आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सामान्य रूप से सेब या ऐप्पल्स को छीलकर, काटकर, और बीच का हिस्सा या कोर हटाकर फ्रीज़ करते हैं। उनको फ्रीज़ करने के कई तरीके हैं। प्रत्येक तरीका भिन्न कामों के लिए उचित है, पर सूखा पैक करने का तरीका सबसे उपयोगी है। सूखा पैक करने की विधि ज्यादा प्रचलित है, पर आप ऐप्पल्स को फ्रीज़ करने के लिए पानी, चाशनी, या साबुत फ्रीज़ करने की विधियाँ इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

ऐप्पल्स को तैयार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐप्पल्स को नल के नीचे ठंडे पानी से धोएं और उँगलियों से हल्के से मलकर सतह पर लगी हुई गंदगी हटायें। अच्छे से सुखाएं।
  2. एक सब्जी छीलने के चाकू या पेरिंग नाइफ से ऐप्पल का चारोंओर का पतला छिलका छीलें।
  3. एक तेज़ चाकू से ऐप्पल्स को अपनी पसंद की नाप की स्लाइसिस में काटें।
  4. ऐप्पल्स पर एक ब्रश से, 1 छोटा चम्मच एस्कॉर्बिक ऐसिड (ascorbic acid) और 3 बड़े चम्मच पानी का मिश्रण लगायें।
विधि 2
विधि 2 का 5:

सूखा पैक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐप्पल की स्लाइसिस को एक कूकी शीट पर रखें और फ्रीज़ करें: [१] पार्चमेंट पेपर से ढकी हुई कूकी शीट पर ऐप्पल की स्लाइसिस को पंक्तियों में रखें। उन्हें 2 से 3 घंटों के लिए फ्रीज़ करें जबतक वे सुदृढ़ और ठोस हो जाएँ।
  2. ऐप्पल की फ्रीज़ करी हुई स्लाइसिस को एक कंटेनर में रखें: जब स्लाइसिस फ्रीज़ होकर ठोस हो जाएँ, आप उनको एक फ्लैट स्पैचुला से कूकी शीट में से निकालकर फ्रीज़र सेफ प्लास्टिक कंटेनर में रखें।
  3. कंटेनर्स पर लेबल लगायें और तारीख लिखें। ऐप्पल की स्लाइसिस को 6 से 9 महीनों तक या जबतक आपको उनमें फ्रीज़र बर्न बनते हुए दिखाई दे, फ्रीज़ करें।
    • सूखा पैक करने की विधि द्वारा फ्रीज़ करे हुए ऐप्पल्स को किसी भी तरह से खाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

नमक का पानी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बड़े पात्र में ठंडा पानी भरें और हर 4 लीटर पानी के लिए 2 बड़े चम्मच नमक डालें। उसे चलायें जबतक सारा नमक घुल जाये।
    • नमक एक संरक्षक का काम करता है। उसके कारण ऐप्पल्स ज्यादा लम्बे समय तक अच्छे रहेंगे और उनमें फ्रीज़र बर्न नहीं होगा।
  2. ऐप्पल्स को नमक के पानी में डालें और कुछ मिनट के लिए भीगा रहने दें।
  3. पात्र के सामान को एक छलनी में उँडेलें ताकि ऐप्पल्स का पानी निकल जाये।
  4. ऐप्पल की स्लाइसिस को प्लास्टिक के फ्रीज़र बैग्स में रखें: स्लाइसिस को जितना ज्यादा फैलाकर रख सकते हैं उतना रखें ताकि फ्रीज़ होते समय वे साथ में चिपकें नहीं।
  5. इस तरीके से फ्रीज़ करने से स्लाइसिस 6 से 12 महीनों तक ताज़ी रह सकती हैं।
    • इस समय बैग को जितना ज्यादा फ्लैट रख सकते हैं उतना रखें ताकि ऐप्पल्स फ्रीज़ होते समय साथ में जुड़ न जाएँ।
    • इस तरीके से फ्रीज़ करे हुए ऐप्पल्स पाइस (pies), बेक्ड ऐप्पल्स (baked apples), और अन्य मीठी बेक करी हुई ऐप्पल डिशिस के लिए उपयुक्त हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

चाशनी में पैक करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बड़े पात्र में 2 प्याला चीनी और 3 प्याला ठंडा पानी डालें, और चलायें जबतक सारी चीनी घुल जाये। [२]
    • आप चाहें तो चाशनी में 1 छोटा चम्मच एस्कॉर्बिक ऐसिड डाल सकते हैं। ताकि ऐप्पल्स भूरे न हों।
  2. ऐप्पल की स्लाइसिस को चाशनी के पात्र में डालें और एक स्पैचुला या बड़े चम्मच से मिलाएं जबतक सब स्लाइसिस पर पूर्ण और बराबर परत लग जाये।
  3. एक खाँचेदार चम्मच से ऐप्पल की स्लाइसिस को चाशनी के पात्र में से निकालकर रिसीलेबल, फ्रीज़र सेफ प्लास्टिक बैग में रखें।
  4. इस प्रकार रखने से, फ्रीज़ करे हुए ऐप्पल्स की क्वालिटी 6 से 12 महीनों तक बनी रहेगी।
    • चाशनी में पैक करे हुए ऐप्पल्स, पकाए बिना बनाई जाने वाली डेज़र्ट्स (uncooked desserts) और फ्रूट कॉकटेल्स (fruit cocktails) में इस्तेमाल करने के लिए सबसे अच्छे होते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 5:

साबुत फ्रीज़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐप्पल को नल के नीचे धोएं और उँगलियों से हल्के से मलकर छिलके पर लगी हुई गंदगी को हटायें।
  2. हाथ से पकड़ने वाले ऐप्पल कोरर को ऐप्पल के बीच के हिस्से के ऊपर रखें और स्थिरता से नीचे की ओर दबाएं। कोरर ऐप्पल के अंदर चला जायेगा और कोर को पूरी तरह अलग कर देगा। आप कोरर और कोर को बाहर खींचकर निकाल सकते हैं।
  3. 1 छोटा चम्मच एस्कॉर्बिक ऐसिड और 3 बड़े चम्मच पानी मिलाएं। उस मिश्रण को ऐप्पल के बीच में जहाँ का कोर आप निकाल चुके हैं और छीले हुए किनारों पर डालें ताकि वे भूरे न हों।
  4. [३] आप प्लास्टिक रैप को ऐप्पल के चारोंओर लपेटें। फिर उसे ऊपर के हिस्से में घुमायें और एक मेटल क्लिप लगाकर रोकें।
  5. एक साबुत ऐप्पल फ्रीज़र में करीब 6 महीने तक अच्छा रह सकता है, और उसमें ज्यादा फ्रीज़र बर्न नहीं होता है।
    • साबुत ऐप्पल्स की रेसिपीज़, जैसे ऐप्पल डंपलिंग्स (apple dumplings), बेक्ड होल ऐप्पल्स (baked whole apples), या स्लो कुक्ड होल ऐप्पल्स (slow cooked whole apples), के लिए फ्रीज़ करे हुए साबुत ऐप्पल्स इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा है।

सलाह

  • किस किस्म का ऐप्पल है, यह देखें। फ्रीज़ करने से ऐप्पल की संरचना और स्वाद बदल जाता है, पर कुछ किस्म के ऐप्पल्स अन्य प्रकार के ऐप्पल्स की तुलना में ज्यादा अच्छे बने रहते हैं। मीठे ऐप्पल्स, जैसे फ्यूजी (Fuji ) और गाला (Gala) प्रकार के ऐप्पल्स का, टार्ट ऐप्पल्स की तुलना में, ज्यादा अच्छा स्वाद बना रहता है। पाई ऐप्पल्स (pie apples), जैसे गोल्डन डिलीशियस (Golden Delicious), रोम ब्यूटी (Rome Beauty), जोनाथन (Jonathan), और ग्रैनी स्मिथ (Granny Smith) की संरचना, रेड डिलीशियस जैसे ऐप्पल्स की तुलना, में ज्यादा अच्छी बनी रहती है।
  • सिर्फ अच्छी क्वालिटी के ऐप्पल्स फ्रीज़ करें। सुदृढ़ या फर्म और पके हुए ऐप्पल्स लें। सड़े हुए या खरोंच लगे हुए ऐप्पल्स न लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ऐप्पल कोरर
  • सब्जी छीलने का चाकू
  • पेरिंग नाइफ
  • बेकिंग शीट
  • पार्चमेंट पेपर
  • फ्लैट स्पैचुला
  • बड़ा पात्र
  • बड़ा चम्मच
  • फ्रीज़र सेफ रिसीलेबल बैग्स या फ्रीज़र सेफ प्लास्टिक कंटेनर्स
  • एक ऐसा वातावरण जहाँ फ्रीज़ करने योग्य तापमान हो, जैसे एक फ्रीज़र

चेतावनी

  • फ्रीज़र बर्न जलाता या स्टिंग करता है इसलिए मिटिन्स (mittens) पहनें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?