
    • एंटी-पोर्न (Anti-Porn)
    • स्टॉप प्रोक्रास्टिनेटिंग ऐप (Stop Procrastinating App)
    • के नाइन वेबप्रोटेक्शन (K9WebProtection)
    • नेट नैनी (Net Nanny)
    • कोवेनेंट आईज (Covenant Eyes)
  2. ऐसे बहुत सारे प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं। ज्यादातर अच्छे प्रोग्राम्स में निम्न क्षमताएं होनी चाहिए:
    • किसी भी वेब ब्राउज़र के साथ काम करना: (इंटरनेट एक्स्प्लोरर (IE), फायरफॉक्स (Firefox), सफारी (Safari), गूगल क्रोम (Google Chrome)।
    • पासवर्ड प्रोटेक्टेड होना ताकि सिर्फ एडमिनिस्ट्रेटर ही ब्लॉकर को बाईपास कर पाए।
    • बिल्ट-इन फ़िल्टरिंग मानदंडो के साथ आना।
    • एक वाइटलिस्ट का होना ताकि उन साइट्स को मैनुअली जोड़ा जा सके जिन्हे फ़िल्टर नहीं करना है।
    • अगर आपके पास एक एप्पल मैक ओएस एक्स (Apple Mac OS X) कंप्यूटर है, तो सुनिश्चित करे कि आप ऐसा फ़िल्टर खरीदें जो आपके मैक ओएस (Mac OS) के साथ कम्पेटिबल हो।
  3. फ़िल्टर को अनइंस्टॉल करने या कॉन्फ़िगरेशन बदलने के लिए एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
विधि 6
विधि 6 का 6:

विंडोज होस्ट्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
    • अपनी होस्ट्स फाइल को लोकेट करें। आपके विंडोज संस्करण के हिसाब से होस्ट्स फाइल अलग अलग जगह हो सकती है।
    • विंडोज एक्सपी/विस्टा/7 में ये फाइल C:\WINDOWS\SYSTEM32\DRIVERS\ETC डायरेक्टरी में होती है।
    • विंडोज 2000 में ये C:\WINNT\SYSTEM32\DRIVERS\ETC या C:\WINDOWS\SYSTEM32\DRIVERS\ETC फोल्डर में होती है, ये आपके विंडोज इनस्टॉल करने के तरीके पर निर्भर करता है।
    • इस फाइल के कंटेंट को देखने के लिए, फाइल की लोकेशन पर जाए और उसे डबल क्लिक करें। आपसे पूछा जाएगा कि आप फाइल खोलने के लिए आप इंटरनेट पर प्रोग्राम खोजना चाहते हैं या सूची में से प्रोग्राम चुनेंगे। लिस्ट विकल्प क्लिक करें और नोटपैड के साथ फाइल को खोलें। अब आप ब्लॉक की हुई सभी वेबसाइट्स को देख सकते हैं।
    • किसी साइट को मैनुअली ब्लॉक करने के लिए, फाइल के सबसे निचले हिस्से में जाकर एक नई लाइन “127.0.0.1 siteyouwanttoblock.com” बिना कोट्स के टाइप करें। इससे siteyouwanttoblock.com ब्लॉक हो जायेगी। किसी अन्य साइट को ब्लॉक करने के लिए इसी प्रक्रिया को दोहराएं, फिर File>Save पर जाकर फाइल को सेव कर दें।

सलाह

  • समझें कि किशोरावस्था में सेक्स के प्रति उत्सुकता पूरी तरह सामान्य हैं। इस विषय को वर्जित बनाने की बजाय सेक्स और पोर्न के बारें में खुली चर्चा करने पर विचार करें—क्योंकि वर्जित विषय के प्रति उत्सुकता और आकर्षण उस विषय से अधिक मजबूत होता है जो वर्जित नहीं है।
  • सुनिश्चित करें कि इंटरनेट की संभव एक्सेस बंद हो। अपने घर के नेटवर्क से पोर्न ब्लॉक करने का कोई फायदा नहीं अगर आपके बच्चे मोबाइल के इंटरनेट कनेक्शन का सकते हों। सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर स्वयं ही एक्सेस ब्लॉक कर दे - ज्यादातर मामलों में अपने नेटवर्क पर कॉल करके आपको कन्फर्म करना पड़ेगा कि आप ही अकाउंट होल्डर हैं।
  • दूसरा विकल्प जिसमे किसी परेफरेंस सेटिंग की जरूरत नहीं होती वो ये है कि एक ऐसी वेबसाइट का उपयोग करें जो गूगल सेफसर्च (Google safesearch) के परिणाम को एन्फोर्स करती हो, जैसे KidzSearch.com।

चेतावनी

  • कमर्शियल सॉफ्टवेयर समेत ज्यादातर पोर्न फ़िल्टरिंग मेथड्स कुछ और ही दावा करते है, पर अगर कोई पोर्न देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक है और फ़िल्टरिंग का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है तो इनका उल्लंघन किया जा सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,१८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?