आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने निनटेंडो वी (Nintendo Wii) को इंटरनेट से कनेक्ट करके आप आसानी से विडियो गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं, निनटेंडो के उत्पादों के बारे में ताजा खबरें पा सकते हैं, और यहां तक कि फिल्मों और टीवी के धारावाहिकों को सीधे अपने टीवी पर स्ट्रीम भी कर सकते हैं । एक इंटरनेट कनेक्शन से आप हजारों मील दूर अपने दोस्तों को अपनी पसंदीदा गेम के एक राउंड (round) के लिए चुनौती देकर अपने गेमिंग के अनुभव को बेहतर बना सकते हैं । एक वायरलेस रूटर (wireless router) या एक ईथरनेट केबल (Ethernet cable) के उपयोग से अपने वी (Wii) को इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वायरलेस तरीके से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपका नेटवर्क ठीक से स्थापित है: वी को नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए आपको ठीक से सिग्नल प्रसारित करने की आवश्यकता होगी । अपने नेटवर्क की ठीक ढंग से स्थापना करने के लिए अपने रूटर या मॉडेम के निर्देशों को देखें ।
    • यदि आप अपने नेटवर्क को अन्य वायरलेस उपकरणों के साथ कनेक्ट कर सकते हैं, तो आपको अपने वी के साथ कनेक्ट करने में कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए । इसे समायोजित करने के लिए आपको वायरलेस नेटवर्क में कोई विशेष व्यवस्थाएं करने की जरूरत नहीं है ।
    • यदि आपके पास एक वायरलेस रूटर नहीं है, तो आप एक विशेष ऐक्सेस पॉइन्ट (access point) बनाने के लिए अपने कंप्यूटर में एक निनटेंडो यूएसबी वाई-फाई अडैप्टर (Nintendo USB Wi-Fi adapter) लगा सकते हैं । आपको अडैप्टर के साथ मिलने वाले सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा, और फिर आपको निनटेंडो यूएसबी वाई-फाई अडैप्टर को कंप्यूटर में लगाने की जरूरत होगी ।
  2. वी को ऑन करें और वी के मुख्य मेनू पर जाने के लिए वी रिमोट पर A बटन दबाएं: "Wii" बटन का चयन करने के लिए वी रिमोट का प्रयोग करें । गोल बटन वी चैनल (Wii Channels) स्क्रीन के निचले बाएं कोने में स्थित होगा ।
  3. विकल्पों के अगले पेज पर स्क्रॉल करने के लिए स्क्रीन की दाईं ओर तीर (arrow) पर क्लिक करें ।
  4. Internet के विकल्पों से, "Connection Settings" चुनें । यह तीन अलग अलग कनेक्शनों को प्रदर्शित करेगा । यदि आपने पहले किसी भी कनेक्शन को सेट नहीं किया है, तो उन सभी के Connection number के आगे "None" लिखा होगा ।
  5. None" का चयन करें: मेनू में "Wireless Connection" चुनें । फिर "Search for an Access Point" पर क्लिक करें । वी सक्रिय नेटवर्क कनेक्शनों को खोजना शुरू कर देगा । एक नेटवर्क का पता लगाने के बाद, एक स्क्रीन प्रकट होगी जो आपको एक ऐक्सेस पॉइन्ट का चयन करने के लिए कहेगी । आगे जारी रहने के लिए OK दबाएं ।
  6. आपको सिग्नल की शक्ति के साथ अपने नेटवर्क का नाम दिखाई देना चाहिए । यदि आपके नेटवर्क का एक पासवर्ड है, तो एक बॉक्स खुलेगा और आपको उसमें अपना पासवर्ड टाइप करना होगा । पासवर्ड डालें और OK चुनें ।
    • यदि आपको सूची में अपना ऐक्सेस पॉइन्ट न दिखाई दे, तो सुनिश्चित करें कि आपका वी रूटर की सीमा के भीतर है, और आपका नेटवर्क सही ढंग से कॉन्फ़िगर किया गया है ।
    • आप नारंगी एन्क्रिप्शन के नाम (WEP, WPA, आदि) पर क्लिक करके एन्क्रिप्शन का प्रकार बदल सकते हैं ।
    • यदि आप निनटेंडो यूएसबी वाई-फाई एडाप्टर का उपयोग कर रहे हैं, तो अभी अपने कंप्यूटर पर जाएं और इंस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर के उपयोग से, वी के कनेक्शन को स्वीकार करें ।
    • यदि आपके वी पर एरर कोड 51330 या 52130 प्रकट हो, तो इसका मतलब है कि आपने अपने वायरलेस नेटवर्क के लिए गलत पासवर्ड डाला है ।
  7. अपनी जानकारी दर्ज करने के बाद, वी आपको कनेक्शन की जानकारी को सेव करने के लिए पूछेगा । ऐसा करने के बाद, यह सुनिश्चित करने के लिए कि कनेक्शन काम कर रहा कि नहीं, वी एक नेटवर्क के परीक्षण का प्रयास करेगा ।
  8. एक सफल कनेक्शन के बाद, एक बॉक्स खुलेगा और आपको बताएगा कि कनेक्शन सफल रहा है और आपसे सिस्टम को अपडेट करने के लिए पूछेगा । अपडेट में कुछ मिनट लग सकते हैं, लेकिन ऐसा करना वैकल्पिक है ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक ईथरनेट केबल से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वी को वायर्ड नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, आपको एक वी लैन अडैप्टर खरीदने की और उसे कनेक्ट करने की आवश्यकता होगी । अडैप्टर वी सिस्टम के साथ नहीं मिलता है, और निनटेंडो अडैप्टर के अलावा कोई दूसरे अडैप्टर काम नहीं करेंगे ।
  2. वी के पिछली तरफ़ यूएसबी पोर्ट में वी लैन अडैप्टर लगाएं, और यह सुनिश्चित करें कि अडैप्टर लगाने से पहले वी बंद हो: ईथरनेट केबल अडैप्टर में लगी होनी चाहिए ।
  3. गोल बटन वी चैनल (Wii Channels) स्क्रीन के निचले बाएं कोने में स्थित होगा ।
  4. यह आपको "Wii System Settings" मेनू में ले जाएगा । विकल्पों के अगले पृष्ठ पर स्क्रॉल करने के लिए स्क्रीन की दाईं ओर तीर (arrow) पर क्लिक करें ।
  5. Internet के विकल्पों से, "Connection Settings" चुनें: यह तीन अलग अलग कनेक्शनों को प्रदर्शित करेगा । यदि आपने पहले किसी भी कनेक्शन को सेट नहीं किया है, तो उन सभी के Connection number के आगे "None" लिखा होगा ।
  6. सबसे पहले अप्रयुक्त (unused) कनेक्शन को चुनें और फिर अगले पेज के खुलने पर "Wired Connection" का चयन करें ।
  7. अपनी सेटिंग्स को सेव करने के लिए OK चुनें और वी द्वारा कनेक्शन का परीक्षण समाप्त होने तक इंतज़ार करें: यदि कनेक्शन सफल होता है, तो एक विंडो प्रकट होगी जो इसकी पुष्टि करेगी और आपसे सिस्टम को अपडेट करने के लिए पूछेगी । अपडेट में कुछ मिनट लग सकते हैं, लेकिन ऐसा करना वैकल्पिक है ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

इंटरनेट का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप इंटरनेट से जुड़े हुए हैं, तो आप अपने वी के लिए और अधिक चैनलों को डाउनलोड करने के लिए "Wii Shop Channel" का उपयोग कर सकते हैं । इसमें इंटरनेट ब्राउज़र, नेटफ्लिक्स (Netflix), हुलु (Hulu), अमेज़न वीडियो (Amazon Video), और कुछ अधिक चैनल शामिल हैं ।
    • "Wii Shop Channel" खोलें और फिर "Start" पर क्लिक करें । मेनू से "Wii Channels" का चयन करें, और डाउनलोड करने के लिए चैनलों को ब्राउज़ करें । अधिकांश मुफ़्त हैं, हालांकि कुछ चैनलों को काम करने के लिए बाह्य रूप से अन्य सेवाओं की सदस्यता (external subscriptions) लेने की आवश्यकता होती है ।
  2. आप वी का वेब ब्राउज़र खोलने के लिए "Channel" स्क्रीन में "Internet Channel" का उपयोग कर सकते हैं । पात्रों को नेविगेट और टाइप करने के लिए वीमोट (Wiimote) का उपयोग करें ।
  3. वी के लिए चैनल के रूप में कई लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सेवाएं उपलब्ध हैं । यदि आपने सदस्यता ली है, तो आप इन सेवाओं से वीडियो स्ट्रीम करने के लिए वी का उपयोग कर सकते हैं । आप डाउनलोड करने के लिए उन्हें "Wii Shop Channel" में पा सकते हैं । जिन चैनलों को आप डाउनलोड करेंगे, उन्हें स्वचालित रूप से आपकी शुरुआती स्क्रीन (starting screen) में जोड़ दिया जाएगा ।
  4. ये सभी चैनल मुफ्त में उपलब्ध हैं । हालांकि, 28 जून, 2013 से वी के लिए ये कई चैनल बंद हो जाएंगे ।
  5. दुनिया भर में दोस्तों के साथ विडियो गेम्स खेलें: ऐसी कई वी गेम्स हैं जिन्हें आप ऑनलाइन अन्य खिलाड़ियों के साथ या उनके खिलाफ खेल सकते हैं । यदि आपके पास गेम और एक कार्यशील इंटरनेट कनेक्शन है, तो आप भी गेम खेल सकते हैं ।
    • वी और निनटेंडो डीएस वाई-फ़ाई (Nintendo DS Wi-Fi) द्वारा प्रत्येक अनुकूल (compatible) गेम के लिए एक "Friend Code" उत्पन्न किया जाता है । अपने "Friends Roster" में एक दोस्त को जोड़ने के लिए उस गेम की नियम पुस्तिका में उल्लिखित चरणों का पालन करें जिसे आप खेलना चाहते हैं, क्योंकि प्रत्येक गेम अलग होती है ।

सलाह

  • यदि आपका निनटेंडो वाई-फाई यूएसबी कनेक्टर अच्छी तरह से काम नहीं कर रहा है, तो एक वायरलेस रूटर खरीदने पर विचार करें । वे यूएसबी कनेक्टर की तुलना में बहुत बेहतर तरीके से काम करते हैं ।
  • यदि आपका कनेक्शन काम न करे, तो वी की केबल निकालें, पांच या दस मिनट तक प्रतीक्षा करें, और फिर से कोशिश करें । यदि आप वायरलेस तरीके से कनेक्ट कर रहे हैं, तो अपने इंटरनेट मॉडेम और/या रूटर को रीस्टार्ट करें ।
  • अपने वी को कनेक्शन के स्रोत के करीब रखें ताकि वह बेतरतीब ढंग से डिस्कनेक्ट न हो । रूटर जितना करीब होगा, इंटरनेट कनेक्शन उतना ही अच्छा होगा ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक वी
  • एक टीवी
  • एक कार्यशील इंटरनेट कनेक्शन
  • वायरलेस इंटरनेट का एक स्रोत (वायरलेस रूटर, निनटेंडो वाई-फ़ाई यूएसबी कनेक्टर)
  • वी लैन एडाप्टर (वायर्ड कनेक्शन के लिए)

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?