आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको SCP टूलकिट प्रोग्राम की सहायता से PS3 कंट्रोलर को विंडोज पीसी से जोड़ना सिखाता है।

  1. ऐसा करने के लिए, आपके कंट्रोलर के मध्य में स्टाइलाइज "PS" बटन को दबाएँ।
    • यदि आपका PS3 कंट्रोलर आपके PS3 के साथ जुड़ा हुआ है, पहले PS3 को इसके पावर के सोर्स से अनप्लग करें।
  2. कंट्रोलर के USB चार्जर केबल के सँकरे वाले सिरे को कंट्रोलर में, और USB वाले बड़े सिरे को आपके कम्प्युटर के किसी भी एक USB पोर्ट में प्लग करें।
    • USB पोर्ट लोकेशन आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कम्प्युटर के टाइप निर्भर करती है। यदि आप USB पोर्ट को लोकेट नही करपा रहे हैं, तो आपके कम्प्युटर के CPU (desktop) के साइड पर या फिर केसिंग के पीछे (laptop) चेक करें।
    • यदि आपके कंट्रोलर को वायरलेस डोंगल के द्वारा कनैक्ट कर रहे हैं, आपको पहले डोंगल के ड्राईवर को इन्स्टाल करने की आवश्यकता होगी। सुनिश्चित करें कि डोंगल को प्लग करने के बाद आप ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट को फॉलो करते है।
  3. SCP Toolkit वेबसाइट को नेविगेट करें: SCP टूलकिट पीसी के अनुकूल इंटरफ़ेस प्रदान करते है जो कि आपका PS3 कंट्रोलर कनैक्ट कर सकता है, जो आपके PS3 कंट्रोलर के साथ PC गेम्स सर्विस जैसे Steam को उपयोग करने की आपको अनुमति देगी।
  4. यह इस पेज के "Downloads" हेडिंग के नीचे पहला लिंक होता है। ऐसा करने से PC के डिफ़ाल्ट डाउनलोड फोल्डर (जैसे, desktop) के ऊपर डाउनलोड करने के लिए टूलकिट को प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
    • सुनिश्चित करें कि आप सॉफ्टवेयर के बिलकुल नए वर्जन को डाउनलोड कर रहे है। यदि आप आउट-ऑफ-डेट वर्जन के पेज पर है, तो आप पेज के बाएँ तरफ हरे "Latest Release" स्टिकर को नही देख पाएंगे।
  5. यह आइकॉन एक काले PS3 कंट्रोलर जैसा दिखता है।
  6. ज़्यादातर केस में, इस प्रक्रिया में सभी टर्म के उपयोग को पढ़ने के बाद Install पर क्लिक करने को मिलेगा। आपको टूलकिट के बहुत से एक दूसरे से अलग कम्पोनेंट को इन्स्टाल करने की आवश्यकता होगी, इसलिए आपको शायद कई बार Install पर क्लिक करना पड़ सकता है।
    • यदि टूलकिट बतलाता है कि आप प्रोग्राम को चलाने के लिए "आवश्यक चीजों" को भूल रहे है, तो जब तक ये जरूरी चीजें डाउनलोड होना शुरू नहीं हो जाती, तब तक Next को क्लिक करते रहें। नहीं तो पहले विंडो पर सिर्फ Finish पर क्लिक करें।
    • आपको पॉप-अप विंडो पर पूछने पर कि आपका कम्प्युटर सेट अप फ़ाइल पर विश्वास कर सकता है या नहीं Yes को क्लिक करने की आवश्यकता होगी।
  7. यह उस फ़ाइल में है जहाँ आपने SCP टूलकिट इन्स्टाल किया था।
  8. यह ऑप्शन ड्राईवर इन्स्टालर विंडो के बाएँ तरफ होता है। क्योंकि आप PS3 कंट्रोलर (जैसे, एक DualShock 3 कंट्रोलर) इन्स्टाल कर रहे है, इसलिए अब आपको PS4 ड्राईवर इन्स्टाल नही करना होगा।
    • यदि आपका कंट्रोलर वायर्ड (जैसे अगर आप डोंगल नहीं यूज कर रहे हैं) है, तो "Bluetooth" के अगले बॉक्स को भी अनचेक करें।
    • आप जिसे यूज नहीं कर रहे हैं, उसके आगे के बॉक्स को अनचेक करना एक अच्छा आइडिया होता है।
    • यदि आप विंडो विस्टा का उपयोग कर रहे है, तो आपको विंडो के मध्य-बाएँ तरफ में "Force Driver Installation" के आगे बॉक्स को देखने की आवश्यकता होगी।
  9. यह ऑप्शन विंडो के दाएं तरफ होता है। आप यहाँ से आपके कंट्रोलर को सिलैक्ट कर सकते है।
  10. आपके कम्प्युटर से अटैच सभी डिवाइस की लिस्ट (जैसे, keyboards, mouses, webcams, बगैरह) आप देखेंगे। आपके PS3 कंट्रोलर में "Wireless Controller (Interface [number])" ऑप्शन मार्क है जहाँ नंबर USB पोर्ट से संबन्धित है जिसमें कंट्रोलर अटैच है।
    • यदि आप नॉन वायर्ड कंट्रोलर का उपयोग कर रहे है, आपको USB डिवाइस को सिलैक्ट करने की आवश्यकता होगी आप ड्रॉप डाउन बॉक्स में "Bluetooth" सेक्शन के अंदर "DualShock 3 Controllers" के ऊपर कनैक्शन की सुविधा का उपयोग कर रहे है।
  11. पर क्लिक करें: यह ड्राईवर इन्स्टालर विंडो के दाएँ तरफ होता है। ऐसा करने के लिए प्रॉम्प्ट SSP टूलकिट आपके कंट्रोलर के ड्राईवर को इन्स्टाल करना चालू करेगा, जिसको किसी भी अनुकूल PC पर पाँच मिनट से कम समय लेना चाहिए।
    • एकबार जब इन्स्टालेशन पूरा हो जाता है, आप एक पुष्टि की आवाज़ सुनेंगे।
    • इस समय, आपका कंट्रोलर ड्राईवर इन्स्टाल हो चुका है और आपके कंट्रोलर PC गेम्स के साथ आप उपयोग करने के लिए तैयार है।

सलाह

  • यह प्रक्रिया PS4 कंट्रोलर के लिए भी काम करेगी, हालांकि आपके PS4 के सेटिंग्स में से पहले कंट्रोलर को अनपेयर करने कि आवश्यकता होगी। आपको डुयल शॉक 4 ड्राईवर को भी इन्स्टाल करने कि आवश्यकता होगी और डुयल शॉक 3 के बजाय डुयल शॉक 4 कंट्रोलर सिलैक्ट करें।
  • यदि आप कोई भी एरर को लेकर चलते है, तो उसको अनइन्स्टाल की कोशिश करें और फिर SCP टूलकिट रीइन्स्टाल करें। जब आप रीइन्स्टाल करते है, सुनिश्चित करें कि आप किसी अन्य आवश्यक शर्तो (फिर चाहे आपको उनकी जरूरत महसूस हो या न हो) को इन्स्टाल करते है, और जब आपके ऑपरेटिंग सिस्टम को बिना परवाह किए ड्राईवर को इन्स्टाल करते है तो बॉक्स "Force Driver Installation" को चेक करना सुनिश्चित हो।
  • जब आप "Devices" मैनेजर को आपके PC पर ("Run"एप्लीकेशन में "joy.cpl" टाइप करके एक्सेस किया जा सकता है) खोलते हैं, तो आपका PS3 कंट्रोलर Xbox 360 कंट्रोलर जैसा प्रदर्शित करेगा। यह इसलिए क्योंकि Xbox 360 कंट्रोलर को विंडो द्वारा स्वाभाविक रूप से सपोर्ट किया जाता है, PS3 कंट्रोलर को नहीं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?