आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कंप्यूटर छोटे पुर्ज़ों से युक्त, टेक्नोलोजी के बहुत ही जटिल अंश हैं जिन्हें सुचारू रूप से चलने की जरूरत होती है । कंप्यूटर के पंखे किसी भी कंप्यूटर का एक अनिवार्य हिस्सा है, क्यंकि वे आपके पुर्ज़ों पर ठंडी हवा बहाने में मदद करते हैं । यदि आपके कंप्यूटर का तापमान बढ़ रहा है, या आपको एक मौजूदा पंखे को बदलने की जरूरत है, तो एक नया पंखा लगाने से तापमान कम हो सकता है और आपका कंप्यूटर शांत भी हो सकता है ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक फैन खरीदना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंप्यूटर के पंखों के लिए दो मुख्य आकार हैं: 80 मिलीमीटर और 120 मिलीमीटर । आपका कंप्यूटर 60 मिलीमीटर या 140 मिलीमीटर सहित, अन्य आकारों को भी सपोर्ट कर सकता है । यदि आप अनिश्चित हैं, तो अपने कंप्यूटर में लगे हुए पंखों में से किसी एक को निकालें और अपने स्थानीय कंप्यूटर की दुकान में ले जाएं और उसके आकार के बारे में पूछें या उसे अपने आप मापें ।
    • अधिकांश आधुनिक केस में 120 मिलीमीटर पंखों का उपयोग होता है ।
    • यदि आप एक पुराने खराब पंखे को बदलने के बजाय एक नया पंखा लगा रहे हैं, तो आपको यह जांच करनी होगी की पंखे एक दूसरे पर कैसा प्रभाव डाल रहे हैं और आपको यह भी देखना होगा कि क्या वे उन पुर्ज़ों के ऊपर हवा को ठीक तरह से फैला सकेंगे जिनपर आपको हवा फैलाने की ज़रूरत है (यह इस लेख के विषय-क्षेत्र से बाहर है) । वीडियो कार्ड और प्रोसेसर के जैस उपकरणों को अपने अलग पंखों की आवश्यकता होती है जो कि हीट एक्सचेंजर्स (heat exchangers) या हीट सिंक (heat sink) के ऊपर हवा बहाने के लिए डिज़ाइन किए गए होते हैं, और कुछ पुराने वीडियो कार्ड्स में पंखे डिवाइस बोर्ड से जुड़े होते हैं ।
  2. ऐसी खाली जगहों का पता लगाएं जहां पर पंखे लग सकें । आम तौर पर केस के पीछे, सिरे पर, शीर्ष पर और आगे पंखों के लिए स्लॉट होते हैं । प्रत्येक केस में पंखों की समाकृति (fan configuration) और पंखों की अधिकतम संख्या विशिष्ट होती है ।
  3. यदि आपका केस कई आकार के पंखों को सपोर्ट करता है, तो बड़े पंखे छोटे पंखों की तुलना में लगभग हमेशा बेहतर होंगे । 120 मिलीमीटर के पंखों का शोर काफी कम होता है और वे हर चक्कर में अधिक हवा फैलाते हैं, जिसकी वजह से वे अधिक प्रभावशाली होते हैं ।
  4. विभिन्न पंखों की तुलना करने के लिए उनके विनिर्देश और आलोचनाएं पढ़ें । कम आवाज़ के स्तर वाले और उच्च विश्वसनीयता के पंखे देखें । पंखे आमतौर पर बहुत सस्ते होते हैं, और यदि आप चार पंखों का एक पैकेट खरीदें, तो आपको एक अच्छा सौदा मिल सकता है । ये पंखों के कुछ लोकप्रिय निर्माता हैं:
    • कूलर मास्टर (Cooler Master)
    • एवरकूल (Evercool)
    • डीप कूल (Deep Cool)
    • कोर्सेयर (Corsair)
    • थर्मलटेक (Thermaltake)
  5. यदि आपको अपने केस को थोड़ा अलग अंदाज़ देना चाहते हैं, तो आप एलईडी पंखों का उपयोग कर सकते हैं । ये अलग-अलग रंगों के साथ आपके केस को प्रकाशित करेंगे, लेकिन ये थोड़े अधिक महंगे होते हैं ।
  6. सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा चुने गए पंखों के कनेक्टर आपके कंप्यूटर के प्रति उपयुक्त हैं: यदि आप पंखों को पावर सप्लाई से जोड़ना चाहते हैं, तो यह निर्धारित करने के लिए कि आपके पंखों में किस तरह के पावर कनेक्टर होने चाहिए, अपने कंप्यूटर के केस को खोलें और उसकी पावर केबलों का निरीक्षण करें । सबसे आम कनेक्टर्स में मोलेक्स (Molex), 3 पिन, और 4 पिन शामिल हैं । कुछ पावर सप्लाई्स में कई प्रकार के कनेक्टर्स होते हैं और वैसा होने पर आप किसी भी प्रकार के पंखे खरीद सकते हैं, लेकिन असंदिग्ध रहने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें । यदि आप अपने पंखे की गति को नियंत्रित करना चाहते हैं, तो पंखे को अपने मदरबोर्ड से जोड़ें (ऐसा तभी करें यदि आपके कंप्यूटर में कोई ऐसी खास विशेषता नहीं है जिससे आप पंखे की गति को मदरबोर्ड के बिना ही नियंत्रित कर सकते हैं) । अधिकंश मदरबोर्ड्स पंखों के लिए 3 और/या 4 पिन कनेक्टर्स प्रदान करते हैं ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

केस को खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह कदम स्पष्ट है ।
  2. अपने कंप्यूटर में किसी भी शेष बिजली को निर्वाह करें: कम से कम दस सेकंड के लिए पावर बटन को दबाकर रखें ।
  3. आपको कंप्यूटर के अंदर कुछ भी करने के लिए मदरबोर्ड के सामने वाले पैनल को हटाने की आवश्यकता होगी । केस में लगे किसी भी पेचों को हटाएं और फिर पैनल को हटाएं । कुछ केसों में ऐसे साइड पैनल होते हैं जो बाहर की ओर दरवाज़े की तरह खुलते हैं ।
    • मदरबोर्ड के सामने वाला पैनल आमतौर पर बाईं ओर होता है ।
    • पैनलों की अलग-अलग आकृतियां होती हैं, कुछ पैनलों में पेचों का उपयोग होता है, तो कुछ पैनलों में खटकेदार ताले (latches) का उपयोग होता है ।
  4. हमेशा एक कंप्यूटर के अंदर काम करने से पहले अपने आप को ग्राउंड कर लें । विद्युत्स्थैतिक बहाव (Electrostatic discharge) से पुज़ों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है । आप एक विद्युत्स्थैतिक कलाई के पट्टे का उपयोग कर सकते हैं, या आप एक धातु की वस्तु को छूने से खुद को ग्राउंड कर सकते हैं ।
    • किसी भी बने हुए आवेश को हटाने के लिए कंप्यूटर पर काम करते हुए अपने आप को ग्राउंड रखें ।
  5. जिन केसों में पंखे लग सकते हैं, उनमें कई छेद होते हैं । यह आपके केस पर निर्भर करता है, कि छेद या तो कंप्यूटर के पीछे, सामने, सिरे पर, या फिर शीर्ष पर होंगे ।
  6. वे चारों ओर बिखरे हुए हो सकते हैं, और हो सकता है कि कंप्यूटर में केवल दो ही कनेक्टर्स मौजूद हों । आम तौर पर पंखे के कनेक्टर्स CHA_FAN # या SYS_FAN # से चिह्नित होते हैं । यदि आपको कनेक्टर्स खोजन में कठिनाई हो रही है, तो अपने मदरबोर्ड के प्रलेखन को देखें ।
    • यदि आपके पास कनेक्टर्स से ज़्यादा पंखे हैं, तो आप अपने अतिरिक्त पंखों को चलाने के लिए मोलेक्स अडैप्टर का उपयोग कर सकते हैं ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पंखों को पुनर्विन्यस्त (configure) करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कंप्यूटर में पंखे सिर्फ पुर्ज़ों की ओर हवा नहीं बहाते हैं । यह आपके कंप्यूटर को ठंडा करने का सबसे कारगर तरीका नहीं है । इसके बजाय, पंखे आपके कंप्यूटर में हवा को एक से दूसरी जगह की ओर बहाने के काबिल होने चाहिए, और आपके पुर्ज़ों के ऊपर ताज़ा हवा बहाने के काबिल होने चाहिए । [१]
  2. पंखे हवा को एक ही दिशा में बहाते हैं, और यह पंखे के शीर्ष पर मुद्रित एक तीर (arrow) से वर्णित होता है । अपने केस के नए पंखे को देखें । उसके शीर्ष पर, आपको एक तीर दिखना चाहिए । इस तीर से यह पता चलता है कि पंखा चलने पर हवा किस दिशा में बहेगी । यदि उसपर कोई तीर मुद्रित नहीं है, तो पंखे के यंत्र पर लगे लेबल की जांच करें । हवा आमतौर पर स्टीकर (sticker) वाले पक्ष से बाहर की ओर बहती है ।
  3. अपने पंखों को हवा की एक सुरंग बनाने के लिए सेट करें: हवा की सुरंग प्रवेश पंखों (intake fans) और निकास पंखों (exhaust fans) से बनती है । आम तौर पर, आपको प्रवेश पंखों की तुलना में अधिक निकास पंखों की ज़रूरत होगी, क्योंकि इसस केस के अंदर एक निर्वात (vacuum) उत्पन्न होगा । जब केस में एक निर्वात गतिविधि होती है, तो केस में सभी सुराख़ और छेद ठंडी हवा को अंदर की ओर खीचेंगे ।
    • पीछे - आपके कंप्यूटर के पीछे मौजूद पावर सप्लाई में एक पंखा होता है जो हवा को बाहर की ओर धकेलता है (निकास) । केस के पीछे अतिरिक्त एक या दो पंखे लगाएं जो हवा को बाहर की ओर धकेलें ।
    • आगे - अपने कंप्यूटर के आगे एक पंखा लगाएं जो हवा को अंदर की ओर खींचे (प्रवेश) । आप अपनी हार्ड ड्राइव बे (bay) के लिए सामने एक और पंखा लगा सकते हैं (यदि केस वह सपोर्ट करता है) ।
    • सिरे पर - हवा का बाहर की ओर निकास करने के लिए पंखों को केस के सिरे पर लगाना चाहिए । अधिकांश केस सिरे पर एक पंखे को सपोर्ट करते हैं ।
    • शीर्ष - शीर्ष पंखा भी हवा को अंदर खींचने के लिए लगाया जाना चाहिए । शीर्ष पर निकास पंखा लगाना एक ज़ाहिर बात लग सकती है क्योंकि गर्मी केस के शीर्ष पर एकत्रित होती है, लेकिन ऐसा करने से हवा का निकास, हवा के प्रवेश की तुलना में ज़्यादा हो जाएगा ।
  4. पंखे के साथ उपलब्ध चार पेचों के इस्तेमाल से पंखे को कसें । सुनिश्चित करें कि पंखा सुरक्षित तरीके से लग चुका है ताकि वह खड़खड़ न करे । पेचों को हाथ से कसें, लेकिन उन्हें ज़्यादा भी न कस दें क्योंकि आपको वह पंखा बाद में कभी निकालना पड़ सकता है ।
    • सुनिश्चित करें कि पंखे की खुद की पावर केबल सहित कोई भी केबल, पंखे के ब्लेड में न फंसे । यदि आवश्यक हो तो केबलों को रास्ते से हटाने के लिए केबल टाइज़ (cable ties) का प्रयोग करें ।
    • यदि आपको पेंच कसते हुए पंखे को स्थिर रखने में मुश्किल हो रही है, तो जबतक आप पेचों को छेदों में न घुसा दें, तबतक पंखे को स्थिर रखने के लिए मास्किंग टेप (masking tape) के कुछ छोटे टुकड़ों का उपयोग करें । सुनिश्चित करें कि आप किसी भी पुर्ज़े या विद्युत्-परिपथ तंत्र (circuitry) पर टेप न लगाएं ।
  5. पंखों को अपने मदरबोर्ड पर मौजूद पंखों के कनेक्टर्स से जोड़ें । यदि आपके केस में कई पंखे हैं, या पंखों की केबल कनेक्टर्स तक नहीं पहुंच सकती हैं, तो अपने पंखों को पावर सप्लाई से सीधे जोड़ने के लिए मोलेक्स अडैप्टर का उपयोग करें ।
    • यदि पंखे सीधे पावर सप्लाई से जुड़े हैं, तो आप बायोस (BIOS) से पंखे की गति को नहीं बदल सकेंगे; वे हमेशा पूरी गति से चलेंगे ।
  6. सुनिश्चित करें कि आप अपने पंखों का परीक्षण करने से पहले अपने केस को बंद कर दें । केस और पंखे वायु प्रवाह को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते हैं, और एक खुले केस में वायु प्रवाह का कोई लाभ नहीं होगा । खुले केस बंद केसों की तुलना में काफी कम कुशलता से ठंडे होंगे ।
  7. यदि आपके पंखे मदरबोर्ड से जुड़े हुए हैं, तो आप बायोस खोलकर देख सकते हैं क वे काम कर रहे हैं या नहीं । आप पंखे की गति बदलने के लिए भी बायोस का उपयोग कर सकते हैं । विंडोज़ (Windows) में अपने पंखे की गति पर नजर रखने के लिए स्पीडफ़ैन (SpeedFan) की तरह किसी प्रोग्राम का उपयोग करें ।
    • उन पंखों की निगरानी नहीं की जाएगी जो आपकी पावर सप्लाई से सीधे जुड़े हुए हैं ।
  8. यह अच्छी बात है कि आपके पंखे ठीक से घूम रहे हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य कंप्यूटर के पुर्ज़ों को ठंडा रखना है । एक तापमान की निगरानी करने वाला प्रोग्राम डाउनलोड करें (यह स्पीडफ़ैन भी कर सकता है) । यदि आपके कंप्यूटर का तापमान अभी भी बहुत ज़्यादा है, तो आपको शायद अपने पंखों का स्थान और दिशा बदलने की आवश्यकता हो सकती है, या फिर आपको कंप्यूटर का तापमान कम करने के लिए कुछ और अत्यधिक ठंडा करने वाले समाधानों का इस्तेमाल करने पर विचार करना पड़ सकता है । [२]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?