आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एनवीडिया (Nvidia) लगातार उस मुख्य सॉफ्टवेयर को सुधारता (tweaking) है जो एनवीडिया ग्राफिक्स कार्ड को कण्ट्रोल करता है। अपडेट किए गए ड्राइवर अक्सर हर कुछ हफ्तों में रिलीज़ किए जाते हैं। नवीनतम ड्राइवर्स को इंस्टॉल करने से यह सुनिश्चित होगा कि गेम्स खेलते हुए आपको बेस्ट परफॉरमेंस मिले।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मैन्युअल रूप से अपडेट करना (Manually Updating)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डायरेक्टएक्स डायग्नोस्टिक टूल (DirectX Diagnostic tool) खोलें: यह आपके ग्राफिक्स कार्ड के विशिष्‍ट मॉडल का पता लगाने का सबसे तेज़ तरीका है। यदि आप पहले से ही अपने ग्राफिक्स कार्ड का मॉडल जानते हैं, तो इस चरण को छोड़ दें। [१]
    • Win + R दबाएं और dxdiag टाइप करें।
    • Display टैब पर क्लिक करें। "Chip Type" एंट्री को देखें। यह आपका ग्राफिक्स कार्ड मॉडल है।
    • System टैब पर क्लिक करें। "Operating System" एंट्री को देखें और पता लगाएं कि क्या आप विंडोज के 32-बिट या फिर 64-बिट वर्जन को यूज़ कर रहे हैं।
  2. आप GeForce वेबसाइट ( geforce.com ) से लेटेस्ट ड्राइवर्स डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. अधिकांश एनवीडिया के कार्ड "GeForce" कार्ड होते हैं। यदि आपका कार्ड किसी अन्य सीरीज़ से है तो ऐसा करने के बजाय nvidia.com वेबसाइट पर जाएं।
  4. अपने ड्राइवर को चुनने के तीन तरीके हैं:
    • Automatic Driver Updates - ड्राइवर अपडेट्स मैनेज करने के लिए Nvidia GeForce Experience प्रोग्राम का उपयोग करें।
    • Manual Driver Search - सही ड्राइवर चुनने के लिए चरण 1 से जानकारी का उपयोग करें। चार सबसे नए ड्राइवर दिखाए जाएंगे।
    • Auto-Detect Your GPU - एनवीडिया वेबसाइट आपके ग्राफिक्स कार्ड का पता लगाने के लिए और सही ड्राइवर्स को प्रदर्शित करने के लिए जावा एप्लेट (Java applet) का उपयोग करेगी। इसे चलाने के लिए आपके कंप्यूटर पर जावा इंस्टॉल किया हुआ होना चाहिए। वर्तमान का एप्लेट पुराना है, जिससे कुछ ब्राउजर्स को प्रॉब्लम हो सकती है। इस चरण में अन्य दो विधियों में से किसी एक का उपयोग करना आपके लिए बेहतर रहेगा।
  5. ड्राइवर के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। यदि आपको विशेष रूप से पुराने वर्जन की आवश्यकता न हो, तो आपको हमेशा लेटेस्ट वर्जन ही डाउनलोड करना चाहिए। लेटेस्ट वर्जन आपको अक्सर बेस्ट परफॉर्मेंस देगा।
  6. अपने ड्राइवर्स को अपडेट करने के लिए डाउनलोड किए गए इंस्टॉलर को चलाएं। इंस्टॉलर ऑटोमेटिकली पुराने ड्राइवर्स को हटा देगा और अपडेट किए गए ड्राइवर इंस्टॉल करेगा।
    • ड्राइवर इंस्टॉल होने की प्रक्रिया के दौरान अधिकांश यूजर्स "Express" विकल्प चुन सकते हैं।
    • ड्राइवर इंस्टॉल होने की प्रक्रिया के दौरान आपकी स्क्रीन बार-बार झलक सकती है या फिर काली हो सकती है।
  7. यदि नए ड्राइवर से कोई प्रॉब्लम होती है, तो सिस्टम रिस्टोर (System Restore) का प्रयोग करें: जब ड्राइवर अपडेट इंस्टॉल हो जाती है, तो एक सिस्टम रिस्टोर पॉइन्ट ऑटोमेटिकली बन जाएगा। इससे आप अपने सिस्टम को ड्राइवर इंस्टॉल होने से पहले की अवस्था पर ले जा पाएंगे।
    • सिस्टम रिस्टोर का उपयोग करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए इंटरनेट पर खोज करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

GeForce Experience के प्रयोग से अपडेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक एनवीडिया प्रोग्राम है जो आपके एनवीडिया ड्राइवर्स और गेम सेटिंग्स को मैनेज करता है। आप geforce.com/geforce-experience से इंस्टॉलर को डाउनलोड कर सकते हैं।
    • इंस्टॉलर सपोर्टेड हार्डवेयर का पता लगाने के लिए आपके सिस्टम को स्कैन करेगा। यदि आपके पास एक एनवीडिया ग्राफिक्स कार्ड नहीं है या आप एक पुराने हार्डवेयर का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको इंस्टॉल प्रक्रिया के दौरान एक एरर मिलेगी।
    • इंस्टॉल प्रक्रिया होने के बाद प्रोग्राम को खोलें।
  2. जब आप GeForce Experience को शुरू करते हैं, तो यह किसी उपलब्ध अपडेट की जांच करेगा।
  3. किसी भी उपलब्ध ड्राइवर अपडेट को दिखाया जाएगा। यदि GeForce Experience ने हाल में अपडेट्स की जांच नहीं की है, तो "Check for updates" बटन पर क्लिक करें।
  4. उपलब्ध अपडेट को डाउनलोड करने के लिए "Download driver" बटन पर क्लिक करें: हो सकता है कि GeForce Experience ने पहले ही फाइल्स डाउनलोड कर ली हों।
  5. एडवांस्ड यूजर्स कस्टम (Custom) ऑप्शन चुन सकते हैं। अधिकांश यूजर्स के लिए एक्स्प्रेस इंस्टॉलेशन (Express Installation) बेहतर रहेगी।
    • कस्टम इंस्टॉलेशन से आप यह चयन कर पाएंगें कि आप किस ड्राइवर को इंस्टॉल करना चाहते हैं।
  6. GeForce Experience इंस्टॉल करने के सभी कार्यों को मैनेज करेगा। इंस्टॉलेशन के दौरान आपकी स्क्रीन बार-बार झलक सकती है या ऑफ़ भी हो सकती है।
  7. यदि कोई समस्या सामने आए, तो सिस्टम रिस्टोर टूल के प्रयोग से अपने सिस्टम को पुरानी अवस्था (roll back) में ले जाएं: जब आपके एनवीडिया ड्राइवर अपडेट किए जाते हैं, तो विंडोज़ एक सिस्टम रिस्टोर पॉइंट बनाएगी। आप सिस्टम को सेफ़ मोड (Safe Mode) में बूट कर सकते हैं और ड्राइवर अपडेट करने से पहले वाली अवस्था में वापस जाने के लिए सिस्टम रिस्टोर टूल का प्रयोग कर सकते हैं।
    • सिस्टम रिस्टोर का उपयोग करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए इंटरनेट पर खोज करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उबंटू ड्राइवर अपडेट करना (Updating Ubuntu Drivers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप उबंटू का उपयोग करते हैं, तो एनवीडिया ड्राइवर ऑटोमेटिकली इंस्टॉल नहीं किए जाते हैं। इसके बजाय, उबंटू ओपन-सोर्स (open-source) ड्राइवर्स का उपयोग करता है जो उतने पॉवरफुल नहीं होते हैं। आप Additional Drivers विंडो के माध्यम से एनवीडिया ड्राइवर इंस्टॉल कर सकते हैं।
    • Additional Drivers विंडो खोलने के लिए डैश (Dash) को लॉन्च करें और "drivers" टाइप करें।
  2. इसमें कुछ सेकंड लग सकते हैं।
  3. सुनिश्चित करें कि यह एनवीडिया का ड्राइवर है, न कि "Nouveau" ड्राइवर। फाइल्स डाउनलोड करने के लिए ड्राइवर सिलेक्ट करें।
  4. एनवीडिया ड्राइवर इंस्टॉल हो जाएगा। इंस्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान आपकी स्क्रीन बार-बार झलक सकती है या ऑफ़ भी हो सकती है।
  5. इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें। [२]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?