PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

बहुत सारे लोगों के पास में अपनी खुद की एक वेबसाइट होती है। तो आप के पास भी क्यों नहीं हो सकती, और हो सकता है, कि इस से आप की कुछ आमदनी भी हो जाए, तो क्यों ना ऐसा किया जाए? फ्री वेबसाइट बनाने वाली सर्विस, आप को आसानी से एक वेबसाइट बनाने की सुविधा देतीं हैं, और फ़ौरन ही यह वेब पर प्रदर्शित भी हो जाती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक सर्विस खोजना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. निर्धारित करें कि, आप किस तरह की वेबसाइट पाना चाहते हैं: आप की वेबसाइट की चाहत ही यह दर्शाएगी कि आप के द्वारा किस होस्टिंग सर्विस की खोज की जाए। यदि आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से बिज़नेस करना चाहते हैं, तो आप को यह जानना होगा कि होस्ट, ऑनलाइन स्टोर को सपोर्ट करता है या नहीं। यदि आप एक विकी (wiki) बनाना चाहते हैं, तो ऐसे बहुत सारे होस्ट मौजूद हैं, जो विकी बनाने में सपोर्ट करते है, और इन का अनुरक्षण भी करते हैं। यदि आप ब्लॉग करना चाहते हैं, तो ब्लॉगिंग साइट्स भी कुछ ही मिनटों में बनाई जा सकती है।
  2. आप के लिए यहाँ बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं; कुछ अच्छे, कुछ बहुत अच्छे, कुछ सस्ते और कुछ बहुत महँगे; तो इस के लिए अच्छा होगा कि पहले आप इन सभी के फीचर्स की अच्छे से तुलना कर लें। फ्री साइट के लिए अधिकांश सर्विस सिर्फ़ कुछ सीमित समय तक ही सर्विस उपलब्ध कराते हैं, और साथ ही आप की साइट पर बहुत सारे विज्ञापन भी प्रदर्शित करती है। संभावना है कि आप की साइट पर, आप की अपनी साइट के बजाय होस्ट साइट का सबडोमेन (subdomain) होगा (जैसे yoursite.com के बजाय yoursite.host.com होगा )। ये कुछ चर्चित फ्री होस्टिंग साइट्स हैं:
    • Wordpress; यह ब्लॉग्स के लिए, छोटी से लेकर मध्यम हर तरह की साइट के लिए बहुत ही अच्छा है
    • Drupal; मध्यमसे लेकर बड़ी साइट तक के लिए सही है
    • Webs
    • Angelfire
    • Google Sites
    • Webnode
    • Wix
    • Wikia; विकी के लिए बहुत अच्छी है
  3. फ्री दरजे के लिए हर एक होस्ट अलग-अलग तरह की सर्विस उपलब्ध करता है। अधिकांश होस्ट पर आप के द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किए जाने वाले डेटा की सीमा निर्धारित होती है और यह सच में बहुत ही सीमित होता है। इस का मतलब यदि आप का विचार फोटो और वीडियो वाली साइट बनाने का है, तो आप इस तरह की फ्री साइट का उपयोग नहीं कर पाएँगे।
    • ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए अलग-अलग फ्री होस्ट के कुछ अलग-अलग नियम भी होते हैं। यदि आप एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो इस बात की पुष्टि कर लें कि आप जिस भी सर्विस को चुन रहे हैं, वह आप के निमित्त के अनुसार सारी सुविधाएँ उपलब्ध कराएगी।
    • अधिकांश फ्री होस्ट पर कम बैंडविड्थ की सीमा भी निर्धारित होती है। इस का मतलब यह फाइल होस्ट के जितने अच्छा काम नहीं करेंगी।
    • ध्यान दें कि आप का होस्ट आप को अपनी वेबसाइट अपलोड करने की सुविधा देता है या नही। अधिकांश फ्री सर्विस पर वेब पेज बनाने के लिए टूल होता है और ये आप के अपने कोड को अपलोड करने की इज़ाज़त नहीं देता। लेकिन यदि आप अपनी खुद की साइट बनाना चाह रहे हैं तो सुनिश्चित कर लें कि आप का होस्ट इस की अनुमति दे रहा है या नहीं।
  4. पहले से उपलब्ध थीम्स (pre-made themes) में से ब्राउज़ करें (कभी-कभी ये टेमप्लेट्स या स्टाइल्स के नाम से भी जाने जाते हैं); आप सॉफ्टवेयर पर पहले से मौजूद थीम का उपयोग भी कर सकते हैं।
    • बहुत सारे होस्ट पर उन की साइट के लिए एक विशेष तरह की डिज़ाइन होती है, जो उस होस्ट के साथ में ब्रांड की पहचान को भी बनाकर रखती हैं। तो अपनी वेबसाइट के हिसाब से एक डिज़ाइन चुन लें।
  5. आप को कितना खर्च पड़ने वाला है, इस पर भी ध्यान दें: भले ही यह एक सर्विस फ्री में उपलब्ध होने के लिए बनाई गई हो, लेकिन बिज़नेस के माध्यम से आय इकट्ठा करना होगी, जैसे कि यह विज्ञापनों का उपयोग करेगी, या फिर आप को इसे अपग्रेड करने को कहेगी, ताकि आप कुछ नए फीचर्स का उपयोग कर पाएँ, जो आप को मासिक लागत पर मिलेंगे। आप जिस भी सर्विस को चुनें, बस इतना ध्यान रखें कि उस पर इसे अपग्रेड करने की मासिक लागत क्या होगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

साइट बनाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर एक फ्री वेबसाइट के होस्ट के लिए आप को एक अकाउंट बनाना होता है। यदि आप भविष्य में अपनी सर्विस अपग्रेड करना चाहते हैं, तो सर्विस के मुताबिक आप को भुकतान की जानकारी जोड़ना होगी।
  2. मौजूद विकल्पों में से एक उपयुक्त डोमेन नेम चुनें और खरीदें: फ्री वेबसाइट मुश्किल से आप को होस्ट डोमेन पर सबडोमेन बनाने की इज़ाज़त देती है और भुकतान पर रेग्युलर डोमेन उपलब्ध कराती है। कुछ फ्री होस्ट आप को उस पर मौजूद डोमेन नेम का उपयोग करने की अनुमति देती है।
    • आप वार्षिक भुकतान पर कुछ शीर्ष स्तर के डोमेन नेम (www.yoursitename.com) भी चुन सकते हैं और फिर इस डोमेन नेम को अपनी फ्री साइट पर भी कनेक्ट कर सकते हैं। आप की सर्विस इस की इज़ाज़त देती है या नहीं, इस की पुष्टि कर लें। GoDaddy, Register.com, Domain.com, Dyn.com, डोमेन रेजिस्ट्रेशन कंपनी के उदाहरण हैं।
  3. लगभग हर एक फ्री वेबसाइट होस्ट पर वेबसाइट बनाने के लिए मौजूद एक प्रोग्राम उपस्थित होता है, जो आप को अपनी वेबसाइट बनाने की अनुमति देता है। ये प्रोग्राम आप को पहले से निर्मित थीम्स में से चयन करने की अनुमति देते हैं, और कुछ CSS से चुनने की अनुमति देते हैं।
    • इस तरह के वेबपेज बनाने वाले प्रोग्राम, आप को बिना किसी गड़बड़ के आप के टेक्स्ट और इमेज को एड करने की सुविधा देते हैं, और कुछ ही समय में एक कार्यकारी वेबसाइट का निर्माण करते हैं। कुछ तो आप को सीधे साइट पर इमेज ड्रैग और ड्रॉप करने की सुविधा देते हैं।
    • बहुत सारी फ्री वेबसाइट आप को बिना किसी एडिटिंग प्रोग्राम को डाउनलोड किए, ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के लिए टूल उपलब्ध कराते हैं। जब आप उन की सर्विस के ज़रिए वेबसाइट बना रहे हैं, तो फिर आप को अपने कंटेंट को साइट पर अपलोड करने के लिए FTP प्रोग्राम या cPanel प्रोग्राम के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है।
    • बहुत सारी साइट आप को अपनी साइट के साथ परिचित होने और जल्द से जल्द इसे उपयोग करना सीखने के इए अलग-अलग तरह के ट्यूटोरियल उपलब्ध करती हैं।
    • यदि आप का वेब होस्ट इस की अनुमति दे, तो आप अपनी HTML फाइल्स को अपलोड कर के अपने हिसाब से वेबसाइट बना सकते हैं। यदि आप अपनी साइट अपलोड करना चाहते हैं, तो सर्वर एक्सेस करने के लिए आप को FTP प्रोग्राम की ज़रूरत होगी।
  4. आप को अपने दर्शकों को यह बताना होगा कि आप क्या करते हैं या आप क्या बेच रहे हैं और आप ऐसा क्यों करते हैं (बिज़नेस के पीछे की कहानी), आप को किस तरह से संपर्क करना चाहिए और भी जानकारी। भविष्य में आप और भी कौन से कंटेंट एड करना चाहते हैं, इस की भी योजना बनाएँ।
  5. एक बार आप अपनी साइट के लेआउट और कंटेंट से सहमत हो जाएँ, तो अब आप अपना बिज़नेस का प्रचार कर सकते हैं! यदि आप का कोई ब्लॉग या और कोई घोषणा का क्षेत्र है, तो इस पर साइट के असल उद्देश्य दर्शाते हुए एक पोस्ट डालें और खुद का परिचय दें। इस तरह से आप की वेबसाइट पर आने वाले पाठकों को अच्छा अनुभव होगा और उन्हें साइट के बारे में जानकारी भी हासिल हो जाएगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी साइट को बढ़ाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिन साइट पर निरंतर रूप से नए और उपयोगी कंटेंट जोड़े जाते हैं, उन साइट को स्थिर साइट की तुलना में ज़्यादा बार देखा जाता है। आप इस साइट के माध्यम से जो कुछ भी कर रहे हैं, बस उसे और बेहतर करते जाएँ जो अपने पाठकों को को दोबारा अपनी साइट पर लाने में मदद करे। एक सुनिश्चित समय पर अपडेट करें, ताकि आप के पाठकगण इस से अवगत हो जाएँ कि कब उन्हें कुछ नया देखने को मिल सकता है।
    • अपनी साइट पर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को लाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप हमेशा इस पर कुछ अच्छी और नयी सामग्री डालते रहें। इस तरह से आप अपनी साइट की तरफ और भी लोगों को आकर्षित कर सकेंगे और पहले से मौजूद यूज़र्स को भी बनाए रखने में मदद मिलेगी।
  2. साइट से कुछ आमदनी पाने के लिए इस पर कुछ विज्ञापनों को जगह दें: लेकिन सब से पहले अपने होस्ट पर इस सुविधा के बारे में पता कर लें क्योंकि फ्री सेवा देने वाले अधिकतर होस्ट आप को अपनी साइट पर अन्य जगहों से आने वाली आय के साधनों को जोड़ने की अनुमति नहीं देते, विशेष रूप से जब आप फ्री सर्विस का उपयोग कर रहे हों। साइट पर विज्ञापनो से आप को तो लाभ होगा लेकिन यदि ये विज्ञापन बार-बार सामने आएँगे तो इस से आप के पाठकगण को समस्या ज़रूर होगी।
  3. एक बार आप की साइट बन जाए और आप इस पर नियमित रूप से सामग्री डालना शुरू कर दें, तो अब आप अपनी साइट का विज्ञापन करना शुरू कर सकते हैं। इस के लिए किसी अन्य वेबसाइट पर भुकतान कर के Google AdSense जैसे प्रोग्राम के माध्यम से अपनी साइट का विज्ञापन प्रदर्शित कर सकते हैं या फिर खुद से ही सोशल मीडिया पर, फ़ेसबुक या ट्विटर के माध्यम से भी प्रचारित कर सकते हैं।
  4. आप सर्च इंजन पर अपनी वेबसाइट को दर्ज कर के भी शुरुआत कर सकते हैं। सर्च इंजन, यूज़र की खोज के अनुसार आप की वेबसाइट पर जाकर कंटेंट का मिलान करेगा। अधिक संख्या में लोगों को साइट पर आकर्षित करने के लिए, आप को इसे हर एक बड़े सर्च इंजन पर दर्ज करना होगा। इस की प्रक्रिया सर्च इंजन पर निर्भर करती है, लेकिन फिर भी सब के लिए आप को अपनी साइट का साइटमेप तैयार करना होगा।
    • गूगल (Google) के लिए आप सिर्फ़ अपनी साइट का URL ही दे सकते हैं, या फिर यदि आप साइटमेप देना चाहें तो दे सकते हैं।
    • Yahoo! Bing के लिए, आप सिर्फ़ URL दे सकते हैं या फिर विभिन्न तरीकों से साइटमेप भी दे सकते हैं। साइटमेप को XML फ़ॉर्मेट में ही होना चाहिए।

सलाह

  • अपनी साइट को गूगल, याहू के जैसे बड़े-बड़े सर्च इंजन पर देने की कोशिश करें।
  • WYSIWYG फ्री एडिटर के साथ अपनी वेबसाइट डिज़ाइन करें या फिर HTML का उपयोग कर वेबसाइट बनाना सीखें। कुछ फ्री वेबसाइट बिल्डर जैसे कि Webs, पर साइट बनाने के लिए आप को किसी भी तरह की टेक्निकल या डिज़ाइनर ज्ञान की ज़रूरत नहीं होती, जो कि उन लोगों के लिए सुविधाजनक होगी, जिन्हें टेक्नोलाजी के बारे में ज़्यादा ज्ञान नहीं होता।
  • फ्री वेब सर्विस की लिस्ट खोजें और उन पर जाकर देखें। ये आप को क्या-क्या सुविधा दे रही है और आप की ज़रूरत के अनुसार कौनसी सर्विस उचित होगी, ये सारी जानकारियाँ हासिल करें। उदाहरण के लिए, यदि आप बहुत सारी फोटो और वीडियो अपलोड करने के बारे में सोच रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि आप जिस वेब होस्ट को चुन रहे हैं, वह आप को होस्टिंग के लिए पर्याप्त स्पेस दे रहा है।
  • वेबसाइट के लिए एक छोटा और सरल नाम चुनें, ताकि लोग इसे आसानी से याद रख पाएँ।
  • वेब सर्विस पर हाल ही में पूछे गए सवालों को देखें, इस से आप को उस होस्ट की सर्विस के बारे में जानकारी मिलेगी।

चेतावनी

  • यदि आप की साइट पर बहुत ज़्यादा लोग आ रहे हैं, और इस से वेब ट्रेफिक हो रहा है, तो आप का वेब होस्ट आप की वेबसाइट को कुछ समय के लिए डिसेबल भी कर सकता है। यदि आप एक ऐसी वेबसाइट बनाना चाह रहे हैं, जिस पर भारी मात्रा में ट्रेफिक की उम्मीद है, तो फ्री होस्टिंग आप के लिए उचित नहीं है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७४,१८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?