आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आइलाइनर अपनी आँखों को बेहतर बनाने का या उनके शेप को बदलने का एक बहुत अच्छा तरीका होता है। हालांकि, दिन के आखिर में, इसे साफ करना भी जरूरी होता है और मेकअप को सही तरीके से निकालना जानना इस पूरी प्रोसेस को ज्यादा अच्छी तरह से पूरा होने में मदद करेगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

आइ मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करना (Using Eye Makeup Remover)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसे मेकअप रिमूवर को चुनें, जो आपके इस्तेमाल किए आइलाइनर के टाइप के लिए ठीक काम करता हो: वॉटरप्रूफ आइलाइनर को निकालने के लिए वॉटरप्रूफ ऑयल- बेस्ड मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें। एक ड्यूल-फेज मेकअप रिमूवर लगभग ज़्यादातर सभी तरह के आइ मेकअप को निकाल देता है। क्लींजिंग वॉटर सेंसिटिव स्किन के लिए या लिक्विड लाइनर के जैसे आसानी से निकलने वाले आइलाइनर के लिए परफेक्ट होता है। [१]
  2. Watermark wikiHow to आइलाइनर को साफ करें (Remove Eyeliner)
    कॉटन बॉल की बजाय एक पैड यूज करना ज्यादा सही रहेगा, क्योंकि कॉटन बॉल अपने पीछे ऐसे फाइबर्स छोड़ देगा, जो आपकी आँखों में अटक सकते हैं। [२]
    • अगर आप केवल एक छोटी मिस्टेक को फिक्स करने की कोशिश कर रहे हैं, तो रिमूवर में एक कॉटन स्वेब डुबोएँ और एक्सट्रा लिक्विड को टिशू की मदद से दबाकर निकाल लें। [३] फिर आराम से मिस्टेक को इरेज़ कर लें।
  3. Watermark wikiHow to आइलाइनर को साफ करें (Remove Eyeliner)
    आप लैश के बीच में पहुँचने के लिए पैड को हिला सकते हैं और जरा सा प्रैशर एड कर सकते हैं, लेकिन स्क्रब न करें। [४]
    • ऐसा करने से मेकअप रिमूवर को आइलाइनर को तोड़ने का टाइम मिल जाएगा, जिससे कि ये जल्दी और आसानी से निकल आएगा।
  4. Watermark wikiHow to आइलाइनर को साफ करें (Remove Eyeliner)
    डाउनवर्ड स्ट्रोक्स के साथ आइलाइनर को पोंछकर निकाल दें: अपनी स्किन को स्क्रब करने या ज़ोर से खींचने के ऊपर न ध्यान दें। [५] पैड की साफ साइड को ऊपर पलटें और फिर से दोहराएँ।
    • बाद में अपने नॉर्मल क्लींजर से अपने चेहरे को धोएँ।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मेकअप रिमूविंग वाइप्स का इस्तेमाल करना (Using Makeup Removing Wipes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसी फेशियल वाइप्स को चुनें, जो अल्कोहल और फ्रेगरेंस-फ्री हों: पूरे चेहरे के मेकअप को निकालने के लिए बने मेकअप वाइप्स शायद आपकी आँखों के आसपास की नाजुक त्वचा के लिए काफी कठोर हो सकती हैं। खासतौर से आँखों के आसपास की त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए बनी वाइप की तलाश करें।
    • सेंसिटिव बेबी वाइप्स को भी कभी कभी अपने चेहरे पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इन्हें मेकअप को निकालने के लिए नहीं बनाया गया होता है। अच्छे रिजल्ट्स के लिए ऐसी वाइप्स को इस्तेमाल करने की कोशिश करें, जिन्हें खासतौर से मेकअप निकालने के लिए बनाया गया हो। [६]
  2. Watermark wikiHow to आइलाइनर को साफ करें (Remove Eyeliner)
    अपनी आइलैश के बेस के साथ में वाइप की किनार को यूज करें: एक आउटवर्ड मोशन के साथ (अपनी आँखों के अंदरूनी कोने से लेकर बाहर की ओर तक) अपर लिड के साथ में वाइप करें। फिर अपनी लोअर आइलिड के नीचे ऐसा ही रिपीट करें।
    • आँखों के बीच में किसी भी चीज को ट्रांसफर होने से रोकने के लिए दोनों आँखों के लिए वाइप की नई टिप का इस्तेमाल करें।
    • स्किन को बहुत ज्यादा खींचें या ज़ोर से पकड़ें नहीं, इसकी वजह से झुर्रियां पड़ सकती हैं।
  3. Watermark wikiHow to आइलाइनर को साफ करें (Remove Eyeliner)
    फिर चाहे आप अपने पूरे चेहरे से मेकअप निकालने के लिए वाइप का इस्तेमाल कर सकते हैं, मेकअप को निकालना, अपनी त्वचा को साफ करने जैसा नहीं होता है। इसे टू-स्टेप प्रोसेस होना चाहिए: पहले अपना मेकअप निकालें, फिर इसके बाद में अपने चेहरे को धोएँ। [७]
विधि 3
विधि 3 का 4:

पेट्रोलियम जैली इस्तेमाल करना (Using Petroleum Jelly)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to आइलाइनर को साफ करें (Remove Eyeliner)
    एक कॉटन स्वेब पर जरा सी पेट्रोलियम जैली निकालें: जैली की केवल पतली लेयर का ही इस्तेमाल करें--इसे इतना ज्यादा नहीं होना चाहिए कि ये कॉटन स्वेब में से गिरने लग जाए।
    • सुनिश्चित करें कि एक अच्छी तरह से जानी-मानी पेट्रोलियम जैली की ब्रांड का इस्तेमाल करें। ये ऑयल रिफाइनिंग का एक बाई-प्रॉडक्ट होता है और इसे अलग अलग तरह की प्यूरिटी ग्रेड में पाया जाता है। अगर इसे ठीक तरह से प्यूरिफाइड नहीं किया गया है, तो इसमें नुकसानदेह टॉक्सिन मौजूद हो सकते हैं। [८]
  2. Watermark wikiHow to आइलाइनर को साफ करें (Remove Eyeliner)
    कुछ सेकंड इंतज़ार करें, फिर आइलाइनर को और पेट्रोलियम जैली को आराम से पोंछकर हटाने के लिए एक साफ सिरे का इस्तेमाल करें। [९]
    • अगर पहली कॉटन स्वेब से आप से सारा आइलाइनर नहीं निकल पाया है, तो एक और दूसरे कॉटन स्वेब का इस्तेमाल करें।
  3. Watermark wikiHow to आइलाइनर को साफ करें (Remove Eyeliner)
    जब आप आइलाइनर को निकाल लें, अपने चेहरे को एक जेंटल क्लींजर की मदद से धोएँ: अगर आपको ये लैश के नीचे या ऊपर जरा सा भी फैला दिखता है, तो बचे हुए मेकअप को हटाने के लिए एक साफ कॉटन स्वेब को उस एरिया पर चलाएं।
    • अगर आप से पेट्रोलियम जैली आपकी आँख में चली जाती है, तो गुनगुने पानी से उसे धोएँ। इसकी वजह से कुछ देर के लिए आपका विजन ब्लर हो सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

नेचुरल ऑयल इस्तेमाल करना (Using Natural Oils)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आइलाइनर को तोड़ने के लिए नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें: इस तरह के प्रॉडक्ट में मौजूद ऑयल लाइनर को घोल लेते हैं, ताकि आप पानी से इसे पोंछकर हटा सकें और अपनी लैश को कंडीशन कर सकें और अपनी आँखों के आसपास की नाजुक त्वचा को मॉइश्चराइज कर सकें। [१०]
    • ऑयल वॉटरप्रूफ आइलाइनर को निकालने का सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। वॉटरप्रूफ आइलाइनर में मौजूद ऑयल पानी को दूर कर देता है, जिसकी वजह से ये इतने ज्यादा समय तक बना रहता है, लेकिन साथ ही ये इसे निकालना इतना मुश्किल भी बना देता है।
  2. Watermark wikiHow to आइलाइनर को साफ करें (Remove Eyeliner)
    ऑयल को आराम से अपनी बंद आइलिड्स के ऊपर मसाज करने के लिए अपनी उँगलियों के सिरे का इस्तेमाल करें: सुनिश्चित करें कि आप अपनी उंगली को लैश लाइन के साथ में वहाँ से रन कर रहे हैं, जहां आपने आइलाइनर को लगाया है। [११]
  3. Watermark wikiHow to आइलाइनर को साफ करें (Remove Eyeliner)
    दस सेकंड इंतज़ार करें, फिर एक सारे ऑयल को डाउनवर्ड स्ट्रोक्स में पोंछने के लिए एक कॉटन पैड का इस्तेमाल करें: [१२] अपनी आइलिड को कभी भी स्क्रब न करें या न ही त्वचा को ज़ोर से खींचें। ये काफी नाजुक होती है और रफ ट्रीटमेंट की वजह से आखिर में झुर्रियां और फ़ाइन लाइंस नजर आएंगी। [१३]
  4. Watermark wikiHow to आइलाइनर को साफ करें (Remove Eyeliner)
    ऑयल और आइलाइनर के हर एक निशान को निकालने के लिए धोएँ: ऑयल नुकसानदेह नहीं होता है, लेकिन अगर ये आपकी आँखों में चला जाए, तो ये आपके विजन को कुछ देर के लिए धुंधला जरूर कर देगा।

चेतावनी

  • आइलाइनर को निकालने से पहले अपना चेहरा न धोएँ; ये आपके पूरे चेहरे पर फाइल जाएगा और आपको आखिर में फिर इस पूरे को स्क्रब करने की मेहनत करना पड़ेगी।
  • अगर आपके हाथ हिल रहे हैं, तो आइलाइनर को साफ करना रोक दें। ऐसा हो सकता है कि आप अपनी आँख में कुछ चुभो बैठें।

संबंधित लेखों

परफेक्ट ब्राइडल मेकअप करें (Do Wedding Makeup, Bridal Makeup Tips in Hindi)
मेकअप सेटिंग स्प्रे यूज करें (Use Makeup Setting Spray)
फ़ाउंडेशन प्राइमर लगाएँ (Apply Foundation Primer)
अपने आँखों का आकार निर्धारित करें (Determine Eye Shape)
कंसीलर (concealer) लगाएँ
हर दिन के लिए सिम्पल मेकअप करना सीखें (Apply Simple Everyday Makeup, Daily Makeup Tips)
अपने लिए बेस्ट फाउंडेशन कलर शेड की तलाश करें
फाउंडेशन लगाएँ (Apply Foundation)
रूखी त्वचा पर मेकअप करें (Apply Makeup to Dry Skin)
अपनी आँखों को बड़ा दिखाएँ
सांवली त्वचा पर मेकअप करें (Dark Skin Par Makeup Kaise Karen, Makeup Guide)
घर पर ही लूज फेस पाउडर से कॉम्पैक्ट बनायें (Loose Face Powder Se Compact Banaye)
नकली आइलैशेज लगाएँ (Apply False Eyelashes)
मेकअप यूज करने से पहले अपने चेहरे को इसके लिए तैयार करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,००८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?