PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको एक वीडियो के वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल ओरिएंटेशन को बदलना सिखाएगी। आप विंडोज कंप्यूटर पर मूवी मेकर (Movie Maker), मैक कंप्यूटर पर क्विकटाइम (QuickTime) और आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर फ्री एप्स को डाउनलोड और इस्तेमाल करके एक वीडियो को रोटेट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज पर रोटेट करना (Rotating on Windows)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. : विंडोज मूवी मेकर को 2012 में बंद कर दिया गया था, लेकिन आप अभी भी एक थर्ड पार्टी साइट पर जाकर और वहाँ से इसे डाउनलोड करके, इसे विंडोज 10 पर डाउनलोड और इन्स्टाल कर सकते हैं।
    • भले वीएलसी मीडिया प्लेयर (VLC Media Player) का इस्तेमाल करके वीडियो को रोटेट किया जा सकता है, लेकिन ऐसा करने से किसी सेव वीडियो का ऑडियो हट जाएगा।
  2. ये एक फिल्म स्ट्रिप की तरह दिखने वाला एप आइकॉन होता है। ऐसा करने से मूवी मेकर का प्रोजेक्ट व्यू सेक्शन ओपन हो जाएगा।
  3. क्लिक करें: ये ऑप्शन विंडो के अपर-लेफ्ट साइड में "Add" सेक्शन में होता है। एक नई विंडो खुल जाएगी।
  4. आप जिस वीडियो को रोटेट करना चाहते हैं, उस वीडियो की लोकेशन पर जाएँ, फिर वीडियो पर क्लिक करें।
  5. क्लिक करें: ये विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। आपका वीडियो मूवी मेकर में ओपन हो जाएगा।
  6. टूलबार के "Editing" सेक्शन में या तो Rotate left पर या Rotate right पर क्लिक करें। आपके वीडियो को उसी हिसाब से रोटेट हो जाना चाहिए।
    • अपने वीडियो को एक सही पोजीशन में लाने के लिए शायद आपको इस स्टैप को एक से भी ज्यादा बार परफ़ोर्म करना होगा।
    • कुछ मामलों में, Rotate left पर क्लिक करने से वीडियो सेव होने पर राइट साइड में रोटेट (और Rotate right के लिए इसका विपरीत) हो जाता है।
  7. क्लिक करें: ये विंडो के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में होता है। एक मेनू सामने आ जाएगा।
  8. सिलेक्ट करें: ये ऑप्शन मेनू के मिडिल में होता है। इसे सिलेक्ट करते एक पॉप-आउट मेनू सामने आएगा।
  9. क्लिक करें: ये पॉप-आउट विंडो के टॉप पर होता है।
  10. वो टाइटल एंटर करें, जिसे आप अपनी मूवी के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  11. क्लिक करें: ये विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होगा। ऐसा करने से आपका वीडियो आपके बताए नेम के साथ में सेव हो जाएगा। आप जब इसे मीडिया प्लेयर में प्ले करेंगे, ये आपकी इच्छा के अनुसार रोटेट किया मिलेगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक पर रोटेट करना (Rotating on a Mac)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मैक स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद मैग्निफ़ाइंग ग्लास शेप आइकॉन पर क्लिक करें। ऐसा करने से एक सर्च बार सामने आएगा।
  2. टाइप करें: ये आपके कंप्यूटर पर क्विकटाइम (QuickTime) एप के लिए सर्च करेगा।
  3. पर डबल-क्लिक करें: इसे स्पॉटलाइट का सबसे पहला रिजल्ट होना चाहिए। ऐसा करने से QuickTime वीडियो प्लेयर ओपन हो जाएगा।
  4. क्लिक करें: आप इसे अपनी मैक स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में पाएंगे। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा।
  5. क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर ही कहीं पर रहता है।
  6. आप जिस वीडियो को रोटेट करना चाहते हैं, उसे क्लिक करें।
    • आपको शायद पहले विंडो के लेफ्ट साइड पर सही फोल्डर पर क्लिक करके, उस फोल्डर पर जाना होगा, जिसमें आपका वीडियो स्टोर है।
  7. क्लिक करें: ये विंडो के लोअर-राइट साइड में होता है। ऐसा करने से वीडियो QuickTime प्लेयर में ओपन हो जाएगा।
  8. क्लिक करें: ये मेनू आइटम स्क्रीन में सबसे ऊपर होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेनू सामने आएगा।
  9. ऑप्शन क्लिक करें: ड्रॉप-डाउन मेनू में आपको कई सारे Rotate ऑप्शन दिखेंगे; उस एक ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसे आप अपने वीडियो पर अप्लाई करना चाहते हैं।
  10. ऐसा करने के लिए:
    • एक बार फिर से File मेनू आइटम को क्लिक करें।
    • Export सिलेक्ट करें
    • एक क्वालिटी (जैसे कि 1080p ) सिलेक्ट करें।
    • एक नेम एड करें और एक सेव लोकेशन सिलेक्ट करें।
    • Save क्लिक करें
विधि 3
विधि 3 का 4:

आईफोन पर रोटेट करना (Rotating on an iPhone)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके लिए:
    • App Store
      iPhone App Store Icon
      ओपन करें
    • Search टैप करें
    • सर्च बार पर टैप करें
    • rotate & flip video टाइप करें
    • Search टैप करें
    • "Rotate & Flip Video" हेडिंग के राइट में मौजूद GET पर टैप करें।
    • अपनी टच आईडी (Touch ID) एंटर करें या फिर अपना एप्पल आईडी (Apple ID) ईमेल एड्रेस एंटर करें और Install टैप करें।
  2. एप स्टोर में OPEN पर टैप करें या फिर बाहर Rotate & Flip Video एप आइकॉन पर टैप करें।
  3. ये स्क्रीन के मिडिल में रहता है। ऐसा करने से स्क्रीन के बॉटम में एक पॉप-अप मेनू प्रॉम्प्ट होता है।
  4. टैप करें: इसे आप पॉप-अप मेनू में पाएंगे।
  5. ये Rotate & Flip Video को आपके आईफोन के वीडियो पर एक्सेस देगा।
  6. जिस एल्बम में आपका वीडियो सेव है, उस पर टैप करें।
    • अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि यहाँ पर क्या सिलेक्ट किया जाए, तो Camera Roll को टैप करें।
  7. उस वीडियो को टैप करें, जिसे आप रोटेट करना चाहते हैं।
  8. टैप करें: ये स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने से आपका वीडियो मेन विंडो में ओपन हो जाएगा।
  9. 90 ऑप्शन को तब तक टैप करें, जब तक कि आपका वीडियो आपके चाहे हुए ओरिएंटेशन में न पहुँच जाए।
  10. टैप करें: ये स्क्रीन के बॉटम में होता है। ऐसा करने से आपका रोटेट किया वीडियो जाकर आपके आईफोन के कैमरा रोल में सेव हो जाएगा।
    • जैसे ही आपको एक एडवर्टीज़मेन्ट सामने आता दिख जाए, फिर आप Rotate & Flip Video एप से बाहर निकल सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एंड्रॉइड पर रोटेट करना (Rotating on an Android)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके लिए:
    • Google Play Store
      Android Google Play
      ओपन करें
    • सर्च बार पर टैप करें
    • rotate video fx टाइप करें
    • रिजल्ट्स में Rotate Video FX पर टैप करें।
    • INSTALL टैप करें।
    • ACCEPT टैप करें
  2. गूगल प्ले स्टोर में OPEN टैप करें या फिर बाहर Rotate Video FX एप आइकॉन को टैप करें।
  3. टैप करें: ये स्क्रीन के राइट साइड में होता है।
  4. ऐसा करने से आपके एंड्रॉइड का कैमरा रोल ओपन हो जाएगा।
  5. उस वीडियो को टैप करें, जिसे आप रोटेट करना चाहते हैं।
  6. एक वीडियो सिलेक्ट करने के बाद, आपको शायद आगे बढ़ने के पहले एक एड के ऊपर X या CLOSE को टैप करने की जरूरत पड़ेगी।
  7. स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट या बॉटम-राइट कॉर्नर में मौजूद किसी एक एरो पर टैप करके आपके वीडियो को 90 डिग्री लेफ्ट या राइट रोटेट करें।
    • अगर आप अपने वीडियो को 180 डिग्री पर रोटेट करना चाहते हैं, तो बस एरो को दो बार टैप करें।
  8. टैप करें: ये स्क्रीन के बॉटम में होता है।
  9. वीडियो को तेजी से फ्लिप करने या घुमाने के लिए Fast method पर टैप करें या फिर सभी सपोर्टेड मीडिया में वीडियो के रोटेट किए दिखाई देने की पुष्टि के लिए Normal method पर टैप करें।
  10. जैसे ही आपका वीडियो प्ले होने लग जाए, मतलब कि आपका वीडियो रोटेट हो चुका है और आपके एंड्रॉइड के कैमरा रोल में सेव हो गया है।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड में Telegram पर लॉगिन करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
किसी अनजान लड़की को मैसेज करें (Text a Strange Girl)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,५४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?