PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

इस आर्टिकल में आप ये जानेंगे की कैसे डेटिंग साइट्स पर आप धोखा खाने से बच सकते हैं | ऑनलाइन डेटिंग स्कैम करने वाले अक्सर उन लोगों को अपना निशाना बनाते हैं जिनके प्रोफाइल में बहुत सारी जानकारी हो, और अक्सर धोखे से वो आपका पैसा, क्रेडिट कार्ड जानकारी, या पीड़ित की निजी जानकारी चोरी कर लेते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

धोखेबाजों की पहचान करें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. धोखेबाज़ अक्सर ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जिन्के भरोसा करने की सम्भावना ज्यादा होती है (जैसे कुंवारे, विधुर, बुज़ुर्ग इत्यादि) | एक बार एक धोखेबाज़ किसी शिकार से संपर्क में आता है, तो वो किसी आपात स्थिति के लिए पैसों की मांग करेगा (जैसे अस्पताल का बिल) या फिर किसी भविष्य की घटना (जैसे आपसे मिलने आने के लिए प्लेन की टिकेट) |
    • आप अधिकतर ऑनलाइन डेटिंग धोखों से बचने के लिए एक नियम तय कर सकते हैं की अगर आप किसी व्यक्ति से मिले नहीं हैं तो आप उसे पैसे नहीं भेजेंगे |
  2. जहाँ मध्य उम्र वर्ग के विधुर अक्सर ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड के ज्यादा शिकार होते हैं, कोई भी ऑनलाइन डेटिंग यूज़र अंतर्राष्ट्रीय स्तर के धोखो से सुरक्षित नहीं है |
  3. वैसे तो दो धोखेबाज़ एक जैसे नहीं होंगे, कुछ आम लक्षण हैं जो अधिकतर धोखेबाजों में देखने को मिलेंगे: [१]
    • डेटिंग साईट या सर्विस से हट कर बात करने के लिए जिद करना (जैसे टेक्स्ट या ईमेल करने की कहना) |
    • बार बार निजी जानकारी हासिल करने की कोशिश करना (जैसे, आपका निवास स्थान) |
    • नाटकीय, अजीब, या अलग सा व्यव्हार करना (वैसे तो शायद आप ऐसे लोगों से डेट करने से खुद ही परहेज़ करेंगे) |
    • बेवक्त या समय से पहले प्यार का इज़हार |
  4. आम तौर पर धोखा देने वाले के प्रोफाइल औरत है या आदमी उस मुताबिक अलग होंगे, पर अगर व्यक्ति धोखेबाज़ है तो इनमें से कुछ लक्षण आपको देखने को मिलेंगे: [२]
    • ज्यादा आय
    • ठीक ठाक लम्बाई
    • देखने में आकर्षक
    • कोई राजनितिक झुकाव नहीं
    • इंजिनियर (पुरुष) या छात्रा (स्त्री)
    • मध्य-40 आयु (पुरुष) या 30 से कम आयु (स्त्री)
  5. उम्र के फर्क पर गौर करिए खास तौर से अगर आप उनसे बड़े हैं: अक्सर ऑनलाइन डेटिंग स्कैमर्स अपने से उम्र में बड़े लोगों को अपना शिकार बनाते हैं | [३]
  6. उनके प्रोफाइल फोटो की कॉपी सेव कर लें, और फिर उसे गूगल पर अपलोड कर के देखिये की और कहाँ इसका इस्तेमाल हुआ है | अगर आपको नतीजों में कई सारी वेबसाइट पर वही फोटी नज़र आये, तो आपको पता चल जायेगा- की कम से कम- वो अपनी असली तस्वीर का प्रयोग नहीं कर रहे हैं |
    • अगर आपको ये पता चलता है की वह किसी और फोटो का प्रयोग कर रहे हैं, तो उनका सामना कीजिये | इससे वो और शक पैदा करने वाले लक्षण दिखा सकते हैं |
  7. बातचीत करते समय, ऐसे धोखेबाजों के मेसेज में बहुत सारी गलतियाँ होंगी, जिसमें अपना या आपका नाम गलत बताना शामिल हो सकता है | ये मेसेज बुरी तरह से लिखे गए होंगे या खुद को दोहराते रहेंगे | इन संकेतों पर ध्यान दें:
    • समय के साथ उनकी भाषा के स्तर में गिरावट | हो सकता है वो ग्रामर और पंक्चुएशन पर ध्यान देना भी बंद कर दें |
    • वो अपनी "कहानी" में गलतियाँ करने लगते हैं और खुद को झूठा साबित कर लेते हैं |
      • इसके इलावा, वो अपनी कोई भी निजी जानकारी बांटने को तैयार नहीं हैं |
    • वो सर्वनाम के प्रयोग में गलती करते हैं (वो, उसे) |
    • वो ऐसी चीज़ों का ज़िक्र करते हैं जो उनके बनाये हुए प्रोफाइल से मेल नहीं खाते, या विश्वास करने योग्य नहीं हैं |
  8. धोखेबाज़ आपसे कभी सामने से नहीं मिलेंगे, और जब आप कहेंगे तो वो अक्सर संकोच दिखायेंगे |
    • अगर आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं वो आपसे मिलने से साफ़ इंकार कर दें या कई बार प्लैन को आखरी समय में रद्द कर दे, तो वो शायद धोखेबाज़ ही है |
    • इसके इलावा, वो व्यक्ति आपको आपकी टिकेट या आने के लिए किसी और तरीके की कीमत देने को कहेगा |
  9. व्यक्ति से कहें की वो विडियो या वौइस् चैट (voice chat) से संपर्क करें: अगर व्यक्ति मिलने को तैयार नहीं है, तो उससे कहें की आप उससे उसके नंबर (अपने निजी नंबर से नहीं) पर स्काइप जैसी वौइस् या विडियो चैट एप्प से संपर्क करना चाहते हैं | अगर वो इसके लिए तैयार हो जाए, तो उनके लहजे और भाषा के प्रयोग पर ध्यान दें; अगर उनका रवैय्या आपको जो उनके बारे में पता है, उसके विपरीत है; तो पीछे हट जाना बेहतर है |
    • फिर से, अगर वो व्यक्ति आपसे ऑडियो या विडियो दोनों तरीकों से बात करने से मना कर देता है, तो वो शायद धोखेबाजों में से एक है |
  10. जब इन धोखेबाजों को लगता है की उन्होनें आपको फंसा लिया है, वो अपना जाल बिछाने की कोशिश करेंगे | ये अक्सर तब होगा जब वो आपसे मिलने या बात करने के लिए "तैयार" हो जायेंगे, लेकिन आखरी समय में पैसों की तंगी के कारण उनका इरादा पूरा नहीं हो पा रहा होगा |
    • एक आम नियम के तौर पर, अगर जिससे आप बात कर रहे हैं, वो किसी भी बात के लिए आपसे पैसे मांगे, तो वह धोखेबाज़ है |
    • ऐसी बातों में नहीं आयें जैसे "इस रिश्ते को कायम रखने के लिए, हम दोनों को एक दूसरे पर भरोसा होना चाहिए" या "मुझे तो लगा था की तुम मुझसे प्यार करते हो"; ये एक तरीके से भावनाओं के ज़रिये बेवकूफ बनाना होता है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

धोखाधड़ी को रोकना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने प्रोफाइल को धोखेबाजों की नज़र से बचाने के लिए सबसे पहला कदम है जो जानकारी वो देख सकते हैं उसमें कटौती करना | अगर हो सके, तो अपने देश/राज्य/ इलाका, फ़ोन नंबर, ईमेल एड्रेस, जॉब या कोई और निजी जानकारी सार्वजानिक करने से परहेज़ करें |
    • अधिकतर सेवाएं आपसे आपकी उम्र, वेशभूषा और एक पिक्चर की मांग करते हैं | इनके इलावा, आपको बाकी सारे प्रोफाइल को खाली छोड़ देना चाहिए |
    • इन धोखेबाजों को आपको अपना निशाना बनाने के लिए काफी सारी जानकारी चाहिए होती है, इसलिए शुरू से ही उनकी पहुँच कम रखना अपने को शिकार होने से बचाने का आसान तरीका है |
  2. एक आम धोखा देने का तरीका है, कोई ऐसे फोटो, विडियो, या और ऐसे मेसेज सेव करना जो आपने उन्हें भेजे हों, और फिर उन्हें पब्लिक वेबसाइट पर अपलोड कर देना, और फिर इस अपलोड किये गए कंटेंट के बल पर पैसे देने के लिए ब्लैक मेल करना | वैसे, सबसे पहले तो ऐसे मेसेज नहीं भेजें जिनसे ये पता चले की, आपकी पहचान क्या हैं | [४]
    • इसका मतलब ये नहीं है की आप जैसे चाहें उस व्यक्ति से बात नहीं कर सकते; बस ये याद रखें की आप उसे जो जानकारी देंगे वो आपके खिलाफ इस्तेमाल हो सकता है |
    • ऐसे फोटो और विडियो नहीं भेजें जिसमें परिवार और दोस्तों के चहरे दिख रहे हों, या जिनमें आपके निवास स्थान के बारे में पता चले |
  3. अगर आप ऐसी डेटिंग साईट का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें बिल्ट इन चैट आप्शन है (जैसा अधिकतर में होता है), आपके लिए सुरक्षित रहेगा की आप अपनी आपस की बातों को उस डेटिंग साईट की चैट तक सीमित रखें | अगर दूसरा व्यक्ति ईमेल या टेक्स्ट करने का सुझाव दे, तो मना कर दें |
    • इस आपकी चुनी डेटिंग साईट आपके मेसेज पढ़ेगी अगर आपने उस व्यक्ति के धोखे की उनको जानकारी दी तो |
    • डेटिंग सर्विस के भीतर ही बातचीत रखने से आपको उस व्यक्ति को अपने ईमेल और फ़ोन पर से हटाये बिना ही ब्लौक करने में (अगर ज़रुरत पड़ी तो) आसानी होगी |
  4. अगर आपको बातचीत फ़ोन पर करने का मन है, तो भी दूसरे व्यक्ति को अपना नंबर नहीं बताएं | इसका मतलब ये नहीं है की आपको उन्हें अपना गलत नंबर बताना है; कई इंस्टेंट मेसेजिंग सर्विस हैं- व्हाट्स एप्प (WhatsApp), स्काइप (Skype), गूगल वौइस् (Google Voice), और फेसबुक मैसेंजर (Facebook Messenger) सिर्फ कुछ ऐसे ही उदाहरण हैं- जिनके प्रयोग से आप अपना असली फ़ोन नंबर बताये बिना भी किसी को मेसेज कर सकते हैं |
    • अगर जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं वो आपके फ़ोन नंबर के इलावा किसी और तरीके से बात करने को राज़ी नहीं हो, तो इसका मतलब वो बातचीत से ज्यादा आपका नंबर पाने में रूचि रखता है |
  5. अगर आपको शक है की जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं वो आपका धोखा देने का प्रयत्न कर रहा है, तो ये कुछ चीज़ें हैं जिनसे आप उनके खिलाफ सबूत इकठ्ठा कर सकते हैं:
    • पुरानी बातचीत और संपर्क के अन्य साधनों को हटाये नहीं |
    • बातचीत के फोटो ले लें |
  6. किसी से बातचीत या संपर्क खत्म करने में कोई बुराई नहीं है, ख़ास तौर से अगर आपको लगे की वो धोखेबाज़ है | अगर आपको ऑनलाइन किसी से बात करने के बाद अजीब महसूस हो रहा है, तो उस पर अपना समय बर्बाद नहीं करें |
    • कई डेटिंग साइट्स आपको ऐसे व्यक्ति को ब्लाक करने की इजाज़त देती हैं | जब तक उनके पास आपका ईमेल एड्रेस या फ़ोन नंबर नहीं है, ऐसा करने से वो आपसे फिर संपर्क नहीं कर पाएंगे |
    • अगर उस व्यक्ति को बेवजह गुस्सा आ रहा है या वो आपको धमकी दे रहा है, तो उसके स्क्रीन शॉट्स ले लें और उस व्यक्ति के प्रोफाइल को डेटिंग सर्विस में रिपोर्ट कर दें |
  7. आप साइबर क्राइम सेल में ऐसी घटनाओं को दर्ज करा दें: इसके बावजूद भी अगर आपके साथ धोखा हो जाता है, तो अपने राज्य के साइबर क्राइम सेल में कंप्लेंट दर्ज कराएं |
    • स्वाभाविक तौर पर, आपको धोखेबाज़ की शिकायत उस साईट पर भी करनी चाहिए जहाँ पर आपको धोखा मिला है |

सलाह

  • बदकिस्मती से, ऑनलाइन धोखेबाजों से सामना होना एक आम सम्भावना है | प्रेम में धोखा पैसे खोने की वजहों में से एक महत्वपूर्ण वजह है, और जो लोग ऑनलाइन डेटिंग का प्रयोग करते हैं उनमें से करीब 12 % एक धोखेबाज़ के चंगुल में फंसने की बात कबूल चुके हैं | [५]
  • किसी धोखेबाज़ से पहले संपर्क में, वो ये पूछेंगे की आप जीविका के लिए क्या करते हैं | इस सवाल का जवाब नहीं दें (या फिर कुछ ऐसा जवाब दें जैसे "नौकरी") तो वो आपका पीछा नहीं करेगा |
  • लिंक्डइन जैसी जॉब साईट पर एक व्यक्ति की तलाश करने से आपको उस व्यक्ति (या व्यक्तियों) की जानकारी मिल जाएगी जिनके ऊपर उस धोखेबाज़ ने अपना प्रोफाइल बनाया है |
  • उनके बातचीत के लहजे से पता चल सकता है की वो धोखेबाज़ हैं | ख़राब इंग्लिश या हिंदी या उलटे सीधे शब्दों का प्रयोग का मतलब है वो भरोसे के लायक नहीं हैं |

चेतावनी

  • ऑनलाइन बातचीत का स्वर्ण नियम याद रखें: अगर वो सुनने में कुछ ज्यादा अच्छा लग रहा है, तो वाकई में, वो इतना अच्छा नहीं हो सकता |
  • अपना डेटिंग सर्विस अकाउंट का पासवर्ड किसी को नहीं बताएं | डेटिंग सर्विस के कर्मचारी भी पासवर्ड की मांग नहीं करेंगे |
  • धोखेबाजों से कोई पैकेज या पैसा नहीं स्वीकार करें, क्योंकि वो आपको पैसे की हेर फेर में फंसा सकते हैं | [६]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
फ़ोन सेक्स करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फोन पर बातचीत जारी रखें (Keep a Phone Conversation Going with Your Girlfriend)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?