आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
यह विकिहाउ आपको सिखाता है की कैसे अपने विंडोज कंप्यूटर के BIOS पेज को एक्सैस और संशोधित किया जाए। BIOS, बिल्ट-इन ऑप्शन्स का एक सेट होता है जो आपको सिस्टम संबन्धित पहलुयों (system aspects), जैसे तारीख और समय, को बदलने देता है। चूंकि BIOS कंप्यूटर के मदरबोर्ड से जुड़ा होता है, इसलिए, निर्माता पर निर्भर करते हुए, प्रत्येक कंप्यूटर के BIOS की दिखावट, थोड़ा भिन्न होती है।
चरण
-
अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें: Start खोलें, पावर आइकॉन पर क्लिक करें, और Restart पर क्लिक करें।
- अगर आपको कंप्यूटर लॉक्ड है, तो लॉक स्क्रीन पर क्लिक करें, फिर स्क्रीन के निचले-दाहिने कोने में, पावर आइकॉन पर क्लिक करें, और Restart क्लिक करें।
- अगर आपका कंप्यूटर पहले से ऑफ है, तो अपने कंप्यूटर के "On" स्विच को दबाएँ।
-
कंप्यूटर की पहली स्टार्टअप स्क्रीन के दिखने तक इंतज़ार करें: एक बार जब स्टार्टअप स्क्रीन दिखाई पड़ जाती है, तब आपके पास बहुत सीमित समय होता है, जिसमे आप सेटअप की (key) को दबा सकते हैं।
- सबसे बेहतर होता है की जैसे ही कंप्यूटर स्टार्ट होने लग जाए, आप सेटअप की (key) को लगातार दबाना शुरू कर दें।
- अगर आपको "Press [key] to enter setup" या इससे मिलता जुलता कुछ स्क्रीन पर चमकता दिखाई दे, और फिर गायब हो जाए, तो आपको रिस्टार्ट करना होगा और फिर कोशिश करनी होगी।
-
सेटअप में एंटर करने के लिए, Del या F2 को दबाएँ और दबाये रहें: की (key) जो आपको दबाने के लिए प्रॉम्प्ट की जाती है, वह भिन्न भी हो सकती है; अगर ऐसा है, तो इसके बजाय उस की (key) का इस्तेमाल करें।
- आप BIOS को एक्सैस करने के लिए, आमतौर पर, "F" कीज़ (keys) का इस्तेमाल करेंगे। यह कीबोर्ड में ऊपर की तरफ हैं, हालांकि आपको, उपयुक्त “F“ की (key) को दबाते हुए, आपको Fn की (key) को खोज कर दबाये रखना हो सकता है।
- अपने कंप्यूटर के BIOS की की (key) को कन्फ़र्म करने के लिए, आप अपने कंप्यूटर मॉडेल के मैनुयल या ऑनलाइन सपोर्ट पेज को देख सकते हैं।
-
अपने BIOS पेज के लोड होने का इंतज़ार करें: सेटअप की (key) को सफलतापूर्वक दबाने के बाद, बाईओस लोड होगा। जब लोडिंग पूरी हो जाएगी, तो आपको BIOS के सेटिंग्स मेन्यू पर ले जाया जाएगा।
-
BIOS के कंट्रोल से अपने को परिचित करें: चूंकि BIOS मेन्यू, माऊस इनपुट को सपोर्ट नहीं करते हैं, आपको एरो कीज़ (keys) और अन्य कंप्यूटर-स्पेसिफिक कीज़ (keys) का प्रयोग करना होगा, BIOS को नैविगेटकरने के लिए। आम तौर पर, BIOS होम पेज के निचले-दाहिने कोने में, आपको कंट्रोल की एक लिस्ट दिखाई पड़ेगी।
-
सावधानी से अपनी सेटिंग बदलें: BIOS में सेटिंग्स एडजस्ट करते समय, यह सुनिश्चित करें की बदलाव क्या इफैक्ट लाएँगे। सेटिंग्स को गलत सेट करने से, सिस्टम या हार्डवेयर फ़ेल्युर (failure) हो सकता है।
- अगर BIOS मे जाने के बाद आपको यह नहीं पता है की आपको क्या बदलना है, तो शायद आपको कुछ भी नहीं बदलना चाहिए।
-
बूट ऑर्डर (boot order) को बदलें: अगर आप उस डिवाइस को बदलना चाहते हैं जिससे आपका कंप्यूटर बूट करता है, तो Boot मेन्यू में एंटर करें। यहाँ से, आप यह निर्दिष्ट कर सकते हैं की कौन सी डिवाइस से कंप्यूटर पहले बूट करना चाहिए। यह एक डिस्क या फ्लैश ड्राइव से बूट करने के लिए, या ऑपरेटिंग सिस्टम की मरम्मत करने के लिए, उपयोगी है।
- इस प्रोसैस को शुरू करने के लिए, आप आम तौर पर, एरो कीज़ (keys) का प्रयोग करके, Boot टैब में पहुंचेंगे।
-
एक BIOS पासवर्ड बनाएँ: आप एक पासवर्ड बना सकते हैं जो कंप्यूटर को बूट होने से रोकेगा जब तक सही पासवर्ड एंटर नहीं किया जाएगा।
-
तारीख और समय बदलें: आपके BIOS की घड़ी, आपके विंडोज की घड़ी को निर्देशित करेगी। अगर आप अपने कंप्यूटर की बैटरी बदलें, तो अक्सर आपके BIOS की घड़ी रिसेट हो जाएगी।
-
पंखे की स्पीड और सिस्टम वोल्टेज को बदलें: यह ऑप्शन्स केवल एडवांस्ड यूसर्स के लिए हैं। इस मेन्यू में, आप अपने CPU को ओवर-क्लॉक कर सकते हैं, जिससे संभवतः बेहतर परफॉर्मेंस प्राप्त होगी। इसको तभी करना चाहिए, जब आप अपने कंप्यूटर के हार्डवेयर के प्रति सहज हैं।
-
सेव और एक्ज़िट: जब आपने सेटिंग्स को एडजस्ट करना पूरा कर लिया हो, तो आपको BIOS में किए गए बदलाव को, प्रभाव में लाने के लिए, BIOS की "Save and Exit" की (key) का प्रयोग करके सेव और एक्ज़िट करना होगा। जब आप सेव और रिस्टार्ट करते हैं, तो आपका कंप्यूटर नयी सेटिंग्स के साथ रीबूट होगा।
- यह देखने के लिए की कौनसी की (key) "Save and Exit" की (key) है, BIOS की लेजेंड (key legend) को चेक करें।
टिप्स
- आपके कंप्यूटर की BIOS सेटिंग्स, अन्य कंप्यूटर की BIOS सेटिंग्स से:, काफी ज्यादा सीमित हो सकती है।
- विंडोज 8 और 10 कंप्यूटर में ऐसे मदरबोर्ड होते हैं, जो BIOS को एक्सैस करना बहुत मुश्किलभरा बना देते हैं। आपके BIOS तक पहुँचने के लिए, शायद कई बार रिस्टार्ट, और कोशिशे करनी पड़ेगी।
- एक उपयोगी टास्क है बूट ऑर्डर को चेक करना। अगर OS आपकी हार्डड्राइव पर है, तो सुनिश्चित करें की हार्डड्राइव बूट ऑर्डर में सबसे पहले स्थान पर हो। इससे बूट टाइम में कुछ सेकंड का बचाव हो सकता है।
चेतावनी
- कोई सेटिंग मत बदलें जिसके बारे में आप निश्चित नहीं हैं।
- अगर इसके बाद आप BIOS को फ्लैश करेंगे, तो इसका प्रयास ना करें। अगर अपने सेटिंग्स को पहले बदल दिया है, तो आपको BIOS रिसेट करना चाहिए। BIOS को रिसेट करने के निर्देश आप यहाँ पा सकते हैं: [ BIOS को रिसेट करें ]