आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सुविधा के लिहाज से एक घर के अन्दर वायरलेस नेटवर्क बहुत अच्छा होता है, लेकिन एक स्ट्रांग पासवर्ड के अभाव में आप खुद को दुर्भावनापूर्ण हमलों के आगे खुला छोड़ रहे हैं और पड़ोसियों को अपने खर्चे पर लिए इंटरनेट पर जोंक की तरह चिपकने का अवसर दे रहे हैं। इसके लिए तुरंत एक पासवर्ड सेट करना आसान है, और यह आपको तमाम तरह के सिरदर्द और दुश्वारियों से बचा सकता है। चंद ही मिनटों में अपने वाई-फाई को एक स्ट्रांग पासवर्ड में कैद कर देने के लिए इस गाइड को फॉलो करें।

  1. आदर्श रूप में तो, इसे आप रूटर के साथ प्राप्त सेट अप डिस्क के जरिए कर सकते हैं, लेकिन रूटर कुछ ऐसे ख़ास ढंग से बने होते हैं, कि इंटरनेट के माध्यम से दूर से भी इन तक पहुँचा जा सकता है। अपने वेब ब्राउज़र के माध्यम से अपने रूटर का उपयोग करने के लिए, URL में पता दर्ज करें। आम तौर पर सामान्य रूटरों के पते कुछ इस प्रकार के होते हैं 192.168.1.1, 192.168.0.1, और 192.168.2.1.
    • हो सके तो, ईथरनेट केबल के द्वारा रूटर से जुड़े एक कंप्यूटर का उपयोग करके रूटर तक पहुंचें। अगर आप उस तक वाई-फाई के जरिए पहुँचेंगे, तो जैसे ही आप सेटिंग में बदलाव करेंगे, आप नेटवर्क से हटा दिए जायेंगे, और कोई भी समायोजन (Adjustment) करने के लिए नेटवर्क से दुबारा संयोग और लॉग इन करना होगा।
    • अधिकाँश रूटरों (Router) के लिए डिफ़ॉल्ट उपयोगकर्ता-नाम (Username) और पासवर्ड दोनों खानों में "admin" है। अगर इससे काम नहीं बनता है, तो एक खाने को खाली छोड़कर दूसरे में admin टाइप करें। अगर यह विफल हुआ, तो अपने विशिष्ट रूटर निर्माता के लिए उपलब्ध किसी सहायता (Support) की मदद लीजिए।
    • अगर पहले कभी आपने अपना पासवर्ड बदल दिया था और उसे याद नहीं कर पा रहे हैं, तो रूटर पर मौजूद पुनर्निर्धारण (reset) बटन को कुछ पल दबाए रख सकते हैं, इससे रूटर वापस फैक्टरी डिफ़ॉल्ट पर सेट हो जाएगा। यह आपके द्वारा की गयी सारी सेटिंग्स को मिटा देगा।
    • अगर रूटर के असली डॉक्यूमेंट इस समय आपके पास नहीं हैं, तो अपने रूटर के IP address और लॉग इन ब्यौरों की जानकारी के लिए इसके मॉडल नंबर से इसे आप ऑनलाइन भी ढूँढ़ सकते हैं।
  2. ये सेक्शन लेबल रूटर-दर-रूटर अलग-अलग होंगे, लेकिन आम तौर पर यह “Wireless Settings” या “Security Settings” के अंतर्गत होता है। अगर इसे खोजने में आपको कठिनाई हो रही है, तो एक इंटरनेट सर्च बॉक्स में अपने रूटर का मॉडल नंबर दर्ज करके Enter दबाएँ और ढूँढ़ें कि security settings तक कैसे पहुंचा जाए।
  3. सुरक्षा के मामले में अधिकांश रूटरों में कई विकल्प उपलब्ध होते हैं। आप सामान्यतः WEP, WPA-PSK(Personal), या WPA2-PSK में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। हो सके तो, WPA2 का चयन कीजिए। वायरलेस नेटवर्क के लिए उपलब्ध कूटलेखन (Encryption ) का यह सबसे सुरक्षित रूप है। कुछ पुराने रूटरों में यह विकल्प नहीं है।
    • कुछ पुराने उपकरण WPA2 का उपयोग करने वाले नेटवर्क से कनेक्ट करने में सक्षम नहीं होंगे। अगर आपके पास कई पुराने उपकरण हैं, जिन्हें आपको अपने नेटवर्क से जोड़ने की जरूरत है, तो इस बात को ध्यान में रखें।
  4. अगर आपको एक विकल्प दिया जाता है, तो अपने WPA2 सुरक्षा के लिए Encryption algorithms (कूटलेखन कलन) के रूप में AES का चयन करें। दूसरा विकल्प TKIP है, जो पुराना और कम सुरक्षित है। कुछ रूटर आपको केवल AES का चयन करने की अनुमति देंगे। [१]
    • AES उन्नत कूटलेखन मानक (Advanced Encryption Standard ) के लिए है और वायरलेस कूटलेखन की कलन-विधि का सबसे अच्छा सेट है।
  5. SSID नेटवर्क का नाम है। SSID से जुड़ने वाले किसी भी उपकरण को Passphrase दर्ज करने की आवश्यकता होगी।
    • पासवर्ड में वर्ड्स, नंबर और प्रतीकों (symbols) का मिलाजुला कॉम्बिनेशन होना चाहिए। आपकी पासवर्ड सुरक्षा जितनी सरल होगी, उतना ही आसान किसी के लिए इसका अनुमान लगाना, या "brute force crack" (जबरन सुरक्षा तोड़ना) करना होगा, जैसा कि इसे हैकर्स कहते हैं। आपको जरूरत हो, तो ऑनलाइन पासवर्ड जेनेरेटर भी हैं, जो आपके लिए शक्तिशाली पासवर्ड सुरक्षा पैदा कर देंगे।
  6. नई वायरलेस सुरक्षा सेटिंग्स को सुरक्षित करने के लिए अपने वायरलेस सेटिंग्स पेज पर मौजूद Apply या Save बटन पर क्लिक करें। अधिकाँश रूटर स्वतः ही Refresh हो जाएंगे, और वायरलेस के जरिये नेटवर्क से जुड़े तमाम उपकरण अलग कर दिए जाएंगे, एक बार फिर से हस्ताक्षर (Sign on) करने की जरूरत होगी।
    • अगर आपका रूटर अपने आप Refresh नहीं होता, तो इसे आपको स्वयं करना पड़ सकता है। अपने रूटर को Refresh करने के लिए पावर स्विच बंद करके 10 तक गिनती करें। फिर वापस ऑन कर दें और इसे अपने बूट साइकल से गुजरने दें (यह प्रक्रिया पूरी होते ही आगे की ओर लगे सभी संकेतकों के जलने-बुझने से आप इसे समझ जाएंगे)।
    • आपके वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करने वाले सभी उपकरणों में अपना नया लॉगिन और पासवर्ड क्रेडेंशियल्स दर्ज करें। वाई-फाई की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आप हर छह महीने या उससे अधिक अंतराल पर अपनी पासवर्ड सुरक्षा को बदल सकते हैं।

सलाह

  • वाई-फाई में अतिरिक्त सुरक्षा जोड़ने का एक और अच्छा तरीका नेटवर्क का नाम या SSID बदलना है। आपके वायरलेस रूटर का एक डिफ़ॉल्ट SSID नाम है। कोई भी जो आपके वाई-फाई नेटवर्क की चोरी करना चाहेगा, वह डिफ़ॉल्ट नेटवर्क नाम के ब्यौरों की खोज करेगा, और डिफ़ॉल्ट पासवर्ड से आजमाएगा या जबरन पासवर्ड तोड़ने (brute force cracking) का सहारा लेगा। आप अपने वाई-फाई कनेक्शन की SSID का प्रसारण पूरी तरह बंद कर सकते हैं, जिससे कोई नहीं देख सकता कि आपके पास वाई-फाई कनेक्शन है।
  • अगर आपका रूटर WPA2 की पेशकश नहीं करता है, तो WEP के बजाय WPA का चयन करें। वर्तमान में वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन के लिए सबसे सुरक्षित कूटलेखन विधि WPA2 ही है। अगर आपके सामने केवल WEP और WPA में चुनाव का विकल्प हो, तो WPA का चयन करें। WEP बहुत पुराना है और आधुनिक तकनीकों के द्वारा आसानी से इसे नजरअंदाज किया जा सकता है।
  • अपने पासवर्ड को कहीं सुरक्षित रूप से नोट करके रखें, आपको बाद में इसकी जरूरत पड़ सकती है।
  • अपने रूटर का फ़ायरवॉल चालू करें। कुछ रूटरों में डिफ़ॉल्ट रूप से यह बंद कर दिया जाता है, लेकिन यह वाई-फाई सुरक्षा का एक आसान अतिरिक्त स्तर है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,८६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?