आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
आपके पास एक केबल या डीएसएल (DSL) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) है, इसके आधार पर, आपके इंटरनेट कनैक्शन को सेटअप करने के लिए आपको जो स्टेप लेने होंगे, वे अलग-अलग होंगे। अपने केबल इंटरनेट कनैक्शन के सेटअप के इन्सट्रक्शन के लिए यहाँ पर क्लिक करें । अपने डीएसएल इंटरनेट कनैक्शन के सेटअप के इन्सट्रक्शन के लिए यहाँ पर क्लिक करें । यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि आपके पास किस प्रकार का इंटरनेट कनैक्शन है, तो अपने इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर से कांटैक्ट करें।
चरण
विधि 1
विधि 1 का 2:
केबल इंटरनेट कनैक्शन सेटअप करना (Setting Up a Cable Internet Connection)
-
अपने कंप्यूटर में केबल मॉडेम प्लग करें: सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर एक वॉल केबल सॉकेट की तरफ होता है।
-
केबल मॉडेम को वॉल केबल सॉकेट में प्लग करें।
-
केबल मॉडेम के पॉवर कॉर्ड में प्लग करें: ज़्यादातर मॉडेम में ऑन/ऑफ स्विच नहीं होते है। उन्हें चालू और बंद करने के लिए आपको केवल प्लग लगाना और निकालना ही होता है।
- जब केबल मॉडेम चालू होता है, तो उसे बूट अप प्रोसैस से गुजरना पड़ता है। जब ज़्यादातर लाइट चालू हो जाती हैं और ब्लिंक करना बंद कर देती है, तब आप बता सकते हैं कि यह प्रोसैस हो चुकी है। आमतौर पर एक ऐसी लाइट होती है, जो ब्लिंक करती रहेगी।
- मॉडेम को चालू करने में आमतौर पर 30-60 सेकंड लगते हैं।
- यदि आपने नया मॉडेम खरीदा है, तो आपको अपने केबल आईएसपी (ISP) को कॉल करना होगा और उन्हें अपने नए मॉडेम के बारे में इन्फॉर्मेशन देनी होगी, क्योंकि वे इसे आपके अकाउंट से जुड़े होने के रूप में पहचान नहीं पाएंगे। आपको अपने मॉडेम के सीरियल नंबर और उसके मैक एड्रैस की जरूरत होगी, दोनों को मॉडेम के नीचे या किनारे पर प्रिंट किया जाना चाहिए। [१] X रिसर्च सोर्स
-
अपने इंटरनेट कनैक्शन को टेस्ट करें: एक वेब ब्राउज़र खोलें और उस वेबसाइट पर जाएं, जिस पर आप पहले नहीं गए हैं। यदि आप हाल ही में किसी वेबसाइट पर गए हैं, तो आपका ब्राउज़र इसे अपने कैशे से लोड कर सकता है। यदि वेबसाइट भरी हुई है, तो आप इंटरनेट से जुड़े हैं। यदि नहीं, तो बाकी स्टेप्स को कंप्लीट करें। अपने कनैक्शन का टेस्ट करना वेब ब्राउज़र तक लिमिटेड नहीं है; आप किसी दूसरे प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत हो।
- एक सर्च इंजन का इस्तेमाल करके किसी चीज़ को सर्च करना ऐसा करने का एक अच्छा तरीका है।
विधि 2
विधि 2 का 2:
एक डीएसएल इंटरनेट कनैक्शन सेटअप करना (Setting Up a DSL Internet Connection)
-
अपने कंप्यूटर में डीएसएल मॉडेम प्लग करें: सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर एक वॉल केबल सॉकेट की तरफ होता है।
-
डीएसएल मॉडेम को वॉल केबल सॉकेट में प्लग करें।
-
डीएसएल मॉडेम के पॉवर कॉर्ड में प्लग करें: ज़्यादातर मॉडेम में ऑन/ऑफ स्विच नहीं है। उन्हें प्लगिंग और अनप्लग करना है कि आप उन्हें कैसे चालू और बंद करते हैं।
- जब डीएसएल मॉडेम चालू होता है, तो उसे बूट अप प्रोसैस से गुजरना पड़ता है। जब ज़्यादातर लाइट चालू हो जाती हैं और ब्लिंक करना बंद कर देती है, तब आप बता सकते हैं कि यह प्रोसैस हो चुकी है। आमतौर पर एक ऐसी लाइट होती है, जो ब्लिंक करती रहेगी।
- मोडेम को चालू करने में आमतौर पर 30-60 सेकंड लगते हैं।
- यदि आपने एक नया मॉडेम खरीदा है, तो आपको अपने आईएसपी अकाउंट के यूजर नेम और पासवर्ड के साथ अपने डीएसएल आईएसपी को अपने मॉडेम को कॉल करना होगा। यदि आप नहीं जानते कि ये क्या हैं, तो आपको उन्हें पाने के लिए अपने आईएसपी को कॉल करना होगा।
-
मॉडेम की एडमिनिस्ट्रेशन स्क्रीन पर लॉग इन करें: एक वेब ब्राउज़र खोलें। एड्रैस फ़ील्ड में, मॉडेम का आइपी (IP) एड्रैस टाइप करें। यह अक्सर मॉडेम पर ही प्रिंट होता है। यदि नहीं, तो यह मॉडेम के मैनुअल में होगा।
- कॉमन मॉडेम आईपी एड्रैस 192.168.0.1 और 192.168.1.1 है। मॉडेम स्पेसिफिक आईपी एड्रैस की लिस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें ।
-
अपना डीएसएल अकाउंट यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें: एक बार जब आप मॉडेम की एडमिनिस्ट्रेशन स्क्रीन से कनेक्ट हो जाते हैं, तो PPPoE देखें। PPPoE फ़ील्ड में अपना डीएसएल अकाउंट यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें। यूजर नेम आमतौर पर एक ईमेल एड्रैस होता है।
- यदि आपको अपना अकाउंट यूजर नेम और पासवर्ड नहीं एड्रैस है, तो अपने डीएसएल आईएसपी से कांटैक्ट करें।
-
अपनी सेटिंग्स सेव करें: जब सेटअप पूरा हो जाए, तो सेटिंग्स को सेव करें। आपके मॉडेम पर मौजूद इंटरनेट लाइट को आपके ऑनलाइन होने की बात को दर्शाने के लिए ग्रीन हो जाना चाहिए।
-
अपने इंटरनेट कनैक्शन को टेस्ट करें: एक वेब ब्राउज़र खोलें और उस वेबसाइट पर जाएं, जिस पर आप पहले नहीं जा चुके हैं। यदि आप हाल ही में किसी वेबसाइट पर गए हैं, तो आपका ब्राउज़र इसे अपने मेमोरी से लोड कर सकता है। यदि वेबसाइट भरी हुई है, तो आप इंटरनेट से जुड़े हैं। यदि नहीं, तो बाकी स्टेप्स को कंप्लीट करें।
- एक सर्च इंजन का इस्तेमाल करके किसी चीज़ को सर्च करना ऐसा करने का एक अच्छा तरीका है।
कॉमन मॉडेम और राउटर आईपी एड्रैस इस प्रकार हैं
- Alcatel SpeedTouch Home/Pro – 10.0.0.138 (कोई डिफ़ॉल्ट पासवर्ड नहीं)
- Alcatel SpeedTouch 510/530/570 – 10.0.0.138 (कोई डिफ़ॉल्ट पासवर्ड नहीं)
- Asus RT-N16 – 192.168.1.1 (डिफ़ॉल्ट पासवर्ड admin)
- Billion BIPAC-711 CE – 192.168.1.254 (डिफ़ॉल्ट पासवर्ड “admin”)
- Billion BIPAC-741 GE – 192.168.1.254 (डिफ़ॉल्ट पासवर्ड “admin”)
- Billion BIPAC-743 GE – 192.168.1.254 (डिफ़ॉल्ट पासवर्ड “admin”)
- Billion BIPAC-5100 – 192.168.1.254 (डिफ़ॉल्ट पासवर्ड “admin”)
- Billion BIPAC-7500G – 192.168.1.254 (डिफ़ॉल्ट पासवर्ड “admin”)
- Dell Wireless 2300 router – 192.168.2.1 (आखिरी का .1 *fixed* है)
- D-Link DSL-302G – 10.1.1.1 (ईथरनेट पोर्ट) या 10.1.1.2 (यूएसबी पोर्ट)
- D-Link DSL-500 – 192.168.0.1 (डिफ़ॉल्ट पासवर्ड "private")
- D-Link DSL-504 – 192.168.0.1 (डिफ़ॉल्ट पासवर्ड "private")
- D-Link DSL-604+ – 192.168.0.1 (डिफ़ॉल्ट पासवर्ड "private")
- DrayTek Vigor 2500 – 192.168.1.1
- DrayTek Vigor 2500We – 192.168.1.1
- DrayTek Vigor 2600 – 192.168.1.1
- DrayTek Vigor 2600We – 192.168.1.1
- Dynalink RTA300 – 192.168.1.1
- Dynalink RTA300W – 192.168.1.1
- Netcomm NB1300 – 192.168.1.1
- Netcomm NB1300Plus4 – 192.168.1.1
- Netcomm NB3300 – 192.168.1.1
- Netcomm NB6 – 192.168.1.1 (डिफ़ॉल्ट यूजरनेम "admin," डिफ़ॉल्ट पासवर्ड "admin")
- Netcomm NB6PLUS4W – 192.168.1.1 (डिफ़ॉल्ट यूजरनेम "admin," डिफ़ॉल्ट पासवर्ड "admin," डिफ़ॉल्ट WEP की "a1b2c3d4e5")
- Netgear DG814 – 192.168.0.1
- Netgear DGN2000 – 192.168.0.1 (डिफ़ॉल्ट यूजरनेम “admin,” डिफ़ॉल्ट पासवर्ड “password”)
- Web Excel PT-3808 – 10.0.0.2
- Web Excel PT-3812 – 10.0.0.2 [२] X रिसर्च सोर्स