आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

डोमेन नेम रजिस्टर करना, ऑनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और लोगों तक पहुँचने के लिए आप का पहला कदम है। हम आप को बताएँगे कि आप कैसे एक डोमेन नेम रजिस्टर करें और किस तरह ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचने के लिए एक अच्छा डोमेन नेम पाएँ। यदि आप अपनी वेबसाइट को सफल बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए पहले चरण से शुरू करें!

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक डोमेन रजिस्टर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें

विधि 1: एक होस्टिंग सर्विस के साथ

  1. आप की वेबसाइट पर बहुत सारी फाइल भी आएँगी, तो आप को इन फाइल को स्टोर करने की जगह भी लगेगी। आप चाहें तो इन्हें अपने कंप्यूटर पर (बिना किसी होस्टिंग सर्विस के) के स्टोर कर सकते हैं, या फिर किसी अन्य कंपनी के सर्वर पर (होस्टिंग सर्विस के साथ) भी स्टोर कर सकते हैं। अधिकांश वेब होस्टिंग सर्विस, आप के लिए डोमेन नेम रजिस्टर कर के देतीं हैं। अपने अनुसार एक रूट तय करें और उस पर मौजूद निर्देशों का पालन करें।
  2. अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए एक सर्विस चुनें, या फिर पहले से मौजूद सर्विस (यदि आप ने पहले से वेबसाइट बना ली है) पर जाएँ। यहाँ पर बहुत सारी चर्चित वेबसाइट मौजूद हैं और आप भी एक नामी वेबसाइट ही चुनना चाहेंगे, लेकिन इन पर अलग-अलग ग्राहक नीति के साथ अलग-अलग कीमत भी होगी। अपने लिए जो उचित हो, उसे ही चुनें।
    • नामी वेबसाइट होस्टिंग सर्विस में, Register.com, GoDaddy.com , OnlyDomains.com और eNom.com शामिल हैं।
    • सारी होस्टिंग सर्विस ICANN डेटाबेस के साथ काम करतीं है, जिन पर आप के डोमेन नेम का सारा रिकॉर्ड रखने की जिम्मेदारी होती है, ताकि ये इन सारी जानकारियों का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें।
  3. इन साइट्स पर अवेलेबिलिटी चेकर होते हैं, जहाँ पर आप के मनपसंद डोमेन नेम को लिखने के बाद यह उस की उपलब्धता को आप के सामने प्रदर्शित करता है या फिर उपलब्ध ना होने पर इस के अलावा विकल्प सुझाता है। और कुछ तो आप की पसंद के अनुसार एक सस्ते विकल्प को प्रदर्शित करते हैं।
  4. अपना मनपसंद डोमेन नेम चुनने के बाद, आप को इसे चुनना होगा और इस विशेष सर्विस के साथ मौजूद दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। आप डोमेन नेम चुन लेने के बाद, होस्ट के द्वारा दी गई विशेष सर्विस को जोड़ सकते हैं। अपने हिसाब से उचित सर्विस चुन लें।
  5. ये आप से आप की जानकारी भरने का एक फॉर्म देंगे। यह WHOIS डेटाबेस, जहाँ पर वेबसाइट ओनर आप की सारी जानकारी को सहेज कर रखता है, पर रजिस्टर करने के लिए ज़रूरी है। यह जानकारी सार्वजनिक हो सकती है या आप चाहें तो इसे अपने तक ही सीमित (अतिरिक्त भुकतान के बाद) भी रख सकते हैं।
  6. ये वेबसाइट मुफ़्त नहीं होती! भुकतान करने के लिए अपनी सारी जानकारी एंटर करें और पुष्टि कर लें, कि ये सही हैं। इसलिए आप को एक नामी वेबसाइट का चयन करना चाहिए: क्योंकि इन के पास आप की सारी जानकारी उपलब्ध होगी।
  7. एक बार आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाए और हर एक चीज़ सेट हो जाए, तो आप अपनी साइट पर कुछ भी अपलोड करने के लिए उन के टूल्स का उपयोग कर सकते हैं। आप चाहें तो फायरफॉक्स या ड्रीमवेयर जैसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का भी उपयोग कर के भी अपनी चीज़ों को अपलोड कर सकते हैं।

विधि 2: होस्टिंग सर्विस के बिना

  1. कुछ ISP (internet service providers) आप की वेबसाइट को अपने सर्वर पर होस्टिंग करने के लिए अनुमति नहीं देती। ये ट्रेफिक को ब्लॉक भी कर सकते हैं। तो सब से पहले अपनी ISP के साथ में इस बात को जाँच लें, कि ये आप को इस की अनुमति देती है या नहीं। यदि ये आप को अनुमति नहीं देती है, तो अपने ISPs को बदल लें या फिर होस्टिंग करने का मन बदल दें।
  2. या तो एक सब से बड़ी होस्टिंग सर्विस चुन लें या फिर एक ऐसी वेबसाइट की तलाश कर लें, जो रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान करती हो जैसे कि, Domjax, आप बहुत सारी होस्टिंग कंपनी के साथ डोमेन नेम रजिस्टर कर सकते हैं;आप को भी इन के साथ होस्ट करने की ज़रूरत नहीं है। बस एक नामी और प्रमाणित सर्विस की तलाश करें। [१] domain registrar.
    • एक बात याद रखें, कि कुछ होस्ट्स और रजिस्ट्रार सिर्फ़ कुछ उच्च श्रेणी के डोमेंस को ही रजिस्टर करने की अनुमति देतीं हैं, जैसे .org और भी बहुत सारे होस्ट।
  3. अब आप को अपनी साइट को होस्ट करने के लिए एक सर्वर की ज़रूरत होगी। इस के लिए आप किसी पुराने कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं या सीधे एक सर्वर का भी, जो भी आप को सही लगता हो। बस एक बात की पुष्टि कर लें, कि ये आप की वेबसाइट की सारी ज़रूरतों को पूरा करता हो। यदि आप को अपनी वेबसाइट पर ज़्यादा ट्रेफिक आने की संभावना लग रही है, तो आप के एक फास्ट सिस्टम की ज़रूरत पड़ेगी। आप की स्थानीय कंप्यूटर की दुकान पर आप को इस बारे में अच्छे से जानकारी मिल जाएगी।
  4. आप को एक समान बने रहने के लिए आइपी एड्रेस सेट करना होगा। वैसे अक्सर ये बदल जाते हैं, लेकिन यदि आप इसे बदल देंगे, तो लोग आप की साइट तक नहीं पहुँच पाएँगे! इंटरनेट को एक पोस्ट ऑफिस की तरह समझें और आइपी एड्रेस को अपना पता समझें। यदि आप अपने पत्र (लैटर) पाते रहना चाहते हैं, तो इस पते को एक ही तरह का बनाए रखना होगा!
  5. आप को अपने सर्वर को चलाने के लिए एक सोफ़वेयर की ज़रूरत होगी, तो अपने हिसाब से इस का चयन करें, और इस का उपयोग करना भी सीख लें। Apache एक बहुचर्चित सॉफ्टवेयर है।
  6. आप की वेबसाइट के कम करने के लिए, आप को अपने राऊटर और फायरवॉल को फिर से कॉन्फ़िगर करना होगा। आप के राऊटर को पोर्ट 80 पर कनेक्शन फॉर्वर्ड करना होगा और आप की फायरवॉल को आने वाले ट्रेफिक को अनुमति देनी होगी। [२]
  7. अपने डोमेन ट्रेफिक को अपने कंप्यूटर पर रूट कर दें: डोमेन ट्रेफिक पाने वाली लोकेशन पर हर एक चीज़ सही तरह से कॉन्फ़िगर होने की पुष्टि करें: आप का सर्वर! अपने कंप्यूटर को और एक दूसरे कंप्यूटर (जैसे, किसी और घर में मौजूद) को जाँच लें और इस के सही तरह से काम करने की पुष्टि कर लें।
  8. आप को यह समझना होगा कि अपना खुद का सर्वर चलाने से, कुछ सुरक्षा संबंधी ख़तरों की आशंका बनी रहेगी, जैसे इसे ज़्यादा आसानी से हैक किया जा सकता है और आप को उचित सुरक्षा सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी। अपनी वेबसाइट को ध्यान स्सी देखें और इस पर कोई भी सुरक्षा-संबंधी ख़तरे की निशानी को जाँच लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

डोमेन नेम को परफ़ेक्ट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्या आप का मनपसंद डोमेन नेम पहले से ही रिजर्व हो चुका है? और क्या आप इस उपलब्ध डोमेन नेम के सफल होने की पुष्टि करना चाहते हैं? तो आप को कहीं पर अट्क जाने और हर मान लेने के बजाय इस सही नाम को पाने के लिए कुछ साधारण से चरणों का पालन करना होगा।
  2. ऐसा एक डोमेन नेम चुनें जो वर्तमान चलन में शामिल हो, ना कि 90 के दशक का कुछ। नंबर्स या लैटर्स (जैसे, 2,4, U) के प्रयोग से बचें।
  3. ऐसा एक नाम चुनें, जो सुनने में प्रोफेशनल और वैध लगे। ऐसा नाम चुनें जो प्रोफेशनल लगे, नहीं तो लोग ग़लती से आप की साइट को एक पॉर्न साइट या झूठी साइट समझ लेंगे। उदाहरण के लिए अपनी ट्रेवल वेबसाइट का नाम Travel4U.biz रखने के बजाय QualityTravel.net रखें।
  4. डोमेन नेम ऐसा हो, जिसे आसानी से पढ़ा जा सके। ऐसे सभी नामों से दूर रहें, जिन में एक समान अक्षरों वाले बहुत सारे शब्द हों, या ऐसे शब्द हों, जो सब दिखने में एक समान हों, जैसे wikihowworld या wikiliki ना रखें। बहुत सारे कंप्यूटर्स पर इन्हें पढ़ सकना आसान नहीं होता।
  5. जैसा कि, छोटे डोमेन नेम को आसानी से पढ़ा, लिखा और याद रखा जा सकता है, इसलिए ये बेहतर होते हैं। हालाँकि यदि आप की वेबसाइट को आसानी से याद रखा जा सकता है, तो फिर आप को इस की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है।
  6. यदि कोई आप की वेबसाइट के बारे में सिर्फ़ एक ही वाक्य में कुछ सीखना चाहता है, तो आप को इसे कुछ ऐसा बनाना होगा, जिसे आसानी से याद रखा जा सके। इस लिए इस का नाम आप के बिजनेस के नाम के बाद रखना जरूरी है या आप के नाम के बाद रखना अच्छा होगा (यदि यह कोई पोर्टफोलियो साईट है)।
  7. अपने डोमेन नेम को अपनी ब्रांड से जोड़े रखें। इस तरह से आप को और भी लोग पाने में और लोगों के द्वारा याद रख पाने में मदद मिलेगी। यह आप के डोमेन की कीमत में भी कमी ला सकती है। जैसे wikiHow.com, GoodInfo.com से बेहतर है।
  8. Google Trends और Google Keywords जैसे गूगल टूल के उपयोग से अपने SEO (search engine optimization) को मेक्सिमाइज़ करें। ये आप की वेबसाइट को और भी ज़्यादा खोजे जाने योग्य, और भी ज्यादा वैकल्पिक बनाने में मदद करते हैं।
  9. अपनी साइट का नाम ऐसा कुछ भी ना रखें, जिस से कॉपीराइट संबंधी समस्या होने का ख़तरा हो। इन सारी चीज़ों से आप भी नहीं सामना करना चाहते होंगे। किसी भी ऐसे नाम का उपयोग ना करने, जो किसी की भावनाओं को आहत कर सके या अधिकार संबंधी समस्या उत्पन्न कर सके। उदाहरण के लिए, अपनी वेबसाइट का नाम DisneyMovies.com या PedoMickeyMouse.com रखना सही विचार नहीं है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

टॉप लेवल डोमेन डोमेन नेम चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टॉप लेवल डोमेन नेम (या TLDs) आप के डोमेन नेम का एक अंतिम हिस्सा है। यहाँ पर दो तरह के मुख्य चर्चित डोमेन नेम शामिल हैं, जैसे कि .com या .net। साईट के अनुसार मुख्य रूप से दो TLD मौजूद हैं, जो कि .net या .com हैं, आप अपनी वेबसाइट के हिसाब से इन्हें चुन सकते हैं। ये तब के लिए और जरूरी होते हैं, जब लोगों को आप की वेबसाइट का एड्रेस याद नहीं रख पाते या उन्हें याद नहीं रहता लेकिन यह याद जरुर रह जाता है, कि ये इन दोनों में से ही एक हैं।
  2. यहाँ पर इन दोनों सामान्य डोमेंस के अलावा भी ऐसे कुछ डोमेंस हैं, जो बिज़नेस के लिए उपयोग किए जाते हैं, और आप भी उन्हें उपयोग करना चाहते होंगे। कुछ अलग TLDs का उपयोग करने से आप की कुछ बचत भी हो जाती है, क्योंकि इन पर रजिस्टर करने के लिए आप को कम भुकतान करना पड़ता हैएक साधारण TLD चुनें: टॉप लेवल डोमेन नेम (या TLDs) आप के डोमेन नेम का एक अंतिम हिस्सा है। यहाँ पर दो तरह के मुख्य चर्चित डोमेन नेम शामिल हैं, जैसे कि .com या .net। उदाहरण में .biz और .info विकल्प शामिल हैं।
  3. यद्यपि .org TLD अब हर किसी के लिए उपलब्ध हैं, यह सामान्य तौर पर ऑर्गनाइज़ेशन या कोई मुनाफा रहित एंटिटी को को प्रदर्शित करता है। यदि आप भी इन्हीं में से कोई एक हैं, तो यदि आप इन्हीं में से किसी एक डोमेन नेम को लेंगे, तो यह आप के लिए अच्छा विचार होगा, और यह आप के ऑर्गनाइजेशन की विश्वसनीयता को भी दर्शाएगा।
  4. जबकि, ये दोनों आम TLDs, का उपयोग निजी साइट पर होता है, यदि आप कुछ पैसों की बचत करना चाहते हैं, तो आप के लिए विकल्पों के बहुत सारे प्रकार मौजूद हैं। इन सारे विकल्पों पर विचार करने के बाद ही आगे बढ़ें।
  5. यहाँ पर अलग-अलग देशों और क्षेत्रों के अनुसार बहुत सारे TLDs मौजूद हैं। यदि आप अपना बिज़नेस सिर्फ़ अपने देश में चलाना चाहते हैं, तो यदि आप इन में से ही किसी TLD का चयन करेंगे तो आप के लिए अच्छा होगा। ये आप को कुछ साइट्स को काम दामों पर भी उपलब्ध कराने में मदद करेंगी और यदि कोई नेम उपलब्ध है और कोई इसे लेना नहीं चाह रहा है, तो ये इसे आप को कम कीमत पर भी दिलाने में मदद करते हैं।
  6. नेम और TLD को एक साथ बोल कर इस के अच्छे सुनाई देने की पुष्टि करें। डॉट (.) को हटाने के बाद हर एक स्पेलिंग और इस के उच्चारण पर ध्यान दें। कभी-कभी लोग अचानक ही कुछ अज़ीब से मुहावरे बना लेते हैं, विशेष रूप से जब आप किसी एक असाधारण TLD का चुनाव करते हैं। आप इन सारी बातों को एक अवसर की तरह उपयोग कर सकते हैं और कुछ इस तरह के डोमेन नेम भी बना सकते हैं, जैसे OLDMemory,biz या noneofyour.biz आदि।
  7. कुछ TLDs पर कुछ क्रेडेंशियल की ज़रूरत होती है। इन में .aero, .int, .museum या .pro शामिल हैं। यदि आप भी क्रेडेंशियल पाना चाहते हैं, तो इन में से किसी एक डोमेन को चुनें। नहीं तो यदि आप इन्हें पाने में नाकामयाब हो जाते हैं, तो भी इन की कोई चिंता ना करें।

सलाह

  • आप को अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए एक कंपनी की ज़रूरत होगी। इस का मतलब किसी कंपनी को उन के सर्वर का उपयोग करने के लिए भुकतान करना है। बहुत सारी कंपनी वेबसाइट को होस्ट करी हैं। जिन में WordPress एक बेहद चर्चित उदाहरण है। क़्वालिटी के अनुसार ही कीमत भी बढ़ती जाती भाई, तो पहले अच्छे से परख लें।
  • अलग-अलग सर्वर्स पर TLD, अलग-अलग कीमत, फंक्शन और क्षमताएँ रखता है। उदाहरण के लिए, डॉट कॉम TLD के अंतर्गत मौजूद Wordpress साइट्स थोड़ी सस्ती होतीं हैं, लेकिन dot-org TLD's से भी ज़्यादा सीमित होती है।
  • नेटवर्क सल्यूशन भी एक फ्री “whois” service सर्विस ऑफर करते हैं, जिन पर कुछ विशेष डोमेन नेम मौजूद होते हैं। यदि कोई मनपसंद डोमेन नेम उपलब्ध नहीं है, तो whois सर्विस आप को उस व्यक्ति का एक नेम और एड्रेस भी उपलब्ध कराएगी, जिस के पास में यह डोमेन नेम मौजूद है, ताकि आप उस व्यक्ति से संपर्क कर के उस से उस डोमेन नेम को खरीदने की बात कर सकें।

चेतावनी

  • ऐसी वेबसाइट्स से ज़रा बच कर रहें, जो आप को फ्री डोमेन नेम उपलब्ध कराने का वादा करतीं हैं।
  • प्रोफेशनल्स को ऐसी वेबसाइट्स से बचकर रहना चाहिए, जो अंत में डोमेन नेम प्रदान करतीं हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप कंप्यूटर रीटेल बिज़नेस को लॉंच कर रहे हैं, और डोमेन नेम "www.geocities.com/AppleComputer" है, तो यह आप के बिज़नेस को कोई ज़्यादा लाभ नहीं पहुँचाएगा। लोग अक्सर डोमेन नेम पर भरोसा करते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,१७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?