आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ आपको आईट्यून्स स्टोर (iTunes Store) से आईफोन रिंगटोन खरीदने के साथ-साथ आपके द्वारा खुद से एक नई आईफोन रिंगटोन तैयार करना सिखाएगा। जैसे ही आप किसी रिंगटोन को खरीद लेते हैं या अपलोड कर लेते हैं, फिर आप आपके आईफोन पर रिंगटोन एड करने को तैयार हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

रिंगटोन खरीदना (Purchasing Ringtones)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये पर्पल कलर का एप होगा, जिस पर सफेद रंग से घिरा हुआ एक म्यूज़िकल नोट बना होगा, जिसे ज़्यादातर होम स्क्रीन पर ही पाया जा सकता है।
    • अगर आपको आईट्यून्स स्टोर एप नहीं मिल पा रहा है, तो सेटिंग्स (Settings) खोलें, नीचे स्क्रॉल करें और फिर Sounds (या आईफोन 7 पर, Sounds & Haptics ) टैप करें, फिर Ringtone टैप करें, और फिर स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में Store को टैप करें।
  2. टैप करें: ये स्क्रीन के निचले-दाँये कोने में मौजूद होगा।
    • अगर आपने Settings के जरिये आईट्यून्स स्टोर को एक्सेस कर लिया है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
    • अगर आप आईफोन 5 (या इसके बाद के) का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  3. टैप करें: ये विकल्प "More" पेज में सबसे ऊपर होगा।
  4. आप "फीचर्ड (Featured)" पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करके या फिर स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद Search टैब को टैप करके, सर्च करने के लिए, किसी एक खास आर्टिस्ट का नाम, गाने के नाम या फिर मूवी का नाम भी लिख सकते हैं।
  5. अगर आपने किसी खास आइटम के लिए सर्च की है, तो पहले स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद Ringtones टैब पर टैप करें।
    • अगर आपके पास एप्पल पे (Apple Pay) के साथ कोई भी पेमेंट मेथड सेट नहीं है, तो आपको आगे बढ़ने से पहले इसे तैयार करना होगा।
  6. टैप करें: ये प्राइज़ बटन की जगह पर ही मौजूद होगा।
  7. अगर आपका आईफोन टच आईडी को सपोर्ट करता है, तो आप यहाँ पर आपकी उँगली भी स्कैन कर सकते हैं।
    • अगर आपने अभी हाल ही में, आधा घंटे के अंदर आईट्यून्स स्टोर पर आपकी एप्पल आईडी पासवर्ड को एंटर किया है, तो आपको यहाँ पर ये विकल्प नहीं मिलेगा।
  8. ये "New Tone" मेन्यू के नीचे नजर आएगा। अगर आप इस रिंगटोन को किसी खास इंसान या फंक्शन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप इनमें से किसी विकल्प पर टैप कर सकते हैं:
    • Set as Default Ringtone - आपके द्वारा चुनी हुई रिंगटोन को आने वाले फोन या फेसटाइम (FaceTime) कॉल्स के लिए डिफ़ाल्ट रिंगटोन की तरह सेट करेगा।
    • Set as Default Text Tone - आपके द्वारा चुनी हुई रिंगटोन को आने वाले सभी मैसेजेस के लिए डिफ़ाल्ट अलर्ट तों सेट करेगा।
    • Assign to a Contact - आपके सामने आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट लाएगा, ताकि आप इस रिंगटोन को अप्लाई करने के लिए एक कॉन्टेक्ट चुन सकें।
  9. जैसे ही डाउनलोड हो जाएगी, ये आपके आईफोन की "Ringtone" लिस्ट में नजर आने लगेगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

आईट्यून्स में तैयार करना (Creating in iTunes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये एक सफेद रंग का आइकॉन होगा, जिस पर सामने एक रंग-बिरंगा म्यूज़िकल नोट बना होगा। अगर आपके कंप्यूटर पर आईट्यून्स इन्स्टाल नहीं है, तो आगे बढ्ने से पहले इसे डाउनलोड और इन्स्टाल करना होगा।
    • अगर आपके सामने एक विंडो आती है, जो आप से आईट्यून्स को अपडेट करने को कहे, तो Download Update क्लिक करें और आइट्यून्स के अपडेट होने का इंतज़ार करें। आईट्यून्स के अपडेट होने के बाद आपको आपके कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना होगा।
  2. आईट्यून्स में आपके द्वारा चाहे हुए गाने को खोलें: ऐसा करने के लिए, आप किसी भी .mp3-टाइप फ़ाइल को आईट्यून्स विंडो में क्लिक और ड्रैग करके ला सकते हैं।
    • अगर आईट्यून्स ही आपके कंप्यूटर का डिफ़ाल्ट ऑडियो प्रोग्राम है, तो किसी भी गाने को खोलने के लिए उस पर डबल-क्लिक कर दें।
    • अगर आपका गाना पहले से ही लाइब्रेरी में मौजूद है, तो इस तक पहुँच जाएँ।
  3. अपने गाने (ट्रैक) को सुनने के लिए, उस पर डबल-क्लिक करें: अब आपको दी गई बातों के लिए एक नोट तैयार करना होगा:
    • गाने के उस भाग का टाइम, जिससे आप आपकी रिंगटोन को बनाना शुरू करना चाहते हैं।
    • वो टाइम जहां पर आपकी रिंगटोन को खत्म होना चाहिए। आईफोन की रिंगटोन के लिए 30 सेकंड की मैक्सिमम लेंथ होती है।
  4. ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  5. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में बीच में कहीं होगा।
  6. टैब क्लिक करें: आप इस टैब को "Get Info" विंडो में ऊपर ही कहीं पाएंगे।
  7. ऐसा करने से आप, आपकी इच्छानुसार आपके गाने के स्टार्टिंग और एंड पॉइंट को तैयार कर सकेंगे।
  8. "Start" बॉक्स में, गाने के शुरुआती टाइम स्टैम्प को टाइप करें: ये गाने का वही टाइम होना चाहिए, आप जिससे आपकी रिंगटोन की शुरुआत करना चाहते हैं।
    • आपको इस तरह के फॉर्मेट: मिनट:सेकंड:सेकंड का टेंथ हिस्सा (minute:second.tenth of a second) में टाइप करना होगा। जैसे कि, एक मिनट और तीस सेकंड के टाइम स्टैम्प के लिए, आपको "01:30.0" लिखना होगा।
  9. ये बॉक्स "Start" बॉक्स के एकदम नीचे मौजूद होगा।
  10. क्लिक करें: ये "Get Info" विंडो के एकदम नीचे मौजूद होगा। अब आपका गाना आपके हिसाब से कट चुका है, अब आपको इसे एक सपोर्टेड फ़ाइल में कन्वर्ट करना होगा।
  11. अगर आपका गाना चुना हुआ नहीं है, तो इसे क्लिक करें: अब ये नीले रंग से हाइलाइट हो जाएगा।
  12. क्लिक करें: ये या तो स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने में (मैक पर) होगा या फिर आईट्यून्स विंडो के ऊपरी-बाँये कोने में (पीसी पर) नजर आएगा।
  13. के ऊपर माऊस घुमाएँ: अब आपके सामने अलग-अलग विकल्पों के साथ एक विंडो खुल जाएगी।
  14. क्लिक करें: अब आपको एक कन्फर्मेशन साउंड सुनाई देगा और आपके द्वारा चुने हुए गाने का एक दूसरा वर्जन, इसके असली वर्जन के नीचे आ जाएगा। [१]
    • गौर करें, कि गाने के AAC वर्जन के लिए प्लेटाइम आपके द्वारा ट्रिम किए हुए भाग को दर्शाएगा, न कि असली गाने की लेंथ को।
  15. अब AAC फ़ाइल पर राईट-क्लिक करें या फिर दो-उँगलियों से क्लिक करें: ऐसा करने से पहले गाने की असली लेंथ को फिर से चेक कर लें, मतलब कि आपको यहाँ पर एक ही नाम के दोनों गानों में से एक छोटे वर्जन को चुनना है।
  16. (मैक पर) या Show in Windows Explorer (पीसी पर) क्लिक करें: ऐसा करते ही एक अलग विंडो में आपके गाने की AAC कॉपी खुल जाएगी।
  17. ऐसा करने की प्रोसेस मैक और विंडोज के हिसाब से अलग हो सकती है:
    • मैक (Mac) - फ़ाइल को चुनने के लिए उस पर एक बार क्लिक करें, इसके नाम को एडिट करने के लिए, एक बार फिर से इस पर क्लिक करें। फ़ाइल के ".m4a" सेक्शन को चुनें, फिर इसे रिप्लेस करने के लिए ".m4r" टाइप करें। Return दबाएँ, फिर जब पूछा जाए, तब Use .m4r क्लिक कर दें।
    • पीसी (PC) - आपके कंप्यूटर के द्वारा फ़ाइल एक्सटेंशन को देखने के लायक होने की पुष्टि कर लें। AAC फ़ाइल पर राइत-क्लिक करें फिर Rename क्लिक करें, फिर ".m4a" को ".m4r" से बदल दें। Enter दबाएँ, फिर जब आप से पूछा जाए, तब OK क्लिक करें।
  18. आप से पूछे जाने पर Keep File को क्लिक करना न भूलें, क्योंकि Move to Trash (या Move to Recycle Bin ) चुनने के बाद आपकी असली रिंगटोन फ़ाइल पूरी तरह से डिलीट हो जाएगी।
  19. फ़ाइंडर (Finder) या एक्स्प्लोरर (Explorer) में आपकी रिंगटोन फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें: ये आईट्यून्स में खुल जाएगी, जिससे ये वापस आपकी आईट्यून्स लाइब्रेरी में एक टोन की तरह एड हो जाएगी।
  20. बार को क्लिक करें: ये विकल्प आईट्यून्स विंडो के ऊपरी-बाँये कोने में, "Library" कॉलम के ठीक ऊपर मौजूद होगा।
  21. 21
    ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Tones क्लिक करें: अब आपको यहाँ पर आपकी टोन नजर आएगी। आप अगर इस पर डबल-क्लिक करते हैं और ये प्ले होना शुरू हो जाती है, तो इसका मतलब कि ये आपके आईफोन पर अपलोड होने को तैयार है।
    • आप से आपके कंप्यूटर पर रिंगटोन फ़ाइल की लोकेशन के बारे में पूछा जाएगा। अगर ऐसी ही बात है, तो आपकी फ़ाइल को क्लिक और ड्रैग कर के आईट्यून्स पर ले जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 4:

औडेसिटी (Audacity) के जरिये (मैक और पीसी पर) रिंगटोन तैयार करना (Making Ringtones With Audacity)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    औडेसिटी लॉंच करें: अगर आपके पास में ये नहीं है, तो आप इसे http://audacity.sourceforge.net/ पर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. 2
    एक mp3 फ़ाइल खोलें: हम एक 30 सेकंड की टोन को तैयार करने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे।
  3. 3
    एक सिलेक्शन तैयार करें: वेवफोर्म (waveform) विंडो में क्लिक करें और फिर आपके द्वारा रिंगटोन तैयार किए जाने योग्य भाग को चुनने के लिए ड्रैग करें। वो एरिया चुन लिया जाएगा, और यहाँ पर वेवफोर्म के ऊपर एक दो-सिरे वाला तीर नजर आएगा।
  4. 4
    सिलेक्शन पर ज़ूम इन करें: व्यू (View) मेन्यू से, "Zoom to Selection" चुन लें।
  5. 5
    साउंड लूप करें: लूप होने वाले प्लेबैक को शुरू करने के लिए Shift-Space दबाएँ। अब आप चुने हुए भाग के किनारों को ड्रैग कर के इसके शुरुआती और आखिरी पॉइंट को एडजस्ट कर सकते हैं। हर एक एडिट के बाद, आपको लूप हुए प्लेबैक को हर बार स्टॉप और रिस्टार्ट करना होगा।
  6. 6
    आपके सिलेक्शन को एक्सपोर्ट करें: आप जैसे ही आपके साउंड की पुष्टि कर लेंगे, वो साउंड आपका रिंगटोनबन जाएगा, फ़ाइल मेन्यू से "Export Selection…" चुनें। Save डायलॉग में, M4A (AAC) Files (FFmpeg) चुनें।
    • अगर आपने इसे औडेसिटी में इन्स्टाल नहीं किया है, तो आपको पहले इस फ़ाइल को डाउनलोड और इन्स्टाल करना होगा। आप http://lame1.buanzo.com.ar/ पर से आपके कंप्यूटर के लिए FFmpeg लाइब्रेरी तैयार कर सकते हैं। जैसे ही ये डाउनलोड हो जाए, फिर आप इन्स्टालर को लॉंच करें और स्क्रीन में सामने आने वाले प्रॉम्प्ट का पालन करें।
  7. 7
    साउंड को आईट्यून्स पर एड करें: साउंड के एक्सटेंशन को .m4a से .m4r (रिंगटोन के लिए) में बदल दें। फ़ाइल पर राईट-क्लिक करें और फिर Open With > iTunes चुनें।
  8. 8
    आपके आईफोन को सिंक (Sync) करें: आईट्यून्स में आपके आईफोन को खोलें और फिर टोन्स (Tones) टैब पर क्लिक करें। आपको टोन्स की लिस्ट में, आपकी रिंगटोन नजर आएगी। इसे चुनने के लिए, इस पर क्लिक करें, फिर "Apply" क्लिक करें।
  9. 9
    आपकी रिंगटोन को एक्टिवेट करें: आपके आईफोन पर रिंगटोन कंट्रोल पैनल में, आपकी रिंगटोन को पाएँ और इसे आपकी डिफ़ाल्ट रिंगटोन की तरह चुनने के लिए इस पर टैप करें। आप कॉन्टेक्ट्स(Contacts) एप पर जाकर इसे किसी विशेष कॉन्टेक्ट के लिए भी सेट कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

गैराज बैंड (मैक) की मदद से रिंगटोन तैयार करना (Making Ringtones With Garage Band (Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    गैराज बैंड (Garage Band) खोलें: प्रोजेक्ट चूजर (Project Chooser) में, "iPhone Ringtone" पर क्लिक करें। दाँये तरफ के टेम्पलेट एरिया में रिंगटोन टाइप्स नजर आएगा।
  2. 2
    टेम्पलेट पर डबल-क्लिक करें: इस आर्टिकल के लिए, हम एक सैंपल रिंगटोन टेम्पलेट का इस्तेमाल करेंगे। "New Project from Template" डायलॉग में आपकी रिंगटोन को एक नाम दें और आप इसे कहाँ पर सेव करना चाहते हैं, चुन लें। आपको यहाँ पर इसके लिए टेम्पो (tempo) या की सिग्नेचर इन्फॉर्मेशन के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। जब सब तैयार हो, फिर आप "Create" बटन को क्लिक कर सकते हैं।
  3. 3
    ' Cycle बटन को एनेबल करें: इससे आपका साउंड एक लूप में बदल जाएगा।
  4. 4
    आपके सिलेक्शन को एडजस्ट करें: पीले रंग के साइकल भाग के किसी भी अंत को ड्रैग करें, ताकि आप गाने के सिर्फ उसी भाग को चुन सकें, जिसे आप रिंगटोन बनाना चाहते हैं। रिंगटोन्स लगभग 40 सेकंड तक लंबी हो सकती हैं। [२]
    • ध्यान दें: आप एडजस्टमेंट करने के दौरान कितनी बार भी साउंड को और लूप को सुन सकते हैं।
  5. 5
    रिंगटोन को आईट्यून्स तक सेंड करें: Share मेन्यू से, "Send Ringtone to iTunes" को चुनें। अब आईट्यून्स खुल जाएगा।
  6. 6
    आपके आईफोन को सिंक (Sync) करें: Tones टैब पर क्लिक करें, फिर "Sync Tones" क्लिक करें और लिस्ट में से आपकी नयी रिंगटोन को चुनें। जब आप तैयार हों, Apply क्लिक करें और आपकी रिंगटोन, आपके आईफोन पर लोड हो जाएगी।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२१९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?