आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके मेम्बरशिप कार्ड्स बेकार में ही आपके वॉलेट में जगह घेर रहे हैं? या फिर ये आपकी कीरिंग (keyring) को इकट्ठा कर लेते हैं और उन्हें बहुत भारी कर देते हैं? ये विकिहाउ गाइड आपको मेम्बरशिप कार्ड्स (जिन्हें पास भी बोला जाता है) को आपके एप्पल वॉलेट (Apple Wallet) एप से जोड़ना सिखाएगी, ताकि आपके लिए ज्यादा मेम्बरशिप कार्ड्स को रखना सुविधाजनक बन जाए। हालांकि, यदि Wallet एप आपको अपने कार्ड को एड करने का विकल्प नहीं देता है तो आपको उस मर्चेन्ट से संपर्क करके पता करना होगा कि वो Apple Wallet को सपोर्ट करते हैं या नहीं। वैकल्पिक रूप से, यदि आपको एक ईमेल आता है, जिसमें साथ में कार्ड का बारकोड (barcode) है, तो आपको आपके आईफोन से उस ईमेल को एक्सेस यानि लॉगिन करना होगा, फिर Add to Wallet को टेप करना होगा। [१] (How to Add Membership Cards to Apple Wallet in Hindi, Apple, iPhone, Wallet App me Membership Cards Kaise Joden)

  1. इस एप का आइकॉन एक काले बैकग्राउंड पर सफेद वॉलेट और कलरफुल कार्ड्स की तरह दिखता है, जिसे आप आमतौर पर आईफोन की होम स्क्रीन पर पा सकते हैं।
  2. टेप करें: आप इसे या तो Scan code (यदि कार्ड को एप के अंतर्गत सपोर्ट किया जाता होगा, जैसे Walgreens कार्ड) या Find Apps for Wallet (यदि कार्ड को एप के अंतर्गत नहीं सपोर्ट किया जाता होगा, जैसे कि शॉपिंग कार्ड, जिन्हें आप ग्रोसरी स्टोर में इस्तेमाल किया करते हैं, जिनके लिए अपना खुद का एक अलग एप होता है, जो कूपन बगैरह भी ऑफर करता है) कर पाएंगे।
  3. टेप करें: कार्ड को Wallet के अंतर्गत सेव करने के लिए (यदि आप उस कार्ड के लिए एक अलग एप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, जैसे कि ShopRite मोबाइल एप जो कूपन ऑफर करता है), Scan Code पर टेप करें।
    • आपका कैमरा लोड होगा।
  4. बार कोड काली लाइंस की एक सीरीज की तरह दिखेगा, जिसकी मोटाई एक समान नहीं होगी।
    • यदि आप Find Apps for Wallet सिलेक्ट करते हैं, एप स्टोर उन सारे एप को लोड कर देगा जो Wallet के साथ में कंपेटिबल होंगे।
  5. (यदि आपको ये दिखे, तो) टेप करें या फिर Add टेप करें: यदि आपको एक पॉप-अप दिखाई देता है, तो अपनी स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में Add to Apple Wallet को या Add को टेप करें। [२]

संबंधित लेखों

किसी गाने को आईफोन की रिंगटोन बनाएँ
सीरी का उपयोग करें
आईफोन को साइलेंट मोड पर रखें (Put an iPhone on Silent)
iOS को अपग्रेड करें
आईफोन में इमोजी अपडेट करें।
डिसेबल आईफोन को इनेबल करें (Disable iPhone ko enable karen)
आईफोन पर टेक्स्ट मैसेजेस ब्लॉक करें (Block Text Messages on an iPhone)
आईफोन से टेक्स्ट मैसेज डिलीट करें
आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड ऐक्टिवेशन लॉक (iCloud activation lock) हटाएँ
आईफोन से आईफोन पर काँटेक्ट ट्रांसफर करें
आईफोन से मैक में फोटो ट्रान्सफर करें
अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
आईफोन पर डेट और टाइम बदलें (Change Date and Time on the iPhone)
आईफोन में मेल से लॉग आउट करें (Log Out of Mail on an iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?