आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आपके परिवार का कोई सदस्य इलेक्ट्रिक कॉर्ड के ऊपर से निकल गया हो या फिर आपके पैट ने इसे चबा दिया हो, इलेक्ट्रिक कॉर्ड समय के साथ खराब हो ही जाते हैं। बदलने के लिए दूसरे कॉर्ड खरीदना महंगा हो सकता है, लेकिन अच्छी बात ये है कि आप ज्यादातर कॉर्ड को अपने आप भी फिक्स कर सकते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस तरह से रिपेयर करने वाले हैं, सबसे पहले खराब हुए भाग को काटें। एक कॉर्ड रिपेयर करने के लिए सिम्पल, स्ट्रेटफॉरवर्ड तरीके के लिए, इसे नए प्लग के साथ फिट करें। अगर आप नया प्लग नहीं ढूंढ पाते हैं और कॉर्ड की लंबाई को बचाए रखना चाहते हैं, आप एक मजबूत फिक्स के लिए सोल्डरिंग आयरन (टाँकने की प्रक्रिया) के साथ मेटल सोल्डर (metal solder) लगा सकते हैं। फिर, अपने रिपेयर किए कॉर्ड को प्लग करके देखें अगर ये फिर से एक नई कॉर्ड की तरह काम कर पाए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

खराब हुए वायर को काटना और एक्सपोज करना (Cutting and Exposing Damaged Wires)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके काम करने से पहले सुनिश्चित करें कि ये प्लग से निकला है। आउटलेट से जुड़े होने के दौरान, इसमें से अभी भी बिजली का प्रवाह होता रहता है। कॉर्ड को अनप्लग करते समय किसी भी खुले मेटल वायर को टच करने या उससे संपर्क होने से बचने को लेकर बहुत सावधान रहें। वायर के साथ में जुड़े दूसरे कॉर्ड या इलेक्ट्रॉनिक्स को भी हटा दें। [१]
    • अगर आप हैवी खराब हुए कॉर्ड के साथ में काम कर रहे हैं, तो सबसे पहले बिजली को बंद करने के बारे में विचार करें। फ्यूज या सर्किट ब्रेकर को बंद कर दें। ये आमतौर पर बेसमेंट या स्टोरेज रूम जैसी किसी एकांत जगह पर होता है।
  2. कॉर्ड को चेक करके उसमें टूटे वायर और खराबी के दूसरे संकेतों को देखें: कॉर्ड की पूरी लंबाई को महसूस करके देखें अगर ये आपको असामान्य रूप से गर्म महसूस हो। इंसुलेशन में ऐसे किसी भी टूटे भाग को देखने की कोशिश करें, जो कॉर्ड को काम करने से रोक रहा हो। साथ में, प्लग प्रोंग्स (plug prongs) को चेक करके देखें कहीं वो पिघले या जले तो नहीं। [२]
    • किसी भी नुकसान वाले एरिया को मार्क करने के बारे में विचार करें, ताकि आपको बाद में उन्हें सर्च करने की जरूरत न पड़े। अगर आपको कई सारे गंभीर नुकसान दिखते हैं, तो फिर अच्छा होगा कि आप उसे रिपेयर करने की बजाय एक नई कॉर्ड खरीद लें।
    • इस बात को नोट करें कि टूटे एक्सटैन्शन कॉर्ड को आसानी से जोड़ा या वापिस जॉइन नहीं किया जा सकता है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पुराने वायर को कितनी अच्छी तरह से फिर से जोड़ने की कोशिश करते हैं, कॉर्ड फिर से इस्तेमाल किए जाने के लायक सुरक्षित नहीं बन पाएगी। बल्कि, इसे नए प्लग के साथ फिट करें।
  3. ऊपरी नुकसान को इलेक्ट्रिकल टेप से लपेटकर रिपेयर करें: टेप की किनार को लें और उसे टूटी हुई केसिंग के ऊपर लपेटें। फिर, खराब हुए भाग को सील करने के लिए टेप को कुछ बार कॉर्ड के ऊपर लपेटें। सुनिश्चित करें कि ये अच्छी तरह से सील है, फिर दूसरे खराब हुए भाग को भी इसी तरह से ट्रीट करें। इलेक्ट्रिकल टेप एक तरह के ब्लैक विनाइल (black vinyl) होते हैं, जो बिजली को रोकते हैं, इसलिए ये कॉर्ड को सेफली रैप किए जाने के लिए अच्छे होते हैं, बशर्ते वहाँ पर कोई भी एक्सपोज मेटल वायर नहीं होना चाहिए। [३]
    • अगर कॉर्ड काफी ज्यादा खराब हो चुकी है कि आपको उखड़े हुए मेटल दिखाई दे रहे हैं, तो उम्मीद है कि आपको उसे रिपेयर करने के लिए काटना होगा। टेप करना केवल इंसुलेटिंग वायर के लिए अच्छा होता है, जो मौजूदा ऊपरी नुकसान को और भी बदतर होने से रोकता है।
    • एक और विकल्प है कि आप खराब हुए भाग पर एक PVC श्रिन्क ट्यूब (shrink tube) को फिट कर दें। इसे आराम से हीट देकर सिकोड़ें और टूटे हिस्से को सील कर दें।
    • दूसरे टाइप के टेप, जिनमें डक टेप शामिल है, भी काम आ सकते हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिकल टेप सबसे अच्छी पसंद होता है, क्योंकि इसे इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट के ऊपर इस्तेमाल किए जाने के लिए डिजाइन किया गया होता है।
  4. खराब हुए भाग के दोनों साइड्स पर कॉर्ड को प्लायर्स से काटें: एंड कटिंग प्लायर्स और लाइनमेन प्लायर्स (lineman’s pliers) इलेक्ट्रिकल कॉर्ड में से क्लीन कट करने के लिए कुछ अच्छे विकल्प होते हैं। प्लायर्स को खराब हुए भाग के आगे पोजीशन करें और कॉर्ड को काटें। सारे इंसुलेशन और वायरिंग पर से एक ही कोशिश में काटें। फिर, पूरा हटाने के लिए ठीक ऐसा ही खराब हुए भाग के अपोजिट साइड के लिए भी रिपीट करें। [४]
    • हर बचे हुए कॉर्ड की लंबाई को चेक करें। अगर ये काफी लंबे हैं, तो आप उन दोनों को ही फिर से इस्तेमाल कर पाएंगे। आपके द्वारा काटी हुई उस लंबाई को फेंक दें, जो इस्तेमाल करने योग्य नहीं है।
    • जैसे, आप एक एक्सटैन्शन कॉर्ड को आधे में काट सकते हैं और दोनों पार्ट्स को यूज कर सकते हैं। छोटे कॉर्ड के लिए, जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से निकले वायर के लिए, आपको छोटे पार्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी, फिर चाहे वो दोबारा यूज करने लायक भी क्यों न हो।
  5. वायर स्ट्रिपर्स (wire strippers) की मदद से करीब 1 इंच (2.5 cm) इंसुलेशन को कॉर्ड से हटाएँ: वायर स्ट्रिपर्स नीचे के वायर को नुकसान पहुंचाए बिना कॉर्ड की बाहरी केसिंग को निकालने में काफी उपयोगी होते हैं। वायर के कटे सिरे से मापें, ध्यान रखें कि आप जितने की जरूरत है, उससे ज्यादा इंसुलेटेड केसिंग को निकालने से बचने की पूरी सावधानी बरत रहे हैं। इंसुलेशन को तोड़ने के लिए प्लायर्स को क्लैंप करें, फिर वायर को स्लाइड करें। अगर आप पीस को वापिस सोल्डर करने का सोचते हैं, तो ऐसा ही कटे कॉर्ड के दूसरे आधे भाग के लिए दोहराएँ। [५]
    • ये कॉर्ड के अंदर के इलेक्ट्रिकल वायर को सामने कर देगा। एक्सटैन्शन कॉर्ड के जैसे मोटे कॉर्ड में 3 वायर दिखने की उम्मीद करें। छोटे कॉर्ड, जैसे कि हाउसहोल्ड एसेसरीज़ के लिए कम वायर शामिल होते हैं।
    • अगर आपके पास में वायर स्ट्रिपर्स उपलब्ध नहीं है, तो आप यूटिलिटी नाइफ का या किसी दूसरे शार्प टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिकल वायर को कोई भी नुकसान पहुँचाने से बचाने को लेकर सावधान रहें। इंसुलेशन को तब तक घिसें, जब तक कि आप उसे कॉर्ड से निकाल नहीं पाते हैं।
  6. हर वायर के कटे सिरे से करीब 3⁄4 इंच (1.9 cm) माप लें। फिर, वायर स्ट्रिपर्स का इस्तेमाल करके केसिंग के अंदर पहुँचें। काम पूरा होने पर कटे इंसुलेशन को बाहर स्लाइड कर दें। ये कॉपर वायर को एक्सपोज कर देगा, जिसे आप वापिस आपके रिप्लेसमेंट कैप पर रूट कर सकते हैं। [६]
    • वायर कॉर्ड से थोड़े छोटे होते हैं, इसलिए अगर आपके पास में वायर स्ट्रिपर्स हैं, तो उन्हीं का इस्तेमाल करें। वायर स्ट्रिपर्स यूटिलिटी नाइफ की तरह दूसरे किसी प्रिसीजन टूल का इस्तेमाल करने से ज्यादा बेहतर होते हैं, जो बड़ी आसानी से वायर को खराब कर सकते हैं।
    • अगर आप से कोई गलती हो जाती है और आप किसी अकेले वायर को काट देते हैं, तो घबराएँ नहीं। आपकी कॉर्ड खराब नहीं हुई। बस खराब हुए भाग को काटकर हटा दें।
    • अगर आप कॉर्ड लेंथ को वापिस एक साथ सोल्डर करने का प्लान कर रहे हैं, दोनों पार्ट्स के अंदर वायर को जोड़ दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

नए प्लग को इन्स्टॉल करना (Installing a New Plug)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ठीक पुराने जैसे बराबर नंबर के प्रोंग वाले नए प्लग को सिलेक्ट करें: कॉर्ड को सोल्डरिंग के बिना फिक्स करने के लिए नए प्लग को इन्स्टॉल किया जाना शामिल होता है। नए प्लग को पुराने से मैच करना चाहिए, लेकिन कई और भी दूसरे टाइप के प्लग भी उपलब्ध हैं। एक ऐसे आइडेंटिकल प्लग को पाने की कोशिश करें, जिसका शेप वैसा ही हो और उसमें प्रोंग्स भी उतने ही हों। amp रेटिंग को भी मैच करें, जो शायद प्लग पर प्रिंटेड होगी। [७]
    • नए प्लग को इन्स्टॉल करना ज़्यादातर टाइप के कॉर्ड के लिए सबसे आसान सलुशन होता है, जिसमें एक्सटैन्शन कॉर्ड भी शामिल हैं। हालांकि, आप शायद मैच करते प्लग को नहीं ढूंढ पाएंगे या इन्स्टॉल नहीं कर पाएंगे। तो फिर उसे सोल्डर करने की कोशिश करें।
    • मैच करता रिप्लेसमेंट पाने के लिए अपने प्लग को अपने साथ होम इंप्रूवमेंट स्टोर पर लेकर जाएँ। कभी कभी आप प्लग को पुराने कॉर्ड से खींच सकते या अनस्क्रू भी कर सकते हैं।
    • कई अप्लायन्स और पुराने एक्सटैन्शन कॉर्ड जिसे यूज करते हैं, उसे पोलेराइज्ड कॉर्ड (polarized cords) और कैप की तरह जाना जाता है। कैप फ्लेट 2 वायर कॉर्ड को कनैक्ट करते हैं। इसे पहचानने के लिए, कॉर्ड के साथ में जाती हुई धारी को देखें, कॉर्ड पर उसे पहचानने की जानकारी या प्लग पर गोल्ड और सिल्वर कंडक्टर प्रिंटेड होंगे।
    • प्लग को ऑनलाइन या किसी होम इंप्रूवमेंट स्टोर से, रिपेयर के लिए जरूरी बाकी के दूसरे टूल्स के साथ में खरीदा जा सकता है।
  2. रिप्लेस्मेंट कॉर्ड कैप पर उन लेबल की जांच करें, जिन पर हर वायर के फिट होने की जगह को दिखाया गया हो: कॉर्ड कैप पर कई अलग अलग स्लॉट हो सकते हैं, जिन पर वायर को जगह पर रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले स्क्रू होंगे। ये स्लॉट आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कैप के आधार पर अलग हो सकते हैं। स्लॉट पर शायद “black” और “white” लेबल हो सकते हैं, जो इलेक्ट्रिकल कॉर्ड के अंदर के वायर को दर्शाता है। लेबल को हर एक वायर पर मौजूद इंसुलेशन के कलर से मैच करें। [८]
    • अगर कैप पर लेबल नहीं हैं, तो स्क्रू के लिए चेक करें। ब्लैक वायर ऑरेंज ब्रास स्क्रू के साथ में कनेक्ट होता है। व्हाइट न्यूट्रल वायर सिल्वर स्क्रू के साथ में कनेक्ट होता है। फाइनली, ग्रीन ग्राउंड वायर ग्रीन स्क्रू को कनेक्ट करता है।
    • नोट करें कि वायर कलर आपके एरिया में कॉर्ड या इलेक्ट्रिकल कोड के आधार पर अलग भी हो सकते हैं। जैसे, यूरोप में, पॉवर वायर अक्सर ब्राउन या ब्लैक होता है। ब्लू न्यूट्रल वायर के लिए होता है, जबकि यलो और ग्रीन ग्राउंड वायर के लिए होता है।
    • कॉर्ड के ठीक तरीके से काम करने के लिए वायर को प्रोपर स्पॉट पर प्लग किए जाना जरूरी होता है। इन्हें गलत जगह पर लगाना खतरनाक हो सकता है! ये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खराब भी कर सकता है या बिजली का झटका लगने के रिस्क को भी बढ़ा सकता है।
  3. खुले वायर के सिरों को स्क्रू के आसपास क्लॉकवाइज़ दबा दें: एक बार में एक ही वायर पर काम करें, उन्हें उचित कैप टर्मिनल पर कनेक्ट करते जाएँ। एक्सपोज स्ट्रेण्ड्स को पहले एक साथ ट्विस्ट करके हर वायर को सिक्योर करते जाएँ। फिर, वायर को स्क्रू पर क्लॉकवाइज़ रैप करना शुरू करें। ज़्यादातर प्लग में छोटे नॉचेस होते हैं, जो वायर को स्क्रू के नजदीक रखकर उनकी पोजीशन पर रोके रखते हैं। [९]
    • सुनिश्चित करें कि सारे वायर स्ट्रेण्ड्स एक साथ ट्विस्ट हो चुके हैं और उनके अपने टर्मिनल के अंदर सिक्योर हैं। अगर ये लूज हैं, तो उनकी वजह से कॉर्ड में शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
    • वायर के एक्सपोज पार्ट्स एक दूसरे को टच नहीं कर सकते हैं। अगर ये टच कर रहे हैं, तो कॉर्ड को यूज करने से पहले उन्हें कैप के सामने करीब से दबा दें और स्क्रू करें।
  4. वायर को कैप पर पिन करने के लिए स्क्रू को क्लॉकवाइज़ घुमाएँ: हर स्क्रू पर फिलिप्स स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करें। जैसे ही स्क्रू टाइट हो जाता है, फिर आप वायर को मूव नहीं कर पाएंगे। उनके सही पोजीशन पर और सिक्योर होने की पुष्टि के लिए एक बार चेक कर लें। अगर आपको एडजस्टमेंट करने की जरूरत है, तो काउंटर-क्लॉकवाइज़ टर्न करके स्क्रू को लूज कर दें। [१०]
    • आगे बढ़ने से पहले अपने किए काम को चेक कर लें। स्क्रू टर्मिनल से बाहर निकला कोई भी वायर एक परेशानी हो सकता है। आप प्लग के दूसरे हाफ को उनके ऊपर फिट करने की कोशिश के साथ उन्हें और ज्यादा नुकसान कर देंगे।
  5. प्लग हाउजिंग को कैप पर प्लग करें और उसे अपनी जगह पर स्क्रू कर दें: दूसरे आधे प्लग को कॉर्ड के साथ में और कैप पर स्लाइड करें। ये वायर को ठीक से प्रोटेक्ट करके, कैप के ऊपर फिट आ जाएगा। हाउजिंग के बाहरी पोर्शन को छोटे छेद के लिए चेक करें, जहां पर आप स्क्रू को फिट कर सकते हैं। नए प्लग के साथ में आए स्क्रू को लगाएँ, फिर उसे टाइट करने के लिए क्लॉकवाइज़ टर्न करें। [११]
    • स्क्रू कनेक्टर को ज्यादा भी टाइट नहीं करने का ध्यान रखें। इसकी वजह से प्लग केसिंग या अंदर मौजूद वायर क्रश हो जाएंगे, जिससे किसी के भी उसके संपर्क में आने की वजह से नया खतरा खड़ा हो जाएगा। उसे केवल इतना ही टाइट करें, कि ये प्लग के हाफ को सिक्योर कर सके।
  6. कॉर्ड को फंक्शनल आउटलेट में प्लग करके टेस्ट करें: अगर हो सके, तो रिपेयर कॉर्ड को प्लग इन करने से पहले पॉवर को आउटलेट पर बंद कर दें। सुनिश्चित करें कि आप रूम या सर्किट में, जहां आप कॉर्ड यूज करने का प्लान करते हैं, पॉवर को डीएक्टिवेट कर देते हैं। फिर, जब आप इसे टेस्ट करने को तैयार हो जाएँ, उसे वापिस चालू करें। जब तक कि आप कॉर्ड के बिना किसी परेशानी के काम करने की पुष्टि नहीं कर लेते, तब तक रिपेयर किए पोर्शन से दूर ही रहें। अगर आपको कुछ भी अजीब नहीं नजर आता है, तो रिपेयर का काम सफल रहा! [१२]
    • अगर आप एक हिसिंग या सनसनाहट की आवाज, धुआँ या और कोई परेशानी को देखते हैं, तो पॉवर को तुरंत बंद कर दें। अपनी खुद की सेफ़्टी के लिए, जब तक कि आप पॉवर को बंद नहीं कर लेते, तब तक कॉर्ड को छूएँ नहीं।
    • अगर कॉर्ड काम नहीं करती और आप श्योर नहीं हैं, कि उसे ठीक से रिपेयर किया है या नहीं, तो परेशानी शायद आउटलेट में हो सकती है। आउटलेट समय के साथ खराब हो जाते हैं और इन्हें रिप्लेस करने की जरूरत होती है, ताकि मेटल मजबूती के साथ प्लग से जुड़ा रह सके।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सोल्डरिंग से वायर को जोड़ना (Splicing Wires by Soldering)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर हो सके, तो एक अच्छी हवादार काम की जगह को सेटअप करें, जो हीट रजिस्टेंट हो: वेंटीलेशन फैन या कम से कम कुछ खिड़कियों वाली एक जगह को चुनें, जिन्हें आप खोलकर सोल्डरिंग आयरन के धुएँ को बाहर कर सकें। मेटल सोल्डर और सोल्डरिंग आयरन से जलने से बचाने के लिए एक फायर-सेफ टेबल या वर्कस्पेस का इस्तेमाल करें। अगर आपके पास में एक स्टेनलेस स्टील या सिरेमिक सरफेस है, तो आप उसे यूज कर सकते हैं। आप जहां पर कॉर्ड को रिपेयर करने का प्लान करते हैं, वहाँ ग्लास सोल्डरिंग मैट के जैसे एक हीट-रजिसटेंट मटेरियल का इस्तेमाल करना एक और दूसरा विकल्प है। [१३]
    • सोल्डरिंग आयरन के लिए एक कवर और स्टैंड को अपने नजदीक रखें। इस तरह से, आपको आपकी काम की सतह को टच करने और खराब होने के बारे में चिंता नहीं करना होगी।
    • टाइल, ब्रिक और स्टोन ये कुछ स्क्रेप मटेरियल के टाइप हैं, जिन्हें आप टेबल को टपकने वाले मेटल से प्रोटेक्ट करने के लिए यूज कर सकते हैं। ज़्यादातर मटेरियल इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित होते हैं, बशर्ते आप सोल्डरिंग आयरन को उनसे दूर रखें।
    • सोल्डरिंग उस समय कीमती कॉर्ड को रिपेयर करने का एक अच्छा तरीका होता है, जब आप एक नया प्लग नहीं खरीदना चाहें या फिर आपको सूटेबल प्लग नहीं मिल रहा हो। ये सभी टाइप के कॉर्ड के लिए काम करता है, लेकिन ये स्थायी रूप से जुड़े प्लग के साथ सिंगल वायर कॉर्ड के लिए भी अक्सर सबसे अच्छा होता है।
  2. वायर के ऊपर बाद में इस्तेमाल करने के लिए एक PVC श्रिन्क ट्यूब को लगाएँ: PVC श्रिन्क ट्यूब प्लास्टिक के एक पीस की तरह होता है, जो एक्सपोज वायर को प्रोटेक्ट और इंसुलेट करता है। ये अलग अलग साइज में आते हैं, इसलिए एक ऐसे को चुनें, जो कम से कम उस एरिया के बराबर बड़ा हो, जिसे आप रिपेयर करना चाहते हैं। एक 1 इंच (2.5 cm) की ट्यूब भी ज़्यादातर रिपेयर्स के लिए काफी होती है। ट्यूब को चुनने के बाद, उसे किसी एक कॉर्ड के साथ में स्लाइड कर दें, ताकि ये अब काम की जगह से अलग हो जाए, कट और एक्सपोज वायर को खुला छोड़ दें। [१४]
    • अगर आप ट्यूब को अभी कॉर्ड पर नहीं लगाते हैं, तो आप उसे बाद में भी नहीं कर पाएंगे। सुनिश्चित करें कि आप रिपेयर के लिए इन्हें सही साइज के ही लेकर आ रहे हैं!
    • रिपेयर के लिए जरूरी ट्यूब और दूसरे मटेरियल ऑनलाइन या लगभग सभी हार्डवेयर स्टोर पर मिल जाते हैं।
  3. काम करने के लिए एक आसान मटेरियल के लिए 63/37 लीड सोल्डर (lead solder) को चुनें: सोल्डर एक तरह का मेटल है, जिसे वायर को एक साथ जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एक 63/37 सोल्डर वायर 63% टिन (tin) और 37% लैड (lead) से बना होता है, जो दोनों एक क्विक, लेकिन स्ट्रॉंग फिक्स के लिए कम टेम्परेचर पर पिघल जाते हैं। ये करीब 361 °F (183 °C) पर पिघलता है। नौसिखियों के लिए इसे इस्तेमाल करना आसान होता है और अक्सर इलेक्ट्रॉनिक्स को रिपेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। [१५]
    • नोट करें कि सोल्डर को आप दूसरे पर्सेंटेज के साथ भी पा सकते हैं। ये हल्के से डिफरेंट भी होते हैं। भले ही इन्हें भी इस्तेमाल किया जा सकता है, एक सीधे-सादे रिपेयर के लिए 63/37 लैड सोल्डर वायर को चुनें।
    • कुछ लैड फ्री सोल्डर वायर भी उपलब्ध हैं। ये वायर वातावरण के लिए सुरक्षित होते हैं, लेकिन ज्यादा टेम्परेचर पर पिघल जाते हैं। अगर आप एक का इस्तेमाल करने का चुनते हैं, नोट करें कि ये लैड सोल्डर से करीब 50°F (30°C) से ज्यादा टेम्परेचर पर पिघल जाता है।
  4. सोल्डरिंग आयरन को ऑपरेट करने से पहले सेफ़्टी ग्लासेस पहन लें: शायद पिघला मेटल आप पर आ सकता है, इससे बचने के लिए ग्लासेस पहन लें। साथ में, एक्सट्रा प्रोटेक्शन के लिए लॉन्ग स्लीव शर्ट, लॉन्ग पेंट और बंद उँगलियों वाले शूज को पहनने के बारे में विचार करें। जलने से रोकने के लिए जितना हो सके, उतने ज्यादा को कवर कर दें! [१६]
    • ध्यान रखें कि सोल्डरिंग प्रोसेस के दौरान धुआँ भी निकलता है, खासतौर से अगर आप लैड के साथ में काम कर रहे हैं। डस्ट मास्क पहने रहकर आउटडोर या एक दूसरे हवादार एरिया में काम करें।
    • जब तक कि आपका काम पूरा नहीं हो जाता और आप सोल्डरिंग आयरन को ठंडा होने का भरपूर टाइम नहीं दे देते, तब तक दूसरे लोगों और पालतू जानवरों को उस एरिया से दूर रखें।
  5. कॉर्ड के इंटरनल वायर के खुले सिरों को एक साथ ट्विस्ट करें: खराब हुए हिस्से को काटें और ऐसा करने से पहले वायर को स्ट्रिप करें। फिर, वायर को इंसुलेशन के कलर के आधार पर अंदर के कॉर्ड के साथ में मैच करें। आपके द्वारा फिक्स किए जा रहे कॉर्ड के आधार पर, आपको एक से ज्यादा कलर नजर आ सकते हैं, जैसे कि रेड और ब्लू। कलर को सेपरेट रखकर, रेड वायर को एक साथ ट्विस्ट करें, फिर ब्लू वायर को एक साथ ट्विस्ट करें। [१७]
    • नोट करें कि मोटे कॉर्ड, जैसे कि एक्सटैन्शन कॉर्ड में एक से ज्यादा इंटरनल वायर होते हैं। वायर कलर को मैच करना चाहिए नहीं तो आप सिस्टम को शॉर्ट सर्किट कर देंगे। छोटे कॉर्ड, जैसे कि आपका एवरेज लैंप कॉर्ड या फोन चार्जर में केवल एक ही वायर होता है।
    • निकले सिरों को साइड बाई साइड रखकर वायर को सोल्डर करना मुमकिन होता है। हालांकि, आमतौर पर इन्हें एक साथ ट्विस्ट करना और फिर सोल्डर के साथ कोट करना आसान होता है।
  6. वायर को कोट करने के लिए सोल्डर को उनके ऊपर से पिघलाएँ: सोल्डर वायर के सिरे को एक्सपोज वायर के ऊपर एक 45 डिग्री के एंगल पर रखें। फिर, गरम किए सोल्डरिंग आयरन को 45 डिग्री के एंगल पर पकड़े रखकर वायर की तरफ उठाकर रखें। जब तक कि एक्सपोज वायर सोल्डर में पूरा कोट नहीं हो जाता, तब तक सोल्डर वायर और सोल्डरिंग आयरन को सामने और पीछे मूव करते रहें। [१८]
    • मकसद है कि आप सोल्डरिंग मटेरियल को पिघलाएं, न कि रिपेयर किए वायर को। उन्हें पिघलने से रोकने के लिए, सोल्डरिंग आयरन को एक ही स्पॉट पर देर तक न रहने दें। साथ में, उसे वायर पर भी टच होने से रोकें।
    • आप चाहें तो रेगुलर सोल्डरिंग आयरन की बजाय एक सोल्डरिंग पेंसिल भी पा सकते हैं। ये छोटी होती है और इसे कंट्रोल करना आसान होता है, जो छोटे वायर के साथ में काम करते समय जरूरी होता है। इसे एक पेंसिल की तरह पकड़ें।
  7. सोल्डर किए वायर को करीब 2 मिनट के लिए ठंडा होने दें: उन्हें तब तक के लिए अकेला छोड़ें, जब तक कि ये छूने के हिसाब से ठंडे नहीं हो जाते। जब रिपेयर ठंडा हो, सोल्डरिंग आयरन को बंद कर दें और उसे एक होल्डर के जैसे किसी सेफ स्पॉट पर सेट कर दें। रिपेयर किए कॉर्ड को बिना डिस्टर्ब किए छोड़ दें, ताकि सोल्डर सही तरीके से सेट हो जाए। [१९]
    • अगर सोल्डर के पास में ठंडा होने का टाइम नहीं होगा, तो ये भंगुर हो जाएगा और वायर शायद एक बार फिर से अलग हो जाएंगे।
  8. PVC ट्यूब को सोल्डर पर स्लाइड करने के बाद, हीट करें: PVC ट्यूब को नीचे कॉर्ड पर मूव करें, उसे इस तरह से पोजीशन करें, ताकि ये रिपेयर किए एरिया को कवर कर सके। इसे जलने से रोकने के लिए, एक हेयर ड्रायर या और किसी दूसरे जेंटल, लेकिन नियमित हीट वाले सोर्स का इस्तेमाल करें। इसे कॉर्ड से करीब 5 इंच (13 cm) पीछे रखें। ट्यूब को श्रिन्क होने और सोल्डर किए एरिया पर फिट होने तक ट्यूब पर आगे और पीछे मूव करते जाएँ। [२०]
    • अगर आपके पास में हेयर ड्रायर या हीट गन नहीं है, तो आप एक लाइटर भी यूज कर सकते हैं। ट्यूब को जलने से बचाए रखने को लेकर बहुत सावधान रहें।
  9. कॉर्ड को इलेक्ट्रिकल आउटलेट में प्लग करके टेस्ट करें: अपने घर के फ्यूज या सर्किट ब्रेकर बॉक्स में संबन्धित स्विच को फ्लिप करके आउटलेट तक बिजली को बंद कर दें। फिर, वायर को प्लग इन करें और बिजली को फिर से एक्टिवेट करें। वायर पर धुएँ या और किसी दूसरी परेशानी की ओर ध्यान दें। अगर ये बिना कोई परेशानी के काम करते नजर आते हैं, तो समझें कि ये रिपेयर हो चुका है। [२१]
    • अगर आपको हिसिंग या और कोई परेशानी दिखाई देती है, तो बिजली को बंद कर दें। कॉर्ड को लगातार इस्तेमाल करते रहने की वजह से आग लगने या इलेक्ट्रिकल शॉक की संभावना रहती है। संभावना है कि आपको उसे बदलने की जरूरत पड़ेगी।

सलाह

  • अगर आपके पास में एक लॉन्ग कॉर्ड है, तो आप उसे काट सकते हैं और छोटे कॉर्ड के एक पेयर में उसे बदल सकते हैं। अगर खराब हुए हिस्से को काटने के बाद आपके पास में कम लंबाई बच जाती है, तो फिर बेहतर होगा कि आप उसे फेंक दें।
  • आप एक कंटिन्यूटी टेस्टर या मल्टीमीटर के साथ कॉर्ड को टेस्ट कर सकते हैं। टेस्टिंग प्रोब्स का इस्तेमाल करके उसमें 0 ohms की कंटिन्यूटी की जांच कर सकते हैं, जो कॉर्ड के प्रोपरली काम करने की तरफ इशारा करता है।
  • आप जिस कॉर्ड को फिक्स कर रहे हैं, उसके लिए सुनिश्चित करें कि आप हमेशा एक सही प्लग ही यूज कर रहे हैं। अगर आप गलत टाइप के प्लग का इस्तेमाल करते हैं, तो इसकी वजह से वायर पर इलेक्ट्रिकल नुकसान हो सकता है।

चेतावनी

  • इलेक्ट्रिकल वायर के साथ में काम करना खतरनाक होता है, इसलिए इलेक्ट्रिक शॉक के खतरे से बचने के लिए सारे संभावित सेफ़्टी प्रीकॉशन को फॉलो करें। एक चालू करंट के वायर को कभी न हैंडल करें!
  • नेशनल इलेक्ट्रिकल कोड के अनुसार, एक्सटैन्शन कॉर्ड को जोड़ना असुरक्षित होता है। रिपेयर को केवल खराब हुए भाग को काटकर और नए प्लग को फिट करके ही किया जा सकता है।
  • सेफ़्टी के लिए, एक्सटर्नल कॉर्ड को एक साथ ट्विस्ट करके, वायर नट्स से केप करके और उन्हें इलेक्ट्रिकल टेप से कवर करके फिक्स करने की कोशिश कभी न करें। ये दीवार या जंक्शन बॉक्स के अंदर वायर को जोड़ने के काम आएगा, लेकिन ये आग या इलेक्ट्रिकल शॉक के खतरे को रोकने के लिए एक्सटर्नल कॉर्ड को इंसुलेट नहीं करता। [२२]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

डैमेज वायर को काटना और एक्सपोज करना

  • वायर कटर, प्लायर्स या यूटिलिटी नाइफ
  • वायर स्ट्रिपर्स

नए प्लग को इन्स्टॉल करना

  • वायर प्लग
  • फिलिप्स स्क्रूड्राइवर

सोल्डरिंग से वायर को जोड़ना

  • PVC श्रिन्क ट्यूब
  • 63/37 लैड सोल्डर
  • सोल्डरिंग आयरन या पेंसिल
  • हीट गन, ब्लो ड्रायर या लाइटर

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?