आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपका कंप्यूटर किसी नेटवर्क से जुड़ता है तो आपके कंप्यूटर को एक IP एड्रेस दिया जाता है। अगर आपका कंप्यूटर किसी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और साथ ही साथ इंटरनेट से भी जुड़ा हुआ है तो आपके कंप्यूटर का एक इंटरनल (आंतरिक) IP एड्रेस होगा जो लोकल नेटवर्क पर इसकी लोकेशन बताएगा तथा एक एक्सटर्नल (बाहरी) IP होगा और ये आपके इंटरनेट कनेक्शन का IP एड्रेस होगा। दोनों IP एड्रेस जानने के लिए बताए गए तरीकों को फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

Command Prompt का प्रयोग करके अपनी Windows का प्राइवेट आइपी एड्रेस पता करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले Win + R दबाये और खाली जगह पर cmd टाईप करें। फिर command prompt खोलने के लिए Enter दबाये
    • Windows 8 में आपको Win + X दबाना होगा और Menu में से Command prompt सिलेक्ट करना होगा।
  2. टाइप करें ipconfig और Enter दबायें। Enter दबाते ही आपके सारे नेटवर्क कनेक्शन से जुड़ी हुई जानकारी की लिस्ट आ जाएगी। इस लिस्ट में आपके सारे नेटवर्क कनेक्शन्स को दिखाया गया होगा।
  3. इस लिस्ट में आपके ऐक्टिव नेटवर्क कनेक्शन्स को वायरलेस नेटवर्क कनेक्शन, ईथरनेट एडेप्टर और लोकल एरिया कनेक्शन के नाम से दर्शाया गया होगा। ये आपके नेटवर्क एडेप्टर के निर्माताओं की तरफ से भी दर्शाया गया होता है। इसमें आपका ऐक्टिव कनेक्शन देखें और IPv4 Address तलाशें।
    • आइपी एड्रेस के अंक चार सेट में होते हैं और हर एक सेट में तीन तक अंक होते हैं। उदाहरण के तौर पर वह ऐसा नंबर 192.168.1.4 भी दिख सकता है।
    • ipconfig का प्रिंट आउट रिज़ल्ट बहुत लम्बा होता है इसलिए आपको आपका IPv4 एड्रेस ढ़ूँढ़ने के लिए माउस को ऊपर की तरफ स्क्रोल करना पड़ेगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

आपके राऊटर की सेटिंग में पब्लिक आइपी ढ़ूंढ़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लगभग सब राऊटर्स को वेब इंटरफेस के माध्यम से खोला जा सकता है, जहां आप उसकी सेटिंग देख और बदल सकते हैं। सबसे पहले आपको आपके राऊटर का आइपी एड्रेस आपके वेब ब्राउज़र में डाल कर वेब इंटरफेस खोलना होगा। राऊटर एड्रेस जानने के लिए राऊटर के साथ आए दस्तावेज़ों की जांच करें। आमतौर पर राऊटर के एड्रेस ये होते हैं:
    • 192.168.1.1
    • 192.168.0.1
    • 192.168.2.1
  2. हर राऊटर के एक्सटर्नल आइपी एड्रेस की लोकेशन अलग होती है। लेकिन ज़्यादातर राऊटर के आइपी की लोकेशन इंटरनेट, राऊटर स्टेटस या WAN (वाइड एरिया नेटवर्क) स्टेटस के पेज पर दी हुई होती है। [१]
    • लेकिन अगर आप Netgear Genie कांफिगरेशन सोफ्टवेयर वाले Netgear राऊटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको एडवांस होम सेक्शन लोड करने के लिए एडवांस टैब पर क्लिक करना होगा।
  3. राऊटर स्टेटस, इंटरनेट या WAN पेज सेक्शन में "इंटरनेट पोर्ट" या "इंटरनेट आइपी एड्रेस" के अंदर आपका आइपी एड्रेस मोजूद होता है। आइपी एड्रेस में चार सेट में अंक होते हैं और हर एक सेट में तीन अंक तक मौजूद होते है। उदाहरण के तौर पर वे कुछ इस प्रकार का दिखता है 199.27.79.192 .
    • तो यह आपके राऊटर का आइपी एड्रेस है। अब इस राऊटर से जितने भी कनेक्शन लिये जाएंगे, सबका एड्रेस यही होगा।
    • ये आइपी एड्रेस आपको आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दिया गया है। लेकिन समय के साथ साथ-साथ आपके एक्सटर्नल आइपी बदलते रहते हैं। इस पते को Proxy का उपयोग करके छुपाया भी जा सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

नेटवर्क कनेक्शन के उपयोग से आपकी विंडोज़ के प्राइवेट IP को ढूंढें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडोज़ के किसी भी वर्श़न में Win + R दबा कर और ncpa.cpl टाइप करके Enter दबा कर इसे खोला जा सकता है।
  2. फिर Menu में जाकर Status सिलेक्ट करें। ऐसा करते ही आपके कनेक्शन स्टेटस बताने वाली विंडो खुल जाएगी। लेकिन अगर आप Windows XP उपयोग कर रहे हैं तो Support टैब पर क्लिक करें।
  3. Details... बटन पर क्लिक करें। इससे आपकी नेटवर्क डिटेल्स विंडो खुल जाएगी। "IP Address" या "IPv4 Address" की एंट्री में आपका इंटरनल आइपी दिया हुआ होगा।
    • आपका इंटरनल IP चार ग्रुप में बँटा हुआ होगा और हर ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा तीन नंबर होंगे। उदाहरण के लिए, वह कुछ इस प्रकार का 192.168.1.4 दिखेगा।
    • आपका इंटरनल आइपी आपके कंप्यूटर की आपके नेटवर्क पर लोकेशन बताता है।
विधि 4
विधि 4 का 5:

Linux पर अपना प्राइवेट आइपी कैसे तलाश करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप टर्मिनल कमांड लाइन पर जाकर आपके Linux कंप्यूटर का इंटरनल आइपी चेक कर सकते हैं। Distribution के Utilities Folder पर जाकर टर्मिनल सिलेक्ट करके इस पर जाया जा सकता है, या फिर ज़्यादातर Distributions में टर्मिनल पर Ctrl + Alt + T दबा कर जाया जा सकता है।
  2. यहां कई अलग अलग कमांड के ज़रिए आपके आइपी एड्रेस का पता किया जा सकता है। यहां मौजूद पहली कमांड आइपी एड्रेस पता करने का नया तरीक़ा है जबकि दूसरी वाली कमांड पुराना तरीका है जो आज भी लगभग सभी डिस्ट्रिब्यूशन में काम करता है।
    • sudo ip addr show - इस कमांड को चलाने के बाद आपको आपके एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड को डालने की ज़रूरत पड़ेगी। (लेकिन इस कमांड को "sudo" वाला हिस्सा हटा कर बिना पासवर्ड के भी चलाया जा सकता है)
    • /sbin/ifconfig - इस कमांड को डालते समय आपसे कहा जा सकता है कि आपको यह प्रयोग करने का अधिकार नहीं है। अगर ऐसा हो तो ये कमांड sudo /sbin/ifconfig टाइप करें और अपना पासवर्ड डालें।
  3. ऊपर मौजूद हर एक कमांड से आप आपके सारे इंस्टाल किये हुए कनेक्शन देख सकते हैं। इनमें से आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला कनेक्शन ढ़ूढ़ें। अगर आप Ethernet का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका कनेक्शन कुछ ऐसा eth0 होगा। अगर आप वायरलेस कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपका कनेक्शन कुछ ऐसा wlan0 होगा।
    • आपका इंटरनल आइपी चार ग्रुप में बँटा हुआ होगा और हर ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा तीन अंक होंगे। उदाहरण के लिए, वह कुछ 192.168.1.4 इस प्रकार का दिखेगा।
विधि 5
विधि 5 का 5:

सर्च इंजन पर अपना पब्लिक आइपी तलाशें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इन दो सर्च इंजनों के द्वारा आप जल्दी से अपना एक्सटर्नल या पब्लिक आइपी तलाश सकते हैं। यही आपके राऊटर या मोडैम का एड्रेस है जो पूरे इंटरनेट पर देखा जा सकता है।
  2. और Enter दबायें। इस सर्च कमांड से आप आपका पब्लिक आइपी पता कर सकते हैं। यह कमांड Yahoo को छोड़कर गूगल, बिंग, DuckDuckGo, Ask और ज़्यादातर सर्च इंजन पर काम करता है।
  3. आपका पब्लिक आइपी एड्रेस आपके सर्च रिज़ल्ट के ऊपरी भाग में दिखेगा और कभी कभी ये एक डब्बे में भी नज़र आता है। अगर आप Ask का प्रयोग कर रहे हैं तो यह More Answers section में नज़र आएगा।
    • आपका इंटरनल आइपी चार ग्रुप में बटा हुआ होगा और हर ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा तीन अंक होंगे। उदाहरण के लिए, वह कुछ 199.27.79.192 इस प्रकार का दिखेगा।
    • ये आइपी एड्रेस आपको आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दिया गया है। लेकिन समय के साथ साथ-साथ आपके एक्सटर्नल आइपी बदलते रहते हैं। इस पते को Proxy का उपयोग करके छुपाया भी जा सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,८५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?