आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

माइक्रोसॉफ़्ट आउटलुक (Microsoft Outlook) एक ईमेल प्रोग्राम है, जो आपको एक ही सॉफ्टवेयर के साथ कई अलग-अलग ईमेल अकाउंट को मेनेज करने देता है। आप इंटरनल कंट्रोल का इस्तेमाल करके सभी अकाउंट को सेट कर सकते हैं, जिससे आप अपने सभी ईमेल एक सुविधाजनक प्लेस पर पा सकते हैं। हालाँकि, ऐसा कर पाने के लिए आपको अपना ईमेल और साथ ही आउटलुक इन्स्टाल करना होगा। अच्छी बात ये है कि ऐसा करना बहुत आसान है।

नोट: ईमेल टाइप की बड़ी वेराइटी की वजह से, इस गाइड में एक जीमेल अकाउंट को यूज करके प्रोसेस को एक्सप्लेन की जाएगी, जो एक सबसे कॉमन ईमेल सर्वर है। हालांकि, ये स्टेप्स लगभग किसी भी टाइप की ईमेल के लिए एक-जैसे ही रहेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपना ईमेल अकाउंट सेट करना (Setting up Your Email Account)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी ईमेल वेबसाइट पर जाएं, जैसे कि जीमेल और लॉग इन करें।
  2. जीमेल में, यह टॉप गियर कॉर्नर में थोड़ा गियर सिंबल में पाया जाता है। कई दूसरे क्लाईंट के पास "Preference" या "Settings" वर्ड होता है।
  3. इसके कई नाम हो सकते हैं, लेकिन उन सभी में "Forwarding" के जैसा ही कुछ होना चाहिए। दूसरे फ्रेज में शामिल हैं:
    • "Forwarding and POP/IMAP"
    • "IMAP Settings"
    • "Mail Forwarding."
    • "POP/IMAP" [१]
  4. यह आपके ईमेल को बताता है कि आउटलुक को मेल की एक कॉपी सेंड करना ठीक है। जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो आप आउटलुक इन्स्टाल करने के लिए सही होते हैं।
    • यदि आप अपने खास ईमेल क्लाइंट पर IMAP एक्सेस नहीं पा रहे हैं, तो इसे देखने की कोशिश करें। केवल "(आपका ईमेल क्लाईंट) + Enable IMAP" के लिए ऑनलाइन सर्च करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

आउटलुक को सेट करना (Setting up Outlook)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    अपना आउटलुक प्रोग्राम ओपन करें और फिर मेनू बार से "Tools" पर क्लिक करें: यदि आपने पहली बार आउटलुक का इस्तेमाल किया है, तो यह आपसे "Add an account" का कहेगा। अपना ईमेल अकाउंट को एड करने के लिए इस पर क्लिक करें।
  2. टूल्स ड्रॉप-डाउन मेनू के नीचे "Accounts" को सिलैक्ट करें: यह आपको अपने ईमेल अकाउंट में लॉग इन करने देता है, इसे आउटलुक के लिए सेट करता है।
  3. एक नया ईमेल एड्रैस एड करने के लिए "Add" बटन पर क्लिक करें: कुछ मैक पर कॉर्नर के पास थोड़ा "+" होता है।
    • ट्रबलशूटिंग: आपको अपनी सेटिंग्स को अनलॉक करने के लिए बॉटम में पैडलॉक आइकॉन पर भी क्लिक करना पड़ सकता है। इसके लिए आपके एडमिनिस्ट्रेशन पासवर्ड की जरूरत होगी, जिसे आप कंप्यूटर में लॉग इन करते थे।
  4. दिखाई देने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू से "Mail" को सिलैक्ट करें: अगर पूछा जाए कि किस तरह का अकाउंट (जीमेल, याहू मेल इत्यादि) सुनिश्चित करें कि आप उनमें से सही को सिलैक्ट करें।
  5. आपके ईमेल तक एक्सेस करने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन आमतौर पर कुछ मिनट से अधिक नहीं। [२]
  6. यह अब तक काम करने का सबसे कॉमन तरीका होता है।
  7. अपना यूजरनेम प्रोवाइड करें, जो आमतौर पर आपका ईमेल होता है: यह वही है जिस पर आप लॉग इन करते थे।
  8. इनकमिंग और आउटगोइंग सर्वर को पहचान के साथ सेट करें: यह कठिन दिखता है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। ये आपको जरा मुश्किल नजर आएगा, लेकिन ये है नहीं। बस मेल में, एक पीरियड लिखें, फिर अपने ईमेल हैंडल को एंड करें। उदाहरण के लिए, यदि आपका ईमेल Youperson@gmail.com है, तो आपके सर्वर दोनों mail.gmail.com होंगे।
    • सुनिश्चित करें कि "Use SSL to connect" को चेक किया गया है। [३]
  9. को सिलैक्ट करें: यह आउटलुक (Outlook) को स्मूदली रन करने में मदद करता है, और यह स्ट्रिक्टली से करने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, यह कुछ कॉमन इशू को अवॉइड करने में मदद करेगा। [४]

सलाह

  • आप कंट्रोल पेनल से अपने कंप्यूटर पर आउटलुक को डिफ़ॉल्ट ईमेल प्रोग्राम बना सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २०,२५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?