आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आइमेसेजेज़, वे मेसेज होते हैं, जो कि आईओएस डिवाइसेज़ में एक-दूसरे में भेजे जाते हैं। आइमेसेज से, वाईफ़ाई (वायरलेस इंटरनेट) या 3जी/4जी नेटवर्क से कनेक्टेड होने पर आईफोन्स, मैक्स, आइपैड्स तथा आइपॉड टचेज़ में मेसेज रिसीव किए जा सकते हैं। जब आप किसी दूसरे आइमेसेज यूज़र (user) को मेसेज भेजते हैं, तब आपकी डिवाइस ऑटोमेटिकली उसे आइमेसेज भेजती है।

विधि 1
विधि 1 का 5:

बेसिक्स को समझना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आइमेसेज मेसेजेज़ बिलकुल आपके एसएमएस मेसेजेज़ की तरह मेसेज ऐप के जरिये ही भेजे जाते हैं। किसी व्यक्ति को भेजे गए आइमेसेज और एसएमएस एक ही कनवरसेशन (conversation) में पाये जाएँगे। [१]
  2. अपने कैरियर के एसएमएस प्लान का इस्तेमाल किए बिना, अन्य एप्पल यूज़र्स को मेसेज भेजिये: आइमेसेज से आप दूसरे एप्पल यूज़र्स को मेसेज भेज सकते हैं। आइमेसेज आपकी टेक्स्ट सीमा में काउंट नहीं किया जाएगा। उचित मेसेज ऑटोमेटिकली भेज दिया जाता है। जब आप भिन्न लोगों को मेसेज भेज रहे होंगे तब आपको स्विच करने के ज़रूरत नहीं होगी।
    • दूसरे आइमेसेज यूज़र्स को भेजे गए मेसेज नीले होंगे। एसएमएस मेसेजेज़ हरे होंगे।
  3. अपनी सभी एप्पल डिवाइसेज में आइमेसेज एनेबल कर दीजिये: आइमेसेजेज़ आपके सभी कनेक्ट किए हुये एप्पल डिवाइसेज़ पर डेलीवर होंगे बशर्ते कि वे इंटरनेट से कनेक्ट किए हुये हों। एण्ड्रोइड डिवाइसेज़ और विंडोज़ कम्प्यूटर्स पर आइमेसेज उपलब्ध नहीं है। [२]
  4. आइमेसेज का इस्तेमाल करने के लिए वायरलेस नेटवर्क या मोबाइल डेटा नेटवर्क से कनेक्ट हो जाइए: आइमेसेज के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है। उसे इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी है कि आप वाईफ़ाई या 3जी/4जी नेटवर्क से कनेक्टेड हों। अगर आपका आइफ़ोन किसी नेटवर्क से कनेक्टेड नहीं होगा, तब आइमेसेज एसएमएस मोड में स्विच कर जाएगा। अगर आपका आइपॉड या आइपैड इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं होगा, तब आप आइमेसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
    • आइमेसेज आपके कैरियर के मेसेजिंग प्लान में काउंट नहीं होता है। अगर आप वाईफ़ाई पर होंगे तब आइमेसेजेज़ आपके मोबाइल डेटा में काउंट होंगे।
विधि 2
विधि 2 का 5:

आइमेसेज को एनेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आइमेसेज के लिए एक मुफ्त एप्पल आईडी की ज़रूरत होती है। आप प्रत्येक डिवाइस में इसी आईडी से लॉग-इन करेंगे। आइमेसेज आपके सभी डिवाइसेज़ पर सिंक (sync) हो जाएगा।
    • आप appleid.apple.com/account पर एक मुफ़्त एप्पल आईडी बना सकते हैं: अकाउंट को वेरिफ़ाई करने के लिए आपको एक वैलिड (valid) ईमेल एड्रेस देने की ज़रूरत होगी।
  2. अपने एप्पल आईडी से अपनी आईओएस डिवाइस में लॉग-इन करिए: जब आपके पास एप्पल आईडी होगी तब आप इसका इस्तेमाल अपने आइफ़ोन, आइपैड या आइपॉड टच में लॉग-इन करने के लिए कर सकते हैं। आप अपने आईडी का इस्तेमाल, अनेक डिवाइसेज़ में लॉग-इन करने के लिए कर सकते हैं।
    • सेटिंग्स ऐप खोलिए और "Messages" को चुनिये।
    • "iMessage" पर टॉगल करिए और (केवल आइफ़ोन के लिए) "Use your Apple ID for iMessage" पर टैप करिए।
    • अपना एप्पल आईडी और पासवर्ड एंटर करिए। आइमेसेज को एक्टिवेट होने में कुछ पल लग सकते हैं।
  3. आप अपने ओएस एक्स कंप्यूटर पर, जो Mountain Lion या उसके बाद का इस्तेमाल कर रहा होगा, आइमेसेजेज़ पा सकते हैं और भेज सकते हैं।
    • मेसेजेज़ ऐप खोलिए। आप इसको अपने Dock या Applications फोल्डर में पा सकते हैं।
    • "Messages" मेन्यू पर क्लिक करिए "Preferences" को चुन लीजिये।
    • सुनिश्चित करिए कि आपका एप्पल आईडी चुना गया है। अगर आप अपने एप्पल आईडी से लॉग-इन नहीं हैं तब + बटन पर क्लिक करिए और लॉग-इन कर लीजिये।
    • "Enable this account" विकल्प को चेक करिए। अब आप आइमेसेजेज़ पा सकते हैं, और भेज सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

मेसेजेज़ भेजना और पाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिन एड्रेसेज़ पर आपको पहुंचा जा सकता है, उनको सेट कर दीजिये: किसी आइफ़ोन पर, आइमेसेजेज़ आपके फोन नंबर पर भेजे जा सकते हैं या आपके ईमेल एड्रेस पर भेजे जा सकते हैं। अगर आपके अकाउंट के साथ अनेक ईमेल एड्रेसेज़ असोशिएटेड हैं, तब आप चुन सकते हैं कि आप उनमें से किनका इस्तेमाल करना चाहते हैं।
    • अपनी डिवाइस में सेटिंग्स ऐप खोलिए और "Messages" चुन लीजिये।
    • "Send & Receive" पर टैप करिए और उसके बाद उसे टॉगल करने के लिए किसी एड्रेस पर टैप करिए। आप चाहें तो किसी दूसरे ऐसे ईमेल एड्रेस को भी जोड़ सकते हैं जिस पर आप पहुंचे जाना चाहते हों। आप, एक बार में, किसी डिवाइस से केवल एक ही एप्पल आईडी को असोशिएट कर सकते हैं।
    • आप जिस एड्रेस या नंबर से मेसेज भेजना चाहते हों उसे चुन लीजिये।
  2. एसएमएस मेसेजेज़ की तरह ही, आइमेसेज मेसेजेज़ भी आपके मेसेजेज़ ऐप से भेजे जाते हैं।
  3. कनवरसेशन (conversation) शुरू करने के लिए "Compose" बटन पर टैप करिए: आप अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में किसी से भी नया कनवरसेशन शुरू कर सकते हैं। अगर वे भी आइमेसेज का इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब यह केवल आइमेसेज कनवरसेशन होगा।
  4. आप सेंड बटन के रंग को देख कर जान सकते हैं कि आपका मेसेज स्टैण्डर्ड एसएमएस है या आइमेसेज। अगर बटन नीला है, तब मेसेज आइमेसेज द्वारा भेजा गया है। अगर बटन हरा है तब वह एसएमएस की तरह भेजा जाएगा।
    • आइपैड और आइपॉड टच, केवल दूसरे आइमेसेज यूज़र्स को ही मेसेज भेज सकते हैं।
  5. आप अपने मेसेजेज़ में जिस प्रकार टेक्स्ट शामिल कर सकते हैं, उसी तरह मीडिया अटैच कर सकते हैं। आइमेसेज से आप बिना अपने कैरियर के एमएमएस प्लान में से ख़र्च किए, उनको ये सब भेज सकते हैं।
    • अपने कनवरसेशन के निचले बाएँ कोने पर बने कैमरा बटन पर टैप करिए।
    • अपनी डिवाइस पर उपलब्ध सभी फ़ोटो और वीडियो देखने के लिए Photo Library विकल्प पर टैप करिए।
    • अपने मेसेज में शामिल करने के लिए किसी फ़ोटो या वीडियो पर टैप करिए।
    • मेसेज भेजिये: अगर आप मेसेज को मोबाइल डेटा नेटवर्क से भज रहे होंगे, तब वह आपके प्लान में काउंट किया जाएगा।
विधि 4
विधि 4 का 5:

आइमेसेज से कुछ अधिक प्राप्त करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने आइमेसेज कॉन्टेक्ट्स को वॉइस मेमो भेज सकते हैं। इसके लिए आईओएस8 या उसके बाद वाले की आवश्यकता होगी।
    • आइमेसेज में कनवरसेशन शुरू करिए।
    • दायें निचले कोने पर बने माइक्रोफ़ोन को दबा कर होल्ड करिए।
    • अपनी उंगली को दबाये हुये जो मेसेज रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे बोलिए।
    • रिकॉर्ड किए हुये मेसेज को भेजने के लिए ऊपर को स्वाइप करिए।
  2. आप अपने एप्पल मैप से अपने किसी भी आइमेसेज कॉन्टेक्ट के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं।
    • मैप्स ऐप को खोलिए और जो लोकेशन आप शेयर करना चाहते हैं, उसे खोजिए।
    • ऊपर दायें कोने में बने शेयर बटन पर टैप करिए।
    • विकल्पों की लिस्ट में से "Message" चुनिये। लोकेशन भेजने के लिए "Send" पर टैप करिए। जब उसको पाने वाला कनवरसेशन में मैप पर टैप करेगा, तब मैप्स ऐप लॉंच हो जाएगा।
  3. अपनी डिवाइस के लॉक स्क्रीन में से आइमेसेज प्रीव्यू को बंद कर दीजिये: डिफ़ौल्ट की तरह, मेसेज प्रीव्यू आपकी डिवाइस के लॉक स्क्रीन पर दिखेंगे। अगर आपको और अधिक प्राइवेसी चाहिए, तब आप इसको डिसेबल कर सकते हैं। [३]
    • सेटिंग्स ऐप खोलिए और "Notifications" चुनिये।
    • "Messages" विकल्प पर टैप करिए और उसके बाद "Show Previews" तक नीचे स्क्रोल करिए। इस टॉगल कर बंद कर दीजिये।
  4. सेट कर दीजिये कि पुराने आइमेसेजेज़ ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाएँ: पुराने मेसेजेज़, विशेषकर वीडियो और चित्रों वाले अटैचमेंट, आपकी डिवाइस में बहुत स्पेस ले सकते हैं। डिफ़ौल्ट के रूप में, आपकी डिवाइस, आपकी पूरी मेसेज हिस्टरी को स्टोर करेगी। अगर आप आईओएस8 या उसके बाद वाला कोई रन कर रहे होंगे, तब आप अपनी आईओएस डिवाइस को ऑटोमेटिकली पुराने मेसेज डिलीट करने के लिए सेट कर सकते हैं।
    • सेटिंग्स ऐप खोलिए और "Messages" को चुनिये।
    • "Keep Messages" विकल्प पर टैप करिए और "30 Days" या "1 Year" चुन लीजिये। आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपनी डिवाइस पर, अपने द्वारा सेट की गई समय की सीमा से पुराने मेसेजेज़ को डिलीट करना चाहेंगे।
  5. अगर आप नोटिफ़ाई नहीं किया जाना चाहते, तब ग्रुप कनवरसेशंस को छोड़ दीजिये: अगर आप अब नोटिफिकेशन्स नहीं चाहते हैं तब आप एक ग्रुप संदेश छोड़ सकते हैं। यह केवल तभी काम करेगा, जब भाग लेने वाले सभी लोग आइमेसेज का और आईओएस8 या उसके बाद वाला इस्तेमाल कर रहे होंगे।
    • उस कनवरसेशन को खोलिए जिसे आप छोड़ना चाहते हैं।
    • ऊपर दायें कोने में "Details" विकल्प पर टैप करिए।
    • नीचे स्क्रोल करिए और "Leave this Conversation" पर टैप करिए। अगर यह विकल्प ग्रे आउट (grey out) हो जाता है, तब इसका अर्थ है कि कम से कम एक सहभागी या तो आइमेसेज का इस्तेमाल नहीं कर रहा है या आईओएस8 या उसके बाद की डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर रहा है।
  6. यह दिखाने या छुपाने के लिए कि आपने मेसेज पढ़ लिया है आप "Read Receipts" को टॉगल करिए: आइमेसेज का कोई भी कॉन्टेक्ट यह देख सकता है कि आपने लेटेस्ट मेसेज पढ़ लिया है अथवा नहीं। अगर आप यह जानकारी शेयर नहीं करना चाहते हैं, तब आप इसको डिसेबल कर सकते हैं।
    • सेटिंग्स ऐप खोलिए और "Messages" को चुनिये।
    • अपनी पसंद के अनुसार, "Send Read Receipts" को ऑन या ऑफ पर टॉगल करिए।
विधि 5
विधि 5 का 5:

ट्रबलशूटिंग (Troubleshooting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आइमेसेज के लिए इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत होती है। अगर आप कोई वेबपेज नहीं लोड कर पा रहे हैं, तब इसका मतलब यह है कि ग़लती आइमेसेज की नहीं है, बल्कि आपके नेटवर्क कनेक्शन में कोई गड़बड़ी है। अपने वायरलेस नेटवर्क से डिसकनेक्ट करके, फिर से कनेक्ट करने की कोशिश करिए। आप अपनी डिवाइस को फिर से बूट करने की कोशिश भी कर सकते हैं।
    • आप apple.com/support/systemstatus/ पर आइमेसेज सर्विस के स्टेटस की जांच भी कर सकते हैं।
  2. अगर आप नियमित रूप से टेक्स्ट भेजते हैं तब अपनी आइमेसेज की सेटिंग्स की जांच करिए: कभी-कभी कुछ आइमेसेज सेटिंग्स भी सर्विस में समस्या उत्पन्न कर सकती हैं।
    • अपनी आईओएस डिवाइस में सेटिंग्स ऐप खोलिए और "Messages" चुनिये।
    • सुनिश्चित करिए कि "Send as SMS" एनेबल किया हुआ हो। इससे यह सुनिश्चित होगा कि अगर आइमेसेज उपलब्ध नहीं है, तब मेसेजेज़ एसएमएस टेक्स्ट के रूप में चले जाते हैं।
    • "Text Message Forwarding" विकल्प पर टैप करिए और सभी फॉरवर्डिंग को डिसेबल कर दीजिये। फॉरवर्डिंग से आप अपनी सभी आइक्लाउड डिवाइसेज़ पर एसएमएस पा सकते हैं और भेज सकते हैं, मगर मालूम चला है कि इससे कुछ समस्याएँ पैदा होती हैं।
  3. ग़लत डेट और टाइम होने पर संभवतः आइमेसेज एक्टिवेट हो कर, आइमेसेज सर्वर्स से कनेक्ट नहीं हो पायेगा।
    • सेटिंग्स ऐप खोलिए और "General" पर टैप करिए।
    • "Date & Time" चुनिये और फिर जाँचिए कि क्या आपकी लोकेशन सेटिंग्स सही हैं।
  4. अगर मेसेजेज़ आ और जा नहीं रहे हैं, तब अपनी डिवाइस को फिर से स्टार्ट करिए: कभी-कभी जल्दी से किया गया रीबूट आपके आइमेसेज इशूज़ को ठीक कर सकता है। अपनी आईओएस डिवाइस के स्लीप/वेक बटन को दबा कर होल्ड करिए। डिवाइस को बंद करने के लिए पावर स्लाइडर का इस्तेमाल करिए। डिवाइस को वापस ऑन करने के लिए स्लीप/वेक बटन को दबा कर होल्ड करिए।
  5. अगर आइमेसेज काम नहीं ही करता है, तब सिस्टम रिस्टोर (restore) करिए: कभी कभी सिस्टम रिस्टोर ही, आपकी आईओएस डिवाइस की समस्या को ठीक करने का एकमात्र तरीका होता है। आप आइट्यून्स का इस्तेमाल करके बैकअप तैयार कर सकते हैं और अपने डेटा को बचाए रखने के लिए, रिस्टोर करने के बाद उसे फिर से लोड कर सकते हैं।
    • अपनी आईओएस डिवाइस को कंप्यूटर कनेक्ट करिए और आइट्यून्स खोलिए। बटन्स की टॉप रो (row) में से अपनी डिवाइस चुन लीजिये।
    • Back Up Now बटन को क्लिक करिए। इससे आपकी आईओएस डिवाइस का बैकअप कंप्यूटर पर तैयार हो जाएगा।
    • Restore iPhone/iPad/iPod... बटन पर क्लिक करिए।
    • अपनी डिवाइस के रिस्टोर होने और सेट होने तक इंतज़ार करिए। डिवाइस को सेट अप करते समय अभी आपने जो बैकअप बनाया था उसे चुनिये।
  6. अगर आप नॉन-एप्पल फ़ोन पर मूव करने वाले हों, तब आइमेसेज को डिसेबल कर दीजिये: फ़ोन्स को स्विच करने से पहले ही आइमेसेज को डिसेबल कर दीजिये, वरना आप अपने पुराने आइमेसेज के कॉन्टेक्ट्स से टेक्स्ट मेसेज नहीं पा सकेंगे। [४]
    • अगर आपके पास अभी आपका आइफ़ोन हो, तब सेटिंग्स ऐप खोलिए और "Messages" चुनिये। "iMessage" को OFF पर टॉगल करिए। आइमेसेज सर्वर्स को यह परिवर्तन प्रोसेस करने में कुछ समय लग सकता है।
    • अगर अब आपके पास आपका आइफ़ोन न हो, तब selfsolve.apple.com/deregister-imessage पर विज़िट करिए और अपना फ़ोन नंबर एंटर करिए। आपके पास आपके नए फ़ोन पर एसएमएस द्वारा एक कोड आयेगा। आइमेसेज को टर्नऑफ (turn off) करने के लिए, कोड को, साइट में दूसरी फ़ील्ड में एंटर करिए।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४२८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?