आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

डेट और टाइम के बारे में पता रखना, अपने शेड्यूल को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी होता है। इन दिनों, लोग खुद को ट्रैक पर बनाए रखने के लिए अपने स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, आप तब क्या करते हैं, जब टाइम और डेट ऑटोमेटिकली सेट नहीं होता या गलत तरीके से सेट हो जाता है? इसका जवाब बहुत आसान है: उसे खुद से सेट करना! टाइम और डेट सेट करना बहुत आसान काम है और उसमें आपकी ओर से ज्यादा मेहनत की जरूरत भी नहीं होती है।

  1. होम स्क्रीन से, सेटिंग्स (Settings) आइकॉन पर टैप करें। सेटिंग्स आपको आपके फोन के प्रेफेरेन्सेस (preferences), जैसे वाई-फ़ाई से कनैक्ट करना, एप के बिहेवियर को चेंज करना या Do Not Disturb को एक्टिवेट करना पर एक्सेस देगा।
  2. General पूरी तरह से आपके फोन के जेस्चर्स, आपके साइड स्विच क्या करेंगे और एप कॉन्फ़िगरेशन जैसे कम जाने-माने फंक्शन्स के ऊपर फोकस करता है।
  3. ये बटन General मेन्यू में आधे नीचे तक मौजूद होता है।
  4. बाइ डिफ़ाल्ट, आपका आईफोन वाई-फ़ाई या सेलुलर कनैक्शन के ऊपर डेट और टाइम को ऑटोमेटिकली सेट कर देगा। बंद होने पर, आप टाइम ज़ोन, डेट और टाइम को खुद से ही बदल पाएँगे।
    • डेट और टाइम को मेनुअली सेट करने के लिए "Set Automatically" के सामने मौजूद टॉगल बार को टैप करें।
  5. ऑटोमेटिक डेट और टाइम को बंद करने के बाद, आप आपके टाइम ज़ोन को बदल सकते हैं। "Time Zone" पर टैप करें और आप आपके टाइम को जिस लोकेशन के लिए एडजस्ट करना चाहते हैं, उसे टाइप कर दें।
  6. आप आपके मौजूदा टाइम ज़ोन के नीचे डेट और टाइम को नजर आते हुए पाएँगे।
    • डेट और टाइम पर टैप कर दें। “Set Automatically” ऑप्शन को बंद करने के बाद, आप इसे टाइम ज़ोन के नीचे मौजूद पाएँगे।
    • डेट और टाइम बदलने के लिए हर एक कॉलम के ऊपर अपनी उंगली को ड्रैग करें। डेट और टाइम को एक-एक करके बदलने के लिए, स्क्रॉल व्हील्स सामने आएँगे।
    • अगर इयर (साल) ऑफ होगा, तो मंथ व्हील तब तक आगे बढ़ेगा, जब तक कि साल सही न हो जाए।
  7. ऐसा करते ही आपका नोटिफिकेशन सेंटर ओपन होगा, जहां आप आपके नोटिफिकेशन्स को, आज की डेट को और आपके कैलेंडर ईवेंट्स को देख सकेंगे।
  8. आप आपका टाइम और डेट और साथ ही मौसम को भी देख सकेंगे। बस यहाँ आपका काम पूरा होता है! अगर आपका टाइम और डेट अभी भी ऑफ है, तो फिर अपने हिसाब से एडजस्ट करने के लिए General सेटिंग्स से Date & Time को फिर से ओपन करें।

संबंधित लेखों

किसी गाने को आईफोन की रिंगटोन बनाएँ
सीरी का उपयोग करें
iOS को अपग्रेड करें
आईफोन को साइलेंट मोड पर रखें (Put an iPhone on Silent)
आईफोन में इमोजी अपडेट करें।
आईफोन पर टेक्स्ट मैसेजेस ब्लॉक करें (Block Text Messages on an iPhone)
डिसेबल आईफोन को इनेबल करें (Disable iPhone ko enable karen)
आईफोन से टेक्स्ट मैसेज डिलीट करें
आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड ऐक्टिवेशन लॉक (iCloud activation lock) हटाएँ
आईफोन से मैक में फोटो ट्रान्सफर करें
आईफोन से आईफोन पर काँटेक्ट ट्रांसफर करें
एप्पल वॉलेट एप पर मेम्बरशिप कार्ड्स को जोड़ें (Apple Wallet Me Membership Cards Kaise Add Karen)
आईफोन से लंबी वीडियो सेंड करें (Send a Long Video from iPhone)
अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?