आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वायरलेस (Wireless) प्रिंटिंग, आपके लिए काफी मददगार हो सकती है। ज्यादातर नए प्रिंटर सीधे आपके वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट हो जाते हैं। ऐसा करके आप, आपके नेटवर्क में मौजूद किसी भी कंप्यूटर पर से आसानी से प्रिंट निकाल सकते हैं। यहाँ तक कि आप वायरलेस प्रिंटर पर आपके एंड्राइड और आईओएस डिवाइस का प्रिंट भी निकाल सकते हैं, हालाँकि इसमें कुछ और भी कॉन्फिगरेशन की जरूरत पड़ती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

प्रिंटर को कनेक्ट करना (Connecting the Printer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रिंटर को आपके वायरलेस राऊटर की रेंज में ही कहीं रखें: बहुत सारे नए और मॉडर्न प्रिंटर में वाई-फाई क्षमता होती है, जिसके जरिये आप इसे बिना किसी कंप्यूटर से कनेक्ट किये भी सेट कर सकते हैं। प्रिंटर और राऊटर के बीच में कनेक्शन बनाने के लिए, प्रिंटर को राऊटर की रेंज में ही रखा जाना चाहिए।
    • आपके प्रिंटर पर यदि वायरलेस क्षमता ही नहीं है, तो लेख के अगले भाग को देखें।
  2. अब आप प्रिंटर पर सीधे वायरलेस नेटवर्क से ही कनेक्ट होंगे, तो इसलिए आपको इसे पहले कंप्यूटर से कनेक्ट करने की कोई जरूरत नहीं है।
  3. ऐसा करने की प्रक्रिया, आपके प्रिंटर पर निर्भर करेगी। इसके लिए आपको बस आपके वाई-फाई नेटवर्क का नाम (SSID) और पासवर्ड मालूम होना चाहिए। [१]
    • बहुत सारे प्रिंटर्स आपको इसके बिल्ट-इन मेन्यू सिस्टम के जरिये भी वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट होने दते हैं। एकदम सटीक लोकेशन की जानकारी पाने के लिए, प्रिंटर के डॉक्यूमेंटेशन को ध्यान से पढ़ें। आप यदि मैन्युअल को नहीं ढूँढ पा रहे हैं, तो आपको आपके प्रिंटर के निर्माता की सपोर्ट साईट से इसकी एक पीडीएफ (PDF) कॉपी को डाउनलोड करके रख लेना चाहिए।
    • यदि आपका प्रिंटर और राऊटर दोनों ही WPS पुश-टू-कनेक्ट (push-to-connect) को सपोर्ट करते हैं, तो बस आपके प्रिंटर पर मौजूद WPS बटन को दबाएँ, फिर दो मिनट के अंदर आपके राऊटर के WPS बटन को दबाएँ। अब ऐसा करते ही ऑटोमेटिकली कनेक्शन तैयार हो जाएगा।
    • कुछ पुराने प्रिंटर को वायरलेस कनेक्शन तैयार करने से पहले कंप्यूटर पर कनेक्ट करना पड़ता है। यदि आपके प्रिंटर पर बिल्ट-इन मेन्यू नहीं है, लेकिन ये वायरलेस को सपोर्ट करता है, तो फिर ऐसा करना आम बात है। प्रिंटर को आपके कंप्यूटर पर यूएसबी की मदद से कनेक्ट करें और प्रिंटर पर वायरलेस कनेक्शन तैयार करने के लिए, इसमें मौजूद सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। इसका वायरलेस सेट करने के बाद, आप इसे आपके कंप्यूटर से डिसकनेक्ट करके, जहाँ चाहें वहाँ पर रख सकते हैं।
  4. प्रिंटर को आपके नेटवर्क पर कनेक्ट करने के बाद, आप इसे प्रिंट निकालने के उद्देश्य से आपके विंडोज कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। [२]
    • स्टार्ट मेन्यू से कंट्रोल पैनल खोलें (विंडोज 7 और इसके बाद के), या फिर विंडोज बटन पर राईट-क्लिक (विंडोज 8 और उससे पहले) करें।
    • "View devices and printers" या "Devices and Printers" चुनें।
    • विंडो में सबसे ऊपर मौजूद "Add a printer" बटन को क्लिक करें।
    • लिस्ट से आपके प्रिंटर को चुनें। इसे वहाँ दिखने में कुछ पल लगेंगे।
    • यदि यहाँ पर आपसे किसी भी तरह के ड्रायवर (drivers) को इंस्टॉल करने को कहा जाए, तो उसे इंस्टॉल करें। वैसे तो विंडोज खुद ही, ज्यादातर चर्चित प्रिंटर के लिए जरूरी ड्रायवर को इंस्टॉल कर लेगा।
  5. आप यदि मैक इस्तेमाल करते हैं और आपका प्रिंटर भी मैक पर काम करने के लायक है, तो आप इसे नेटवर्क पर कनेक्ट होने के बाद मैक से भी कनेक्ट कर सकते हैं।
    • एप्पल मेन्यू क्लिक करें और "System Preferences" चुनें।
    • "Print & Scan" बटन क्लिक करें।
    • प्रिंटर्स की लिस्ट में सबसे नीचे मौजूद "+" बटन को क्लिक करें।
    • लिस्ट में से आपके इस नए प्रिंटर को चुनें और फिर जरूरी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के लिए आने वाले निर्देशों का पालन करें।
  6. जैसे ही आपका प्रिंटर, आपके ऑपरेटिंग सिस्टम पर एड हो जाता है, फिर आप इसे हर उस प्रोग्राम (program) के द्वारा चुन सकते हैं, जो प्रिंट निकालने के काबिल हो। अब जब भी आप आपके किसी डॉक्यूमेंट या फोटो को प्रिंट करने जाएँगे, तो आपको "Printer" सिलेक्शन मेन्यू में आपका ये नया प्रिंटर नजर आएगा। [३]
    • आपका नया प्रिंटर यदि नजर नहीं आ रहा है, तो फिर आपके कंप्यूटर के भी उसी नेटवर्क में कनेक्ट होने की पुष्टि कर लें। बहुत बार प्रिंटर को रीस्टार्ट करने के बाद, ये सामने नजर आने लगता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एंड्राइड से प्रिंट करना (Printing from an Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके प्रिंटर को सेटअप करें, ताकि ये नेटवर्क से या फिर कंप्यूटर से कनेक्ट हो सके: इससे पहले कि आप आपकी एंड्राइड डिवाइस से प्रिंट कर सकें, आपके प्रिंटर को ऊपर दिए गये स्टेप्स के जरिये, आपके होम नेटवर्क से कनेक्ट होना या फिर यूएसबी की मदद से सीधे आपके कंप्यूटर से कनेक्ट होना जरूरी है। अब आपको आपके प्रिंटर को गूगल क्लाउड प्रिंट (Google Cloud Print) पर एड करना होगा, जो आपको किसी भी जगह से, किसी भी डिवाइस पर से प्रिंटिंग को सपोर्ट करने वाले एप के द्वारा, प्रिंटर तक प्रिंट्स भेजने में मदद करेगी।
    • यदि प्रिंटर गूगल क्लाउड प्रिंट को सपोर्ट करता है, तो फिर आप कम से कम गड़बड़ किये, इसे आसानी से एड कर सकेंगे। और यदि प्रिंटर गूगल क्लाउड प्रिंट को सपोर्ट नहीं करता है, तो फिर आपको इसे उसी कंप्यूटर के जरिये एड करना होगा, जिस पर आपका प्रिंटर इंस्टॉल है।
  2. आपके नेटवर्क के प्रिंटर को सीधे (यदि मुमकिन हो, तो), गूगल क्लाउड प्रिंट (Google Cloud Print) से कनेक्ट करें: आपका प्रिंटर यदि गूगल क्लाउड प्रिंट को सपोर्ट करता है, तो फिर आप इसे सीधे प्रिंटर के बिल्ट-इन मेन्यू से आपके गूगल अकाउंट से कनेक्ट कर सकेंगे। आपके गूगल अकाउंट पर लॉगिन करने के लिए, सामने आने वाले निर्देशों का पालन करें। ये वही गूगल अकाउंट होना चाहिए, जो आपकी एंड्राइड डिवाइस के साथ कनेक्टेड है।
    • आप यदि आपके प्रिंटर को गूगल क्लाउड प्रिंट से कनेक्ट कर लेते हैं, तो फिर आप सीधे स्टेप 9 पर जा सकते हैं।
    • आपका प्रिंटर यदि गूगल क्लाउड क्लाउड प्रिंट को सपोर्ट नहीं करता, तो फिर आप इसे आपके कंप्यूटर पर से एड कर सकते हैं।
  3. यदि आपका प्रिंटर गूगल क्लाउड प्रिंट को सपोर्ट नहीं करता है, तो आपके कंप्यूटर में क्रोम (Chrome) खोलें: आपका प्रिंटर यदि सीधे गूगल क्लाउड प्रिंट से कनेक्ट नहीं हो पा रहा है, तो आपको इसे मैन्युअली आपके गूगल अकाउंट से एड करना होगा। ऐसा करने का एक नेगेटिव पक्ष ये है, कि आपका प्रिंटर केवल तभी प्रिंट के लिए उपलब्ध होगा, जब आपका ये कंप्यूटर चालू और साथ ही लॉगिन भी होगा।
    • गूगल क्लाउड प्रिंट सर्विस को सेटअप करने के लिए, आपको क्रोम की जरूरत होगी।
    • एक बात को ध्यान में रखकर चलें, कि आप उसी कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे पहले से ही नेटवर्क के प्रिंटर पर एक्सेस मौजूद है। आपके कंप्यूटर को आपके वायरलेस प्रिंटर से कनेक्ट करने के लिए, ऊपर दिए हुए स्टेप्स का पालन करें।
  4. क्रोम मेन्यू बटन को क्लिक करें और फिर "Settings" को चुनें: ऐसा करते ही एक नई टैब खुल जाएगी।
  5. "Show advanced settings" लिंक को क्लिक करें और नीचे स्क्रॉल करें: अब आप मेन्यू में नीचे की तरफ गूगल प्रिंट भाग को पाएँगे।
  6. गूगल क्लाउड प्रिंट मेनेजर को खोलने के लिए, "Manage" बटन को क्लिक करें: अब आप यहाँ पर फ़िलहाल में कनेक्ट आपकी सारी डिवाइसेस की लिस्ट देखेंगे।
    • यदि आपको साइन-इन करने को कहा जाता है, तो फिर उसी गूगल अकाउंट पर साइन इन करें, जिस पर आपकी एंड्राइड डिवाइस भी कनेक्टेड है।
  7. "Add printers" को क्लिक करें और फिर आप आपके कंप्यूटर से कनेक्टेड प्रिंटर की लिस्ट को सामने पाएँगे: यहाँ पर आपको बहुत सारी, अलग डिवाइसेस भी नजर आ सकती हैं, खासतौर पर जब आपका प्रिंटर एक फैक्स (fax) मशीन भी हो तब।
  8. आपकी डिवाइस के चुने जाने की पुष्टि करें और फिर "Add printers" को क्लिक करें: ऐसा करते ही आपका प्रिंटर गूगल क्लाउड प्रिंट पर एड हो जाएगा।
  9. आपको एंड्राइड डिवाइस पर क्लाउड प्रिंट एप को डाउनलोड करें: ऐसा करने से आप आपकी एंड्राइड डिवाइस पर से आपके गूगल क्लाउड प्रिंटर्स को एक्सेस कर सकेंगे। आप इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
  10. जैसे ही गूगल प्रिंट इंस्टॉल हो जाता है, फिर आप गूगल क्लाउड प्रिंटर पर हर उस एप से प्रिंट निकाल सकते हैं, जो प्रिंटिंग को सपोर्ट करता है। वैसे तो प्रिंटिंग सपोर्ट हर एप के अनुसार अलग होता है, लेकिन हर वो एप जो डाक्यूमेंट्स, इमेज और ईमेल को खोलते हैं, वो प्रिंटिंग को भी सपोर्ट करते हैं। आप ⋮ मेन्यू से "Print" विकल्प को पा सकते हैं।
    • आपने यदि प्रिंटर को क्रोम के जरिये एड किया है, तो फिर उस कंप्यूटर का चालू होना बेहद जरूरी है, जिस पर से आपने इसे एड किया है, साथ ही कंप्यूटर पर क्रोम को भी खुला रखना होगा या फिर इसे बैकग्राउंड में चालू रखना होगा। यदि प्रिंटर सीधे गूगल क्लाउड प्रिंट से कनेक्ट हो सकता है, तो फिर इसका बस नेटवर्क से कनेक्ट होना जरूरी है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आईफोन या आईपैड से प्रिंट करना (Printing from an iPhone or iPad)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पता करें, कि आपका प्रिंटर एयरप्रिंट (AirPrint) को सपोर्ट करता है: ये एक ऐसा फीचर है, जो आईओएस डिवाइस पर से सीधे प्रिंटर तक प्रिंट्स को पहुँचाता है। आपके प्रिंटर पर एयरप्रिंट लोगो (logo) को देखें या फिर प्रिंटर के सेटिंग्स मेन्यू में एयरप्रिंट विकल्प की तलाश करें।
    • कुछ प्रिंटर्स को एयरप्रिंट का इस्तेमाल करने से पहले, कॉन्फिगर करना पड़ता है।
    • एयरप्रिंट प्रिंटर को, आपके आईओएस डिवाइस के ही नेटवर्क से कनेक्ट करना होता है। प्रिंटर को नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, इस लेख में ऊपर मौजूद दिशा-निर्देशों का पालन करें।
    • आपका प्रिंटर यदि एयरप्रिंट को सपोर्ट नहीं करता है, तो फिर आपको आपके प्रिंटर के निर्माता के प्रिंटर एप की तलाश करना होगी।
  2. सारे एप्स एयरप्रिंट को सपोर्ट नहीं करते हैं, लेकिन एप्पल के ज्यादातर सारे एप्स और अन्य डेवलपर के कुछ एप भी इसे सपोर्ट करते हैं। आप इस एयरप्रिंट विकल्प को ऐसे हर उस एप पर पाएँगे, जो डाक्यूमेंट्स, ईमेल और पिक्चर को खोल सकते हैं।
  3. आप जिस डॉक्यूमेंट, ईमेल या पिक्चर का प्रिंट निकालना चाहते हैं, उसके लिए एप का इस्तेमाल करें।
  4. "AirPrint" को चुनें: यहाँ से आप एयरप्रिंट प्रिंटर को चुन सकते हैं।
    • आपके और प्रिंटर के ही समान नेटवर्क से जुड़े हुए होने की पुष्टि करें।
  5. अब आपकी फाइल एयरप्रिंट प्रिंटर तक भेज दी जाएगी।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,१३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?