आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सिलाई मशीन का इस्तेमाल करने वाले नए यूजर्स के लिए, मशीन में धागा डालना शायद एक मुश्किल काम लग सकता है और यहाँ तक ये एक काम आपको सिलाई करने से रोक लेता है। लेकिन एक बार मशीन में धागा डालना सीख लेने के बाद, आपको उसकी आदत जैसी हो जाएगी और ये हर बार और भी ज्यादा आसान बनते जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बॉबिन में धागा भरना (Winding the Bobbin)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी धागे की स्पूल या रील को स्पूल पिन पर लगा दें: आपकी धागे की स्पूल को सिलाई मशीन में ऊपर, स्पूल पिन पर लगा लें। स्पूल को कुछ इस तरह से टर्न होना चाहिए, ताकि उसमें से काउंटर-क्लॉकवाइज़ धागा निकले।
    • आपकी धागे की रील को लगाने के पहले, अपनी मशीन के ऊपर डायग्राम को चेक कर लें। कुछ मशीन में ऊपर एक ऐसा छोटा सा डायग्राम होता है, जो ये दिखाता है कि धागे की स्पूल को कहाँ पर लगाया जाना चाहिए। [१]
  2. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    बाहर निकालने के लिए, धागे को खींचें और उसे आपकी मशीन में ऊपर मौजूद बॉबिन वाइंडिंग टेंशन डिस्क के चारों तरफ घुमा लें। ये हिस्सा, सिलाई मशीन के अपोजिट साइड पर, सुई के ऊपर होता है। [२] डिस्क में उससे जुड़ा हुआ एक छोटा सा वायर भी होगा, जो धागे को उसकी जगह पर बनाए रखने में मदद करेगा।
  3. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    फिर, धागे का सिरा लें और उसे आपकी बॉबिन पर मौजूद किसी एक छेद में से डाल दें। फिर, धागे को सिक्योर करने के लिए, उसे कुछ बार बॉबिन पर अच्छे से लपेट दें। [३]
    • एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप आपकी बॉबिन में खुद धागा नहीं डालना चाहते हैं, तो क्राफ्ट स्टोर में पहले से धागा भरी बॉबिन भी मिल जाती हैं।
  4. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    बॉबिन पिन एक छोटी पिन होती है, जो मशीन में ऊपर, ठीक उसी जगह पर होती है, जहां पर आपकी स्पूल पिन हो। बॉबिन को इस पिन में लगा दें। फिर, बॉबिन को भरने के लिए, लॉक करने के लिए पिन को दाईं तरफ स्लाइड कर दें। [४] [५]
    • इसे स्लाइड करने पर आपको बॉबिन पिन के क्लिक होने की आवाज सुनाई देना चाहिए।
  5. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    कुछ सेकंड के लिए आपकी मशीन में मौजूद फुट पेडल को कुछ बार दबाकर या बॉबिन वाइंडिंग बटन (अगर आपकी सिलाई मशीन पर बटन है) को कुछ बार दबाकर बॉबिन को भरें। ऐसा करने से धागे के बॉबिन के चारों तरफ अच्छी तरह से लिपटे होने की पुष्टि हो जाएगी। आप कुछ रोटेशन के बाद, आप चाहें तो रुक सकते हैं और उस धागे को काट सकते हैं, जो आपकी बॉबिन के छेद से बाहर निकलकर आ रहा है। [६]
  6. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    मशीन के फ्लोर पेडल पर थोड़ा सा प्रैशर डालें या फिर वाइंडर को वापस फ्लिप कर दें और फिर उसे बॉबिन को पूरा धागे से भर देने दें। बॉबिन के पूरा भर जाने के बाद आपका वाइंडर अपने आप रुक सकता है, लेकिन अगर ये नहीं रुकता है, तो जब धागा बॉबिन स्पूल की किनार पर पहुँचने वाला हो, तब आप खुद ही रुक जाएँ।
  7. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    बॉबिन पिन को बाईं तरफ स्लाइड कर दें और बॉबिन को हटा दें। [७] धागा अभी भी स्पूल के साथ-साथ बॉबिन से कटा होगा, इसलिए आखिर में 2–3 इंच (5.1–7.6 cm) का छोर छोड़कर कैंची की पेयर से एक्सट्रा को काट दें। [८]
    • जब आपकी बॉबिन फुल हो जाए, फिर आप आपकी मशीन में धागा डालने को तैयार रहेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मशीन के ऊपरी आधे हिस्से पर धागा डालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    ये स्पूल पिन मशीन के ऊपर दाएँ तरफ मौजूद होती है। ये इस साइड पर मौजूद दो पिन में से सबसे बड़ी होती है। आपके धागे को स्पूल पिन में लगाएँ और उसमें से थोड़े से धागे को उससे दूर ले जाएँ। [९]
    • अगर आप स्पूल को उसकी जगह पर लगा देंगे, तो ये ज्यादा स्थिर रहेगी, जिससे आप जब उसे देखेंगे, तब आपको धागा सीधे उसके नीचे से आता हुआ दिखेगा।
    • अगर आपकी मशीन में एक डायग्राम है, तो आप उसे देखकर स्पूल पिन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं और साथ ही धागे के जाने की डाइरैक्शन को भी समझ सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    सिलाई मशीन में सबसे ऊपर, स्पूल से धागे के सिरे को बाहर की तरफ खींच लें। धागे को मशीन के ऊपर से लेकर और मशीन पर ऊपर मौजूद थ्रेड गाइड में से लेकर आएँ। ये इस तरह से दिखेगा, जैसे कि एक सिल्वर कलर का पीस ऊपर से बाहर निकलकर आ रहा है। [१०]
    • धागे को गाइड के पीछे की तरफ और सामने, जहां पर धागे के लिए आगे जाने के लिए “U” शेप एरिया लोकेटेड हो, पर लेकर आने की पुष्टि कर लें।
    • धागा इस एरिया में किस तरह से गुजरता है, उसके बारे में मशीन के ऊपर बने डायग्राम में गाइडलाइंस प्रिंट हो सकती है।
  3. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    धागे को गाइड में से ले जाकर और आपकी ओर खींचकर डालते हुए, आपकी सिलाई मशीन में बने डाइरैक्शनल एरो या निशानों को फॉलो करते जाएँ। आप उससे मशीन में नीचे की तरफ में मौजूद टेंशन डिस्क (tension discs) के चारों तरफ लूप बनाएँगे और फिर उसे वापस ऊपर की तरफ, दूसरे थ्रेड गाइड में से और ऊपर ले जा सकते हैं। ये आखिर में आपके धागे के साथ में एक लंबा, संकरा “U” शेप बनाएगा। [११]
  4. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    जब आप “U” शेप पर पूरा धागा डाल लेते हैं, उसके बाद, आपको धागे को टेकअप लीवर के चारों तरफ लपेटना होगा और फिर उसे वापस सुई की ओर लेकर जाना होगा। टेकअप लीवर, मेटल का एक पीस होता है, जो थ्रेड गाइड से बाहर निकला होता है। इस मेटल पीस पर ऊपर की ओर एक छेद जैसा होता है, जिसमें से ये धागा निकलकर जाएगा। आपके द्वारा इस पूरे मोशन को पूरा करने के बाद धागे के बाद एक बड़ा, संकरा, साइडवे “S” बनेगा।
  5. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    धागे को वापस नीचे, मशीन की तरफ खींचें। सुई में धागा डालने के लिए, सुई में मौजूद छोटे से छेद में से धागा डालें और फिर उसमें से कुछ इंच धागे को दूसरी साइड पर बाहर की तरफ खींच लें। फिर, इस धागे को उसके ठीक नीचे मौजूद मेटल प्रैसर फुट के छोटे गैप में से खींच लें। [१२]
    • मशीन के ऊपरी आधे हिस्से में अब धागा हो गया है और फिर मशीन यूज करने के पहले, अब बस आपको मशीन के निचले आधे हिस्से में धागा डालना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मशीन के निचले आधे हिस्से पर धागा डालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    नीचे के कम्पार्टमेंट की कवरिंग या ढक्कन को निकाल दें: बॉबिन का केस एक छोटे डोर के नीचे होता है, जो सुई के सामने से ठीक नीचे या साइड में रहता है। इस चैम्बर को तलाशें और उसे खोल लें। ऐसा करने से बॉबिन केस बाहर दिखने लगेगा, जहां पर आपको आपकी धागा भरी हुए बॉबिन को लगाना होगा। [१३]
    • कम्पार्टमेंट के कवर को आसानी से बाहर निकल आना चाहिए। अगर ये नहीं निकल रहा है, तो एक बार चेक करके पुष्टि कर लें कि यही असली कम्पार्टमेंट है या नहीं।
    • कुछ मशीन में, बॉबिन केस में और भी कुछ छोटे कवर भी रहेंगे। आपकी बॉबिन के लिए स्लॉट को सामने लाने के लिए, इन्हें भी निकालने की पुष्टि कर लें।
  2. बॉबिन को कम्पार्टमेंट में लगाने से पहले, बॉबिन में से धागे के सिरे को खींचकर, कुछ इंच धागा बाहर निकाल लें। इसकी लंबाई इतनी होना चाहिए कि हैंडव्हील को घुमाते समय इसे आसानी से पकड़ा जा सके। [१४]
    • सुनिश्चित करें कि आप पकड़ने के लिए काफी धागा खोलते हैं। कुछ इंच धागा आमतौर पर काफी होता है, लेकिन अगर आप बहुत कम धागे को खोलेंगे, तो धागा पकड़ में नहीं आएगा।
  3. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    बॉबिन को सुई के नीचे के मौजूद उसके कम्पार्टमेंट में लगा दें: बॉबिन कम्पार्टमेंट में पर दिए डायग्राम को चेक करें और उसके जरिए आपके धागे के जाने की डाइरैक्शन को देखें। मशीन के डायग्राम में दी हुई डाइरैक्शन के अनुसार धागे को डालते हुए, बॉबिन को उसके कम्पार्टमेंट में अंदर लगा दें। [१५]
    • आपको धागे के सिरे को आसानी से दाईं तरफ खींचते आना चाहिए और धागे को बहुत आसानी से भी बाहर निकलना चाहिए।
    • जब बॉबिन अपनी जगह पर पहुँच जाए, तब कम्पार्टमेंट को बंद कर दें। इसके साथ में बॉबिन केस कवर (अगर आपकी मशीन में एक है) को भी साथ में लगाने की पुष्टि कर लें।
  4. Watermark wikiHow to सिलाई मशीन में धागा डालें (Thread a Sewing Machine)
    बॉबिन का धागा अभी भी सुई के नीचे की प्लेट के नीचे ही रहेगा। उसमें से सिरे को बाहर निकालने के लिए, आपकी सिलाई मशीन की दाईं तरफ पर मौजूद राउंड डायल/व्हील को पकड़ें। उसे कुछ बार अपनी ओर घुमाएँ और धागे का सिरा बाहर आ जाना चाहिए। उसे पकड़ें और खींचें, ताकि कुछ इंच धागा बाहर निकला रहे। [१६]
    • अगर आपका धागा पकड़ में नहीं आ रहा है, तो एक बार कम्पार्टमेंट में चेक करके देख लें कि धागा सही डाइरैक्शन में से ही जा रहा है और साथ ही जब आप धागे को खींचते हैं, तब वो आसानी से भी मूव हो रहा है। अगर ये नहीं हो रहा है, तो फिर ये शायद ज्यादा भरा है और फिर आपको उसमें से थोड़े धागे को खोलना होगा।

सलाह

  • ज़्यादातर मशीन में आमतौर पर एक ही तरीके से धागा डाला जाता है। अगर आपकी मशीन ऐसी नहीं लग रही है, तो देखें अगर आप आपकी मशीन से मिलती-जुलती किसी मशीन के बारे में इन्सट्रक्शन को पा सकें या फिर अपने अंदाजे से काम करें।
  • आपकी मशीन पर प्रिंटेड थ्रेडिंग इन्सट्रक्शन्स को देखें। ज़्यादातर नई मशीन में आपकी मदद के लिए लाइन और एरो हुआ करते हैं।
  • अगर आपके पास में मशीन का मेनूअल हो, तो आपके मशीन के मेनूअल को देखें। कुछ कंपनी अब धागा डालने की जानकारी को ऑनलाइन भी पोस्ट किया करती हैं, इसलिए खास सलाह पाने के लिए आपको आपकी मशीन के मॉडल नंबर के साथ में वेब सर्च करके देख लेना चाहिए।

चेतावनी

  • मशीन में धागा डालने के दौरान, मशीन के प्लग को निकाल दें। हो सकता है कि आप मशीन में धागा डालते समय, गलती से पेडल पर पैर रख दें और खुद को चोट पहुंचा दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • धागे की स्पूल या रील
  • बॉबिन (छोटा सा क्लियर प्लास्टिक ये मेटल स्पूल)
  • सिलाई मशीन

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,६२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?