आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वैसे तो नेचुरल कर्ली बाल बेहद खूबसूरत लगते हैं, लेकिन जिनके बाल स्ट्रेट हैं, उनके लिए खास मौके के लिए बालों को कर्ल (Curl) करना, अपनी हेयर स्टाइल में बदलाव करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है, लेकिन कर्लिंग आयरन या रोलर्स की मदद से बालों को कर्ल करने में काफी टाइम लग सकता है। आप कर्लिंग के बजाय बालों में चोटी बनाकर भी सॉफ्ट, वेवी या लहर लिए बाल पा सकते हैं। बालों में वेव या कर्ल पाने का ये तरीका उन लोगों के लिए अच्छा होता है, जिनके बाल पहले से ही लहर लिए या फिर हल्के से कर्ली होते हैं। सुनिश्चित करें कि आप आपके तुरंत के धोए और हल्के से गीले बालों में ही चोटियाँ बना रही हैं। अगर आपके बाल नेचुरली वेव्स लिए हैं, तो फिर एक ढीली चोटी से आपको रिलैक्स कर्ल मिलेंगे। अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं, तो फिर ज्यादा अच्छे कर्ल्स के लिए थोड़ी ज्यादा टाइट चोटियाँ बनाकर देखें। फिर आप अपने कर्ल किए बालों को मेंटेन करके उन्हें अच्छी तरह से तराशा हुआ और खूबसूरत बना सकती हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने बालों को तैयार करना (Prepping Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे पहले हमेशा की तरह अपने बालों को धोने के साथ शुरुआत करें। खासतौर से अगर आपके बाल मोटे हैं, जो रूखे हो जाते हैं, तो शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। [१]
  2. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    अपने बालों को इतना सुखाएँ, ताकि वो अभी भी हल्के से गीले रहें: अपने बालों को हवा में सूखने दें या फिर एक ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें। बस सुनिश्चित कर लें कि आपके बाल हल्के से गीले रहने चाहिए, न कि उनसे पानी टपकना चाहिए, क्योंकि हल्के नम बाल आपके चोटी किए बालों को ज्यादा अच्छी तरह से सेट होने में मदद करेंगे। [२]
    • जब आपके बाल तकरीबन 80% तक सूख जाएँ, तब उनमें चोटी बनाना शुरू कर दें।
    • आप चाहें तो एक स्प्रे बॉटल की मदद से भी अपने बालों को गीला कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    सुनिश्चित करें कि आपके बाल कहीं पर भी उलझे नहीं हैं। जब आपके बाल हल्के से गीले हों, तब उन पर एक ब्रश या कंघी का इस्तेमाल करें।
  4. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    अगर आपके बाल काफी मोटे या घने हैं, तो उनमें हेयर ऑयल लगाएँ: अगर आपके बाल चोटी बनाने पर फ्रिजी (frizzy) हो जाते हैं, तो आप अपने बालों की चोटी बनाने से पहले उनके सिरों पर हेयर ऑयल लगा सकती हैं। अपने हाथ पर थोड़ा सा हेयर ऑयल, लगभग एक सिक्के के बराबर मात्रा लें और उसे अपने बालों के सिरों पर लगाएँ। हालांकि, अगर आपके बाल काफी पतले या स्ट्रेट हैं, तो ऐसा न करें, क्योंकि ये बालों में कर्ल को ठहरने से रोक देगा।
  5. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    अगर आपके बाल वेवी या स्ट्रेट हैं, तो एक सेटिंग लोशन (setting lotion) या मूज (mousse) लगा लें: अपने हाथ पर लोशन या मूज की बहुत थोड़ी सी मात्रा लें। इसे अपने बालों में बालों के बीच से शुरू करके और फिर नीचे सिरों तक ले जाकर, पूरे बालों में एक-बराबर लगा लें।
    एक्सपर्ट टिप

    अगर आप अपने बालों को कर्ली बनाने के लिए उनमें चोटी बनाना चाहती हैं, तो फिर मार्केट में उपलब्ध शिया मॉइस्चर (Shea Moisture) या केरोल्स डॉटर (Carol's Daughter) के जैसी किसी एक कर्लिंग क्रीम का इस्तेमाल करके देखें।

    Ndeye Anta Niang

    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट और ब्रैडर
    डे एण्टा निआंग एक हेयर स्टाइलिस्ट, मास्टर ब्रैडर, और AntaBraids की संस्थापक हैं जो न्यूयॉर्क शहर में स्थित एक ट्रेवलिंग ब्रेडिंग सर्विस है। डे को ब्रेडिंग बॉक्स ब्रैड्स, सेनेगलिस ट्विस्ट्स, क्रोकेट ब्रैड्स, फॉक्स ड्रेड लोकेशंस, गॉडेस लोक्स, किंकी ट्विस्ट्स, और लैक्शेस ब्रैड्स सहित अफ्रीकी बालों में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। डे अफ्रीका में अमेरिका जाने वाली अपनी जनजाति की पहली महिला थीं और अब वह पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही अफ्रीकी बहादुरों के अपने ज्ञान को साझा कर रही हैं।
    Ndeye Anta Niang
    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट और ब्रैडर
  6. अपने हाथ में 1 से 2 हेयर टाई या रबर बैंड तैयार रखें: साइड चोटी बनाने के लिए आपको कम से कम 1 हेयर टाई की जरूरत पड़ेगी। टाइट ब्रेड्स या चोटियाँ बनाने के लिए आपको 2 हेयर टाई की जरूरत पड़ेगी।
    • ऐसी हेयर टाई का यूज करें, जो फेब्रिक या धागे में लिपटी ही, क्योंकि इनके साथ में बाल खिंचकर नहीं आएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

रिलैक्स कर्ल्स पाने के लिए लूज साइड चोटी बनाना (Doing a Loose Side Braid for Relaxed Curls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके सारे बालों को या फिर आप से जितने हो सकें, उतने बालों को एक साइड पर पार्ट करें। अपनी उँगलियों को अपने बालों के सामने से लेकर पीछे तक ले जाकर अपने बालों को साइड में इकट्ठा कर लें। [3]
    • अगर आपके बालों में बैंग्स हैं, तो आप उन्हें उनकी जगह पर ही सीधे छोड़ सकती हैं।
  2. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    आराम से अपने बालों को अपने एक कंधे के ऊपर ले आएँ, ताकि आपके सारे बाल आपके चेहरे के एक साइड पर आएँ। ब्रश या कंघी की बजाय, अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें, ताकि आपके बाल लूज ही रहें। [4]
  3. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    बालों के बाएँ और दाएँ भाग को लें और उन्हें एक-दूसरे के ऊपर लूप करें या घुमाएँ।
  4. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    बीच वाले भाग को बाएँ और दाएँ सेक्शन के ऊपर लूप करें: बीच वाले सेक्शन को लें और उसे बाएँ और दाएँ भाग के बीच में से निकालें। फिर, इसे या तो दाएँ या फिर बाएँ भाग के ऊपर से खींचें।
  5. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    अपने बालों पर आखिरी तक चोटी बनाएँ : एक सेक्शन को दूसरे के ऊपर से लूप करते हुए, अपने बालों की चोटी बनाना जारी रखें। ध्यान रखें कि आपने अपने बालों को ज़ोर से, लेकिन ज्यादा भी टाइट नहीं पकड़ा है, ताकि चोटी लूज बनें।
  6. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    अपने बालों के सिरे को एक हेयर टाई से सिक्योर करें: जैसे ही आप अपने सारे बालों पर चोटी कर लें, फिर उसे अपनी जगह पर रखने के लिए सिरे पर एक हेयर टाई बांध लें।
    • अगर आपके बाल पतले हैं, तो एक स्क्रंची (scrunchy) या रिबन का इस्तेमाल करें। हेयर टाई से आपके बालों में निशान पड़ सकते हैं, जो आपके इस नए वेवी लुक को खराब कर सकते हैं।
  7. अपने बालों में साइड चोटी बनाकर सो जाएँ। चोटी के अपोजिट साइड पर सोने की कोशिश करें, ताकि ये रात के दौरान बहुत ज्यादा बिगड़े नहीं। [5]
    • आप चाहें तो रात में अपनी चोटी को उसकी जगह पर रखने के लिए अपने बालों को एक स्कार्फ में बांध सकती हैं या फिर शॉवर कैप लगा सकती हैं।
  8. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    जैसे ही आपकी चोटियों को बनाए पूरी रात निकल जाए, या फिर कम से कम 6 से 8 घंटे हो जाएँ, बालों से हेयर टाई को निकालें और आराम से चोटी को खोलें। आपको अपने बालों के सिरों पर लूज वेव्स दिखने लगेंगे, जिससे आपको एक रिलैक्स्ड, कर्ल्ड हेयरस्टाइल मिल जाएगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

टाइट कर्ल्स के लिए टाइट चोटियाँ बनाना (Doing Tight Braids for Tight Curls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    अपने बालों को बीच ले लेकर नीचे तक 2 सेक्शन में बाँट लें: अपनी उँगलियों से बालों को अलग-अलग करके एक सेंटर पार्ट (बीच से मांग निकालें) तैयार कर लें। आपके पास में ऐसे 2 सेक्शन रहने चाहिए, जो अपने चेहरे के दोनों साइड पर एक-एक रहेंगे। [6]
    • आप चाहें तो, अगर आपको ऐसा करना ज्यादा आसान लगे, तो कंघी के नुकीले सिरे का यूज करके भी अपने बालों को सेक्शन में बाँट सकती हैं।
  2. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    अपने बालों के 1 साइड पर अब अपने बालों की ऊपरी लेयर को लेकर बालों के और 2 सेक्शन बनाएँ। [7]
  3. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    बालों के 2 पीस को अपने दोनों हाथों में पकड़ें और एक बार उन्हें अपने हाथ में ही घुमाएँ। फिर, उन्हें ट्विस्ट की अपोजिट डाइरैक्शन में एक-दूसरे के ऊपर लूप करें। ट्विस्ट करते समय उन्हें अपने सिर पर टाइटली खींचें। [8]
  4. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    एक हाथ से 2 पीस को उनकी जगह पर रोके रहें। अपने दूसरे हाथ का इस्तेमाल करके बालों के एक 1 से 2 इंच (2.5 से 5.1 cm) भाग को अपने हाथ में लें और इसे एक पीस में एड करें। फिर, 2 पीस को एक-दूसरे के ऊपर लूप कर लें। [9]
    • सुनिश्चित करें कि आप अपने सिर के पीछे से भी बालों को ले रही हैं, ताकि चोटी में आपके सारे बाल आ जाएँ।
  5. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    जब तक कि आप अपनी गर्दन की बेस तक नहीं पहुँच जाती, तब तक इसी तरह से बाल एड करना और ट्विस्ट करना जारी रखें: चोटी में थोड़े और बालों को एड करें और हर एक सेक्शन को एक-दूसरे के ऊपर ट्विस्ट करें। जब तक कि आप आपकी गर्दन तक के सारे बालों की चोटी नहीं बना लेती, तब तक ऐसा ही करते रहना जारी रखें। [10]
  6. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    बचे हुए बालों का एक टाइट जूड़ा (bun) बना लें: जैसे ही आप अपनी गर्दन के बेस पर पहुँच जाएँ, तब आपके पास में अपने बालों के ऊपर हिस्से की ऐसी कोई लेयर नहीं रह जाएगी, जिसे आप ट्विस्ट कर सकें। यहाँ पर, आप अपने बालों को एक जूड़े के शेप में टाइट बांधकर अपने बाकी के बालों को कर्ल करेंगी। [11]
    • जूड़े को बहुत टाइट बनाएँ, क्योंकि आपको रात में इसे खुलने नहीं देना है।
  7. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    बालों को एक हेयर टाई या स्क्रंची से सिक्योर करें: जैसे ही आप आपके बाकी के बालों से एक जूड़ा बना लें, फिर एक हेयर टाई या स्क्रंची को जूड़े के ऊपर रखें और फिर उसे बालों पर 1 से 2 बार घुमाकर सिक्योर कर लें।
    • स्क्रंची, पतले बालों वाले लोगों के लिए अच्छी रहती है, क्योंकि इससे आपके बालों पर कोई निशान नहीं पड़ता है।
  8. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    ठीक इन्हीं स्टेप्स को अपने बालों के दूसरे सेक्शन के ऊपर भी दोहराएँ: बालों को लूप और ट्विस्ट करते समय, मजबूत पकड़ बनाकर, अपने बालों की ऊपरी लेयर को एक-साथ ट्विस्ट करें। जब तक कि आप अपनी गर्दन के बेस तक नहीं पहुँच जाते, तब तक ऐसा करना जारी रखें। फिर, बचे हुए बालों का एक टाइट जूड़ा बना लें।
    • एक हेयर टाई से अपने जूड़े को सिक्योर कर दें।
  9. अपने बालों को एक टाइट चोटी में बांधकर सो जाएँ, ताकि ये रातभर में बालों को कर्ल कर सके। आप चाहें तो अपनी चोटियों को निकलने से रोकने के लिए अपने बालों पर एक स्कार्फ या फिर एक शॉवर कैप लगा सकती हैं। [12]
  10. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    सावधानी के साथ हेयर टाई निकालें। फिर, आराम से अपनी चोटियों को खोलें। उन्हें बहुत ज्यादा ज़ोर से न खींचें, क्योंकि आपको अपने कर्ल्स को खुलने नहीं देना है। आप चाहें तो अपनी चोटियों को बर्बाद होने से रोकने के लिए अपने बालों को हिलाकर भी ट्राई कर सकती हैं। अब आपके सिर पर टाइट कर्ल्स बन चुके होंगे। [13]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने कर्ल किए बालों को मेंटेन करना (Maintaining Your Curled Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    अपने बालों पर हेयर स्प्रे या कर्लिंग क्रीम लगाएँ: थोड़ा सा हेयर स्प्रे लगाकर या फिर अपने कर्ल किए बालों पर थोड़ी सी कर्लिंग क्रीम लगाकर, अपने कर्ल्स को जगह पर रोके रखें। अपने हाथों का इस्तेमाल करके कर्ल्स को हल्का सा दबाएँ। आप चाहें तो अपने कर्ल्स में वॉल्यूम एड करने के लिए अपने बालों को पलट भी सकती हैं।
  2. अपने बालों को ब्रश करना, आपके कर्ल्स को बर्बाद कर सकता है। इसके साथ ही, आपको पूरे दिनभर के दौरान भी अपने बालों को टच नहीं करने की भी पूरी कोशिश करना है, क्योंकि ये आपके कर्ल्स को खोल सकता है और आपके बालों को ऑयली या फ्लेट चिपका सा बना सकता है। [14]
  3. Watermark wikiHow to अपने बालों में चोटियाँ बनाकर कर्ली बाल पाएँ (Curl Hair with Braids)
    कर्ल्स हटाने के लिए अपने बालों को हमेशा की तरह धोएँ: अगर आपके बाल ड्राई हैं, तो फिर शॉवर लेते या नहाते समय मॉइस्चराइजिंग शैम्पू का इस्तेमाल करके अपने कर्ल्स को धोएँ। अगर आपके बाल फ्रिजी या ड्राय हो जाते हैं, तो आप एक कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • हेयर टाई (Hair ties) या रबर
  • हेयरस्प्रे या हेयर ऑयल (ऑप्शनल)
  • आईना

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२२० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?