आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके पास में जब कुछ करने का टाइम हो, तब उंगली से बुनाई (finger knit) करना अपने फ्री टाइम को स्पेंड करने का एक मजेदार और कुछ अच्छा तैयार करने का एक तरीका होता है। इसे करने के बाद आपको ऊन की एक ऐसी रस्सी या रोप मिल जाएगी, जिसे आप की रिंग, हेयर डेकोरेशन, बेल्ट या फिर बैग हैंडल के जैसे कई अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे। ये एक ऐसी कला है, जो बहुत आसान भी है और बहुत मजेदार भी!

विधि 1
विधि 1 का 3:

बुनाई की तैयारी करना (Setting Up the Weave)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने नॉन-डोमिनेंट (गैर-प्रमुख) हाथ के अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच में ऊन को पकड़कर, आखिर में ऊन की बहुत थोड़ी सी एक्सट्रा लंबाई (जिसे "टेल या पूंछ" कहेंगे) छोड़ दें: ऊन को उसकी जगह पर बनाए रखने के लिए, अपने अंगूठे को अपनी इंडेक्स फिंगर की साइड पर दबाकर रखें। अपने हाथ को पलट लें, ताकि आपकी हथेली अब आपकी तरफ फेस करे।
  2. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    अपनी हथेली को अपनी ओर फेस किया रखकर, ऊन के "वर्किंग एंड (या ऊन के रोल वाले सिरे)" को लें और उसे अपनी इंडेक्स फिंगर के पीछे, अपनी मिडिल फिंगर के ऊपर से, रिंग फिंगर के पीछे और पिंकी (सबसे छोटी) फिंगर के ऊपर से बुनें। इस तरह से बुनाई करने के दौरान, पहले तैयार की टेल को अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के साइड पर कसकर दबाए रखें। [१]
  3. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    जैसे ही आप आपके हाथ पर आखिर में पहुँच जाते हैं, फिर ऊन को आपकी पिंकी फिंगर के ऊपर से लूप करें और इस बार बस ऑल्टर्नेट पैटर्न में बुनाई करना जारी रखें। आपकी पिंकी फिंगर के ऊपर से लपेटने के बाद, ऊन को आपकी रिंग फिंगर के ऊपर से, आपकी मिडिल फिंगर के पीछे से और आपकी इंडेक्स फिंगर के ऊपर से जाना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    ऊन को आपकी इंडेक्स फिंगर के ऊपर लपेटें और फिर लपेटने के ओरिजिनल पैटर्न को रिपीट करें, जो इस प्रकार है: इंडेक्स फिंगर के पीछे, आपकी मिडिल फिंगर के ऊपर से, रिंग फिंगर के पीछे और पिंकी फिंगर के ऊपर और उसके चारों तरफ, रिंग फिंगर के ऊपर से, आपकी मिडिल फिंगर के पीछे से और आपकी इंडेक्स फिंगर के ऊपर और चारों तरफ। ये करने के बाद, आपके पास हर एक उंगली पर दो लूप्स आ जाएंगे। [२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

बुनाई करना (Knitting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    अपनी इंडेक्स फिंगर से शुरू करके, ऊन के नीचे वाले लूप को लें और उसे ऊपर, (लूप के ऊपर के भाग को) उठाएँ और अपनी उंगली से बाहर निकाल लें। ऐसा करने के बाद, नीचे का लूप अब आपकी इंडेक्स फिंगर के पीछे पहुँच चुका होगा। [३]
  2. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    नीचे के लूप को खींचें, उठाएँ और मिडिल, रिंग और पिंकी फिंगर से बाहर निकाल लें। ऐसा करने के बाद, आपकी हर एक उंगली पर एक लूप रहना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    अपने डोमिनेंट (खाली, प्रमुख) हाथ का यूज करके ऊन को नीचे दबाएँ, ताकि बचे हुए लूप अब आपकी उंगली के निचले भाग के करीब आ जाएँ और उनके गिरने का खतरा न रहे।
  4. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    टेल को पकड़ें (जो आपकी इंडेक्स और मिडिल फिंगर के बीच में होना चाहिए) और उसे अपनी मिडिल फिंगर के ऊपर, रिंग फिंगर के पीछे और पिंकी फिंगर के ऊपर और चारों तरफ लपेटें। इसी तरह से इसे आपकी रिंग फिंगर के ऊपर से, आपकी मिडिल फिंगर के पीछे से और आपकी इंडेक्स फिंगर के ऊपर से लपेटकर दूसरी डाइरैक्शन को पूरा करें। ऐसा करने के बाद, आपको आपकी हर एक उंगली के ऊपर आपको दो लूप्स मिल जाने चाहिए। [४]
  5. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    पहले की तरह ही, अपनी इंडेक्स फिंगर के साथ शुरू करें और नीचे के लूप को ऊपर, (ऊपर के लूप को) उठाएँ और अपनी उंगली से बाहर निकाल लें। अब जब तक कि आपकी हर एक उंगली के ऊपर केवल एक ही लूप नहीं बचा रह जाता, तब तक आपकी बची हुई उँगलियों के साथ भी ऐसा ही दोहराएँ।
  6. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    एक बार फिर से अपने डोमिनेंट (खाली, प्रमुख) हाथ का यूज करके ऊन को नीचे दबाएँ, ताकि बचे हुए लूप अब आपकी उंगली के निचले भाग के करीब आ जाएँ, जिससे आपके पास में बुनाई करने के लिए और थोड़ी सी जगह मिल जाए।
  7. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    जब तक चाहें, तब तक इन तीनों एक्शन को (बुनाई करना, लूप्स निकालना, पोजीशन ठीक करना) दोहराएँ: आपके हाथ के पीछे ऊन का एक खूबसूरत, रस्सी की तरह दिखने वाला स्ट्रक्चर तैयार हो जाएगा, जिससे आपको आपके द्वारा बनाई उसकी लंबाई का एक अंदाजा मिल जाएगा। इसे बनाते समय, इसे थोड़ा टाइट करने के लिए हल्का सा खींचने से मत घबराएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फिनिश करना (Finishing Off)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जैसे ही आपकी रस्सी आपकी चाही हुई लंबाई के बराबर लंबी हो जाए, फिर आपकी हर एक उंगली पर लूप को ठीक वहाँ पर रोक दें, जहां से आप लूप को नीचे से ऊपर निकालते हैं। इसके बाद बुनाई करना जारी मत रखें।
  2. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    आपकी इंडेक्स फिंगर से बचे हुए लूप को लें और उसे ऊपर और उठाकर आपकी मिडिल फिंगर के ऊपर ले जाएँ। अब, आपकी मिडिल फिंगर के नीचे के लूप को उठाएँ और उसे उठाकर आपके हाथ के पीछे के भाग पर ले जाएँ। [५]
  3. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    आपकी मिडिल फिंगर से बचे हुए लूप को लें और उसे ऊपर और उठाकर आपकी रिंग फिंगर के ऊपर ले जाएँ। फिर से, आपकी रिंग फिंगर के नीचे के लूप को उठाएँ और उसे उठाकर आपके हाथ के पीछे के भाग पर ले जाएँ।
  4. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    आपकी रिंग फिंगर से बचे हुए लूप को लें और उसे ऊपर और उठाकर आपकी पिंकी फिंगर के ऊपर ले जाएँ। अब, आपकी पिंकी फिंगर के नीचे के लूप को उठाएँ और उसे उठाकर आपके हाथ के पीछे के भाग पर ले जाएँ। ऐसा करने के बाद, आपकी पिंकी फिंगर पर एक लूप रह जाएगा।
  5. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    लूप के आपकी उंगली से नीचे जाने के बाद उसे बंद नहीं रहने देने का ध्यान रखें।
  6. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    ऊन की वर्किंग एंड को लूप से कुछ इंच की दूरी पर काट दें: आखिर में थोड़ा सा एक्सट्रा ऊन छोड़ने का ध्यान रखें।
  7. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    इस वर्किंग एंड को (जो अब नई टेल बन चुका है) लूप में से खींचें: लूप को कुछ बार खींचकर, उसे नई टेल के साथ टाइट कर लें। [६]
  8. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    ओरिजिनल टेल पर वापस जाएँ और साथ ही दूसरे एंड को टाइट करने के लिए हल्का सा खींचें। अगर आप चाहें, तो आप इस एंड को फिनिश करने के लिए एक गठान भी बांध सकते हैं।
  9. Watermark wikiHow to उंगली से बुनाई करें (finger knit)
    अगर आप आपके ऊन से सर्कल (ब्रेसलेट, हैडबैंड, बगैरह के लिए) बनाना चाहते हैं, तो दो सिरों को एक टाइट, स्क्वेर नॉट में बांध लें। अगर नहीं, तो फिर आपका काम यहाँ पूरा हुआ।

सलाह

  • मोटे और सॉफ्ट ऊन अच्छी तरह से काम करते हैं। पतले ऊन का इस्तेमाल करने से आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली "सलाई" की वजह से - जो काफी बड़े होते हैं, आखिरी मिले प्रॉडक्ट में बड़े-बड़े छेद मिलते हैं।
  • ऊन को अपनी उंगली पर बहुत ढीला लपेटने की कोशिश करें, ताकि उसे ऊपर से निकालना आसान हो जाए।
  • अगर आप एक पतली, ज्यादा जल्दी बनने वाली स्ट्रेंड तैयार करना चाहते हैं, तो बस ऊपर दी हुई मेथड को केवल तीन, या फिर दो या और भी जल्दी के लिए केवल एक ही उंगली के ऊपर करें।
  • थोड़ा क्रिएटिव बन जाएँ! आप लगभग कुछ भी तैयार करने के लिए आपकी उँगलियों से बुनाई कर सकते हैं।
  • आप कुछ टांकों या स्टिचेस के बाद रस्सी के सिरे को थोड़ा सा खींचकर उसे टाइट कर सकते हैं।
  • जब आप बुनाई करने वाले 4 सेक्शन पर पहुँच जाएँ, फिर आपको ऊन को फिर से अपनी उंगली के ऊपर और नीचे से निकालने की जरूरत नहीं है। बस ऊन को आपकी हथेली के ऊपर से खींच लें, ताकि ये अब आपकी पिंकी फिंगर के साइड में लटकता रहे। अब, लूप्स को वैसे ही ऊपर से निकालें, जैसे आप नॉर्मली निकाला करते हैं। इस मेथड में थोड़ा टाइम बच जाता है और बुनाई में ज्यादा कन्फ़्यूजन भी नहीं होता।
  • इस का को एक ही बार में बैठकर पूरा करना ज्यादा आसान होता है, नहीं तो बाद में आप रिदम को खो बैठेंगे और शायद भूल जाएंगे कि आप पहले कहाँ पर थे। अगर आपको ब्रेक लेना ही है, तो लूप्स में जहां आपकी उँगलियाँ थी, वहाँ पर पेंसिल डालकर उनकी जगह को सेव कर लें। [७]

चेतावनी

  • अगर आप ऊन को उंगली पर होने के दौरान बहुत तेजी से खींच लेंगे, तो ये आपकी उँगलियों के सर्कुलेशन को कम कर सकता है। इसे ढीला रखना न भूलें।
  • अगर आप आपकी रस्सी में कहीं भी लूज लूप्स नजर आते हैं, तो उन्हें काटे नहीं। अगर लूप आपके पोर (knuckles) के करीब है, तो जहां पर परेशानी है, वहाँ तक के स्टिचेस को खोल लें और वापस फिर से उस भाग को शुरू करें।
  • अगर आपको लगातार स्ट्रेस होने की परेशानी है, तो बार-बार ब्रेक लेते रहना न भूलें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ऊन
  • कैंची
  • आपकी उँगलियाँ

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?