आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी ऐसी लड़की को मैसेज करना किसी को भी नर्वस कर सकता है, जिससे आपने पहले कभी बात नहीं की है। चाहे आपको नंबर किसी दोस्त से मिला हो या डेटिंग साइट पर, आप उसे अपने बारे में सहज और उत्सुक महसूस कराने के लिए अपनी पूरी कोशिश करना चाहेंगे। इस गाइड में एक ऐसी लड़की को मैसेज भेजने के बारे में कुछ युक्तियां और तरकीबें दी गई हैं जिसे आप अच्छी तरह से नहीं जानते हैं ताकि आप उसकी रुचि को बढ़ा सकें। (How to Text a Girl You Don't Know, Without Feeling Awkward!)

विधि 1
विधि 1 का 11:

अपने पहले मैसेज में अपना परिचय दें (Introduce yourself in your initial text.)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि वो आपके नंबर को न पहचानती हो, इसलिए अगर आप मैसेज में अपनी पहचान बता देते हैं, तो इससे काफी मदद मिलती है। यदि उसने आपको खुद अपना नंबर दिया है, तो आप यह भी बता सकते हैं कि आप उससे कहाँ मिले थे। यह आपको बातचीत को आधार बनाने के लिए भी एक बात देगा। [१]
    • उदाहरण के लिए, ऐसा मैसेज करें, "हाय, सीमा! मैं मधुर जिम में मिला था।" अगर आप अभी उससे डेटिंग साइट पर मैच हुए हैं और उसे इसके बारे में मालूम है, तो आप इस तरह से कुछ मैसेज कर सकते हैं, "हाय, आन्या, पहचानो कौन? मैं विशाल, हम अभी मैच हुए हैं।"
विधि 2
विधि 2 का 11:

किसी काम के साथ मैसेज करें (Text with a purpose.)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे ऐसा लगेगा कि आप आलस दिखा रहे हैं और आपको नहीं पता कि उससे क्या बात करना चाहिए। उम्मीद है कि अगर आप खुद से आगे बढ़ेंगे और उसे मैसेज करने के पीछे की वजह को बताएँगे, तो वो इंप्रेस होगी—आप उसे बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं या उससे डेट पर चलने का कहना चाहते हैं! [2]
    • अपनी बात कहने से हिचकिचाएँ नहीं। उसे एक अस्पष्ट "Hi" या "Hey" टेक्स्ट सेंड करने की बजाय, आप ऐसा कह सकते हैं, "हाय, हम लाइब्रेरी में मिले थे। क्या कभी कॉफी पर मिलना पसंद करोगी?" ये सीधे आपकी असली बात को उस तक पहुंचा देता है और अब या तो वो आपको हाँ कह देगी या फिर पोलाइटली इसे रिजेक्ट कर देगी।
विधि 3
विधि 3 का 11:

उसके साथ में बातचीत बढ़ाएँ (Draw her into a conversation.)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसकी दिलचस्पी को बनाने के लिए कुछ यूनिक या सरप्राइजिंग बोलें: जैसे, "क्या तुमने कभी ये गाना सुना है?" या "इस शहर में रहने की सबसे अच्छी बात क्या है, क्या तुम्हें पता है?" इस तरह के मैसेज करें। उसकी जिज्ञासा को और बढ़ाने के लिए, "क्या तुम्हें पता है मुझे तुम्हारी प्रोफ़ाइल के बारे में सबसे दिलचस्प क्या लगा?" मैसेज करें। ऐसे में उसके लिए इस तरह के मैसेज को इग्नोर करना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि वो सच में आपके जवाब को जानना चाहेगी! [3]
    • अगर आपको उसका नंबर उसी से मिला है, तो आप उसके द्वारा बोली हुई किसी इन्टरेस्टिंग बात के बारे में बात कर सकते हैं, जिसके बारे में आप सोच रहे हैं। उसके साथ में अच्छी बातचीत शुरू करने के लिए इसे यूज करें। उदाहरण के लिए, "मैं उस बुक के बारे में सोच रहा हूँ, जो उस दिन तुम्हें मुझे बताई थी।"
विधि 4
विधि 4 का 11:

उसकी तारीफ करें (Pay her a compliment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये किसी ऐसी लड़की को मैसेज करने का सबसे सही तरीका है, जिसे आप अच्छी तरह से नहीं जानते हैं: भले उसकी तारीफ करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन कोशिश करें कि आप विशिष्ट रहें, ताकि उसे लगे कि आप सच्चे हैं। जैसे, हो सकता है कि वो "Hey, beautiful" जैसे सिम्पल मैसेज से खुश न हो, लेकिन अगर आप उसे बताएं कि आपको उसके गालों की लकीर पसंद हैं, तो वह शायद सोचेगी कि आप उससे अधिक ईमानदार हैं या उसमें रुचि रखते हैं। [4]
    • हालांकि यदि आप पहले कभी उससे नहीं मिले हैं, तो आपके लिए उसकी तारीफ करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए बात करने के लिए उसकी प्रोफ़ाइल के बारे में कुछ ऐसा खोजें जो आपको पसंद हो। उदाहरण के लिए, अगर उसने स्काईडाईविन्ग के अपने शौक के बारे में शेयर किया है, तो आप "I love your sense of adventure" कह सकते हैं। आप ऐसा भी कह सकते हैं, "तुम्हारी प्रोफ़ाइल पिक्चर से ऐसा लगता है कि तुम्हारा फैशन सेंस काफी अच्छा है" या "तुम्हारी प्रोफ़ाइल कैसे ब्लैक एंड व्हाइट है, ये मुझे काफी पसंद आया—ये सबसे अलग ही दिखती है।"
विधि 5
विधि 5 का 11:

कॉमन इन्टरेस्ट के बारे में मैसेज करें (Text about common interests)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जैसे, हो सकता है कि आप दोनों को एक ही बैंड पसंद है और आप आने वाले कॉन्सर्ट के बारे में मैसेज कर सकते हैं। अगर आप उससे खुद मिले हैं और उसका नंबर आपको तभी मिला है, तो उस अनुभव के बारे में बात करें। इससे आपको कन्वर्जेशन को शुरू करने का एक अच्छा मौका मिल जाता है। [5]
    • उदाहरण के लिए, कहें "हाय, मुझे उस जगह का खाना बहुत पसंद आया जहाँ हम मिले थे। क्या फिर से मेरे साथ वहाँ का खाना ट्राई करना चाहोगी?" या "अगर मेरा बताया पॉडकास्ट तुम्हें पसंद आया, तो मैं तुम्हें और भी सजेशन दे सकता हूँ, जो शायद तुम्हें पसंद आएँ।"
विधि 6
विधि 6 का 11:

ओपन-एंडेड क्वेश्चन करें (Ask open-ended questions.)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चूंकि आप उसे अच्छी तरह से नहीं जानते हैं, इसलिए हल्के प्रश्नों को चुनें। पता करें कि उनकी पसंद, इच्छा या नापसंद क्या है। उसे आकर्षित करने के लिए, केवल हां या ना में जवाब देने वाले प्रश्न न पूछें, क्योंकि आपका इरादा उसे जानने का है।
    • आप पूछ सकते हैं "आपकी पसंदीदा डरावनी फिल्म कौन सी है?", "क्या कोई ऐसी जगह है जहाँ आप एक दिन ट्रेवल करना चाहेंगे?" या फिर "अपनी सबसे बुरी डेट के बारे में मुझे कुछ बताओ।"
विधि 7
विधि 7 का 11:

ऐसा कुछ कहें, जो आपको हटके दिखा सके (Say something that makes you stand out)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ क्रिएटिव या ओरिजिनल टेक्स्ट के साथ अपने बारे में उसकी जिज्ञासा को बढ़ाएँ: "आप क्या करते हैं" या "आप क्या पढ़ रहे हैं?" के जैसे बातचीत शुरू करने के नॉर्मल वाक्यों की बजाय, आप उसे वॉक करते समय दिखी एक पिक्चर टेक्स्ट कर सकते हैं, जिसके साथ में आप "Can you guess where I am?" या "Have you ever seen this spot at the park?" जैसी लाइन एड कर सकते हैं। [6]
विधि 8
विधि 8 का 11:

अपने टेक्स्ट को हल्का और केजुअल रखें (Keep your text lighthearted and casual.)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सही बात कहें तो—बहुत भारी टेक्स्ट के साथ आप थोड़े तीव्र रूप से सामने आ सकते हैं: उत्तेजक बातें कहने से बचें, क्योंकि ऐसा करके आप उसे डरा सकते हैं! इसकी बजाय, केवल मजेदार और सकारात्मक बातें कहना चुनें। संभावना है कि यदि आपके पास एक पहचान योग्य व्यक्तित्व है तो आप उसकी नजरों को अपनी तरफ ले आएँगे। [7]
    • उदाहरण के लिए, उसे "मेरी नजर में आप दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हैं। अगर आप मेरे साथ डेट करने से इंकार कर दें, तो मुझे नहीं पता कि मैं अपने साथ में क्या करूंगा," इस तरह के नाटकीय मैसेज भेजने की बजाय, ऐसा कोई हल्का मैसेज भेजें, "मुझे मालूम नहीं कि तुम्हें BBQ का खाना पसंद है या नहीं, लेकिन वहाँ पर बहुत अच्छा खाना मिलता है। क्या तुम ट्राई करना चाहोगी?"
विधि 9
विधि 9 का 11:

अगर आप डेट पर जाना चाहें, तो उससे पूछें (Ask her out if you want to go on a date)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको लगता है कि वो आप में इन्टरेस्टेड है, तो अपने कदम आगे बढ़ाने से न शरमाएँ: अगर आप उस लड़की के साथ में बात करना पसंद करते हैं, तो उससे डेट पर चलने का पूछें! आखिरकार, अगर आपको मैसेज में मजा आ रहा है, तो उम्मीद है कि आप एक-दूसरे का साथ भी खूब पसंद करेंगे। [8]
    • टेक्स्ट भेजने के लिए कुछ आइडिया चाहिए? कहें, "हाय, क्या तुमने उसे नए कैफे की कॉफी ट्राई की है? क्या कभी मेरे साथ ट्राई करना चाहोगी" या, "तुमसे मिलने में बहुत मजा आएगा। क्या तुम इस वीकेंड फ्री हो?"
    • आप नर्वस फील कर सकते हैं—केवल खुद को याद दिलाएँ कि हो सकता है कि आपकी तरह वो भी नर्वस हो।
विधि 10
विधि 10 का 11:

जवाब देने का समय दें (Give her time to respond.)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाँ, उसके टेक्स्ट का इंतज़ार करना मुश्किल होगा, लेकिन धैर्य रखें: आखिरकार, आपको क्या मालूम कि वो कहीं बिजी तो नहीं, उसके फोन की बैटरी खत्म हो गई हो या फिर वो बाद में मैसेज करने के बारे में सोच रही हो। इसके बारे में बहुत ज्यादा सोचने की बजाय, एक गहरी साँस लें और धैर्य रखने की कोशिश करें। [9]
    • आप जो भी करते हैं, लेकिन जब तक जवाब में उसका मैसेज न मिल जाए, तब तक उसे मैसेज करते न रहें। इस तरह से आप बहुत उतावले से लगेंगे!
    • अगर वो डेट के लिए हाँ कह देती है, तो अच्छी बात है! आप उसे डिटेल्स का एक मैसेज कर सकते हैं। अगर वो इसके लिए तैयार नहीं होती है, तो कोई बात नहीं। आप उसे आपके साथ ईमानदार रहने के लिए थैंक यू कह सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
विधि 11
विधि 11 का 11:

रिलैक्स रहें और आप जैसे हैं, वैसे रहें (Relax and be yourself.)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेशक, किसी अजनबी को मैसेज करना, थोड़ा अजीब हो सकता है: लेकिन, ऐसा भी हो सकता है कि शायद ये उसके लिए भी अजीब हो! खुद को याद दिलाएँ कि आप एक-दूसरे को जितना ज्यादा जानेंगे, आप उतना ही ज्यादा कम्फ़र्टेबल भी रहेंगे, इसलिए हार न मानें। बस आप जैसे हैं, वैसे रहें और रिलैक्स होने की कोशिश करें। [10]
    • अगर आप उससे सीधे मिलने में ज्यादा कम्फ़र्टेबल हैं, तो आगे बढ़ें और उससे डेट के लिए पूछें! [11]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,४३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?