आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ब्यूटेन को ईधन के स्त्रोत (fuel source) के रूप में इस्तेमाल करने वाले लाइटर्स के कई प्रकार होते हैं। लेकिन, चाहे आपके पास एक टॉर्च लाइटर हो, एक इलेक्ट्रोनिक ब्यूटेन लाइटर हो, या फिर एक ब्यूटेन का सिगरेट लाइटर हो, किसी भी ब्यूटेन लाइटर को रिफिल करना बेहद आसान होता है। पहले आपको लाइटर में से बची हुई हवा और ईधन को बाहर निकालना है। फिर, आप ब्यूटेन ईधन को लाइटर में पम्प कर सकते हैं और कुछ मिनट इंतज़ार करके, आप उसे टेस्ट कर सकते हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए की वह ठीक से काम कर रहा है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

लाइटर को खाली और सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके लाइटर में अभी भी थोड़ी मात्रा में ब्यूटेन है, जो ज्वलनशील होती है, और आपकी आँखों और त्वचा में जलन (irritation) पैदा कर सकती है। अपने लाइटर को एक हवादार स्थान या एक पूर्ण-हवादार कमरे में, खाली और साफ तथा रिफिल करें। [१]
    • अगर आप अपने लाइटर को घर के अंदर रिफिल कर रहे हैं, तो खिड्कियों को खोलें।
    • कमरे में हवा के बहाव को बेहतर करने के लिए, एक पंखा चालू करें।
  2. काम करने के लिए एक सपाट, मजबूत सतह का इस्तेमाल करें: आपके लाइटर में बाकी बची ब्यूटेन आप के काम करने की जगह पर स्प्रे हो सकती है, इसलिए, रिफिल करते समय, नीचे एक अखबार या पोछा रखें। एक साफ, स्थिर सतह, जैसे कोई डेस्क, काउंटरटॉप, या टेबल का इस्तेमाल करें। [२]
    • अगर आप बाहर काम कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें की आप एक साफ, सूखी सतह का इस्तेमाल करें जिससे आपके लाइटर पर गंदगी या नमी ना आये।
  3. इस्तेमाल करने के तुरंत बाद अपने लाइटर को मत रिफिल करें। ब्यूटेन अत्यधिक ज्वलनशील होती है, इसलिए रिफिल करने के प्रयास के पहले, आपको उसे पूरी तरह से ठंडा होने के लिए काफी समय देना चाहिए। [३]
    • अगर आपने अपना लाइटर अभी हाल में ही इस्तेमाल किया है, तो उसे रिफिल करने के पहले, कम से कम 30 मिनट रुकें।

    सलाह: लाइटर को जल्दी ठंडा करने के लिए, उसे 5 मिनट के लिए रेफ्रिजरेटर में रखें।

  4. फ्लेम-एडजस्टर नौब (flame adjuster knob) को, स्क्रूड्राइवर के द्वारा, क्लॉकवाइज़ घुमाएं: आप फ्लेम हाइट एडजस्टर को न्यूनतम हाइट सेटिंग पर सेट करना चाहेंगे। डायल को क्लॉकवाइज़, जहां तक जाए वहाँ तक घुमाने के लिए, एक छोटे स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल करें। एड्जस्टिंग स्क्रू, एक बड़ा ब्रास का स्क्रू है जिस पर स्क्रूड्राइवर के लिए खांचे बने हैं। [४]
    • कुछ ब्यूटेन लाइटर, एड्जस्टिंग स्क्रू को घुमाने के लिए, विशेष चाभी के साथ आते हैं।
    • आपके लाइटर पर फ्लेम हाइट को एडजस्ट करने के लिए, स्क्रू के बजाय एक व्हील हो सकता है, जिससे न्यूनतम सेटिंग पर एडजस्ट करने के लिए, आपको स्क्रूड्राइवर की आवश्यकता नहीं हो सकती है।
    • स्क्रू को घुमाने में जबर्दस्ती ना करें; अगर वह और नहीं घूम रहा है, तो वह पहले से ही न्यूनतम सेटिंग पर सेट हो सकता है।
  5. अंदर की हवा को बाहर निकालने के लिए, रिफिलिंग वाल्व को स्क्रूड्राइवर से धकेलें: लाइटर को अपने चेहरे से दूर रखें, और वाल्व को खोलने के लिए, स्क्रूड्राइवर की नोक से, उसे नीचे की तरफ धकेलें। वाल्व को तब तक ओपन रखें, जब तक आपको हिसिंग (hissing) की आवाज़ आना बंद ना हो जाए। [५]
    • लाइटर के अंदर बची हुई हवा या गैस, ब्यूटेन को उसके अंदर इंजेक्ट करने से रोक सकती है, और आपके लाइटर को तोड़ सकती है।
भाग 2
भाग 2 का 3:

ब्यूटेन को इंजेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लाइटर में गलती से हवा भरने से बचने के लिए, उसे हमेशा उल्टा करके रिफिल करें। लाइटर में हवा को इंजेक्ट करने से, उसके अंदर का ईधन डाइल्यूट हो सकता है जिसके कारण, वह ठीक से काम नहीं कर सकता है। [६]
    • लाइटर को उल्टा पकड़ने का मतलब यह भी है की, लाइटर को रिफिल करते समय, अब आपको ब्यूटेन के कैन को भी उल्टा पकड़ना होगा।
  2. ब्यूटेन कैन के अंदर, खुद ब्यूटेन गैस और प्रोपेलेंट (propellant) होते हैं। भारी ब्यूटेन, कैन में नीचे की तरफ बैठ जाती है, इसलिए उसको प्राइम करने के लिए, आपको बॉटल को हिलाने की जरूरत होगी। [७]
    • कैन को प्राइम करने के लिए, उसे 5-6 बार ज़ोर से हिलाएँ।
  3. कैन की स्टेम (stem) को, लाइटर के रिफिल वाल्व पर दबाएँ: लाइटर को उल्टा पकड़ते हुए, ब्यूटेन के कैन के स्टेम के सिरे को, लाइटर के रिफिल वाल्व पर फिट करें। लाइटर को एक एंगल पर मत पकड़ें अन्यथा वह कैन के स्टेम को मोड़ देगा और संभवतः हवा को लाइटर में जाने देगा। उसे वाल्व के ऊपर कस कर फिट होना चाहिए। [८]

    सलाह: अगर स्टेम बहुत बड़ी या छोटी है, तो उसे ठीक तरह से फिट होने के लिए, आपको एक एडेप्टर के इस्तेमाल की जरूरत हो सकती है। ब्यूटेन के कैन के साथ एडेप्टर आ सकता है। आप एडेप्टर किसी डिपार्टमेंट स्टोर या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

  4. लाइटर को भरने के लिए, 3-सेकंड के बर्स्ट (burst) इस्तेमाल करें: लाइटर के वाल्व पर कैन के स्टेम के फिट होने के बाद, ब्यूटेन को लाइटर पर स्प्रे करने के लिए, 3-सेकंड के कुछ बर्स्ट पम्प करें। आप बता सकते हैं की ब्यूटेन भर गयी है, क्योंकि ब्यूटेन स्टेम से लीक होने लग जाएगी और लाइटर में नहीं जाएगी। [९]
    • इस पर निर्भर करते हुए की लाइटर कितना खाली है, वह भरने के लिए, 2-3 बर्स्ट ले सकता है।
    • कुछ लाइटर्स में एक गेज (gauge) होता है जो ईधन के लेवल को दिखाता है। यह सुनिश्चित करने के लिए की लाइटर पूरा भर गया है, गेज को चेक करें।
    • लाइटर को ज्यादा न भरें। जैसे ही वह पूरा भरा हुआ महसूस हो, और ब्यूटेन भरना बंद कर दें।
भाग 3
भाग 3 का 3:

लाइटर को टेस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अब जब लाइटर ब्यूटेन से रिफिल हो गया है, अपने स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल, फ्लेम हाइट डायल को वापस अपने स्थान पर एडजस्ट करने के लिए करें। आपको उसे पूरा ओपन करने की जरूरत नहीं है, लेकिन आप हाइट को जरूर एडजस्ट करना चाहेंगे, जिससे लाइटर को सही तरीके से टेस्ट किया जा सके। [१०]
    • लाइटर को न्यूनतम सेटिंग पर रखने से, उसे स्टार्ट करना मुश्किल हो सकता है, विशेषकर अगर उसमे ईधन पूरी तरह समाप्त हो गया था।
  2. ब्यूटेन को कमरे के तापमान तक पहुँचने देने के लिए, करीब 5 मिनट इंतज़ार करें: कैन में ब्यूटेन दबाव में थी और कमरे के तापमान से ठंडी थी, जहां वह सबसे अच्छी तरह जलती है। 5 मिनट इंतज़ार करने से, लाइटर के बाहर लगी अतिरिक्त ब्यूटेन को भी उड़ने (evaporate) का समय मिलता है, जिससे उसमे आग ना लगे। [११]

    सलाह: अगर लाइटर के बाहरी भाग में अभी भी ब्यूटेन दिखाई पड़ रही है, तो लाइटर को स्टार्ट करने से पहले, उसके उड़ने के लिए 5 मिनट और इंतज़ार करें।

  3. एक फ्लेम (ज्वाला) उत्पन्न करने के लिए, लाइटर को जलाएं: लाइटर को अपने से सुरक्षित दूरी पर रखें और उसको इगनाइट (ignite) करने वाले मैकानिज़म को एक्टिवेट करें। आपको एक स्थिर जलती हुई फ्लेम मिलनी चाहिए। लाइटर को कुछ बार स्टार्ट और स्टॉप करें, यह सुनिश्चित करने के लिए की ब्यूटेन बराबर से फ़्लो कर रही है। [१२]
    • फ्लेम हाइट को अपनी वांछित सेटिंग पर एडजस्ट करें।
    • अगर लाइटर से फ्लेम नहीं निकलती है या फ्लेम वाकई बहुत कमजोर है, तो आपको और अधिक ब्यूटेन डालने की आवश्यकता हो सकती है।
  4. जब आप अपना लाइटर रिफिल करना पूरा कर लें, तो ब्यूटेन के कैन को ऐसे स्थान पर रखें जो सुरक्षित हो और जहां पर गर्मी न हो। ब्यूटेन अत्यधिक ज्वलनशील होती है, इसलिए आप उसके फटने का या आग लगने का जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे। [१३]
    • ब्यूटेन रखने के लिए, एक बंद ड्रॉअर सुरक्षित जगह है।
    • अगर आपके छोटे बच्चे हैं, तो ब्यूटेन को पहुँचने-में-कठिन स्थान पर रखना सुनिश्चित करें।

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ब्यूटेन गॅस का रिफिल कैन
  • छोटा स्क्रूड्राइवर

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?