आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ लेख आपको बताएगा कि किस तरह एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट से किसी पीसी का पासवर्ड कमांड प्रॉम्प्ट के जरिये बदलें। यदि कंप्यूटर में आपको एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट पर एक्सेस नहीं है, तो फिर आप अपने कंप्यूटर का पासवर्ड नहीं बदल पाएँगे। मैक कंप्यूटर के लिए, आप इससे संबंधित हमारे लेखों को देख सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 2:

कमांड प्रॉम्प्ट खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन के निचले-दांये कोने में मौजूद विंडोज लोगो पर क्लिक कर इसे खोल सकते हैं या फिर कीबोर्ड में Win की को दबाकर भी खोल सकते हैं। अब यह स्टार्ट मेन्यू "Search" फील्ड में माउस कर्सर के साथ खुल जाएगा।
  2. ऐंसा करते ही आपके कंप्यूटर पर कमांड प्रॉम्प्ट एप की खोज शुरू हो जाएगी। यह आपको सर्च मेन्यू में एकदम ऊपर पॉप अप मेन्यू में नजर आना चाहिए।
    • विंडोज 8 पर, आप माउस कर्सर को स्क्रीन के ऊपरी-दांये कोने पर घुमाकर और फिर सामने आने वाले मैग्नीफायिंग ग्लास आइकॉन पर क्लिक कर "Search" बार को सामने ला सकते हैं।
    • यदि आप विंडोज XP का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको स्टार्ट मेन्यू के दांये तरफ मौजूद Run एप पर क्लिक करना होगा।
  3. यह काले रंग का एक बॉक्स होगा; जिस पर राईट क्लिक करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू खुल जाएगा।
    • यदि आप विंडोज XP इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप रन विंडो में cmd लिखेंगे।
  4. क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ऊपर ही कहीं होगा। ऐंसा करते ही एडमिनिस्ट्रेटर के विशेषाधिकार के साथ कमांड प्रॉम्प्ट खुल जाएगा।
    • पूछे जाने पर आपको Yes पर क्लिक कर इस विकल्प की पुष्टि करना होगी।
    • यदि आप विंडोज XP इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कमांड प्रॉम्प्ट खोलने के लिए आपको OK क्लिक करना होगा।
भाग 2
भाग 2 का 2:

पासवर्ड बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. दोनों शब्दों के बीच में स्पेस डालना ना भूलेंइस विकल्प की पुष्टि करना होगी।
  2. दबाएँ: ऐंसा करते ही आपके कंप्यूटर पर रजिस्टर्ड यूजर्स की एक लिस्ट सामने आएगीइस विकल्प की पुष्टि करना होगी।
  3. आप जिस अकाउंट को एडिट करना चाहते हैं, उसका नाम ढूंढें: यदि आप अपने ही अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहते हैं, तो यह आपको कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में बांये तरफ "Administrator" शीर्षक के नीचे नजर आएगा; नहीं तो, यह नाम आपको दांये तरफ "Guest" शीर्षक के नीचे मिलेगा।
  4. आपको [name] की जगह पर उस अकाउंट के नाम को रखना होगा, जिसका पासवर्ड आप बदलना चाह रहे हैं।
    • जब आप अकाउंट नेम में लिखते हैं, तो आपको इसे ठीक वैसे ही करना होगा, जैसे यह कमांड प्रॉम्प्ट में अकाउंट नेम भाग में नजर आया।
  5. दबाएँ: इससे आपकी कमांड चलने लगेगी; अब आप देखेंगे आपके सामने "Type a password for the user:" लिखी हुई एक लाइन आ जाएगी।
    • यदि आपको यहाँ पर लाइन्स का एक ग्रुप नजर आता है और जिसकी शुरुआत "The syntax of this command is:" से होती है, तो एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट के लिए net user Administrator * लिखें और गेस्ट अकाउंट के लिए net user Guest * लिखें।
  6. आपके पासवर्ड लिखते समय कर्सर अपनी जगह से नहीं हिलेगा, तो सावधान रहें और गलती से भी Caps Lock की को दबाएँ।
  7. दबाएँ: अब आपसे अपने पासवर्ड को दोबारा एंटर करने को कहा जाएगा।
  8. फिर से, आप जब अपना पासवर्ड लिख रहे होंगे, तो यह आपको नजर नहीं आएगा, तो आराम से अपना काम करें।
  9. दबाएँ: जब आपके द्वारा डाले हुए दोनों पासवर्ड मेल खा लेंगे, तब आपको दूसरे पासवर्ड की एंट्री के नीचे "The command completed successfully" मैसेज नजर आएगा। अब अगली बार जब आप अपने पीसी पर लॉगिन करेंगे, तो आपको आगे बढ़ने के लिए अपने इस नए पासवर्ड को एंटर करना होगा।

सलाह

  • यदि आपका एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट ही नहीं है, तो ऐंसे में आप कभी भी कमांड प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
  • यदि आपको एडमिन एक्सेस नहीं है, तो आप इसे रिकवरी मोड पर डाल सकते हैं, यहाँ पर आपको एडमिन कमांड लाइन नजर आएगी।

चेतावनी

  • कभी भी किसी ऐंसे कंप्यूटर का पासवर्ड ना बदलें, जिस पर आपको ऐंसा करने की अनुमति ही ना हो।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?