आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप हमेशा बिस्तर पर जाने से पहले अपने कंप्यूटर को बंद करना भूल जाते हैं, या जब काम कर रहें हों उस समय घड़ी को देखना भूल जाते हैं? यह आर्टिकल आपको बताएगा कि आपके द्वारा निर्धारित किए गए समय पर आपका कंप्यूटर कैसे बंद हो जाए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज़ में टास्क शेड्यूलर (Task Scheduler) का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह विकल्प विंडोज 7 और विंडोज 8 में उपलब्ध है। विंडोज 7 में, स्टार्ट (Start) → कंट्रोल पैनेल (Control Panel) → सिस्टम एंड सिक्योरिटी (System and Security) → एडमिनिस्ट्रेटिव टूल (Administrative Tools) → टास्क शेड्यूलर (Task Scheduler) पर क्रमशः क्लिक करें। विंडोज 8 में, Win प्रेस करें, "शेड्यूल टास्क्स Schedule tasks" टाइप करें और सर्च रिज़ल्ट्स में से "शेड्यूल टास्क्स Schedule tasks" सेलेक्ट करें।
  2. यह विकल्प विंडो के राइट साइड में स्थित, ऐक्शन्स (Actions) मेन्यू में उपलब्ध होता है। आपको इस टास्क को एक नाम और विवरण देना पड़ेगा। इसे ऐसा नाम दें जो आसानी से याद हो जाए, जैसे कि "शट-डाउन टाइमर (Shutdown Timer)"। जारी रखने के लिए Next > पर क्लिक करें ।
  3. "टास्क ट्रिगर Task Trigger" पेज पर "डेली daily" विकल्प को सेलेक्ट करें और Next > पर क्लिक करें। उस समय का चयन करें जिस समय आप चाहते हैं कि आपका कंप्यूटर हर रात शट-डाउन हो जाए। "रेकर एवर: X डेज़ (Recur ever: X days)" सेटिंग को "1" पर छोड़ दें। उसके बाद Next > पर क्लिक करें।
  4. यह विकल्प "ऐक्शन Action" स्क्रीन पर होगा और ऑटोमेटिकली सेलेक्ट हो जाना चाहिए। आगे बढ़ने के लिए Next > बटन पर क्लिक करें।
  5. जब विंडोज शट-डाउन होने लगता है, तो वास्तव में यह एक शट-डाउन प्रोग्राम चलाता है। "प्रोग्राम/स्क्रिप्ट Program/script" फ़ील्ड में, C:\Windows\System32\shutdown.exe टाइप करें।
    • "आर्ग्युमेंट्स Arguments" फील्ड में, /s टाइप करें। उसके बाद Next > पर क्लिक करें।
  6. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपने शट-डाउन के लिए सही दिन चुना है, स्क्रीन की समरी (Summary) में अपने सेटिंग्स को रिव्यू करें। टास्क को सेव (save) करने के लिए Finish बटन पर क्लिक करें। आपका कंप्यूटर अब प्रतिदिन आप द्वारा निर्धारित समय पर शट-डाउन हो जाएगा। [१]
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज में एक बैट (BAT) फ़ाइल बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टार्ट Start> ऑल प्रोग्राम्स All Programmes> एक्सेसरीज़ Accessories> नोटपैड Notepad पर क्रमशः जाकर नोटपैड ओपन करें: वैकल्पिक रुप से, आप स्टार्ट मेन्यू में , बिना कोट्स (quotes) लगाए केवल "नोटपैड notepad" टाइप करके, एंटर दबा सकते हैं।
    • @echo off
    • :W
    • if %time%==00:00:00.00 goto :X
    • goto :W
    • :X
    • shutdown.exe /s /f /t 60 /c "Go to bed!!!!!!"
      • यह लगातार ये देखने के लिए समय की जांच करता है कि यह मध्यरात्रि हो गई है या नहीं, और यदि हो गई है, तो यह कंप्यूटर को "गो टू बेड (Go to bed)!!!!" संदेश के साथ शट-डाउन कर देता है।
  2. यह इस फ़ारमैट में होना चाहिए: 24 घंटे के फ़ारमैट में HH:MM:SS.MS अन्यथा यह काम नहीं करेगा।
    • "सेव ऐज़ टाइप Save as type" बॉक्स को "ऑल फ़ाइल्स All Files" में बदल दें
    • फ़ाइल के नाम में "timer.bat" टाइप करें और "सेव Save" पर क्लिक करें
  3. एक ब्लैंक (blank) कमांड प्रॉम्प्ट स्क्रीन दिखाई देनी चाहिए।
  4. जब आप द्वारा स्टेप (step) 3 में निर्धारित समय आता है, तो आपके कंप्यूटर को एक मिनट के लिए एक संदेश प्रदर्शित करना चाहिए और फिर शट-डाउन हो जाना चाहिए।
  5. अगर आप शट-डाउन को रद्द करना चाहते हैं, तो विंडोज-की (Windows Key) (वह की Key जिस पर माइक्रोसॉफ्ट लोगो बना होता है) + R दबाएँ।
  6. अब दिखाई दे रहे विंडो में कोट्स लगाए बिना "shutdown -a" टाइप करें और एंटर दबाएं: एक कमांड प्रॉम्प्ट विंडो दिखाई देनी चाहिए और फिर गायब हो जानी चाहिए। इसके जैसा ही एक गुब्बारा प्रकट होना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक में एनर्जी-सेवर का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    सिस्टम प्रेफ़रेंसेज (System Preferences) ओपन करें।
  2. पर क्लिक करें।
  3. ड्रॉप-डाउन (drop-down) पर क्लिक करें और 'शट-डाउन Shut Down' को सेलेक्ट करें।
  4. 6
    वह समय सेट करें जब आप अपने कंप्यूटर को ऑटोमेटिकली शट-डाउन करना चाहते हैं।
  5. 7
    'ओके OK' पर क्लिक करें.

चेतावनी

  • कमांड-प्रॉम्प्ट-विंडो ओपन रखना याद रखें। यदि आप चाहें तो इसे मिनिमाइज़ कर सकते हैं।
  • ये स्टेप्स केवल विंडोज 7 और मैक यूजर्स के लिए हैं। यह प्रोग्राम अन्य ऑपरेटिंग-सिस्टम्स पर काम नहीं करेगा।
  • मैक ओएस (OS) के पुराने वर्जन्स पर, एनर्जी-सेवर उपलब्ध नहीं है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०८४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?