आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको सिखाता है कि एक आईफोन से दूसरे आईफोन पर काँटेक्ट डेटा कैसे ट्रांसफर करना है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आईक्लाउड (iCloud) का उपयोग करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह गीयर (⚙️) वाला ग्रे एप है और आमतौर पर होम स्क्रीन पर पाया जाता है।
    • दोनों आईफोन एक Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट होने चाहिए। कनेक्ट करने के लिए, सेटिंग मेनू के टॉप पर Wi-Fi पर टैप करें, Wi-Fi को "On" (हरी) पोजीशन पर सरकाएं, और "Choose a network..." में लिस्ट में से एक नेटवर्क को चुनें।
    • अगर पूंछा जाएँ तो पासवर्ड डालें।
  2. यह सेक्शन मेनू के टॉप पर है जिसमें आपका नाम और फोटो होती है अगर आपने डाली हुई है।
    • अगर आप साइन इन नहीं हैं, तो Sign in to (Your Device) पर टैप करें, अपनी एप्पल ID और पासवर्ड डालें, फिर Sign In पर टैप करें।
    • अगर आप iOS का पुराना वर्जन चला रहे हैं, तो आपको इस कदम की जरूरत न पड़े।
  3. पर टैप करें: यह मेनू के दूसरे सेक्शन में है।
  4. यह "APPS USING ICLOUD" सेक्शन के टॉप के पास है और हरा हो जाएगा।
  5. यह "APPS USING ICLOUD" सेक्शन में बॉटम के पास है।
    • अगर यह पहले से हरा नहीं है, तो "iCloud Backup" को "On" पोजीशन पर सरकाएं।
  6. पर टैप करें: ऐसा करने पर आपके पुराने आईफोन के कांटेक्ट का आईक्लाउड पर बैकअप बन जाता है।
  7. यह गियर (⚙️) वाली ग्रे ऐप है और आमतौर पर होम स्क्रीन पर पाई जाती है
  8. यह सेक्शन मेनू के टॉप पर है जिसमें आपका नाम और फोटो होती है अगर आपने डाली हुई है।
    • अगर आप साइन इन नहीं हैं, तो Sign in to (Your Device) पर टैप करें, अपनी एप्पल ID और पासवर्ड डालें, फिर Sign In पर टैप करें।
    • अगर आप iOS का पुराना वर्जन चला रहे हैं, तो आपको इस कदम की जरूरत न पड़े।
  9. पर टैप करें: यह मेनू के दूसरे सेक्शन में है।
  10. यह "APPS USING ICLOUD" सेक्शन के टॉप के पास है।
  11. यह स्क्रीन के नीचे आपके आईफोन में सामने गोल बटन है।
  12. यह एक ग्रे ऐप है जिसमें गहरे ग्रे रंग का छायाचित्र (silhouette) होता है और इसके दाईं ओर अक्षर टैब होते हैं।
  13. स्क्रीन के बीच में से, धीरे-धीरे नीचे स्वाइप करें और तब तक होल्ड करें जब तक कि आप कॉन्टैक्ट लिस्ट के ऊपर घूमता हुआ "रिफ्रेश" आइकन न देख लें, फिर अपनी उंगली उठाएं। आपके पुराने आईफोन के कांटेक्ट अब नए फोन में उपलब्ध होने चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

आईट्यून्स (iTunes) बैकअप का उपयोग करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप आईट्यून्स (iTunes) या आईक्लाउड का उपयोग करके अपने पुराने फोन के कांटेक्ट को नए आईफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। आईट्यून्स के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह आईक्लाउड (iCloud) बैकअप का उपयोग करके ट्रांसफर करने की तुलना में बहुत तेज़ प्रक्रिया है।
  2. अपने पुराने आईफोन को USB के द्वारा अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें: यह आईट्यून्स विंडो के सबसे ऊपरी कतार (top row) के बटनों में दिखना चाहिए।
  3. यह संक्षिप्त (Summary) पेज खोलता है।
  4. यह आपके पुराने फोन का बैकअप बनाएगा जोकि आपके कंप्यूटर में सेव किया जाएगा। बैकअप बनाने में कुछ समय लग सकता है।
  5. बैकअप बन जाने के बाद, आप अपने नए आईफोन को सेटअप करना स्टार्ट कर सकते हैं। इसे चालू करें और अपने नए डिवाइस को सेटअप करने के लिए सेटअप असिस्टेंट के निर्देशों का पालन करें। उसी एप्पल ID से लॉग इन करना सुनिश्चित करें जिसे आपने अपने पुराने आईफोन पर उपयोग किया था।
  6. अगर आप बैकअप को रिस्टोर करना चाहते हैं तो पूंछे जाने पर "Backup from iTunes" को चुनें।
  7. आपके कंप्यूटर से आपके नए आईफोन (iPhone) में डेटा को कॉपी किए जाने में कई मिनट लग सकते हैं। एक बार बैकअप रिस्टोर पूरा हो जाता है, तो आपके नए आईफोन में पुराने फोन से सारे कांटेक्ट आ जाएँगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कांटेक्ट को दूसरों से शेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप फोन ऐप भी खोल सकते हैं और "Contacts" टैब चुन सकते हैं।
  2. उस कांटेक्ट को टैप करें जिसे आप किसी को भेजना चाहते हैं: आप अपनी लिस्ट में किसी भी कांटेक्ट के लिए कांटेक्ट जानकारी भेज सकते हैं।
  3. पर टैप करें: यह "Share" मेनू को खोलता है।
  4. शेयर करने के लिए जिस ऐप का उपयोग करना चाहते हैं उसे चुनें: इससे आपकी कॉन्टैक्ट फाइल से जुड़ी हुई ऐप खुल जाएगी। आप मेसेज, मेल या दूसरी मैसेजिंग ऐप का उपयोग करके कांटेक्ट भेज सकते हैं।
  5. उस व्यक्ति का नाम डालें जिसके साथ आप कांटेक्ट शेयर करना चाहते हैं: आपका कांटेक्ट वीसीएफ (VCF) फॉर्मेट में पाने वाले को भेजा जाएगा। यदि पाने वाला अपने iPhone पर मेसेज खोलता है, तो VCF फाइल को टैप करने से कांटेक्ट उनके कांटेक्ट ऐप में एक नई एंट्री के रूप में लोड हो जाएगा।

संबंधित लेखों

किसी गाने को आईफोन की रिंगटोन बनाएँ
सीरी का उपयोग करें
आईफोन को साइलेंट मोड पर रखें (Put an iPhone on Silent)
iOS को अपग्रेड करें
आईफोन में इमोजी अपडेट करें।
डिसेबल आईफोन को इनेबल करें (Disable iPhone ko enable karen)
आईफोन पर टेक्स्ट मैसेजेस ब्लॉक करें (Block Text Messages on an iPhone)
आईफोन से टेक्स्ट मैसेज डिलीट करें
आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड ऐक्टिवेशन लॉक (iCloud activation lock) हटाएँ
आईफोन से मैक में फोटो ट्रान्सफर करें
एप्पल वॉलेट एप पर मेम्बरशिप कार्ड्स को जोड़ें (Apple Wallet Me Membership Cards Kaise Add Karen)
अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
आईफोन पर डेट और टाइम बदलें (Change Date and Time on the iPhone)
आईफोन में मेल से लॉग आउट करें (Log Out of Mail on an iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?