आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको विंडोज PC का इस्तेमाल करके APK फ़ाइल के जरिए एंड्रॉयड एप को इंस्टॉल करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

APK इंस्टॉलेशन को एनेबल करना (Enabling APK Installation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको “Device administration” हैडिंग के अंतर्गत इस स्विच को ढूंढना चाहिए। जब तक यह स्विच चालू रहता है, तब तक आप APK फ़ाइल्स से एप्लिकेशन इंस्टॉल कर पाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

APK से ऐप इंस्टॉल करना (Installing the App from APK)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे अपने कंप्यूटर पर डेस्कटॉप या किसी दूसरे फ़ोल्डर में सेव कर सकते हैं।
  2. USB केबल का इस्तेमाल करके अपने एंड्रॉयड को PC से कनेक्ट करें: यदि आपके पास वह केबल नहीं है, जो आपके एंड्रॉयड के साथ आया है, तो आप किसी भी कंपेटिबल केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. ऑप्शन की एक लिस्ट दिखाई देगी। [१]
  4. ऐसा करने के लिए, उस फ़ोल्डर को ओपन करें, जहाँ आपने फ़ाइल डाउनलोड की थी।
  5. पर क्लिक करें।
  6. मेनूफेक्चरर और मॉडल के द्वारा दिया गया नाम अलग-अलग होगा, लेकिन यह लिस्ट के नीचे होना चाहिए। APK फ़ाइल आपके एंड्रॉयड पर ट्रान्सफर हो जाएगी।
  7. आमतौर पर ये My Files , Files या File Browser की तरह जाना जाता है और आमतौर पर आप इसे ऐप ड्रॉअर में पाएंगे।
    • यदि आप फ़ाइल मैनेजर नहीं देखते हैं, तो ऐप ड्रॉअर में Downloads ऐप पर टैप करें, पर टैप करें, फिर अपने स्टोरेज लोकेशन को सिलैक्ट करें।
    • यदि आपके पास इनमें से कोई भी ऑप्शन नहीं है, तो आप Play Store जैसे ES फाइल एक्सप्लोरर से फ्री फाइल मैनेजर डाउनलोड कर सकते हैं।
  8. यदि आपके एंड्रॉयड में एक्सटर्नल SD कार्ड है, तो यह “External Storage” में मौजूद हो सकता है।
  9. एक कन्फ़र्मेशन मैसेज दिखाई देगा, जिस पर लिखा होगा कि क्या आप असल में फ़ाइल इन्स्टाल करना चाहते है।।
  10. पर टैप करें: यह स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। ऐप अब आपके एंड्रॉयड पर इंस्टॉल हो जाएगा। इन्स्टालेशन कंप्लीट होने पर, एक कन्फ़र्मेशन मैसेज दिखाई देगा।
  11. पर टैप करें: आपका नया ऐप अब इस्तेमाल के लिए तैयार है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?