आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ गाइड आपको बताएगी कि आप अपने विंडोज़ कंप्यूटर से किस प्रकार अपनी एण्ड्रोइड फ़ाइल्स को एक्सेस (access) कर सकते हैं। यह करने का सबसे आसान तरीका है कि एण्ड्रोइड के यूएसबी चारजिंग केबल को कंप्यूटर से कनेक्ट कर दिया जाये, मगर आप एण्ड्रोइड और कंप्यूटर के बीच फ़ाइलों के आदान प्रदान के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं एण्ड्रोइड से दूर रहते हुये भी आप उसमें परिवर्तन कर सकें, तब आप AirDroid नामक एक मुफ़्त ऐप और पीसी प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

यूएसबी केबल (cable) का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंप्यूटर के किसी एक खाली यूएसबी पोर्ट में अपने एण्ड्रोइड केबल का आयताकार सिरा प्लग (plug) करिए।
  2. केबल का दूसरा सिरा आपके एण्ड्रोइड के चार्ज करने वाले पोर्ट में लगा होना चाहिए।
  3. अपने कंप्यूटर को अपने एण्ड्रोइड तक पहुँचने की अनुमति दीजिये: अगर आपका एण्ड्रोइड पहले से ही अनलॉक (unlock) न हो तब उसे पहले अनलॉक करिए, उसके बाद जब आपसे पूछा जाये कि क्या आप अनुमति देते हैं कि आपका कंप्यूटर आपके एण्ड्रोइड फ़ोल्डर्स तक पहुँच सके, तब ALLOW या OK पर टैप (tap) करिए।
  4. अगर ज़रूरी हो तब यूएसबी एक्सेस (access) की अनुमति दीजिये: अगर आपका एण्ड्रोइड पीसी से जुड़ने की अनुमति नहीं मांगता है या आपको लगता है कि जब आप कंप्यूटर पर उसे खोलने की कोशिश करते हैं तब आपका एण्ड्रोइड खाली प्रतीत होता है, तब आप यह करिए:
    • स्क्रीन के ऊपर से नीचे को स्वाइप (Swipe) करिए।
    • Android file system या MTP नोटिफ़िकेशन पर टैप करिए।
    • File transfer या Transfer files चुनिये (आपको शायद नोटिफ़िकेशन्स विकल्प के अंतर्गत पहले वर्तमान विकल्प चुनना पड़ेगा)।
  5. स्क्रीन के बॉटम-बाएँ कोने पर बने विंडोज़ लोगो पर क्लिक करिए।
  6. this pc में टाइप करिए, फिर स्टार्ट विंडो के टॉप पर मॉनिटर के आकार के This PC विकल्प पर क्लिक करिए।
  7. इस पीसी विंडो के बीच में यह आपको "Devices and drives" हेडिंग (heading) के नीचे मिलेगा।
    • अगर आपको "Devices and drives" हेडिंग के नीचे कुछ भी लिखा न मिले तब हेडिंग को एक्सपैंड (expand) करने के लिए उस पर दोहरा क्लिक करिए।
  8. अपने एण्ड्रोइड के स्टोरेज (storage) पर दोहरा क्लिक करिए: आपके एण्ड्रोइड फोल्डर में इसे ही एकमात्र फ़ोल्डर होना चाहिए; अधिक संभावना यह है कि इसका नाम Phone या Internal जैसा कुछ होगा।
    • अगर आपका एण्ड्रोइड, आंतरिक हार्ड ड्राइव (hard drive) के अतिरिक्त एसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर रहा होगा, तब आपको यहाँ पर एसडी कार्ड के लिए भी एक विकल्प दिखेगा।
  9. विंडो के किसी भी फ़ोल्डर को खोलने के लिए आप उस पर दोहरा क्लिक कर सकते हैं। जैसे कि, "Download" फ़ोल्डर पर दोहरा क्लिक करने से एण्ड्रोइड की सभी डाउनलोड की गई फ़ाइल्स दिखने लगेंगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ब्लूटूथ (Bluetooth) का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एण्ड्रोइड के स्क्रीन के टॉप से नीचे को स्वाइप करिए, उसके बाद Bluetooth आइकन पर टैप करिए जिससे एक ड्रॉपडाउन (drop-down) मेनू (menu) सामने आ जाएगा।
    • अगर आपका ब्लूटूथ आइकन नीला है या हाईलाइटेड (highlighted) है, तब आपके एण्ड्रोइड का ब्लूटूथ पहले से ही एनेबल्ड (enabled) है।
  2. स्क्रीन के बॉटम-बाएँ कोने पर बने विंडोज़ लोगो पर क्लिक करिए। स्टार्ट मेनू सामने आ जाएगा।
  3. स्टार्ट मेनू के निचले बाएँ कोने पर गियर के आकार के सेटिंग आइकन पर क्लिक करिए। इससे सेटिंग विंडो खुल जाएगी।
  4. यह विंडो के टॉप पर होता है।
  5. यह विकल्प पेज के टॉप पर होता है। ऐसा करने से एक ड्रॉप डाउन मेनू सामने आ जाता है।
    • अगर ब्लूटूथ पहले से एनेबल्ड नहीं होगा तब उसको चालू करने के लिए, पहले आपको Add Bluetooth or other device विकल्प के नीचे पहले "Off" स्विच पर क्लिक करना होगा।
  6. ड्रॉप डाउन मेनू में अपने एण्ड्रोइड मेनू के नाम पर क्लिक करिए। आपका कंप्यूटर आपके एण्ड्रोइड से कनेक्ट होने का प्रयास करने लगेगा।
  7. वेरिफ़ाई (Verify) करिए कि आपके कंप्यूटर का पिन आपके एण्ड्रोइड के पिन से मैच करे: अगर आपके कंप्यूटर के ब्लूटूथ में जो नंबर हो वह आपके एण्ड्रोइड के अलर्ट (alert) से मैच करे, तब आप आगे चल सकते हैं।
    • ऐसी असंभाव्य परिस्थिति में जबकि दोनों नंबर मैच नहीं करें, तब अपने कंप्यूटर के ब्लूटूथ मेनू को बंद करके फिर से खोलिए, और फिर उसको अपने एण्ड्रोइड से पेयर (pair) करने की कोशिश करिए।
  8. एण्ड्रोइड पर जब प्रॉम्प्ट (prompt) किया जाये तब OK बटन पर टैप करिए: इससे आपके कंप्यूटर को एण्ड्रोइड से कनेक्ट होने की अनुमति मिल जाएगी।
  9. ऐसा करने से आपके कंप्यूटर को कनेक्ट होना समाप्त करने की अनुमति मिल जाती है।
  10. यह आपके कंप्यूटर की ब्लूटूथ विंडो के बॉटम में होता है। इस समय तक, आपका एण्ड्रोइड, सफलतापूर्वक आपके कंप्यूटर से पेयर हो चुका है।
  11. अब जबकि आपका एण्ड्रोइड ब्लूटूथ के ज़रिये आपके कंप्यूटर से कनेक्ट हो चुका है, आप निम्नलिखित करके अपने पीसी की फाइलें अपने एण्ड्रोइड को भेज सकते हैं:
    • पीसी के ब्लूटूथ पेज के दाईं ओर Send or receive files via Bluetooth लिंक (link) पर क्लिक करिए।
    • Send files पर क्लिक करिए।
    • एण्ड्रोइड का नाम चुनिये, तब Next पर क्लिक करिए।
    • विंडो के बीच में Browse... पर क्लिक करिए।
    • भेजने के लिए कोई फ़ाइल चुनिये, फिर Open पर क्लिक करिए।
    • Next पर क्लिक करिए, फिर जब एण्ड्रोइड पर आपको प्रॉम्प्ट किया जाये तब ALLOW या ACCEPT पर क्लिक करिए।
  12. आप निम्नलिखित करके अपने एण्ड्रोइड से अपने पीसी को कोई फ़ाइल भेज सकते हैं:
विधि 3
विधि 3 का 3:

एयरड्रोयड (AirDroid) का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एयरड्रोयड एक ऐसी मुफ़्त सेवा है जो आपको तब एण्ड्रोइड की फ़ाइल्स देखने देती है जबकि आप उससे भौतिक रूप से कनेक्टेड नहीं होते हैं। एयरड्रोयड का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, आपको पहले एक अकाउंट बनाना होगा:
    • अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.airdroid.com/en/signup/ पर जाइए।
    • लेबल की हुई टेक्स्ट फ़ील्ड में अपना ईमेल एड्रेस, कोई पासवर्ड, और कोई निकनेम (nickname) एंटर करिए।
    • Sign up पर क्लिक करिए।
  2. ऐसा करने के लिए:
    • "Windows" हेडिंग के नीचे Download पर क्लिक करिए।
    • एयरड्रोयड फाइल के डाउनलोड को पूरा होने का इंतज़ार करिए।
    • डाउनलोड सेटअप फ़ाइल पर दोहरा क्लिक करिए।
    • इन्स्टाल करने के प्रॉम्प्ट्स (prompts) का पालन करिए और फिर, प्रॉम्प्ट किए जाने पर Finish पर क्लिक करिए।
  3. एयरड्रोयड विंडो के दाईं ओर "Email" और "Password" टेक्स्ट बॉक्सेज़ में ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करिए, और फिर Sign in पर क्लिक करिए।
  4. अगर यह दिखेगा तो यह विंडोज़ डिफ़ेंडर फ़ायरवॉल नोटिफ़िकेशन (Windows Defender Firewall notification) के बॉटम में होगा। ऐसा करने से एयरड्रोयड को आपके कंप्यूटर की पूरी एक्सेस (access) मिल जाएगी।
  5. एयरड्रोयड ऐप को अपने एण्ड्रोइड पर डाउनलोड करने के लिए, निम्नलिखित कदम लीजिये:
  6. प्लेस्टोर में OPEN पर टैप करिए, या अपने एण्ड्रोइड के ऐप ड्रॉअर (drawer) में हरे-और-सफ़ेद एयरड्रोयड ऐप आइकन पर टैप करिए।
  7. स्क्रीन के बॉटम में SIGN IN OR SIGN UP पर टैप करिए, "Email" और "Password" टेक्स्ट बॉक्सेज़ में अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड क्रमानुसार टाइप करिए, और उसके बाद SIGN IN पर टैप करिए।
  8. अपने पीसी पर एयरड्रोयड विंडो के बाईं ओर, फ़ोल्डर के आकार के टैब पर क्लिक करिए। ऐसा करने से एण्ड्रोइड के फ़ोल्डर्स की सूची सामने आ जाएगी।
  9. जब आपका एण्ड्रोइड लॉक्ड होगा तब भी आप एयरड्रोयड विंडो में अपने एण्ड्रोइड की फ़ाइल्स और फ़ोल्डर्स की सूची देख सकते हैं।
    • आप अपने एण्ड्रोइड की फ़ाइल्स के सबसे अप-टु-डेट वर्ज़न्स (versions) को देख सकें इसके लिए आपके एण्ड्रोइड में एयरड्रोयड चल रहा होना चाहिए और आपका एण्ड्रोइड वाई-फ़ाई या सेलुलर डेटा से कनेक्टेड होना चाहिए।
  10. अगर आप चाहते हैं कि आपको एण्ड्रोइड के नोटिफ़िकेशन्स आपके डेस्कटॉप पर मिलें, तब निम्न लिखित कदम उठाइए:
    • स्क्रीन के बॉटम में Tools टैब को टैप करिए।
    • Desktop Notif को टैप करिए।
    • Enable पर टैप करिए।
    • "AirDroid" हेडिंग के दाईं ओर स्थित ग्रे (grey) स्विच को टैप करिए।
    • अगर प्रॉम्प्ट किया जाये तब ALLOW या OK पर टैप करिए।
  11. आप एयरड्रोयड का इस्तेमाल अपने एण्ड्रोइड से दूर रहते हुये भी उससे मेसेज भेजने के लिए कर सकते हैं:
    • एयरड्रोयड विंडो के बाईं ओर स्थित स्पीच बबल (speech bubble) के आकार के "Messages" टैब को टैप करिए।
    • विंडो के टॉप पर स्थित बॉक्स में से किसी प्राप्तकर्ता को चुनिये।
    • अपना मेसेज एंटर करिए।
    • बॉटम में दायें कोने पर स्थित Send पर क्लिक करिए।

सलाह

  • टीमव्युयर (TeamViewer) एण्ड्रोइड को पीसी से लिंक करने का एक और तरीका है।

चेतावनी

  • दुर्भाग्यवश, आप अपने एण्ड्रोइड की फ़ाइल्स और फ़ोल्डर्स को देखने के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल उस तरह से नहीं कर सकते हैं जैसे कि आप यूएसबी केबल के इस्तेमाल के साथ कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?