आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके कांटैक्ट्स लिस्ट में मौजूद किसी भी नंबर से या फिर किसी अनजान नंबर से आने वाले टेक्स्ट मैसेजेस को ब्लॉक करना सिखाएगी। आपके कांटैक्ट्स में न मौजूद नंबर से मैसेजेस को ब्लॉक करने के लिए, उस नंबर के द्वारा आपको एक बार जरूरत कांटैक्ट किया गया होना चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मैसेजेस से किसी को ब्लॉक करना (Blocking Someone from Messages)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मैसेजेस एप आइकॉन, जो कि एक ग्रीन बैकग्राउंड में एक व्हाइट स्पीच बबल की तरह दिखता है, पर टैप करें।
    • ये मेथड किसी इंसान की तरफ से भविष्य में आने वाले किसी भी टेक्स्ट को ब्लॉक करने के लिए परफेक्ट है, फिर चाहे वो आपके कांटैक्ट्स में मौजूद हो या न हो। किसी कांटैक्ट के द्वारा आपको कोई भी टेक्स्ट करने से पहले ही ब्लॉक करने के लिए अगली मेथड का इस्तेमाल करें।
    • अगर उस नंबर ने आपको कॉल किया है, तो आप Phone एप ओपन करके, Recents टैब टैप करके और फिर आगे बढ़ने के लिए अगले स्टेप को छोड़कर, ऐसा कर सकते हैं।
  2. आप जिस इंसान को ब्लॉक करना चाहते हैं, उससे आए टेक्स्ट पर टैप करें। आप आपको कांटैक्ट किए किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।
    • अगर मैसेंजर किसी पहले से हुए कन्वर्जेशन पर ओपन हो जाता है, तो उस कन्वर्जेशन से बाहर जाने के लिए स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद "Back" बटन पर टैप करें।
  3. टैप करें: ये स्क्रीन के अपर-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने से टेक्स्ट कन्वर्जेशन की डिटेल्स डिस्प्ले हो जाएंगी।
  4. ये कांटैक्ट इन्फोर्मेशन स्क्रीन ओपन कर देगा।
  5. ये डिटेल्स की नीचे वाली लिस्ट होती है।
  6. ये उस कांटैक्ट या नंबर को आपके आईफोन की ब्लॉक लिस्ट में एड कर देगा। आगे जाकर उस नंबर से आने वाले कोई भी मैसेज आप तक नहीं पहुंचेंगे और सेंडर को भी पता नहीं चलेगा कि उन्हें ब्लॉक किया गया है। [१]
    • अगर आपको आपकी ब्लॉक लिस्ट से किसी नंबर या कांटैक्ट को हटाना है, तो Settings पर जाएँ → Messages टैप करें → Blocked टैप करें → Edit टैप करें → किसी कांटैक्ट को अनब्लॉक करने के लिए उसके नंबर के सामने मौजूद - बटन पर टैप करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सेटिंग्स से एक कांटैक्ट को ब्लॉक करना (Blocking a Contact from Settings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सेटिंग्स एप आइकॉन, जो गियर्स बने हुए एक ग्रे बॉक्स की तरह दिखता है, पर टैप करें।
    • ये मेथड आपके आईफोन के कांटैक्ट में मौजूद किसी नंबर को उनके आपको टेक्स्ट करने से पहले ही ब्लॉक करने के लिए अच्छी है, लेकिन इसे नॉन-कांटैक्ट्स के ऊपर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। अगर आप किसी भी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो फिर इसकी बजाय पहली मेथड का इस्तेमाल करें।
  2. आप इस ऑप्शन को सेटिंग्स पेज के आधे नीचे में पाएंगे।
  3. ये ऑप्शन पेज के बीच में "SMS/MMS" हैडिंग के नीचे होगा।
  4. ये ब्लॉक किए नंबर्स की लिस्ट में बहुत नीचे होगा।
    • अगर आपने अभी तक किसी नंबर को ब्लॉक नहीं किया है, तो आपको नीचे स्क्रॉल नहीं करना होगा।
  5. अपने कांटैक्ट्स की लिस्ट में तब तक नीचे स्क्रॉल करें, जब तक कि आपको ब्लॉक करने वाला इंसान न मिल जाए, फिर उनके नेम पर टैप करें। ये उन्हें ब्लॉक किए कांटैक्ट्स की लिस्ट में एड कर देगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अनजाने नंबर्स से आईमैसेजेस को फिल्टर करना (Filtering iMessages from Unfamiliar Numbers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सेटिंग्स एप आइकॉन, जो गियर्स बने हुए एक ग्रे बॉक्स की तरह दिखता है, पर टैप करें।
  2. ये मेन्यू के पाँचवे सेट में मौजूद होगा।
  3. नीचे स्क्रॉल करें और "Filter Unknown Senders" व्हाइट स्विच पर टैप करें: ये स्विच ग्रीन हो जाएगा। आपका आईफोन अब उस आपकी कांटैक्ट लिस्ट में नहीं मौजूद सेंडर से आने वाले मैसेजेस को आपके मैसेजेस एप में एक अलग टैब में अलग कर देगा।
    • मैसेजेस एप में, आप ऊपर ये नए टैब्स: Contacts & SMS और Unknown Senders देखेंगे। अब उस अनजाने सेंडर्स के टैब में जाने वाले मैसेजेस के बारे में आपको नोटिफ़ाई नहीं किया जाएगा। [२]

सलाह

  • अगर आपको परेशान (harassed) किया जा रहा है, तो अपने केरियर को कांटैक्ट करें। अगर आप अपने केरियर को कांटैक्ट करते हैं, तो चूंकि उनके पास में ज्यादा पावरफुल ब्लॉकिंग टूल्स होते हैं, इसलिए आपको उस अनजाने नंबर को ब्लॉक करने से ज्यादा बेहतर सक्सेस मिलेगी।

चेतावनी

  • आईओएस (iOS) स्वीकार किए नंबर्स के अलावा, दूसरे नंबर्स को ब्लॉक नहीं करने देता है। आप केवल उन्हीं विशेष कांटैक्ट्स और नंबर्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जिन्होंने आपको पहले टेक्स्ट किया हो।
  • आप किसी नंबर से आपको कांटैक्ट किए बिना या उसके आपकी कांटैक्ट्स लिस्ट में मौजूद हुए बिना, किसी फोन नंबर को ब्लॉक लिस्ट में एड नहीं कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

किसी गाने को आईफोन की रिंगटोन बनाएँ
सीरी का उपयोग करें
iOS को अपग्रेड करें
आईफोन को साइलेंट मोड पर रखें (Put an iPhone on Silent)
आईफोन में इमोजी अपडेट करें।
डिसेबल आईफोन को इनेबल करें (Disable iPhone ko enable karen)
आईफोन से टेक्स्ट मैसेज डिलीट करें
आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड ऐक्टिवेशन लॉक (iCloud activation lock) हटाएँ
आईफोन से आईफोन पर काँटेक्ट ट्रांसफर करें
आईफोन से मैक में फोटो ट्रान्सफर करें
आईफोन पर डेट और टाइम बदलें (Change Date and Time on the iPhone)
एप्पल वॉलेट एप पर मेम्बरशिप कार्ड्स को जोड़ें (Apple Wallet Me Membership Cards Kaise Add Karen)
आईफोन से लंबी वीडियो सेंड करें (Send a Long Video from iPhone)
आईफोन में मेल से लॉग आउट करें (Log Out of Mail on an iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?