आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
ये विकिहाउ गाइड आपको आपके कंप्यूटर से वायरलेस माउस कनैक्ट करना सिखाएगी। वायरलेस माउस के दो प्रकार मौजूद हैं: ब्लूटूथ, जो सीधे आपके कंप्यूटर के ब्लूटूथ रिसीवर से कनैक्ट होता है और दूसरा है RF वायरलेस, जो कि एक रिसीवर से कनैक्ट होता है, जिसे आप आपके कंप्यूटर पर लगाते हैं।
चरण
-
अपने माउस के रिसीवर को लगाएँ: इस रिसीवर को आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट्स में फिट आना चाहिए। आप बड़े आराम से अपने कम्यूटर पर यूएसबी पोर्ट्स को पा सकते हैं, जो कि लैपटॉप के साइड्स पर और डेस्कटॉप के सीपीयू (CPU) बॉक्स के सामने मौजूद एक पतला, रेक्टेंगल स्लॉट होता है।
- माउस को चालू करने से पहले, रिसीवर को लगाना, आपको आपके कंप्यूटर पर उस माउस के लिए जरूरी कोई भी ड्राइवर्स या सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करने देगा।
-
आपके माउस पर बैटरी होने या उसके चार्ज होने की पुष्टि कर लें: ऐसा करने के लिए, आप माउस को उल्टा करके और नीचे से एक ट्रे निकालेंगे, हालांकि कुछ माउस में इसकी बजाय पीछे एक कम्पार्टमेंट में उनकी बैटरीज़ हुआ करती हैं।
- अगर आपने कुछ महीनों से माउस इस्तेमाल नहीं किया है, तो बैटरी को बदलने के बारे में सोचें, फिर चाहे आपने इस्तेमाल करने से पहले उसमें नई बैटरी ही क्यों न डालकर रखी हो।
- कुछ माइस, जैसे कि एप्पल मैजिक माउस 2 (Apple Magic Mouse 2) को नई बैटरी की बजाय चार्ज करने की जरूरत पड़ती है।
-
अपने माउस को ऑन करें: इसमें आमतौर पर माउस में नीचे मौजूद बटन का इस्तेमाल करना शामिल होता है, हालांकि आपको शायद माउस के साइड में मौजूद On/Off स्विच की तलाश करना होगी।
- अगर आप On/Off बटन नहीं ढूँढ पा रहे हैं, तो अपने माउस के मेन्यूअल में देखें।
-
अपने माउस की "Connect" बटन प्रैस करें: बटन की ये लोकेशन आपके माउस के डेवलपर के हिसाब से अलग होगी, लेकिन आप आमतौर पर इस बटन को या तो दो माउस बटन्स के बीच में या फिर माउस के साइड में पा सकेंगे।
- कुछ माइस "plug and play" के साथ में आते हैं, जिसका मतलब कि आपको उसे मेन्यूअली कनैक्ट करना होगा या किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा।
-
कनैक्शन की जांच करने के लिए अपने माउस को चारों तरफ मूव करें: जैसे ही आप कर्सर को स्क्रीन पर मूव होते हुए देखते हैं, इसका मतलब आपका माउस कनैक्ट हो चुका है।
- अगर आपका माउस मूव होना शुरू नहीं करता है, तो उसे बंद करके और दोबारा चालू करके देख लें। अगर ऐसा हो सके, तो आप चाहें तो रिसीवर लगे पोर्ट को भी बदल कर देख सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:
विंडोज 10 पर ब्लूटूथ माउस कनैक्ट करना (Connecting a Bluetooth Mouse on Windows 10)
-
अपना माउस ऑन करें: ऐसा करने के लिए, आपको "On/Off" स्विच का पता लगाना होगा, जो आमतौर पर माउस के अंदर की तरफ मौजूद होता है और उसे "On" पोजीशन पर स्लाइड करना होगा।
- अगर आपका माउस बैटरीज़ इस्तेमाल करता है, तो आपको उन बैटरी के एकदम नए सेट का इस्तेमाल करने की पुष्टि भी करना होगी। बैटरी कम्पार्टमेंट आमतौर पर माउस के अंदर की तरफ भी होता है।
-
आपके कंप्यूटर पर स्टार्ट मेन्यू ओपन करें: आप या तो आपके कंप्यूटर पर बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद विंडोज (Windows) आइकॉन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं या फिर आपके कंप्यूटर के कीबोर्ड पर ⊞ Win की प्रेस करके भी कर सकते हैं।
-
सेटिंग्स आइकॉन क्लिक करें: ये एक गियर की तरह दिखने वाला एक आइकॉन होता है। ये स्टार्ट विंडो के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में ही कहीं पर होता है।
-
Devices क्लिक करें: ये एक कीबोर्ड और एक आईपॉड (iPod) की तरह नजर आने वाले आइकॉन के ठीक सामने होता है। ये विंडोज सेटिंग्स (Windows Settings) मेन्यू का दूसरा ऑप्शन होता है।
-
Bluetooth & other devices क्लिक करें: ये पेज के लेफ्ट साइडबार का पहला ऑप्शन होता है।एक्सपर्ट टिप
"आपका कंप्यूटर माउस से आने वाले ब्रॉडकास्ट सिग्नल की तलाश करना शुरू कर देगा, जो आपको दोनों डिवाइसेस को पेयर करने देगा।"
Spike Baron
कंप्यूटर रेपेयर स्पेशलिस्टSpike Baron
कंप्यूटर रेपेयर स्पेशलिस्ट -
"Bluetooth" हैडिंग के नीचे मौजूद स्विच पर क्लिक करें: ऐसा करते ही आपके विंडोज 10 कंप्यूटर पर ब्लूटूथ एनेबल हो जाएगा।
- अगर स्विच ब्लू है, तो इसका मतलब ब्लूटूथ पहले से ही चालू है।
-
+ Add Bluetooth or other device क्लिक करें: ये "Bluetooth & Other Devices" मेन्यू में ऊपर मौजूद सबसे पहली बटन होगी। ये "Add a device" विंडो डिस्प्ले करता है।
-
Bluetooth क्लिक करें: ये "Add a device" मेन्यू का सबसे पहला ऑप्शन होता है। ये आसपास मौजूद ब्लूटूथ डिवाइसेज की स्कैनिंग शुरू कर देता है।
-
अपने माउस पर 'Pairing' बटन को प्रैस और होल्ड करें: ज़्यादातर ब्लूटूथ माउस पर एक पेयरिंग बटन होती है, जिसे आपको अपने माउस को ब्लूटूथ के जरिए डिस्कवर होने लायक बनाने के लिए, कुछ सेकंड के लिए जरूर प्रैस और होल्ड करना होता है। आमतौर पर, माउस के पेयरिंग मोड पर आने के बाद एक लाइट फ्लैश होगी।
- आपके माउस पर पेयरिंग बटन के होने और अगर है, तो उसकी जगह के बारे में पता लगाने के लिए अपने यूजर मेन्यूअल को देखें।
-
माउस के नेम की तलाश करें: जब विंडोज ब्लूटूथ माउस को डिटेक्ट करता है, ये "Add a device" विंडो में डिवाइसेस की लिस्ट में नजर आता है।
- अगर माउस नजर नहीं आता है, आपके माउस की पेयरिंग बटन को एक-बार फिर से प्रैस करें और होल्ड करें। फिर अपने कंप्यूटर के ब्लूटूथ को ऑफ कर दें और फिर से ऑन कर दें।
-
माउस के नेम पर क्लिक करें: ऐसा करते ही आपका माउस आपके कंप्यूटर की डिवाइस लिस्ट में एड हो जाएगा और फिर आप उसके ऑन होने पर, उसे रिपेयरिंग किए बिना भी इस्तेमाल कर सकेंगे। [१] X विश्वसनीय स्त्रोत Microsoft Support स्त्रोत (source) पर जायें
विधि 3
विधि 3 का 5:
मैक पर ब्लूटूथ माउस कनैक्ट करना (Connecting a Bluetooth Mouse on Mac)
-
अपना माउस ऑन करें: ऐसा करने के लिए, आपको "On/Off" स्विच का पता लगाना होगा, जो आमतौर पर माउस के अंदर की तरफ मौजूद होता है और उसे "On" पोजीशन पर स्लाइड करना होगा।
- अगर आपका माउस बैटरीज़ इस्तेमाल करता है, तो आपको उन बैटरी के एकदम नए सेट का इस्तेमाल करने की पुष्टि भी करना होगी। बैटरी कम्पार्टमेंट आमतौर पर माउस के अंदर की तरफ भी होता है।
-
एप्पल आइकॉन क्लिक करें: ये स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद एक एप्पल-शेप का आइकॉन होता है। ये एप्पल मेन्यू डिस्प्ले करता है।
- अगर आप मेन्यू बार के टॉप-राइट साइड में ब्लूटूथ आइकॉन देखते हैं, तो उसे ही क्लिक कर दें।
-
System Preferences क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेन्यू के ऊपर की तरफ होगा।
-
Bluetooth क्लिक करें: ये व्हाइट ब्लूटूथ सिंबल लिए एक ब्लू आइकॉन होता है।
-
Turn Bluetooth On क्लिक करें: ये विंडो के लेफ्ट साइड में होता है। ऐसा करते ही आपके मैक का ब्लूटूथ एनेबल हो जाएगा।
- वैकल्पिक रूप से, आप टॉप-राइट कॉर्नर में मेन्यू बार में ब्लूटूथ आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं। फिर ब्लूटूथ मेन्यू में Turn Bluetooth On क्लिक करें।
-
अपने माउस पर 'Pairing' बटन को प्रैस और होल्ड करें: ज़्यादातर ब्लूटूथ माउस पर एक पेयरिंग बटन होती है, जिसे आपको अपने माउस को ब्लूटूथ के जरिए डिस्कवर होने लायक बनाने के लिए, कुछ सेकंड के लिए जरूर प्रैस और होल्ड करना होता है। आमतौर पर, माउस के पेयरिंग मोड पर आने के बाद एक लाइट फ्लैश होगी।
- आपके माउस पर पेयरिंग बटन के होने और अगर है, तो उसकी जगह के बारे में पता लगाने के लिए अपने यूजर मेन्यूअल को देखें।
-
माउस का नाम सामने आने का इंतज़ार करें: आपका मैक लगातार आसपास मौजूद ब्लूटूथ डिवाइसेस को स्कैन करता है। किसी भी डिवाइस के डिटेक्ट होने के बाद, ये ब्लूटूथ विंडो में मौजूद डिवाइसेस की लिस्ट में नजर आता है। [२] X रिसर्च सोर्स
- मैजिक माउस 2 को ऑन होना चाहिए और फिर उसकी यूएसबी लाइटनिंग (USB Lightning) चार्जर केबल के जरिए आपके मैक पर प्लग होना चाहिए।
-
माउस के नेम के सामने Connect पर क्लिक करें: जब आप ब्लूटूथ डिवाइसेस की लिस्ट को नजर आता पाएँ, अपने माउस को पेयर करने के लिए डिवाइस के नेम के सामने Connect क्लिक करें। कनैक्शन बन जाने के बाद, आपका माउस इस्तेमाल के लिए तैयार है।
विधि 4
विधि 4 का 5:
क्रोमबुक पर माउस कनैक्ट करना (Connecting a Bluetooth Mouse on Chromebook)
-
अपना माउस ऑन करें: ऐसा करने के लिए, आपको "On/Off" स्विच का पता लगाना होगा, जो आमतौर पर माउस के अंदर की तरफ मौजूद होता है और उसे "On" पोजीशन पर स्लाइड करना होगा।
- अगर आपका माउस बैटरीज़ इस्तेमाल करता है, तो आपको उन बैटरी के एकदम नए सेट का इस्तेमाल करने की पुष्टि भी करना होगी। बैटरी कम्पार्टमेंट आमतौर पर माउस के अंदर की तरफ भी होता है।
-
आपके क्रोमबुक पर टाइम क्लिक करें: ये स्क्रीन की लोअर-राइट कॉर्नर में होता है।
-
Bluetooth आइकॉन क्लिक करें: ये वो मेन्यू है, जो आपके द्वारा स्क्रीन के लोअर-राइट कॉर्नर में मौजूद टाइम पर क्लिक करने के बाद नजर आता है। [३] X रिसर्च सोर्स
-
Enable Bluetooth क्लिक करें: अगर आपका ब्लूटूथ पहले से ऑन नहीं है, तो मेन्यू के टॉप में मौजूद Enable Bluetooth पर क्लिक करें। ये ब्लूटूथ को ऑन कर देता है और आसपास मौजूद ब्लूटूथ डिवाइसेस को स्कैन करना शुरू कर देता है।
-
अपने माउस पर 'Pairing' बटन को प्रैस और होल्ड करें: ज़्यादातर ब्लूटूथ माउस पर एक पेयरिंग बटन होती है, जिसे आपको अपने माउस को ब्लूटूथ के जरिए डिस्कवर होने लायक बनाने के लिए, कुछ सेकंड के लिए जरूर प्रैस और होल्ड करना होता है। आमतौर पर, माउस के पेयरिंग मोड पर आने के बाद एक लाइट फ्लैश होगी।
- आपके माउस पर पेयरिंग बटन के होने और अगर है, तो उसकी जगह के बारे में पता लगाने के लिए अपने यूजर मेन्यूअल को देखें।
-
ब्लूटूथ मेन्यू में मौजूद माउस के नेम पर क्लिक करें: ये आपके क्रोमबुक को माउस के साथ पेयर करता है। कनैक्शन बन जाने के बाद, आपका ब्लूटूथ माउस इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। [४] X रिसर्च सोर्स
विधि 5
विधि 5 का 5:
विंडोज 7 पर ब्लूटूथ माउस कनैक्ट करना (Connecting a Bluetooth Mouse on Windows 7)
-
अपना माउस ऑन करें: ऐसा करने के लिए, आपको "On/Off" स्विच का पता लगाना होगा, जो आमतौर पर माउस के अंदर की तरफ मौजूद होता है और उसे "On" पोजीशन पर स्लाइड करना होगा।
- अगर आपका माउस बैटरीज़ इस्तेमाल करता है, तो आपको उन बैटरी के एकदम नए सेट का इस्तेमाल करने की पुष्टि भी करना होगी। बैटरी कम्पार्टमेंट आमतौर पर माउस के अंदर की तरफ भी होता है।
-
आपके कंप्यूटर पर स्टार्ट मेन्यू ओपन करें: आप या तो आपके कंप्यूटर पर बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद विंडोज (Windows) आइकॉन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं या फिर आपके कंप्यूटर के कीबोर्ड पर ⊞ Win की प्रेस करके भी कर सकते हैं।
-
Devices and Printers क्लिक करें: इस ऑप्शन को स्टार्ट विंडो के राइट साइड में, Control Panel ऑप्शन के ठीक नीचे होना चाहिए।
- अगर आप इस ऑप्शन को नहीं देखते हैं, तो स्टार्ट विंडो में सबसे नीचे मौजूद "Search" फील्ड में devices and printers टाइप करें, फिर Devices and Printers नजर आने पर, उस पर क्लिक करें।
-
Add a device क्लिक करें: ये Devices and Printers विंडो के टॉप-लेफ्ट साइड में होता है।
-
अपने माउस पर 'Pairing' बटन को प्रैस और होल्ड करें: ज़्यादातर ब्लूटूथ माउस पर एक पेयरिंग बटन होती है, जिसे आपको अपने माउस को ब्लूटूथ के जरिए डिस्कवर होने लायक बनाने के लिए, कुछ सेकंड के लिए जरूर प्रैस और होल्ड करना होता है। आमतौर पर, माउस के पेयरिंग मोड पर आने के बाद एक लाइट फ्लैश होगी।
- आपके माउस पर पेयरिंग बटन के होने और अगर है, तो उसकी जगह के बारे में पता लगाने के लिए अपने यूजर मेन्यूअल को देखें।
-
माउस के नेम पर क्लिक करें: इसे यहाँ विंडो में नजर आना चाहिए।
- अगर आपको आपका माउस का नेम नहीं दिख रहा है, तो आपका विंडोज 7 (Windows 7) कंप्यूटर शायद ब्लूटूथ को सपोर्ट नहीं करता है। आप ब्लूटूथ एडाप्टर खरीदकर इसे फिक्स कर सकते हैं।
-
Next क्लिक करें: ये ऑप्शन विंडो के लोअर-राइट कॉर्नर में होता है।
-
आपके माउस के कनैक्ट होने का इंतज़ार करें: इस प्रोसेस में कुछ मिनट का वक़्त लगेगा। पूरा होने के बाद, आपको आपके माउस के साथ में स्क्रीन पर मौजूद कर्सर मूव होते नजर आना चाहिए।
सलाह
- आपको आपके माउस के "पेयरिंग (pairing)" मोड पर होने पर, उसमें एक ब्लिंक होती लाइट नजर आएगी।
- आपके माउस की बैटरीज़ को अक्सर बदलते रहने की या इस्तेमाल में न होने पर उसे चार्ज करते रहने की पुष्टि कर लें।
चेतावनी
- इस्तेमाल करने के बाद, अपने माउस और आपके कंप्यूटर के ब्लूटूथ को हमेशा बंद कर दिया करें।