आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके आईफोन (iPhone) पर एक वॉइस मेमो (Voice Memos) नाम का एप मौजूद होता है, जो आपको ऑडियो मेमो रिकॉर्ड और एडिट करने देता है। आप इसका इस्तेमाल पर्सनल मेमो (personal memos) तैयार करने के लिए, किसी क्लास लेक्चर को रिकॉर्ड करने के लिए और ऐसा ही बहुत कुछ करने के लिए भी कर सकते हैं। मेमो रिकॉर्ड करने के बाद, आप इसमें मौजूद डेड एयर (dead air) या ऐसी ही कोई गैर जरूरी जानकारी को हटाने के लिए ट्रिम भी कर सकते हैं। आप मेमो को एक ऑडियो फाइल की तरह आपके ईमेल से या फिर आपके मैसेजिंग एप्स (messaging apps) के जरिये शेयर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

मैसेज के जरिये ऑडियो नोट्स भेजना (Sending Audio Notes in Messages)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप आपके क्विक ऑडियो नोट्स (quick audio notes) को आपके मैसेजेस एप के जरिये आईमैसेज (iMessage) कॉन्टेक्ट्स को भेज सकते हैं।
  2. ऑडियो नोट भेज सकने के लिए आपको उस दूसरे आईमैसेज (iMessage) यूजर के साथ चैटिंग करना होगी। कन्वर्सेशन में आपके मैसेजेस को और टाइटल बार को देखें। यदि ये हरे रंग के हैं, तो इसका मतलब कि आप आईमैसेज पर चैटिंग नहीं कर रहे हैं। ये यदि नीले रंग के हैं, तो फिर आप आपके ऑडियो मैसेज को भेज सकते हैं।
  3. आईमैसेज के सामने दिखने वाली माइक्रोफोन (microphone) बटन को दबाएँ और दबाकर रखें: ये माइक्रोफोन बटन केवल तभी नजर आएगी, जब आपके साथ चैटिंग कर रहा यूजर भी आईमैसेज से चैटिंग कर रहा हो।
  4. माइक्रोफोन बटन को दबाए रहते हुए, आपके ऑडियो नोट को रिकॉर्ड कर लें: आप केवल तभी तक रिकॉर्ड कर सकेंगे, जब तक आप बटन को दबाकर रखेंगे।
  5. अब आपकी उंगली को हटाएँ और इस नोट को भेजने के लिए ऊपर मौजूद Send बटन पर ले जाएँ: ऐसा करते ही आपका ऑडियो नोट सामने वाले को भेज दिया जाएगा। यदि आप इसे कैंसिल करना चाहते हैं, तो आपकी उंगली को वहाँ से हटाकर रिकॉर्डिंग के सामने मौजूद "X" पर रख दीजिये।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मेमो रिकॉर्ड करना (Recording a Memo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे आपकी किसी एक होम (Home) स्क्रीन पर पाएँगे। हो सकता है कि ये "Extras" नाम के फोल्डर में मौजूद हो। ये सफेद रंग के बैकग्राउंड में, एक साउंड ग्राफ की तरह दिखने वाला आइकॉन होगा।
    • आप चाहें तो होम (Home) बटन को एक समय के लिए दबाकर सीरी (Siri) को लॉन्च करके और "Record a voice memo" कहकर भी एप को स्टार्ट कर सकते हैं।
  2. ऐसा करते ही आपके माइक्रोफोन के जरिये फ़ौरन ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। आप जिस भी सोर्स से रिकॉर्ड कर रहे हैं (जैसे कि आपकी खुद की आवाज या फिर किसी और की आवाज) तो यदि ये सोर्स आपके माइक्रोफोन के पास हो, तो आपको बेहतर क्वालिटी का साउंड प्राप्त होगा।
    • यदि आप आपके आईफोन के साथ में आये हुए एप्पल इयरबड्स (Apple earbuds), जिसमें केबल (Cable) पर माइक्रोफोन मौजूद होता है, का इस्तेमाल करेंगे, तब आपको और भी बेहतर परिणाम मिलेंगे। इनकी जरूरत आपको आईपोड टच (iPod Touch) के इस्तेमाल के दौरान होगी, क्योंकि इनमें बिल्ट-इन (built-in) माइक्रोफोन मौजूद नहीं रहता।
    • यदि आपके आईफोन पर प्रोटेक्टिव केस (protective case) लगा हुआ है, तो ये आपके माइक्रोफोन के बीच में रुकावट बन सकता है। अच्छी रिकॉर्डिंग पाने के लिए, आपके आईफोन को रिकॉर्डिंग के दौरान इस केस से बाहर निकाल दें।
  3. आप जितनी बार भी चाहें, उतनी बार रिकॉर्डिंग को रोककर और फिर से शुरू कर सकते हैं।
  4. रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद इसे सेव करने के लिए, "Done" पर टैप करें: अब आपको इस रिकॉर्डिंग को एक नाम देने को बोला जाएगा। नाम लिखें और इसे आपकी रिकॉर्डिंग लिस्ट में सेव करने के लिए, "Save" को टैप करें। [१]
    • वैसे तो रिकॉर्डिंग की लम्बाई कितनी होना चाहिए, उसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं है, लेकिन यदि आप बहुत ज्यादा लम्बी और बड़ी रिकॉर्डिंग कर लेंगे, तो आपके आईफोन की स्पेस या स्टोरेज कम पड़ने की संभावना है। रिकॉर्डिंग्स वास्तव में, 480 KB पर मिनट (480 KB per minute) के अनुसार होती है, जिसका मतलब यदि आप एक घंटे लम्बी रिकॉर्डिंग कर लेते हैं, तो ये आपके आईफोन पर लगभग 30 MB स्पेस घेरेगी। [२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

मेमो को ट्रिम करना (Trimming a Memo)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वॉइस मेमो (Voice Memo) लिस्ट में मौजूद आपकी रिकॉर्डिंग को खोलने के लिए, उस पर टैप करें: वॉइस मेमोस (Voice Memos) को लॉन्च करते ही आपके सामने मेमो की एक लिस्ट आ जाएगी। आप चाहें तो रिकॉर्डिंग में मौजूद जिस भाग को नहीं पाना चाहते या फिर रिकॉर्डिंग को अलग-अलग भागों में बाँटने के लिए, इसे ट्रिम कर सकते हैं।
  2. आपके द्वारा चुनी हुई रिकॉर्डिंग के नीचे मौजूद "Edit" बटन को टैप करें: ये बटन केवल किसी रिकॉर्डिंग को चुनने के बाद ही नजर आएगी।
  3. ट्रिम (Trim) मोड को खोलने के लिए, नीले रंग के बॉक्स को टैप करें: अब आपको हर एक रिकॉर्डिंग के अंत में लाल रंग के बार (red bars) नजर आएँगे।
  4. रिकॉर्डिंग में एक नया स्टार्ट पॉइंट और एक नया लास्ट पॉइंट तैयार करने के लिए लाल रंग के बार को ड्रैग (Drag) करें: आप जहाँ से भी रिकॉर्डिंग को शुरू और खत्म करना चाहते हैं, वहाँ पर इन बार (bar) को टैप और ड्रैग करके ले जा सकते हैं। इसका इस्तेमाल आपकी रिकॉर्डिंग की शुरुआत या अंत में मौजूद डेड एयर (dead air) को हटाने के लिए या फिर रिकॉर्डिंग के ऐसे भाग को चुनने के लिए करें, जिसका इस्तेमाल आप एक नई फाइल के तौर पर करना चाहते हैं।
    • आप अपनी इच्छानुसार परिणाम पाने के लिए, जितनी बार चाहें, उतनी बार रिकॉर्डिंग को ट्रिम कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप रिकॉर्डिंग की शुरुआत में मौजूद डेड एयर को हटाने के लिए, एक बार ट्रिम करते हैं, फिर आप एक बार फिर से अंत में मौजूद डेड एयर को हटाने के लिए, ट्रिम कर सकते हैं। फिर आप रिकॉर्डिंग के इन भागों को ट्रिम करके एक नई फाइल भी तैयार कर सकते हैं।
  5. जब आप एक नया स्टार्ट पॉइंट और एक नया एंड पॉइंट तैयार कर लें, तब "Trim" पर टैप करें: अब यहाँ पर आपसे इसकी एक नई रिकॉर्डिंग फाइल तैयार करने या पुरानी फाइल पर ओवरराईट (overwrite) करने का पूछा जाएगा।
    • जब आप यहाँ पर नई रिकॉर्डिंग तैयार करने का चुनते हैं, तब आपके द्वारा ट्रिम टूल का इस्तेमाल करके तैयार किये भाग, एक नई फाइल पर जाकर सेव हो जाते हैं और असली फाइल, बिना किसी बदलाव के सुरक्षित रखी रहती है।
    • यदि आप यहाँ पर असली फाइल पर ओवरराईट करना चुनते हैं, तो फिर केवल ट्रिम टूल के द्वारा तैयार हुई फाइल ही सेव होगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

मेमो फाइल्स शेयर करना (Sharing Memo Files)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप वॉइस मेमो (Voice Memos) एप से जिस फाइल को शेयर करना चाहते हैं, उसे खोलें: वॉइस मेमोस (Voice Memos) को लॉन्च करते ही आपके सामने मेमो की एक लिस्ट आ जाएगी। आप चाहें तो इस फाइल को उन लोगों को भी भेज सकते हैं, जो वॉइस मेमो (Voice Memos) एप इस्तेमाल नहीं करते। ये फाइल M4A फॉर्मेट, जिसे हर उस आधुनिक डिवाइस पर प्ले किया जा सकता है, जो ऑडियो फाइल्स को सपोर्ट करती हैं, में भेजी जा सकती है।
  2. ये बटन आपको रिकॉर्डिंग को चुनने के बाद इसके नीचे नजर आएगी। ये एक ऐसे चौकोर बॉक्स से बाहर आते हुए तीर की तरह नजर आएगी।
  3. आप इस मेमो को किस तरह शेयर करना चाहते हैं, उसे चुनें: आप इस फाइल को मेल (Mail) मैसेजेस (Messages) या आपकी डिवाइस पर इंस्टॉल अन्य किसी तरह के मैसेजिंग एप के द्वारा भी भेज सकते हैं। यदि आपको वो मैसेजिंग एप नजर नहीं आ रहा है, जिसे आप इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं, तो फिर "..." बटन को टैप करें और फिर एप को पायें।
  4. आप आईट्यून्स (iTunes) की मदद से आपके वॉइस मेमो को आपके कंप्यूटर पर सेव कर सकते हैं। [३]
    • आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें और फिर आईट्यून्स खोलें।
    • स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद आपके आईफोन को चुनें, फिर बांये मेन्यू में मौजूद "Music" विकल्प को क्लिक करें।
    • "Sync Music" और "Include voice memos" के चेक होने की पुष्टि करें।
    • "Sync" बटन क्लिक करें और आपका वॉइस मेमो आपकी आईट्यून्स लाइब्रेरी पर कॉपी हो जाएगा।

सलाह

  • यदि आप आपके वॉइस मेमो के लिए एक और भी ज्यादा एडवांस फीचर चाहते हैं, तो इसके लिए एप स्टोर (App Store) पर ऐसे बहुत सारे एप्स मौजूद हैं, जिन पर ऐसे ही और भी बेहतर फीचर्स को पाया जा सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,११२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?