आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको कैमरा, टैबलेट्स और फोन पर पाए जाने वाले रिमूवेबल स्टोरेज के एक प्रकार, एक एसडी कार्ड (SD card) को फ़ारमैट करना सिखाएगी। किसी भी तरह की ड्राइव को फ़ारमैट करने से ड्राइव की सारी फाइल्स डिलीट हो जाती हैं, इसलिए अपने एसडी कार्ड को फ़ारमैट करने से पहले उसकी फाइल्स (जैसे कि फ़ोटोज़ या वीडियोज) का बैकअप तैयार करके रख लें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एंड्रॉयड पर (On Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि आपके एंड्रॉयड का एसडी कार्ड उसकी जगह पर लगा है: अगर आपको उसमें एसडी कार्ड को इन्सर्ट करने की जरूरत है, तो शायद आपको अपने एंड्रॉयड के पीछे के हिस्से को खोलने की जरूरत पड़ेगी।
    • टैबलेट और फोन पर माइक्रोएसडी कार्ड (microSD cards) इस्तेमाल किए जाते हैं, जो कि कैमरा और ऐसी ही दूसरी डिवाइस पर पाए जाने वाले एसडी कार्ड्स का छोटा वर्जन (miniature versions) होते हैं।
    • कुछ मामलों में, एसडी कार्ड के स्लॉट तक पहुँचने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन की बैटरी को भी निकालना होगा।
  2. ये आपके एंड्रॉयड के एप ड्रॉअर में एक गियर के शेप का एप होता है।
  3. इस ऑप्शन को आप सेटिंग्स पेज पर तकरीबन आधे हिस्से नीचे तक पाएंगे।
    • सैमसंग डिवाइस (Samsung device) पर, Device maintenance टैप करें।
  4. इसे "Portable storage" हैडिंग के नीचे रहना चाहिए।
  5. टैप करें: ये ऑप्शन स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होगा।
  6. टैप करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे नीचे मिलेगा।
  7. या Format as internal पर टैप करें: अगर आप अपने एसडी कार्ड को एक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन की तरह सेटअप करना चाहते हैं, तो Format as internal टैप करें। अगर आप केवल अपने एसडी कार्ड को इरेज़ करने की कोशिश कर रहे हैं, तो Format पर टैप करें।
    • सैमसंग डिवाइस के लिए हो सकता है कि आपको पहले पेज पर सबसे नीचे Storage को टैप करना पड़े।
  8. टैप करें: ये पेज के बॉटम में रहता है। ऐसा करने से आपकी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए आपका एसडी कार्ड फ़ारमैट होना शुरू हो जाएगा।
    • इस प्रोसेस में केवल कुछ ही सेकंड का टाइम लगेगा। पूरी होने के बाद, आपका एसडी कार्ड सक्सेसफुली रीफ़ारमैट हो चुका होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज पर (On Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कंप्यूटर की हाउसिंग पर एक ऐसा पतला, चौड़ा स्लॉट रहना चाहिए; जिसमें एसडी कार्ड इन्सर्ट होगा।
    • ध्यान रखें कि आप एसडी कार्ड के एंगल वाले साइड को पहले और लेबल वाले साइड को ऊपर रख रहे हैं।
    • अगर आपके कंप्यूटर पर एसडी कार्ड के लिए स्लॉट नहीं है, तो आप एक एसडी-टु-यूएसबी एडाप्टर (SD-to-USB adapter) खरीद सकते हैं, जो यूएसबी पोर्ट में लगता है और जिसमें आप एसडी कार्ड को लगाते हैं।
  2. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में विंडोज लोगो को क्लिक करके ऐसा करें।
    • आप चाहें तो Win की (key) भी प्रेस कर सकते हैं।
  3. क्लिक करें: ये स्टार्ट विंडो के लेफ्ट साइड में ही कहीं पर रहता है। ऐसा करने से फ़ाइल एक्सप्लोरर (File Explorer) ओपन हो जाएगा।
  4. क्लिक करें: ये मॉनिटर के आकार का आइकॉन फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो के बाएँ तरफ होगा।
  5. आप इसे This PC विंडो के बीच में "Devices and drives" हैडिंग के नीचे पाएंगे। आपके एसडी कार्ड के नाम में आमतौर पर "SDHC" लिखा रहेगा।
  6. टैब पर क्लिक करें: ये This PC विंडो के टॉप-लेफ्ट साइड पर मौजूद मेनू आइटम में पाएंगे।
  7. क्लिक करें: विंडो के टॉप-लेफ्ट साइड पर मौजूद ये आइकॉन, एक लाल, फ्लैश ड्राइव की तरह दिखता है, जिस पर सर्कुलर एरो बना होता है। ऐसा करने से एक फ़ारमैट विंडो (Format window) ओपन हो जाती है।
  8. ये पेज में सबसे ऊपर "File System" हैडिंग के नीचे रहता है। इन दिए हुए ऑप्शन के साथ में एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा:
    • NTFS - डिफ़ाल्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम फ़ारमैट है। ये फ़ारमैट केवल विंडोज पर ही काम करता है।
    • FAT32 - सबसे ज्यादा कंपेटिबल फ़ारमैट है। विंडोज और मैक पर काम करता है, लेकिन इसकी टोटल स्टोरेज लिमिट केवल 2 टेराबाइट ही रहती है, हालांकि अलग-अलग फाइल्स मैक्सिमम 4 गीगाबाइट के साइज पर लिमिटेड रहती हैं।
    • exFAT (रिकमेंडेड) - विंडोज और मैक पर काम करता है और इसकी कोई स्टोरेज लिमिट नहीं होती।
  9. ऐसा करना इसे आपले फ़ारमैटिंग टाइप की तरह सिलेक्ट कर देगा।
    • अगर आपने आपकी ड्राइव को पहले भी फ़ारमैट किया है, तो फिर Quick Format बॉक्स पर भी चेक कर दें।
  10. क्लिक करें, फिर OK क्लिक करें: विंडोज आपके एसडी कार्ड को फ़ारमैट करना शुरू कर देगा।
    • इस प्रोसेस में आपके एसडी कार्ड के फ़ोटोज़ डिलीट हो जाएंगे।
  11. ये दर्शाता है कि आपका एसडी कार्ड को आपके चुने हुए फ़ारमैट को सपोर्ट करने के लिए ऑल्टर कर दिया गया है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर (On Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कंप्यूटर की हाउसिंग पर एक ऐसा पतला, चौड़ा स्लॉट रहना चाहिए; जिसमें एसडी कार्ड इन्सर्ट होगा।
    • ध्यान रखें कि आप एसडी कार्ड के एंगल वाले साइड को पहले और लेबल वाले साइड को ऊपर रख रहे हैं।
    • कई सारे नए मैक में एसडी कार्ड के लिए स्लॉट नहीं होता है, इसलिए आपको अपने एसडी कार्ड को कनैक्ट करने के लिए एक एक एसडी-टु-यूएसबी एडाप्टर (SD-to-USB adapter) खरीदने की जरूरत पड़ेगी।
  2. ये नीला, फेस के शेप का आइकॉन आपके मैक के डॉक (Dock) में मिलेगा।
  3. क्लिक करें: ये मेनू आइटम आपके मैक के मेनू बार के बाएँ तरफ रहेगा, जो कि स्क्रीन में सबसे ऊपर रहेगा।
  4. क्लिक करें: ये Go ड्रॉप-डाउन मेनू में मिलेगा।
  5. को डबल-क्लिक करें: ये यूटिलिटीज़ (Utilities) पेज के बीच में रहेगा।
    • इस पेज पर यूटिलिटीज़ को आमतौर पर अल्फाबेटिकली अरेंज किया गया होता है।
  6. आप इसे Disk Utility पेज के बाएँ तरफ मौजूद विंडो में देख सकेंगे।
  7. टैब को क्लिक करें: ये Disk Utility विंडो में सबसे ऊपर रहेगा।
  8. ये बॉक्स पेज के मिडिल में होता है। ऐसा करने से आपके सामने इन दिए हुए फ़ारमैट ऑप्शन के साथ में एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा:
    • Mac OS Extended (जरनेल्ड/Journaled) - ये डिफ़ाल्ट मैक फ़ारमैट है। ये फ़ारमैट केवल मैक पर ही काम करता है।
    • Mac OS Extended (जरनेल्ड, एंक्रिप्टेड) - डिफ़ाल्ट मैक फ़ारमैट का एंक्रिप्टेड वर्जन है।
    • Mac OS Extended (केस-सेंसिटिव, जरनेल्ड) - डिफ़ाल्ट मैक फ़ारमैट का एक वर्जन है, जो एक ही नाम के दो अलग-अलग फाइल्स को केस डिफरेंस होने पर (जैसे "file.txt" और "File.txt") दोनों को अलग-अलग तरह से ट्रीट करता है।
    • Mac OS Extended (केस-सेंसिटिव, जरनेल्ड, एंक्रिप्टेड) - मैक फ़ारमैट के लिए ऊपर दिए तीनों ऑप्शन का एक कोंबिनेशन।
    • MS-DOS (FAT) - ये विंडोज और मैक पर काम करता है, लेकिन इसमें 4 गीगाबाइट की फ़ाइल साइज लिमिट होती है।
    • ExFAT (रिकमेंडेड) - विंडोज और मैक पर काम करता है। इसकी कोई स्टोरेज लिमिट नहीं होती।
  9. आप जिस फ़ारमैट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें: ऐसा करने से आपका सिलेक्ट किया फ़ारमैट आपके एसडी कार्ड के लिए एक प्रेफरेंस की तरह सेट हो जाएगा।
  10. क्लिक करें, फिर प्रॉम्प्ट होने पर Erase क्लिक करें: ऐसा करने से आपका मैक आपके एसडी कार्ड को इरेज़ और रीफ़ारमैट करना शुरू कर देगा। इस प्रोसेस के कंप्लीट होने के बाद, आपका एसडी कार्ड आपके सिलेक्ट किए फ़ारमैट को सपोर्ट करने लगेगा।

सलाह

  • एक एसडी-टु-यूएसबी एडाप्टर (SD-to-USB adapter) की कीमत करीब Rs.700-750 तक होती है।

चेतावनी

  • अगर आप अपने रीफ़ारमैट करने के पहले अपने एसडी कार्ड का बैकअप नहीं तैयार करते हैं, तो आप आपकी डिलीट की हुई फाइल्स को वापस नहीं पा सकेंगे।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,५०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?