PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपकी पैन ड्राइव write-protected है तो आप फाइल्स में कोई बदलाव या ड्राइव को फॉर्मेट नहीं कर सकते | पर कुछ चीज़ें करके आप USB ड्राइव में से write protection हटा सकते हैं | हालाँकि ये भी हो सकता है कि USB ड्राइव खराब हो गयी हो या सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर की वजह से लॉक हो गयी हो और उस पर Write करना नामुमकिन हो रहा हो | यह विकीहाउ गाइड आपको सिखाएगा कि कैसे आप Windows या macOS कंप्यूटर पर किसी USB पैन ड्राइव से write protection हटा सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

Diskpart (Windows) का यूज़ करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी USB ड्राइव के बाहरी ओर write-protection स्विच बना हुआ है, तो हो सकता है कि वह गलत (लॉक्ड) पॉज़िशन में हो | इस तरीके को अपनाने से पहले स्विच को टॉगल जरूर करें |
    • कई बार पैन ड्राइव सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर की वजह से लॉक्ड हो जाती है जिससे आपको उस पर Write करने की अनुमति नहीं होती | यदि ऐसा है तो आप USB ड्राइव से Write-protection नहीं हटा सकते | [१]
  2. अपने PC पर दिए गए किसी भी स्लॉट में आप अपनी पैन ड्राइव डाल सकते हैं |
  3. अधिकतर यह स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कार्नर पर दिखाई देगा | यह एक मैन्यू डिस्प्ले करता है |
  4. पर क्लिक करें: यह मैन्यू में नीचे नज़र आएगा जब आप विंडोज़ स्टार्ट मैन्यू पर राइट-क्लिक करेंगे | यह नई विंडो में Run ओपन कर देगा |
  5. यह कमांड प्रांप्ट में Diskpart ओपन कर देगा |
  6. टाइप करें और Enter प्रेस करें: सभी ड्राइव की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जिसमे आपकी पैन ड्राइव भी होगी | हर ड्राइव "Disk (number)" से लेबल होगी और हर ड्राइव का एक यूनिक नंबर होगा |
    • आपको अपनी पैन ड्राइव का उसके साइज से पता चलेगा जैसे यदि आपकी USB ड्राइव 32 GB ड्राइव है तो कमांड प्रांप्ट में "Size" के नीचे 32 GB लिखा होगा |
  7. टाइप करें और Enter प्रेस करें: अपने पैन ड्राइव के नंबर को (सेलेक्ट डिस्क 3) # से बदल दें | यह Diskpart में USB ड्राइव सेलेक्ट करेगा |
  8. टाइप करें और Enter प्रेस करें: यह आपकी ड्राइव से write-protected स्टेटस हटा देगा |
  9. टाइप करें और Enter प्रेस करें: यह आपकी ड्राइव में से डेटा रिमूव कर देगा | एक बार पूरा डेटा रिमूव होने के बाद, आप इसे यूज़ कर सकते हैं |
  10. टाइप करें और Enter प्रेस करें: यह आपकी USB ड्राइव में पार्टीशन कर देगा |
  11. या format fs=ntfs टाइप करें और Enter प्रेस करें: यह ड्राइव को उस फॉर्मेट में फॉर्मेट कर देगी जो किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर रीडेबल (Readable) होगी | यदि USB ड्राइव स्टोरेज 32GB से कम होती है तो "format fs=fat32" टाइप करें | यदि 32GB से ज्यादा होती है तो "format fs=ntfs" टाइप करें | [२]
  12. टाइप करें और Enter प्रेस करें: यह आपको स्टैण्डर्ड कमांड प्रांप्ट पर ले आएगा | अब ड्राइव डेटा स्टोरेज के लिए यूज़ की जा सकती है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

Registry Editor (Windows) का यूज़ करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी USB ड्राइव के बाहरी ओर write-protection स्विच बना हुआ है, तो हो सकता है कि वह गलत (लॉक्ड) पॉज़िशन में हो | इस तरीके को अपनाने से पहले स्विच को टॉगल जरूर करें |
  2. कुछ इस तरह:
    • सर्च बार ओपन करने के लिए Win + S प्रेस करें |
    • सर्च फील्ड में regedit टाइप करें |
    • सर्च रिजल्ट्स में Registry Editor पर क्लिक करें |
    • एप को रन करने के लिए Yes पर क्लिक करें |
  3. सिस्टम रजिस्ट्री में कण्ट्रोल फोल्डर तक नेविगेट करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें | आपको कण्ट्रोल फोल्डर के अंदर और भी बहुत सारे फ़ोल्डर्स दिखाई देंगे |
    • HKEY_LOCAL_MACHINE फोल्डर पर क्लिक करें |
    • SYSTEM फोल्डर पर क्लिक करें |
    • CurrentControlSet फोल्डर पर क्लिक करें |
    • Control फोल्डर पर क्लिक करें |
  4. फोल्डर पर क्लिक करें (यदि वह हो) |यदि आपको यह फोल्डर लेफ्ट पैनल (कण्ट्रोल पैनल के अंदर) में दिखाई देता है तो राइट पैनल में इसके कंटेंट डिस्प्ले करवाने के लिए डबल-क्लिक करें | यदि आपको यह फोल्डर दिखाई नहीं देता है तो इसे क्रिएट करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करें: [३]
    • कॉन्टेक्स्ट मैन्यू को ओपन करने के लिए राइट पैनल के ब्लेंक एरिया (खाली क्षेत्र) पर राइट क्लिक करें |
    • मैन्यू में पहले New फिर Key सेलेक्ट करें |
    • StorageDevicePolicies टाइप करें फिर नई की (New key) को सेव करने के लिए ब्लेंक एरिया (Blank area) पर क्लिक करें |
    • इसे ओपन करने के लिए लेफ्ट पैनल में दिए गए StorageDevicePolicies पर क्लिक करें |
    • राइट पैनल में दिए गए ब्लेंक एरिया पर राइट-क्लिक करें और New > DWORD सेलेक्ट करें |
    • WriteProtect टाइप करें और फिर DWORD को सेव करने के लिए कहीं भी क्लिक करें |
  5. एक डायलॉग विंडो आपके सामने आएगा |
  6. "Value Data" अमाउंट के तौर पर "0" एंटर करें और OK पर क्लिक करें: बिना कोट्स के न्यूमेरिकल जीरो एंटर करें |
  7. रजिस्ट्री एडिटर को क्लोज़ करें और अपने PC को रीस्टार्ट करें: रीस्टार्ट करना बहुत जरुरी है ताकि रजिस्ट्री एडिटर में किया हुए बदलाव हो सके |
  8. पैन ड्राइव को PC से कनेक्ट करें और फाइल एक्स्प्लोरर ओपन करें: आप फाइल एक्स्प्लोरर को, Win + E प्रेस करके ओपन कर सकते हैं या फिर स्टार्ट मैन्यू पर राइट क्लिक करके, File Explorer सेलेक्ट कर सकते हैं |
  9. पैन ड्राइव पर राइट क्लिक करें और Format सेलेक्ट करें: ड्राइव को इरेस (Erase) और रीफॉर्मॅट करने से जुड़ी सभी ऑप्शन आपके सामने आएँगी |
  10. अपनी फॉर्मेटिंग प्रेफरेंस सेलेक्ट करें और Start पर क्लिक करें: ऐसा करने से पैन ड्राइव का कंटेंट डिलीट हो जायेगा और इसका यूज़ किया जा सकता है | [४]
    • यदि यह मैथड आपके लिए काम नहीं करता तो "Using Diskpart (Windows)" मैथड ट्राई करें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

Disk Utility (Mac OS X) यूज़ करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी USB ड्राइव के बाहरी ओर write-protection स्विच बना हुआ है, तो हो सकता है कि वह गलत (लॉक्ड) पॉज़िशन में हो | इस तरीके को अपनाने से पहले स्विच को टॉगल जरूर करें |
  2. मैक पर बने USB स्लॉट में write-protected पैन ड्राइव इन्सर्ट करें:
  3. फाइंडर ओपन करें: यह डॉक में पहला आइकॉन होगा जो अधिकतर स्क्रीन में नीचे की तरफ होता है |
  4. फोल्डर पर क्लिक करें: यह लेफ्ट पैनल में होगा | कुछ आइकॉन राइट पैनल में दिखाई देंगे |
  5. फोल्डर पर डबल क्लिक करें: यह बटन राइट पैनल में होता है |
  6. पर डबल क्लिक करें: यह राइट पैनल में स्टैथौस्कोप के साथ हार्ड ड्राइव आइकॉन होता है | यह एक ऐसा टूल ओपन कर देता है जिसका यूज़ करके आप ड्राइव्स फॉर्मेट कर सकते हैं |
  7. राइट पैनल में आपको ड्राइव के बारे में थोड़ी इनफार्मेशन दिखाई देगी |
  8. यह पैनल में ऊपर की तरफ होगा | [५]
  9. आप डिफ़ॉल्ट नाम को भी रख सकते हैं |
  10. "Format" मैन्यू में से फाइल सिस्टम टाइप को सेलेक्ट करें: यदि आप चाहते हैं कि पैन ड्राइव PCs और Mac दोनों के साथ कम्पैटिबल हो तो MS-DOS (FAT) (32GB के अंदर वाली पैन ड्राइव) या ExFAT (32GB के ऊपर वाली पैन ड्राइव) सेलेक्ट करें नहीं तो अपनी इच्छानुसार मैक फाइल्स सिस्टम टाइप चुने |
  11. बटन पर क्लिक करें: यह एक्टिव विंडो में बॉटम-राइट कार्नर की तरफ होगा | आपका मैक write-protected पैन ड्राइव को रीफॉर्मॅट कर देगा | शेयरिंग और परमिशन स्टेटस को “read and write" स्टेटस में बदल देगा | [६]
    • अगर यह प्रक्रिया भी आपकी ड्राइव को यूज़ करने योग्य नहीं बनाती तो मकैनिकल प्रॉब्लम है और आपको पैन ड्राइव ही बदल लेनी चाहिए |

सलाह

  • यदि आप मैक का यूज़ करके एक write-protected पैन ड्राइव को एक्सेस या यूज़ करने की कोशिश कर रहे हैं तो ड्राइव को फॉर्मेट करने से पहले पैन ड्राइव को विंडोज़ कंप्यूटर में ट्राई करके देखें | कई बार, एप्पल और विंडोज़ में फाइल कम्पैटिबिलिटी के चलते, आपकी पैन ड्राइव मैक पर “read-only” दिखाती है |

चेतावनी

  • अगर आपकी पैन ड्राइव खराब है या फिर किसी भी तरह क्षतिग्रस्त है तो इस आर्टिकल में write-protected पैन ड्राइव को फॉर्मेट करने के लिए सुझाये गए स्टेप्स काम नहीं करेंगे | लेकिन अगर इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी आप अपनी पैन ड्राइव को फॉर्मेट करने में असफल रहते हैं तो नयी पैन ड्राइव खरीदने में ही समझदारी है |

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?