आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पौम पौम कई अलग-अलग वेराइटी में आते हैं। ऐसे कई तरह के पौम पौम हैं, जिन्हें बुनाई और क्रोशिए के काम को और भी खूबसूरत बनाने के लिए यूज किया जाता है, चीयर लीडर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और टिशू पेपर पौम पौम, जिन्हें डेकोरेशन के लिए यूज किया जाता है। सही मटेरियल यूज करके आप चाहें तो इनमें से किसी एक को या सभी तीनों टाइप को बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ऊन से पौम पौम बनाना (Making Yarn Pom Poms)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    दो कार्डबोर्ड सर्कल काटें और फिर हर एक सर्कल में एक वेज या पट्टी और एक छोटा छेद काटें, ताकि आपकी डिस्क ऐसी नजर आएँ, जैसे उनमें कीहोल्स हैं। याद रखें कि ये सर्कल जितने बड़े होंगे, आपका पौम पौम भी उतना ही बड़ा (या इसके विपरीत भी) बनेगा। [१]
    • आप चाहें तो फ्रीहैंड सर्कल काट सकते हैं या फिर आप काटे जाने लायक एरिया को ट्रेस करने के लिए एक कटोरे या ग्लास को भी एक गाइड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर अपने सर्कल को काट सकते हैं।
    एक्सपर्ट टिप

    Claire Donovan-Blackwood

    Heart Handmade UK के मालिक
    क्लेयर डोनोवन-ब्लैकवुड Heart Handmade UK के मालिक हैं, जो एक खुशहाल, क्रिएटिव लाइफ जीने के लिए समर्पित साइट है। वह पिछले 12 साल सालों से ब्लॉगिंग कर रही हैं और क्राफ्टिंग और DIY को दूसरों के लिए जितना संभव हो उतना आसान बनाना पसंद करती हैं।
    Claire Donovan-Blackwood
    Heart Handmade UK के मालिक

    सुनिश्चित करें कि आपका कार्डबोर्ड एक सीडी की तरह दिखता है। Claire Donovan-Blackwood, Heart Handmade UK के ऑनर, कहते हैं: “कार्डबोर्ड को एक सीडी के शेप में काटना सबसे अच्छा होता है, लेकिन इसमें एक डोनट की तरह, बीच में एक बड़ा सा छेद भी रखना है। डोनट को एक-साथ जमाएँ और उसमें से ऊन को डालें। आप चाहें तो एक पौम पौम मेकर भी यूज कर सकते हैं, जो इसलिए ज्यादा आसान और ज्यादा फास्ट होता है, क्योंकि इसमें काम पूरा होने के बाद आप प्लास्टिक को खींचकर अलग कर लेते हैं ।”

  2. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    ऊन को इस तरह से रखें, ताकि ये कीहोल से जा रहा हो और फिर ऊन के ऊपर दूसरी कार्डबोर्ड डिस्क रखें। सर्कल को एक-साथ इस प्रकार से अरेंज करें, ताकि कीहोल्स एक-दूसरे की सीध में रहें। [२]
    • ऊन का ये पीस आगे जाकर बाद में पौम पौम को सिक्योर करने के काम आएगा। बस इतना ध्यान रखें कि आपका पीस इतना बड़ा रहे ताकि सिरे कीहोल के दोनों साइड से लटकते रहें। [३]
  3. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    ऊन को वेज में और सर्कल के सेंटर में इन्सर्ट करें। फिर, सर्कल के ऊपर और चारों तरफ ऊन को लपेटना शुरू करें। ऊन को करीब 100 बार तक या फिर तब तक, जब तक कि ये उतना मोटा नहीं हो जाता, जितना आप इसे करना चाहते हैं, सर्कल पर लपेटें। [४]
    • आपका ऊन जितना ज्यादा मोटा होगा, आपका पौम पौम उतना ही डेन्स बनेगा।
  4. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    कार्डबोर्ड के दो सर्कल के बीच में कैंची रखें और घिरे हुए धागे को या फिर बाहरी किनार के ऊन को काटकर खोल लें। आराम से हाथ चलाएं और एक-बराबर काटें। [५]
    • जब आप ऊन को काटें, तब आपके द्वारा कार्डबोर्ड सर्कल के बीच में रखे एक्सट्रा ऊन के पीस के कोनों को पकड़े रखें। ये ऊन का पीस आपके पौम पौम को सिक्योर करेगा।
  5. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    ऊन के एक्सट्रा पीस को बाँधें और गांठ बनाएँ। क्योंकि आपने शुरुआत करने के पहले ऊन को यहीं पर रखा था, इसलिए ये अपने पौम पौम को एक-साथ रखने की परफेक्ट पोजीशन होती है। [६]
  6. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    अपने पौम पौम को धागे के एक्सट्रा पीस से सिक्योर करने के बाद, आप कार्डबोर्ड डिस्क को एक साइड रख सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि आप इन डिस्क को और दूसरे पौम पौम बनाने के लिए फिर से यूज कर सकते हैं, इसलिए आपको इन्हें फेंकने की कोई जरूरत नहीं। [७]
  7. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    धागे को एक-समान करने के लिए पौम पौम के बाहरी भाग को ट्रिम कर लें। जब तक कि आप पौम पौम के लुक के साथ में खुश नहीं हो जाते, तब तक इसी तरह से ट्रिम करते रहना जारी रखें। ट्रिम करने से आपका पौम पौम फ्लफी, डेन्स और राउंड बनेगा। [८]
    • बशर्ते आपको इनकी जरूरत नहीं, सुनिश्चित करें कि आप ऊन के उन सिरों को नहीं ट्रिम कर रहे हैं, जिन्हें आप पौम पौम को सिक्योर करने के लिए यूज करने वाले हैं।
  8. अब आप आपके तैयार हुए पौम पौम को अपने बुने या क्रोशिए किए प्रोजेक्ट पर लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने ऊन के सिरे को हैट, स्कार्फ, स्वेटर या आप जो भी चाहें, उसे अटेच करने में इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

चीयरिंग पौम पौम बनाना (Making Cheering Pom Poms)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    [९] ट्रेश बैग आमतौर पर केवल व्हाइट और ब्लैक ही आते हैं, लेकिन आप शायद इन्हें दूसरे कलर में भी पा सकते हैं। अगर आप दूसरे कलर्स यूज कर रहे हैं, तो ट्रेश बैग्स को इस तरह से लेयर करें, ताकि आप चाहें तो कलर्स ऑल्टर्नेटिंग रहें या फिर आप कलर्स को एक-साथ भी रख सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    बैग के ऊपर उस हिस्से को 1 इंच को या और हिस्से को काटें, जहां पर ड्रॉस्ट्रिंग रहती है। मटेरियल को हटा दें। [१०] [११]
  3. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    ट्रेश बैग्स को इस तरह से फ़ोल्ड करें, ताकि टॉप और बॉटम एक-दूसरे की सीध में रहें। कोशिश करें कि सारी लेयर्स जितना हो सके, उतने एक-समान हैं। [१२]
  4. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    बैग्स को आपके द्वारा अभी तैयार किए फ़ोल्ड के साथ में काटें, ताकि आपके पास में अब 20 ट्रेश बैग स्क्वेर का ढेर रह जाए। आराम से इन्हें काटें और कोशिश करें कि एक भी टेढ़ी किनार न रहे। [१३]
  5. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    आपके द्वारा अभी कटे साइड के सेंटर में मौजूद किनार से काटना शुरू करें। बैग में हर 1/2 - 1" पर या आपकी इच्छा के अनुसार स्लिट्स बनाएँ। ठीक ऐसा ही अपोजिट साइड के लिए भी दोहराएँ। दोनों ही सिरों से कट्स बनाएँ और ईवनली, सेंटर पर मुश्किल से 2 इंच छोड़ते हुए रुकें। [१४]
  6. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    बैग्स को सेंटर पर, ठीक सूखे पास्ता के ढेर को पकड़ने की तरह इकट्ठा करें, ताकि आपकी उँगलियाँ गैर कटे सेंटर के आसपास रहें और आपके द्वारा काटी हुई स्ट्रिप्स लटकती रहें। बैग्स के बिना कटे पोर्शन पर जरा सा टेप (इलेक्ट्रिकल टेप ठीक काम करता है) लपेटें। [१५]
  7. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    अब, अलग-अलग स्ट्रिप्स लें और प्लास्टिक के हर एक पीस को सेपरेट करना शुरू करें। इससे पौम पौम को इसका वॉल्यूम मिलेगा। इसे और भी भरा-भरा बनाने के लिए प्लास्टिक के स्ट्रिप्स अलग-अलग खिंचने के बाद उन्हें सिकोड़ें। [१६]
    • आपके पौम पौम अब यूज करने के लिए रेडी हैं! एक और बनाएँ, ताकि आपके पास में मैचिंग पेयर हो जाए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

टिशू पेपर पौम पौम बनाना (Making Tissue Paper Pom Poms)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    टिशू पेपर को फ्लेट सर्फ़ेस पर रखें और सुनिश्चित करें कि सारी किनारें ईवन या एक-बराबर हैं।
    • आप चाहें तो छोटे पौम पौम के लिए कम टिशू पेपर या बड़े पौम पौम के लिए ज्यादा टिशू भी यूज कर सकते हैं। [१७]
  2. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    लेंथ-वाइज़ एक एकोर्डियन-फ़ोल्ड पैटर्न (accordion-fold pattern) में फ़ोल्ड करें: टिशू पेपर के ढेर के एक सिरे को फ़ोल्ड करना शुरू करें और पीस को एक एकोर्डियन-फ़ोल्ड पैटर्न में फ़ोल्ड करें। इसके लिए पीस को पहले एक डाइरैक्शन में ऊपर फ़ोल्ड किया जाता है और फिर इसके बाद अपोजिट डाइरैक्शन में किया जाता है। जब तक कि आप स्टैक के सिरे पर नहीं पहुँच जाते, तब तक इसी तरह से ऑल्टर्नेटिंग तरीके से फ़ोल्ड करना जारी रखें। [१८]
    • अगर आप छोटा पौम पौम बनाना चाहते हैं, तो एकोर्डियन-फ़ोल्ड करने के बाद स्ट्रिप को आधे में काटें। ऐसा करने से आपको दो छोटे स्ट्रिप्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप पौम पौम बनाने के लिए यूज कर सकते हैं। [१९]
  3. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    फ़ोल्ड किए पेपर स्टेक्स के दोनों सिरों को काटें: आप सिरों को इस प्रकार से काट सकते हैं, ताकि ये पॉइंटेड रहें या उन्हें राउंड बनाएँ। आपके पौम पौम का लुक अलग होगा, जो आपके द्वारा चुनी हुई स्टाइल के ऊपर निर्भर करेगा।
  4. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    फिशिंग लाइन के एक पीस, एक वायर या धागे के एक मोटे पीस का यूज करके फ़ोल्ड किए टिशू पेपर के बीच में एक गांठ बनाएँ। सुनिश्चित करें कि ये इतना लंबा है कि आप इसे काम पूरे होने के बाद पौम पौम को लटकाने के लिए यूज कर पाएँ। [२०]
  5. Watermark wikiHow to एक पौम पौम बनायें
    [२१] टिशू पेपर के फटने से बचने के लिए एक बार में एक लेयर को आराम से खोलने में टाइम दें। हालांकि, एक बात का ख्याल रखें कि छोटे कटे भाग ज्यादा नजर नहीं आएंगे, इसलिए अगर आप से एक या दो बार पेपर फट भी जाए, तो भी आपको शुरू से शुरुआत करने की जरूरत नहीं। [२२]
  6. जब आप पौम पौम को खोल लें, फिर आप उसे डिस्प्ले करने के लिए कहीं भी टांग सकते हैं। इसे दीवार या सीलिंग के एक हुक से लटकाएँ। [२३]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

ऊन से पौम पौम बनाना

  • दो गोल कटे कार्डबोर्ड, प्रोजेक्ट की जरूरत के अनुसार साइज में
  • ऊन या धागे (डेलीकेट एम्ब्रॉयडरी प्रोजेक्ट को शायद कॉटन या सिल्क थ्रेड के बने छोटे पौम पौम की जरूरत होगी)
  • कैंची

चीयरिंग पौम पौम बनाना

  • 10 ट्रेश बैग्स
  • कैंची
  • इलेक्ट्रिकल टेप
  • हैंडल ऑब्जेक्ट, जैसे कि एक चम्मच, डोवेल या और कोई कड़क हाथ के आकार का ऑब्जेक्ट (ऑप्शनल)

टिशू पेपर पौम पौम बनाना

  • टिशू पेपर
  • कैंची
  • वायर, फिशिंग लाइन या स्ट्रॉंग धागा

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?