आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एप्पल (Apple) का आईमैसेज (iMessage), एक आसानी से इस्तेमाल करने वाला एप होता है, जिसे कई सारे आईफोन ऑनर्स कम्युनिकेट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, ये बहुत आसानी से कस्टमाइज (customize) होने वाला एप नहीं है। इसके बावजूद भी, अगर आप आईमैसेज में मैसेज बबल्स के कलर को बदलना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए आपके पास में कुछ ऑप्शन मौजूद होते हैं। ये आर्टिकल उन्हीं ऑप्शन्स को और आईमैसेज एप को कस्टमाइज करने के लिए जरूरी स्टेप को एक्सप्लेन करेगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक एडिशनल एप के साथ में आईमैसेज के कलर को बदलना (Changing iMessage Color with an Additional App)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी आईफोन स्क्रीन पर एप स्टोर (App Store) आइकॉन पर क्लिक करें: अगर आप अभी किसी दूसरे प्रोग्राम पर हैं, तो अपनी होमस्क्रीन पर जाने के लिए होम बटन (home button) को प्रैस करें और फिर वहाँ पर आइकॉन की तलाश करें। [१]
  2. सर्च ऑप्शन एक मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन का इस्तेमाल करता है। जैसा कि, हम जानते हैं, कि आईओएस (iOS) के ज़्यादातर वर्जन्स में ये ऑप्शन में एप स्टोर पेज पर स्क्रीन के बॉटम में मौजूद होता है, लेकिन फिर भी ऑपरेटिंग सिस्टम के हर एक वर्जन में कुछ न कुछ अंतर होते हैं।
  3. एक ऐसे एप की तलाश करें, जो अलग-अलग मैसेज इमेजेस को क्रिएट कर सके: एप स्टोर पर मिलने वाले सारे एप्स, असल में आईमैसेज सेटिंग्स को चेंज नहीं करते हैं। इसकी बजाय, ये आपके द्वारा भेजे जाने वाले शब्दों (आपके द्वारा चुने गए चाहे किसी भी फॉन्ट, स्टाइल या कलर) की इमेजेस क्रिएट करते हैं और फिर उस इमेज को मैसेज बॉक्स में पेस्ट करने देते हैं।
    • इस तरह के कई सारे एप ऑप्शन्स मौजूद हैं, जिनमें Color Texting और Color Your Messages के नाम शामिल हैं। सारे फंक्शन्स लगभग एक ही जैसे होते हैं और खास अंतर सिर्फ आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा सकने लायक फॉन्ट्स, बैकग्राउंड्स और कलर्स के नंबर और टाइप्स का होता है।
    • अगर आप ऑप्शन्स की पूरी लिस्ट देखना चाहते हैं, तो सर्च क्विरी बार में “color iMessage” टाइप करें और फिर "Search" क्लिक करें। कई सारे एप्लिकेशन्स सामने आएंगे, जिन्हें आपकी चुनी हुई स्टाइल में आईमैसेज टेक्स्ट बबल क्रिएट करने के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया होगा।
  4. Color Text Messages, Color Messaging Pro और Color Texting for iMessage जैसे एप्स पर से स्क्रॉल करें। इनमें से कुछ एप्स एकदम फ्री होंगे, वहीं कुछ की कीमत करीब Rs.50 के आसपास होगी।
    • एप्स के लिए रिव्यू पढ़ लें। ऐसे कई सारे एप्स मौजूद हैं, जिनमें खामियाँ होती हैं या जिन्हें आईमैसेज के मौजूदा वर्जन्स के साथ में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
    • आपकी पसंद के फीचर्स की तरफ नजर डालें। ज़्यादातर एप्लीकेशन्स में उनके द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले मोडिफिकेशन की सैंपल इमेजेस मौजूद होंगी। आप जिस तरह के बदलाव की तलाश में हैं, उसके ऊपर सबसे अच्छी तरह से फिट होने वाले एप्लीकेशन की तलाश करें।
  5. अगर आपने इसके पहले ऐसा नहीं किया है, तो आपको आपकी एप्पल आईडी टाइप करना होगी।
  6. एप के इन्स्टाल हो जाने के बाद, आप उसके आइकॉन को मेन स्क्रीन पर पाने के लिए “Open” सिलेक्ट कर सकते हैं।
  7. आपके हिसाब से सही सूट होने वाली इमेज फ़ाइल बनाने के लिए कई सारे मेन्यू ऑप्शन्स का इस्तेमाल करें।
    • "Color Your Messages" में, आप स्क्रीन के मिडिल में तीन ऑप्शन देखेंगे: पहला वाला बैकग्राउंड के साथ में पहले से सेट की हुई स्टाइल होगा, दूसरा आपको टेक्स्ट के कलर या बैकग्राउंड (या दोनों को ही) को बदलने का ऑप्शन देगा और तीसरा वाला आपको फॉन्ट बदलने देगा। इनमें से किसी भी ऑप्शन पर टैप करने से पैटर्न, कलर या फॉन्ट ऑप्शन्स की एक लिस्ट बनेगी, जो स्क्रीन के निचले आधे हिस्से पर नजर आएगी। आपकी इच्छा के हिसाब से ऑप्शन्स सिलेक्ट करने के बाद, आप जो मैसेज भेजना चाहते हैं, उसके टेक्स्ट को टाइप करें।
    • अगर आप "Color Texting" इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एप ओपन करने के बाद आपको इन टाइटल्स के साथ में छह आइकॉन्स नजर आएंगे: कलर्ड बबल्स (Colored Bubbles), टेक्सचर्ड बबल्स (Textured Bubbles), कलर्ड टेक्स्ट (Colored Text), गलो टेक्स्ट (Glow Text), कर्सिव टेक्स्ट (Cursive Text), घोस्ट टेक्स्ट (Ghost Text)। अपनी पसंद के ऑप्शन पर टैप करें और फिर फिर आपकी स्क्रीन के मिडिल में नजर आने वाली लाइन में मौजूद वेरिएशन पर स्क्रॉल करें। अपनी पसंद की स्टाइल या कलर पर टैप करें और आपका टेक्स्ट एंटर करें।
  8. आपके द्वारा तैयार की हुई इमेजेस को कॉपी, पेस्ट और सेंड करें: सारे मौजूदा एप्स के लिए, आपको इमेज फ़ाइल को मेन्युअली आईमैसेज एप पर मूव करना होगा।
    • अगर आप "Color Your Messages" इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपना पूरा मैसेज लिख लें और फिर "Send" बटन को टैप करें। इसके बाद एप ने इमेज को क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर लिया है और आपको इसे भेजने का तरीका बताते हुए इन्सट्रक्शन्स सामने आएंगे। "Continue" टैप करें। प्रोग्राम बैकग्राउंड में चला जाएगा और फिर आप आईमैसेज ओपन कर सकते हैं। मैसेज भेजने के लिए कांटैक्ट को पाएँ और फिर जब तक कि "paste" आइकॉन नजर न आए, तब तक अपनी उंगली को होल्ड करके रखें। उस पर टैप करें और इमेज सेंड कर दें।
    • "Color Texting" में, इमेज क्रिएट करने के बाद "Click here to send the text message" लिखे शब्दों वाली बटन के ऊपर टैप करें। फ़ाइल के क्लिपबोर्ड पर कॉपी होने के बारे में जानकारी देती हुई एक विंडो सामने आएगी। ok टैप करें और फिर होम बटन टैप करें। आईमैसेज ओपन करें और वहाँ पर मैसेज भेजने वाले कांटैक्ट को पाएँ। जब तक कि "paste" आइकॉन नजर न आए, तब तक अपनी उंगली को उस बॉक्स पर होल्ड करके रखें, उस पर टैप करें और इमेज को मैसेज के रूप में सेंड कर दें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने फोन की जेलब्रेकिंग करके आईमैसेज कलर को बदलना (Changing iMessage Color by Jailbreaking Your Phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आईफोन कम्यूनिटी के संदर्भ में, जेलब्रेकिंग का मतलब एप्पल के द्वारा आईओएस पर रखी गई कई सारी रिस्ट्रिक्शन्स को हटाना। वो लोग, जो कस्टमाइज करने लायक आईफोन पाना चाहते हैं, उनके लिए शायद ये सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हालांकि, ये हर किसी के लिए नहीं है। [२]
    • चेक करें, कि आपके आईफोन की जेलब्रेकिंग से उसकी वारंटी का उल्लंघन तो नहीं होता। अगर आपको जेलब्रेकिंग में अच्छा अनुभव नहीं है, तो फिर आपको अपने आईफोन को खरीदने के बाद, एप्पल की वारंटी के एक साल पूरे होने तक का इंतज़ार कर लेना चाहिए। [३]
    • एप्पल ने एक ऐसा एनवायरनमेंट बनाने की कोशिश की है - जो हाइली रेगुलेटेड है - ये सभी यूजर्स के लिए सुरक्षित है। आपको अभी मैलवेयर या स्कैम के बारे में उतनी चिंता करने की जरूरत नहीं होती, जितनी कि एप्पल रिस्ट्रिक्शन्स के द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा के बिना होती है। [४]
  2. प्रोग्राम्स अपडेट करें और अपनी फाइल्स को सेव करें: कुछ भी करने से पहले, आपकी सारी फाइल्स के बैकअप होने की पुष्टि कर लें, अगर गलती से कोई गड़बड़ हो जाए, तो ये आपके लिए सेव रहेंगी।
    • आईट्यून्स को उसके लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें।
    • अपने आईफोन को आईट्यून्स (iTunes) पर और/या क्लाउड इस्तेमाल करके बैकअप कर लें।
    • एक जेलब्रेक प्रोग्राम सिलेक्ट करें। RedSn0w या RageBreak जैसे प्रोग्राम्स ऑप्शन में होते हैं। आपको आपके आईफोन मॉडल की जेलब्रेकिंग के लिए सबसे नए और बेस्ट प्रोग्राम के लिए रिसर्च करना चाहिए। इसके लिए कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं, लेकिन अगर आप ऐसे लोगों को नहीं जानते हैं, जिन्हें किसी खास प्रोग्राम का इस्तेमाल करके सफलता मिली हो, इनमें से बेस्ट का पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ये सारे, आखिरकार एप्पल-अप्रूव्ड प्रोग्राम्स तो नहीं हैं और इसलिए इन्हें प्रोफेशनली टेस्ट भी नहीं किया गया होता है।
    • इस तरह के कई सारे प्रोग्राम्स आईओएस के विशेष वर्जन्स के ऊपर, न उसके किसी पहले वाले और न ही बाद वाले वर्जन पर (ऐसा इसलिए क्योंकि एप्पल अक्सर जेलब्रेक रोकने के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को बदलता रहता है) काम करने के हिसाब से अपडेट किए गए होते हैं। ये बहुत कॉमन है, जैसे कि, एक प्रोग्राम iOS 8.1.1 पर तो काम कर सकता है, लेकिन 8.1.2 पर नहीं। वहाँ पर आपको इसके बारे में डिस्कसन मिल जाएगा कि कौन सा प्रोग्राम काम आ सकता है और कौन सा नहीं।
  3. जेलब्रेक प्रोसेस पूरी करने के लिए, आपको असल में फ़ाइल को एक अलग कंप्यूटर पर डाउनलोड करना पड़ेगा।
    • अपने कंप्यूटर पर एक जेलब्रेक प्रोग्राम डाउनलोड कर लें।
    • अपने कंप्यूटर पर प्रोग्राम इन्स्टाल कर लें। याद रखें, ये आपको बाद में इस्तेमाल करने के लिए एक पासकोड भी दे सकता है। उसे रिकॉर्ड कर लें और अपने साथ ही रखें।
    • लेटेस्ट आईओएस फर्मवेयर (iOS firmware) डाउनलोड करें। आप फर्मवेयर फ़ाइल को [iphonehacks.com/download-iphone-ios-firmware यहाँ] से पा सकते हैं। जब आप एक एडमिनिस्ट्रेटर की तरह जेलब्रेक प्रोग्राम रन करते हैं, तब आपको इसी फर्मवेयर फ़ाइल को सिलेक्ट करना होगा।
  4. कंप्यूटर और आईफोन के लिंक होने के लिए तैयार होने की पुष्टि कर लें: आपके फोन और कंप्यूटर के एक ही वायरलेस कनैक्शन पर कनैक्ट होने की जांच कर लें।
    • आईफोन को डिवाइस फर्मवेयर अपग्रेड (device firmware upgrade या DFU) मोड में रखें। (आईफोन को DFU मोड में रखने के लिए, आपको 3 सेकंड के लिए पावर बटन को होल्ड करके रखना होगा। फिर, 10 सेकंड के लिए होम बटन को पावर बटन के साथ में होल्ड करके रखना होगा। होम बटन को दबाए रखकर, पावर बटन को रिलीज कर दें।) फोन को बंद कर दें और उसे कंप्यूटर से कनैक्ट कर दें। फिर, आप आपके द्वारा डाउनलोड किए प्रोग्राम को उसमें डालने के लिए तैयार होंगे।
    • जेलब्रेक प्रोग्राम को आपके फोन पर एक्टिवेट हो जाना चाहिए। फोन पर होम बटन को रिलीज कर दें। आईफोन के रीबूट होने का इंतज़ार करें।
    • जेलब्रेक टेथर (jailbreak tether) एक्टिवेट होने के बाद, आप से एक बार फिर से DFU मोड लगाने को बोला जाएगा। आपके आईफोन को कुछ बार रीबूट करने की जरूरत पड़ेगी।
    • आपके आईफोन के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले आईपी एड्रेस (IP address) का पता लगाएँ। ये Wi-Fi एरिया में सेटिंग्स एप में मौजूद होगा।
    • अपने कंप्यूटर पर टर्मिनल लॉंच कर लें। इस कमांड: “ssh root@<IP address>” को टाइप करें। (ब्रेकेट्स के बीच में अपने आईफोन के आईपी एड्रेस को टाइप करें)।
    • जेलब्रेक प्रोग्राम इन्स्टाल करते वक़्त आपको मिले पासवर्ड को टाइप करें।
  5. सिडिया एक एप्लिकेशन है, जो आपको जेलब्रेकिंग के बाद, आपके आईफोन पर नए प्रोग्राम्स डाउनलोड करने देगा। कुछ जेलब्रेक प्रोग्राम्स ऑटोमेटिकली सिडिया इन्स्टाल कर देते हैं और फिर आपको उसे अलग से इन्स्टाल करने की कोई जरूरत नहीं होती। अगर आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए प्रोग्राम ने इसे इन्स्टाल नहीं किया है, तो फिर इस कोड को टर्मिनल (Terminal) में टाइप करें: "wget -q -O /tmp/cyinstall.sh http://downloads.kr1sis.net/cyinstall.sh && chmod 755 /tmp/cyinstall.sh && /tmp/cyinstall.sh."
  6. आपकी होम स्क्रीन पर सिडिया एप होना चाहिए।
  7. एक ऐसे प्रोग्राम को सर्च करें, जो आपको आईफोन इंटरफेस के ठोस हिस्सों, जैसे कि टेक्स्ट या आईमैसेज कलर को कस्टमाइज़ करने देता हो। इसके लिए दो सबसे कॉमन ऑप्शन में Winterboard और Dreamboard शामिल हैं, लेकिन इनके साथ में दूसरे भी उपलब्ध हैं। उसे आपके आईफोन पर इन्स्टाल करें। नए एप को आपकी होम स्क्रीन पर नजर आना चाहिए। [५] [६]
  8. अपनी होम स्क्रीन पर नए कस्टमाइजेशन एप के आइकॉन को सिलेक्ट करें: आप जिस मैसेज बबल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके सामने मौजूद मार्क को चेक कर दें। वहाँ पर ऐसे कई सारे कलर्स मौजूद होंगे, जिन्हें आप आउटगोइंग और इनकमिंग मैसेज के साथ में इस्तेमाल कर सकते हैं। [७]

सलाह

  • अगर आपके आईफोन को पहले से ही जेलब्रेक नहीं किया गया है, तो पहले एप्स से अपने आईमैसेज का कलर बदलने की कोशिश करें।

संबंधित लेखों

किसी गाने को आईफोन की रिंगटोन बनाएँ
सीरी का उपयोग करें
आईफोन को साइलेंट मोड पर रखें (Put an iPhone on Silent)
iOS को अपग्रेड करें
आईफोन में इमोजी अपडेट करें।
डिसेबल आईफोन को इनेबल करें (Disable iPhone ko enable karen)
आईफोन पर टेक्स्ट मैसेजेस ब्लॉक करें (Block Text Messages on an iPhone)
आईफोन से टेक्स्ट मैसेज डिलीट करें
आईफोन या आईपैड पर आईक्लाउड ऐक्टिवेशन लॉक (iCloud activation lock) हटाएँ
आईफोन से आईफोन पर काँटेक्ट ट्रांसफर करें
अपने आईफोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
एप्पल वॉलेट एप पर मेम्बरशिप कार्ड्स को जोड़ें (Apple Wallet Me Membership Cards Kaise Add Karen)
आईफोन से लंबी वीडियो सेंड करें (Send a Long Video from iPhone)
आईफोन में मेल से लॉग आउट करें (Log Out of Mail on an iPhone)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?