आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

टूटते हुये फटे-कटे नाखून या नेल्स (nails) काफी तकलीफ देते हैं और इनसे असुविधा भी होती है | जब आपके नाखून इस तरह से फटते जाते हैं तो आप चिंतित रहती हैं कि ये किसी चीज में फंस के और न उखड़ते जाएँ | इस वजह से फटते हुये नेल्स को ठीक और स्वस्थ करना जरूरी होता है | टूटते हुये नेल्स को ठीक करने और उनका उपचार करने से आपके नेल्स का फटने या उखड़ने से बचाव तो होता ही है और इससे आपके नेल्स पर नेलपॉलिश लगाने पर यह बहुत खूबसूरत दिखने लगते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

फटे नेल्स को ठीक करने के पहले की तैयारी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    यदि आपके नाखूनों पर नेलपॉलिश लगा हुआ है तो पहले इसे हटाने के लिए एक रुई के टुकड़े को नेलपॉलिश रिमूवर में डुबाएँ और फिर नेल्स पर लगी पॉलिश को हटा दें | अपने नेल्स को दोनों साइड से अच्छी तरह रगड़कर किनारों पर लगे पॉलिश को साफ कर दें |
    • सावधानी से यह काम करें ताकि रुई के रेशे आपके फटे हुये नेल्स में न फंस पाएँ | यदि आपको ऐसा लगे कि रुई के रेशे आपके नेल्स में फंस सकते हैं तो जिस डाइरेक्शन में नेल्स उखड़ रहे हों उसी डाइरेक्शन में रिमूवर से नेलपॉलिश हटाएँ |
  2. Watermark wikiHow to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    एक नए और बिना यूज किए हुये टी बैग के ऊपरी हिस्से को कैंची की सहायता से काट दें | क्योंकि टी बैग आपके टूटे और फटे हुये नेल्स को स्वस्थ करेगा इसलिए वह कहीं से फटा हुआ न हो, और उसकी चाय को निकाल कर टी बैग को खाली कर लें | [१]
  3. Watermark wikiHow to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    आपके नेल्स कहाँ तक फटे हुये हैं, उसके अनुसार अपने नेल पर पूरी तरह से फिट साइज का और आयताकार में टी बैग काट लें | यह आपके नेल के खुले हुये किनारे के तक के साइज का हो | [२] उदाहरण के लिए यदि नाखून खुले वाले किनारे पर फट रहा है तो टी बैग को नेल की आधी लंबाई के बराबर तक काट लें | यदि नेल और ज्यादा नीचे तक फटे हुये हैं तो टी बैग को थोड़ी ज्यादा लंबाई में कटे ताकि वह क्यूटिकल तक पहुँच जाए |
    • ध्यान रखें कि टी बैग आपके नेल के दोनों साइड को पूरा कवर कर ले |
    • जब आप टी बैग को नेल पर लगा चुकें और वह नेल से थोड़ा ज्यादा बड़ा भी लटके, तो आप उसे बाद में निकाल सकती हैं |
विधि 2
विधि 2 का 2:

फटे हुये नेल को रिपेयर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    सावधानी से नेल्स के फटे हुये हिस्से को कवर करते हुये बेस कोट की एक पतली लेयर लगाएँ | [३] यह पॉलिश टी बैग को अपनी जगह पर ग्लू (glue) की तरह चिपकाए रखेगा |
  2. Watermark wikiHow to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    जब बेस कोट थोड़ा गीला हो तभी टी बैग के टुकड़े को बड़ी ही सावधानी से अपने नेल पर लगाएँ और फटे हुये हिस्से को अच्छे से ढक लें | अब टी बैग को अपनी उंगली से या क्यूटिकल स्टिक से हल्के से दबाएँ ताकि उसके नीचे तरफ हवा भरी न रह जाए | [४] अब इसे 5 मिनिट के लिए सूखने दें |
  3. Watermark wikiHow to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    थोड़ी देर पॉलिश को सूख जाने तक रुकें फिर नेल के बाहर निकले हुये टी बैग के अतिरिक्त टुकड़े हो सावधानी से काट दें | [५]
    • यदि टी बैग का कुछ भाग आपके नेल के बाहर निकला हुआ रह भी जाए तो कोई बात नहीं, क्योंकि जब बाद में यह थोड़ा कडक हो जाएगा तो आप उसे फाइलर (filer) से घिस कर भी हटा सकती हैं |
  4. Watermark wikiHow to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    अब आपके नेल पर टी बैग अच्छी तरह से चिपक गया है तो बेस कोट की एक लेयर उसके ऊपर लगाएँ | [६] सुनिश्चित कर लें कि नेल पेंट, टी बैग को पूरी तरह से कवर कर के अच्छे से लग गया है | अब इसे 5 से 10 मिनिट तक सुखाएँ |
    • इस समय आपको टी बैग के आर-पार दिखेगा |
  5. Watermark wikiHow to अपने टूटते फटते नाखूनों को ठीक करें (fix a split nail)
    जब बेस कोट की यह लेयर पूरी तरह से सूख जाए तब एक नेल फाइलर द्वारा बाहर निकले हुये टी बैग के हिस्से को एक ही दिशा में घिस कर साफ कर लें | [७]
    • आपके नेल के खुले हुये किनारे पर, टी बैग के पेपर के बचे अवशेषों को साफ करने में नेल फाइल (nail file) मदद करेगा |
  6. अब सब कुछ अच्छे से ढकने के लिए क्लियर नेल पेंट की पतली लेयर और लगाएँ | [८] नेल के किनारे वाले टी बैग के अवशेषों को जब आपने काट दिया था तो उसके ऊपर भी एक परत बेस कोट की लगाएँ | पॉलिश को कम से कम 10 मिनिट तक सूखने के लिए छोड़ दें | क्योंकि आपने टी बैग लगाने के बाद और नेल पेंट की तीन लेयर लगायी हैं तो आप उसे अभी खराब करना नहीं चाहेंगी, इसलिए उसे अच्छी तरह से सूख जाने दें |
    • नेल के आगे वाले किनारे पर पॉलिश को लगाने से टी बैग निकलने या उखड़ने से बच जाएगा |
  7. आपके नेल्स पूरी तरह से सूख जाने के बाद अपनी पसंद के कलर का पेंट लगाएँ | [९] कोशिश करें कि नेल के फटे हुये किनारे पर नेल पेंट की पतली लेयर ही लगाएँ, क्योंकि उसमें पहले से ही आप तीन लेयर लगा चुकी हैं और उसे पूरी तरह सूखने में भी ज्यादा समय लगेगा |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नेल पॉलिश रिमूवर
  • रुई
  • एक टी बैग
  • क्लियर बेस कोट पेंट
  • कैंची
  • क्यूटिकल स्टिक
  • नेल फाइल

चेतावनी

  • फटे हुये या उखड़ते नेल्स को ठीक करने के लिए आप शुरुआत में क्लियर बेस कोट की जगह पर नेल ग्लू का विकल्प भी चुन सकती हैं | हालांकि इसे नेल्स में से निकालना बहुत मुश्किल हो जाएगा और इससे आपके नेल्स को नुकसान पहुंचेगा | क्लियर बेस कोट नेल से आसानी से निकल जाता है |

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?